Virat Kohli Biography in Hindi | विराट कोहली का जीवन परिचय

Contents show

Virat Kohli Biography in Hindi | विराट कोहली का जीवन परिचय

Virat Kohli Biography in Hindi ,INCOME OF VIRAT KOHLI,Virat Kohli Marriage,Virat Kohli Awards,Virat Kohli Records, Virat Kohli Caree

Virat Kohli Biography in Hindi

 क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर जो जितनी मेहनत करता है वह उतना ही बेहतर होता चला जाता है वही बात करी इंडिया क्रिकेट की तो इंडिया में क्रिकेट एक त्यौहार की तरह पूजा जाता है .क्रिकेट की शुरुआत जरूर इंग्लैंड से हुई लेकिन इसे भारत में सबसे ज्यादा प्यार मिला है इसका महत्वपूर्ण कारण यहां के प्लेयर है जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन लाजवाब पारियों की बदौलत वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया है |

हमें भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी देखने को मिले हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है उन खिलाड़ियों में से आज हम एक ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में आते हैं तहलका मचा दिया और भारत के बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर में से एक बन गए हम बात करें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में आजम विराट कोहली के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं|

विराट कोहली के बारेमें – Virat Kohli Information in Hindi

नाम विराट कोहली
 अन्य नाम चीकू, रन मशीन
नाम का मतलब बहुत बड़ा
अलंकृत नाम विरुष्का
जन्म तारीख 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान दिल्ली, इंडिया
राशि वृश्चिक
उम्र  30 साल
पता डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूल विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्लीसेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली
कॉलेज no
शिक्ष बारहवी
कुल सम्पति 40 मिलियन(लगभग)
भाषा हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता इंडियन
धर्म हिन्दू
जाति( खत्री
खास दोस्त क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, रोहित शर्मा
मुख्य टीम इंडिया
दिलचस्पी वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
बुरी आदत ड्रिंकिंग
कोच राज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल राईट-हैण्ड बेट्समेन
आयु 31
जाति पंजाबी

विराट कोहली का जन्म (Birth of Virat Kohli)

बात करें विराट कोहली के जन्म की विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था उनका जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था और विराट कोहली का बचपन भी दिल्ली में ही गुजरा

 विराट कोहली का परिवार (Virat Kohli family)

बात करें विराट कोहली के परिवार की तो विराट कोहली का परिवार है दिल्ली से ही है उनके पिताजी का नाम प्रेम कोहली है जो एक एडवोकेट हुआ करते थे वहीं उनकी माता जी का नाम सरोज कोहली है वही उनके एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम विकास कोहली है जबकि उनकी भाभी का नाम चेतना कोहली जबकि विराट कोहली के एक बहन भी है जिनका नाम भावना खोली है विराट कोहली की वाइफ का नाम अनुष्का कोहली है जिसकी बात हम आगे करने वाले हैं|

विराट कोहली ने जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया उनके परिवार ने उनका खूब सपोर्ट किया था काश करके उनके भाई ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है वही उनकी बहन ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया है जब की बात करे विराट कोहली के पिता जी चाहते थे कि विराट कोहली भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की तरफ से खेले लेकिन एक लंबी बीमारी के चलते विराट कोहली के पिता जी की मृत्यु हो गई |

जिसके कारण वह अपने बेटे को भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए नहीं देख पाए लेकिन विराट कोहली ने उनके सपनों को पूरा किया और आज वह भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में बेहतरीन खिलाड़ी है

विराट कोहली की पारिवारिक जानकारी – Virat Kohli History in Hindi

पिता का नाम प्रेम कोहली
माता का ना सरोज कोहली
भाई (Brothe एक भाई – विकास कोहली
भाभी चेतना कोहली
भतीजा आर्य कोहली
बहन एक बहन – भावना कोहली
जीजाजी संजय धींगरा
भांजा ( आयुष धींगरा
भांजी (Niece) महक धींगरा
मेरिटल स्टेट्स मेरिड
पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली

विराट कोहली की शिक्षा (Education of Virat Kohli)

विराट कोहली पढ़ाई लिखाई में इतनी होशियार नहीं थे उनका मन केवल शुरू से ही क्रिकेट में लगता था जिसके कारण से ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए विराट कोहली मात्र 12th क्लास तक पढ़े हुए हैं विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विराट कोहली पढ़ाई लिखाई में इतनी होशियार नहीं थे उनका मन केवल शुरू से ही क्रिकेट में लगता था |

जिसके कारण से ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए विराट कोहली मात्र 12th क्लास तक पढ़े हुए हैं | विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षाविशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से प्राप्त की |

 विराट कोहली का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Virat Kohli)

 विराट कोहली का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर (Early Cricket Career of Virat Kohli)

