Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
तापसी पन्नू का जीवन परिचय | Taapsee Pannu Biography In Hindi - EKAADHAR

तापसी पन्नू का जीवन परिचय | Taapsee Pannu Biography In Hindi

तापसी पन्नू का जीवन परिचय | Taapsee Pannu Biography In Hindi

तापसी पन्नू भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल है जिन्होंने हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू मलयालम जैसी फिल्मों में काम किया है, तापसी पन्नू की फिल्मी पर्दे पर एक्टिंग बेहद जबरदस्त है जिसके कारण लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं तापसी पन्नू ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स भी किया है| तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2013 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर” (2013) से डेब्यू किया था|

Taapsee Pannu Biography In Hindi

नाम तापसी पन्नू
उपनाम मैगी, ग्लैम-डॉल, और
फ्लॉप हीरोज की देवी
जन्म 1 अगस्त 1987
जन्म स्थान नई दिल्ली, भारत
उम्र 34 वर्ष
हाइट फीट इन्च- 5′ 4”
धर्म सिख धर्म
पिता दिलमोहन सिंह पन्नू
माता निर्मलजीत पन्नू
बहन शगुन पन्नू
वैवाहिक
स्थिति
अविवाहित
स्कूल  माता जय कौर पब्लिक
स्कूल, अशोक विहार,
दिल्ली
कॉलेज गुरु तेग बहादुर
प्रौद्योगिकी संस्थान,
नई दिल्ली
शैक्षिक
योग्यता
स्नातक {कंप्यूटर
विज्ञान में बी.टेक}
सक्रिय
वर्ष
2010–वर्तमान
डेब्यू  तेलुगु फिल्म:
Jhummandi
Naadam {2010}
तमिल फिल्म:
Aadukalam
{2011}
मलयालम फिल्म:
Doubles {2011}
हिंदी फिल्म:
Chashme
Baddoor

 तापसी पन्नू का जन्म (Taapsee Pannu born)

भारतीय अभिनेत्री तापसी पन्नू का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था उनका जन्म 1 अगस्त 1986 को नई दिल्ली भारत में हुआ था उसके कुछ समय के बाद उनका पूरा परिवार लुधियाना, पंजाब, भारत चला गया था |

तापसी पन्नू को लोग मैगी, क्लैम-डॉल, गॉडेस ऑफ़ फ्लॉप हीरोज के नाम से भी जानते हैं| तापसी पन्नू की लंबाई फीट इन्च- 5′ 4” है उनकी उम्र वर्तमान में 34 साल है|

 तापसी पन्नू का परिवार (Taapsee Pannu family)

तापसी पन्नू का परिवार सिख धर्म से संबंध रखता है , तापसी पन्नू के पिताजी का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू था जो रियल एस्टेट एजेंट थे,तापसी पन्नू की माता जी का नाम निर्मलजीत पन्नू  जो कि एक हाउसवाइफ थी तापसी पन्नू के एक बहन भी है जिसका नाम शगुन पन्नू है|

तापसी पन्नू के परिवार ने हमेशा से ही तापसी पन्नू को उसके टैलेंट के प्रति हमेशा सपोर्ट किया है|

तापसी पन्नू का बॉयफ्रेंड ( Taapsee Pannu Boyfriend )

तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड का नाम मैथियास बोए है, दोनों के बीच यह रिश्ता काफी लंबे समय से चला आ रहा है दोनों के बीच में पहली बार मुलाकात साल 2013 में हुई थी|

मैथियास बोए एक जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं, मैथियास बोए डेनमार्क देश की तरफ से खेलती हुई बैडमिंटन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है,

साथ ही उन्होंने कई मेडल भी जीते हैं साल 2012 में ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था साल 2015 में उन्होंने यूरोपीय गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था |

इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2020 में बैडमिंटन से रिटायर लेने का फैसला किया हालांकि भारतीय खिलाड़ियों की रिक्वेस्ट के बाद उन्हें कोच बना दिया गया|

 तापसी पन्नू की शिक्षा (Taapsee Pannu education)

