Saif Ali Khan Biography in Hindi | सैफ अली खान जीवन परिचय

Saif Ali Khan Biography in Hindi | सैफ अली खान जीवन परिचय

सैफ अली खान एक भारतीय अभिनेता है जिन्होंने भारत की कई मशहूर खिलौने में काम किया है उनकी एक्टिंग और कलाकारी की वजह से लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं .

सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्म परम्परा” (1993) से की थी|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Saif Ali Khan Biography in hindi) (Age, Caste, Height, Family, First Wife, Son, Daughter, Upcoming Film List, Net worth के बारे में बताने वाले हैं|

Saif Ali Khan Biography in Hindi

पूरा नाम Saif Ali Khan
 जन्म दिनांक 16 अगस्त 1970
आयु 52 साल 2022 के अनुसार
जन्म स्थान  दिल्ली भारत
मूल निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
धर्म इस्लाम Islam
स्कूल
  • लॉरेंस स्कूल सनावर, Lawrence School Sanawar
  • Lockers Park School, Hertfordshire,
  • UK लॉकर्स पार्क स्कूल , हर्टफोरशिरे , यू. के
कॉलेज
  • विंचेस्टर कॉलेज ,
  • यू. के Winchester college , U.K
शैक्षणिक योग्यता  Graduate
वेतन प्रति फिल्म 25 to 30 करोड़
वैवाहिक स्थिति विवाहित
Debut फिल्म
  • 1993- हिंदी फिल्म “परंपरा”
ऊंचाई 5’8 Ft

सैफ अली खान का जन्म (Saif Ali Khan birth)

भारतीय अभिनेता सैफ अली खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में 16 अगस्त 1970 को हुआ था| सैफ अली खान का धर्म इस्लाम है|

सैफ अली खान की वर्तमान में उम्र 52 साल है| सैफ अली खान की लंबाई 5 फुट 8 इंच है|

सैफ अली खान का परिवार (Saif Ali Khan family)

सैफ अली खान को हम सभी छोटे नवाब के नाम से भी जानते हैं इसकी खास वजह यह है कि उनका जन्म एक नवाब परिवार में हुआ था सैफ अली खान के पिताजी का नाम नवाब पटौदी था जो भारतीय क्रिकेट टीम के एक मशहूर क्रिकेटर रह चुके हैं, जिनकी मृत्यु 22 सितंबर 2011 को हो गई थी.

सैफ अली खान की माता जी का नाम शर्मिला टैगोर था जो एक भारतीय अभिनेत्री रह चुकी है सैफ अली खान के दो बहने भी है| जिनका नाम सोहा अली खान जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हमें कई फिल्मों में नजर आ चुकी है| वही उनकी दूसरी बहन सबा अली खान है जो एक डिजाइनर है|

सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेटर थे , जो 1947 में क्रिकेट खेला करते थे|

सैफ अली खान की शिक्षा (Saif Ali Khan Education)

सैफ अली खान का जन्म एक नवाब परिवार में हुआ था जिसके कारण से शुरू से ही नवाबों की तरह रहते थे, उनकी शिक्षा भी इंडिया से बाहर ही पूरी हुई है हालांकि सैफ अली खान ने अपनी स्कूली शिक्षा लॉरेंस स्कूल, सनावरी भारत से प्राप्त की है|

सैफ अली खान जब 9 साल के थे वे यू के चले गए जहां पर उन्होंने लॉकर्स पार्क स्कूल, हर्टफोर्डशायर, यूके से अपनी शिक्षा प्राप्त की.

इसके बाद सैफ अली खान ने अपनी शिक्षा भी यूपी के हर्टफोर्डशायर और विंचेस्टर कॉलेज कॉलेज से ही प्रार्थी अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद भी भारत वापस लौट आए|

सैफ अली खान का फिल्मी करियर (Saif Ali Khan film career)

सैफ अली खान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत यश चोपड़ा के द्वारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म परंपरा से की थी यह फिल्म 1994 में आई थी हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन इस फिल्म में सैफ अली खान ने बेहतरीन एक्टिंग की|

इसके बाद सैफ अली खान को 1995 में अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों में काम करने का मौका मिला यह दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रही, यह फिल्में थी “यह दिल्लगी “और “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी”

इसके बाद सैफ अली खान ने भारतीय इंडस्ट्री बॉलीवुड में कई बड़ी-बड़ी फिल्में की जिनमें उनकी कुछ फिल्में सुपरहिट भी रही लेकिन सैफ अली खान की तब से लेकर अब तक अधिकतर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई है |

सैफ अली खान ने बॉलीवुड के अक्षय कुमार ,शाहरुख खान ,सलमान खान ,अभिषेक बच्चन ,अजय देवगन और भी बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं|