विराट कोहली ने छोटी सी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था जब वे महज 3 साल की उम्र के थे उनका फेवरेट खिलौना क्रिकेट का बैट और बॉल हुआ करते थे वह हमेशा अपने पिताजी से बैट और बॉल लाने के लिए ही जीत करते रहते थे जब विराट कोहली महज 9 साल के थे उन्हें दिल्ली की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवा दिया गया|

जहां पर विराट कोहली ने जी तोड़ मेहनत की उनके कोच की बात करें तो उनके कोच राजकुमार शर्मा थे जिनसे विराट कोहली ने क्रिकेट के कई महत्वपूर्ण और शानदार गुण सीखें विराट कोहली ने अपना पहला मुकाबला सुमित डोंगरा नाम की क्रिकेट एकेडमी की तरफ से खेला

 विराट कोहली का घरेलू क्रिकेट केरियर (Domestic cricket career of Virat Kohli)

विराट कोहली ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर की शुरुआत दिल्ली की तरफ से भी की थी विराट कोहली को 2002 में अंडर 15 में खेलने का मौका मिला जहां पर विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बाद विराट कोहली को 2006 में अंडर-17 में खेलने का मौका मिला यहां पर भी विराट कोहली का लगातार शानदार प्रदर्शन रहने के बाद 2008 में विराट कोहली को अंडर-19 प्रतियोगिता में चुन लिया गया और यहां पर विराट कोहली को कप्तान भी बनाया गया |

अपनी कप्तानी में विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर-19 का वर्ल्ड कप जिताया अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला

 विराट कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट करियर (One day cricket career of Virat Kohli)

डॉमेस्टिक लेवल पर और अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला विराट कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला 2008 में खेला था

 विराट कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (One day cricket career of Virat Kohli)

विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर में डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त 2008 को किया था अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली मात्र 12 रन ही बना सके थे

2008 शुरू में विराट कोहली का प्रदर्शन जरूर एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार नहीं रहा लेकिन इससे कुछ मैचों बाद ही विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी हो गया बस यही से विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वर्तमान में विराट कोहली भारत की एकदिवसीय क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में top पायदान पर मौजूद है

2017 में एमएस धोनी के कप्तानी से इस्तीफे के बाद विराट कोहली को भारत की वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया जहां पर उन्होंने अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन 2019 का वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं करते जिसके बाद विराट कोहली की आलोचना होने लगी

इसके बाद 2021 में विराट कोहली ने भारत की T20 क्रिकेट टीम से इस्तीफा दे दिया

जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा टी20 क्रिकेट वनडे क्रिकेट टीम में दो कप्तान नहीं हो सके जिसके बाद T20 वर्ल्ड कप के बाद ओडीआई क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को दे दी गई जिससे विराट कोहली काफी नाराज हो गए

 विराट कोहली का T20 क्रिकेट (Virat Kohli’s T20 Cricket)

विराट कोहली T20 क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं उन्होंने T20 क्रिकेट में कई कारनामे किए हैं जिसके कारण T20 का एक बेहतरीन प्लेयर कहा जाता है विराट कोहली क्रिकेट 12 जून 2010 को विराट कोहली ने जिंबाब्वे के खिलाफ की थी जहां पर उन्होंने अपने पहले मुकाबले में नॉटआउट 26 रन बनाए थे विराट कोहली T20 क्रिकेट में कई कारनामे कर चुके हैं \

विराट कोहली ने T20 क्रिकेट की कप्तानी भी की है जब महेंद्र सिंह धोनी ने 2017 में वनडे क्रिकेट 20-20 क्रिकेट से कप्तानी का इस्तीफा दे दिया था इसके बाद विराट कोहली को T20 क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया |

लेकिन एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी वर्ल्ड कप 2021 में टीम को जीतने के कारण उनकी काफी आलोचना होने लगी जिसके बाद विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और रोहित शर्मा T20 के कप्तान बन गए|

 विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट (Virat Kohli Test Cricket)

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में top पायदान पर मौजूद है और यह उनके बेहतरीन खेल की वजह से मुमकिन हो पाया है विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट में top पायदान पर भी पहुंचाया है और वर्तमान में भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं|

विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को की थी अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन ही बना सके थे लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करना शुरू किया और वे टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना दिए|

 विराट कोहली का आईपीएल कैरियर (IPL career of Virat Kohli)

विराट कोहली ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है विराट कोहली ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाती थी उन्होंने अपना पहला आईपीएल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 अप्रैल 2008 को खेला था विराट कोहली ने आईपीएल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं|

जिनको तोड़ना एक आम बात नहीं है विराट कोहली 2018 आईपीएल में सबसे ज्यादा 940 रन बनाए थे इसके अलावा विराट कोहली लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके इसके बाद 2021 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से कप्तानी का इस्तीफा दे दिया

 विराट कोहली के विवाद (Virat Kohli controversy)