तापसी पन्नू शुरू से ही पढ़ाई में सिंसियर रही है , तापसी पन्नू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के माता जय कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार, दिल्ली स्कूल से प्राप्त की, अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद ताप्सी पन्नू ने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , नई दिल्ली कॉलेज में एडमिशन ले लिया |

जहां पर इन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी टेक का कोर्स किया| हालाकी डीजे के दूसरे साल में जिन्होंने एमबीए करने की सोची जहां पर उन्होंने कैट का एग्जाम दिया जहां पर इन्होंने शानदार मेहनत करते हुए कैट की एग्जाम में 88 परसेंटेज प्राप्त की, लेकिन उन्हें अपने पसंदीदा कॉलेज नहीं मिल पाई.

जिसके बाद उन्होंने b.tach करना ही जारी रखा| बीटेक पूरी होने के बाद तापसी पन्नू ने कुछ समय के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी कार्य किया|

 तापसी पन्नू का कैरियर (Taapsee Pannu career)

तापसी पन्नू का मन बचपन से ही डांस मॉडलिंग और एक्टिंग में था जब वह कॉलेज और स्कूल में थी अपने स्कूल और कॉलेज के प्रोग्रामों में वह भाग लिया करती थी जहां पर वह डांस किया करती थी जब तापसी पन्नू 8 साल की थी तब उन्होंने डांस क्लासेस जॉइन की थी जहां पर उन्होंने कई अवार्ड भी जीते थे.

धीरे धीरे तापसी पन्नू का कैरियर आगे बढ़ता गया उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा , मॉडलिंग में भी ताप्सी पन्नू ने कमाल का काम किया जहां पर उन्होंने कई टीवी ऐड, प्रचार में काम किया इसके बाद साल 2011 में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला|

 तापसी पन्नू का मॉडलिंग में करियर (Taapsee Pannu career)

तापसी पन्नू ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र में कर दी थी इसके बाद ताप्सी पन्नू ने साल 2004 में वी चैनल पर आने वाले शो शो गेट गॉर्जियस मैं भाग लिया जहां पर ताप्सी पन्नू का प्रदर्शन शानदार रहा| जिसके बाद तापसी पन्नू को कई टीवी ऐड और प्रचार में काम करने का मौका मिला |

इसके बाद तापसी पन्नू का बतौर मॉडल साल 2008 भी काफी बेहतरीन था इस साल उन्हें ‘मिस इंडिया’ ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने का मौका मिला जहां पर ताप्सी पन्नू ने ‘पेंटालून्स फेमिना मिस फ्रेश फेस’ और ‘सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन’ जैसे अवार्ड अपने नाम किए\

इसके बाद तापसी पन्नू को लगातार कई एड प्रोजेक्ट ओं में काम करने का मौका मिला जिनमें “पेंटालून,” “टाटा डोकोमो,” और “रिलायंस ट्रेंड्स,” “कोका-कोला,” “वर्धमान” जैसी ब्रांड प्रोडक्ट मौजूद है|

साल 2004 से साल 2010 तक तापसी पन्नू का मॉडलिंग करियर बेहतरीन इस दौरान उन्होंने कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीता इसके बाद ताप्सी पन्नू ने साल 2011 में फिल्मी पर्दे पर अपना डेब्यू किया|

 तापसी पन्नू का फिल्मी में करियर (Taapsee Pannu career in film)

तापसी पन्नू के लिए फिल्म इंडस्ट्री में साल 2011 शानदार रहा इस साल उन्होंने तेलुगु तमिल और मलयालम जैसी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया| साल 2011 में ताप्सी पन्नू को तेलुगू फिल्म “झुमंडी नादम” में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बेहतरीन रही और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग भी लाजवाब रही .

इसके बाद ताप्सी पन्नू को साल 2011 में ही तमिल फिल्म “आदुकलम” में काम करने का मौका मिला यह फिल्म भी बेहतरीन रही इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग गजब रही .