Saif Ali Khan All Movies List

Movie Name Verdict
Bunty Aur Babli 2 Flop
Jawaani Jaaneman Not Available
Tanhaji – The Unsung Warrior Blockbuster
Laal Kaptaan Flop
Baazaar Average
Kaalakaandi Flop
Chef Flop
Rangoon Flop
Phantom Flop
Happy Ending Flop
Humshakals Flop
Bullett Raja Flop
Go Goa Gone Flop
Race 2 Semi-Hit
Cocktail Semi-Hit
Agent Vinod Flop
Aarakshan Flop
Kurbaan Flop
Love Aaj Kal Semi-Hit
Thoda Pyaar Thoda Magic Flop
Tashan Average
Race Semi-Hit
Ta Ra Rum Pum Average
Nehlle Pe Dehlla Flop
Eklavya – The Royal Guard Flop
Omkara Flop
Being Cyrus Flop
Salaam Namaste Hit
Parineeta Average
Hum Tum Hit
Ek Hasina Thi Flop
LOC Kargil Flop
Kal Ho Naa Ho Hit
Darna Mana Hai Flop
Na Tum Jaano Na Hum Flop
Rehnaa Hai Terre Dil Mein Flop
Dil Chahta Hai Average
Love Ke Liye Kuch Bhi Karega Flop
Kya Kehna Super-Hit
Hum Saath Saath Hain Blockbuster
Aarzoo Flop
Kachche Dhaage Average
Hum Se Badhkar Kaun: The Entertainer Flop
Dil Tera Diwana Flop
Tu Chor Main Sipahi Flop
Bambai Ka Babu Flop
Ek Tha Raja Flop
Surakshaa Flop
Main Khiladi Tu Anadi Average
Yeh Dillagi Average
Imtihaan Flop

सैफ अली खान का लव अफेयर और शादी [ Saif Ali Khan love affair and marriage ]

सैफ अली खान की शादी हो चुकी है, उनकी दो शादियां हो चुकी है उनकी पहली शादी साल 1991 में अमृता सिंह के साथ हुई थी और दूसरी शादी उनकी साल 2012 में करीना कपूर से हुई थी|

सैफ अली खान की अमृता सिंह से शादी (Saif Ali Khan married to Amrita Singh)

सैफ अली खान ने साल 1991 में बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी जो उस समय बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस थी| अमृता सिंह उस समय सैफ अली खान से 12 साल बड़ी थी|

दोनों के बीच में यह शादी 15 साल तक चली जिसके बाद दोनों के बीच साल 2006 में तलाक हो गया इनके दो बच्चे भी हैं जिनमें एक लड़की जिसका नाम सारा अली खान है |जो बॉलीवुड अभिनेत्री है .वही एक लड़का जिसका नाम इब्राहिम अली खान है यह बॉलीवुड में अपने फिल्मी डेब्यू के लिए तैयार है |

सैफ अली खान की शादी करीना कपूर से (Saif Ali Khan married to Kareena Kapoor)

सैफ अली खान और करीना कपूर साल 2007 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और मीडिया में यह खबरें बड़ी तेजी से फैलने लगी. जिसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली|

दोनों के वर्तमान में दो लड़के हैं जिनका नाम तैमूर अली खान पटौदी और दूसरे का जहांगीर अली खान पटौदी है|

सैफ अली खान को मिले कुछ अवार्ड [ Saif Ali Khan got some awards ]

  • . 1993 – आशिक आवारा – बेस्ट डेब्यू के अवार्ड
  • . 1993 – दिल चाहता है फिल्म – बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड
  • . 2004 – हम तुम फिल्म -बेस्ट कॉमिक रोल परफारमेंस के अवार्ड
  • . 2003 – कल हो ना हो फिल्म- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड .
  • . 2006 – आई ओमकारा फिल्म – बेस्ट नेगेटिव रोल परफॉर्मेंस के अवार्ड
  • . 2003- कल हो ना हो फिल्म- बेस्ट मोटो लुक ऑफ द ईयर के अवार्ड .

saif ali khan net worth

Net Worth (2022) $150 Million
Net Worth In Indian Rupees 1120 Crore INR
Monthly Income And Salary 3 Crore +
yearly Income 30 Crore +

FAQ

Q-सैफ अली खान कौन हैं?

A-सैफ अली खान एक भारतीय अभिनेता है जिन्होंने भारत की कई मशहूर खिलौने में काम किया है उनकी एक्टिंग और कलाकारी की वजह से लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं .

Q-सैफ अली खान की पहली पत्नी कौन थीं?

A-सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं|

Q-सैफ अली खान के माता पिता का नाम क्या है?

A-सैफ अली खान के माता पिता का नाम शर्मिला टैगोर और मसूर अली खान पटौदी है|

Q-सैफ अली खान के कितने बच्चे हैं?

A- सैफ अली खान के चार बच्चे हैं|

Q-सैफ अली खान की पहली फिल्म कौनसी है?

A-सैफ अली खान की पहली फिल्म परंपरा है|

read more…

Leave a Comment