क्रिकेट जगत में विराट कोहली का ऐसा नाम है जहां पर उनकी कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है क्योंकि विराट कोहली फील्ड पर एक आक्रामक खिलाड़ी है और वे अपनी ही सुनते हैं विराट कोहली की कॉन्ट्रोवर्सी की|

 विराट कोहली गौतम गंभीर का झगड़ा (Virat Kohli Gautam Gambhir fight)

एक आईपीएल मैच के दौरान गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेल रहे थे जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेल रहे थे इसी बीच दोनों के बीच किसी चीज को लेकर झगड़ा हो गया उस वक्त विराट कोहली ने अपना विकेट खो दिया था

 विराट कोहली अनुष्का शर्मा की कॉन्ट्रोवर्सी (Virat Kohli Anushka Sharma Controversy)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी है विराट कोहली अनुष्का शर्मा को लंबे समय से वेट कर रहे थे लेकिन जब भी विराट कोहली खराब प्रदर्शन करते तो उसका दोष अनुष्का शर्मा को दिया जाता था इसके अलावा विराट कोहली मैच के बीच में ही ग्राउंड में अनुष्का शर्मा से मिलने चले जाते थे इसके अलावा भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच ब्रेकअप की खबरें भी आ चुकी है

 विराट कोहली सौरव गांगुली विवाद (Virat Kohli Sourav Ganguly controversy)

2021 में जब विराट कोहली ने T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी तो सौरव गांगुली ने उन्हें वनडे क्रिकेट की कप्तानी से यह कहकर हटा दिया कि टी20 और वनडे क्रिकेट में दो कप्तान नहीं रह सकते जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आने लगी

 विराट कोहली रोहित शर्मा विवाद (Virat Kohli Rohit Sharma controversy)

यह खबरें 2019 वर्ल्ड कप के समय से आ रही थी क्योंकि विराट कोहली रोहित शर्मा की कोई भी बात नहीं मानते थे जिसके बाद 2021 में रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाने के बाद दोनों के विवाद और भी बढ़ गई

 विराट कोहली की पाकिस्तानी प्लेयर से झगड़ा (Virat Kohli quarrel with Pakistani player)

इसके अलावा विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट प्लेयर से झगड़ा कर चुके हैं

 विराट कोहली की शादी / वाइफ(Virat Kohli marriage/wife)

विराट कोहली ने लंबे समय तक अनुष्का शर्मा को डेट किया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात रणवीर सिंह ने एक ऐड शूटिंग के दौरान करवाई थी जब से ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच में काफी विवाद भी हो चुके हैं और दोनों के बीच ब्रेकर की खबरें भी हमेशा आती रही है|

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दिसंबर 2017 में शादी कर ली इसके बाद 11 फरवरी 2021 को उनकी एक बेटी हुई जिनका नाम वामिका रखा गया लोग प्यार से अनुष्का विराट कोहली को विरुष्का कह कर बुलाते हैं

Virat Kohli Awards

  • साल 2012- पीपुल चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
  • साल 2012- आाईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड
  • साल 2013- अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट
  • साल 2017- सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द इयर
  • साल 2017- पदम श्री अवॉर्ड
  • साल 2018- सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी से विराट को नवाजा गया

विराट कोहली की आय (INCOME OF VIRAT KOHLI)-

1. ODI मैच से आय लगभग 4 लाख रुपये
2. T-20 मैच से आय लगभग 3 लाख रूपये
3. TEST मैच से आय लगभग 15 लाख रुपये
4. IPL आक्शन से सन् 2018 मे लगभग 17 करोड़
5. रिट्रेनरशीप की फीस लगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स (Records of Virat Kohli)

Virat Kohli Records 2011 में वर्ल्ड कप में सेंचुरी बनाई है। 22 साल में ODI में 1000 RUN बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी है। ODI में 1000, 3000, 4000 और 5000 RUN बनाने वाले1st भारतीय खिलाड़ी है। 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रनों में सेंचुरी बनाई है। ODI में 7500 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर है।

Virat Kohli  On Social Media

Social Media Social Media Id
Virat Kohli Wikipedia Virat Kohli
Virat Kohli instagram Virat Kohli
Virat Kohli facebook Virat Kohli
Virat Kohli Twitter Virat Kohli

 

READ MORE….

Ashish Nehra Biography in Hindi 

Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi

Dinesh Karthik Biography In Hindi

KL Rahul Biography in Hindi 

Ravichandran Ashwin Biography in Hindi

Rohit Sharma biography in Hindi 

Yuzvendra Chahal Biography in Hindi

Ravi Bishnoi Biography in Hindi 

Deepak Hooda Biography in Hindi 

Ravindra Jadeja Biography in Hindi

FAQ

Q- What is the net worth of VIRAT KOHLI?

ANS –  $112 Million (Rs. 840 Crores)

Q- विराट कोहली की उम्र क्या है?

ANS – विराट कोहली 33 वर्ष (5 नवंबर 1988) के हैं।

Leave a Comment