इसके बाद ताप्सी पन्नू को साल 2011 में ही मलयालम फिल्म “डबल्स” मैं काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई|

इस प्रकार साल 2010 से लेकर साल 2011 तक ताप्सी पन्नू का तमिल तेलुगू और मलयालम इंडस्ट्री में भी हो चुका था अब बारी थी ताप्सी पन्नू के बॉलीवुड इंडस्ट्री मैं डेब्यू करने की|

इसके बाद ताप्सी पन्नू को बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी साल 2013 में देवी करने का मौका मिल गया इस साल ताप्सी पन्नू को फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ मैं काम करने का मौका मिला और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई इस फिल्म में ताप्सी पन्नू की एक्टिंग लाजवाब रही |

इसके बाद तापसी पन्नू का कैरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया इसके बाद साल 2015 में उन्हें फिल्म बेबी में काम करने का मौका मिला यह फिल्म 20 सेमी हिट साबित हुई|

इसके बाद ताप्सी पन्नू को साल 2016 में अमिताभ बच्चन के साथ पिंक फिल्म में काम करने का मौका मिला और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई |

इसके बाद ताप्सी पन्नू को साल 2017 में ही कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला जिनमें The Ghazi Attack,Running Shaadi,Naam Shabana,Judwaa 2 जैसी फिल्मों में काम किया जिनमें से इनकी अधिकतर फिल्में सुपरहिट साबित हुई|

इसके बाद तापसी पन्नू के लिए साल 2018 भी शानदार रहा इस साल ताप्सी पन्नू को 4 फिल्म Dil Juunglee, Soorma, Mulk, Manmarziyaan में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद तापसी पन्नू के लिए साल 2019 भी शानदार रहा इस साल ताप्सी पन्नू को 3 फिल्म Badla,Game Over,Saand Ki Aankh, में काम करने का मौका मिला|

इसके अलावा तापसी पन्नू को साल 2020 में तड़प फिल्म में भी काम किया हालांकि यह फिल्म एवरेज ही रही|

इसके अलावा तापसी पन्नू की और भी फिल्में जल्द ही आने वाली है जिसकी अपडेट हम समय-समय पर आपको देते रहेंगे|

तापसी पन्नू के पुरस्कार (Taapsee Pannu Awards )

  •  (2012) मिस्टर परफेक्ट -सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (जूरी) -संतोषम फिल्म पुरस्कार
  • 2013 – चश्मे बद्दूर- डेब्यू एक्टर ऑफ़ दी ईयर-साउथ अफ्रीकी इंडियन फिल्म और टेलीविजन पुरस्कार
  • (2014) “अर्रंबम”  – ”Most Enthusiastic Performer-Female Award”
  •  (2018) मोस्ट स्टाइलिश ब्रेकथ्रू परफॉर्मर – हिंदुस्तान टाइम्स (HT) मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स
  • (2018) नाम शबाना  -सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स (महिला) – जियोस्पा एशियास्पा अवार्ड

तापसी पन्नू  की कुल संपत्ति (Taapsee Pannu Net Worth)

Net Worth (2022) $6 Million
Net Worth In Indian Rupees 45 Crore INR
Monthly Income And Salary 30 Lakhs +
Yearly Income 4 Crore +

Tapsee Pannu All Movies List

Movie Name Verdict
Thappad Average
Saand Ki Aankh Flop
Game Over Flop
Badla Hit
Manmarziyaan Flop
Mulk Average
Soorma Flop
Dil Juunglee Flop
Judwaa 2 Semi-Hit
Naam Shabana Average
Running Shaadi Flop
The Ghazi Attack Average
Pink Semi-Hit
Baby Semi-Hit
Chashme Baddoor Hit

FAQ

तापसी पन्नू कौन है?

एक भारतीय हिंदी, तेलगु और तमिल फिल्म अभिनेत्री है।

तापसी पन्नू का जन्म कब हुआ था?

इनका जन्म 1 अगस्त 1987 को भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था।

तापसी पन्नू का उम्र कितनी है?

2021 के अनुसार तापसी पन्नू की उम्र 34 वर्ष है।

तापसी पन्नू की लंबाई कितनी है?

1.65 मीटर।

read more….
PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment