अभिनेता गोविंदा का जीवन परिचय | Govinda Biography in Hindi

अभिनेता गोविंदा का जीवन परिचय | Govinda Biography in Hindi

 भारतीय इंडस्ट्री के एक जाने-माने चेहरे हैं जो बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं गोविंदा अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं गोविंदा को हम 90 के दशक से देखते हुए आ रहे हैं|
गोविंदा ने कॉमेडी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज किया है जिसकी वजह से लोग आज भी गोविंदा को देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं| वहीं दुनियाभर में हर जगह पर गोविंदा की डांस स्टाइल की तारीफ और कॉपी किया जाता है|

Govinda Biography in Hindi

पूरा नाम (Fullname ) गोविंद अरुण आहूजा
निक नेम  (Nick Name) गोविंदा, ची ची, विरार का छोकरा
प्रसिद्द (प्रसिद्ध भूमिका) आंटी नम्बर वन में आंटी की भूमिका ,अपने डांस के लिए
जन्मदिन (Birthday) 21 दिसंबर 1963
जन्म स्थान (Birth Place) विरार, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age ) 59 साल (साल 2022 )
शिक्षा (Education ) वाणिज्य स्नातक
स्कूल का नाम अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई, महाराष्ट्र
धर्म (Religion) हिन्दू
लम्बाई (Height) 5 फीट 7 इन्च
शुरुआती करियर (Debut ) फ़िल्म (अभिनेता): इलज़ाम (1986)
फिल्म (निर्माता): 
सुख (2005)
गर्लफ्रेंड के नाम (Girlfriends) नीलम कोठारी (अभिनेत्री)
रानी मुखर्जी (अभिनेत्री)
वैवाहिक स्थिति Marital Status विवाहित

गोविंदा का जन्म (Birth of Govinda )

बॉलीवुड इंडस्ट्री के डांसर कहे जाने वाले गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र में हुआ था गोविंदा का धर्म हिंदू है गोविंदा की लंबाई 5 फिट 7 इंच है वर्तमान में गोविंदा की उम्र 59 साल है|

गोविंदा का परिवार ( Govinda Family)

गोविंदा का परिवार काफी लंबा चौड़ा रहा है और उनके परिवार का बॉलीवुड इंडस्ट्री से गहरा नाता भी रहा है गोविंदा के पिता जी का नाम अरुण कुमार अहूजा था जो कि एक बॉलीवुड अभिनेता रह चुके हैं गोविंदा के पिता जी गुजरांवाला के रहने वाले थे . जो कि विभाजन के बाद पाकिस्तान में चला गया|

गुजरांवाला से गोविंदा के पिता जी एक्टर बनने के लिए मुंबई चले आए और यहां पर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया साथ ही उन्होंने बतौर निर्देशक भी कई फिल्मों में काम किया|

गोविंदा की माता जी का नाम निर्जला देवी है निर्जला देवी शादी से पहले एक मुस्लिम महिला की जिनका नाम नजीम था लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना धर्म मुस्लिम से हिंदू बदल लिया|

गोविंदा के पिताजी बॉलीवुड इंडस्ट्री में 15 साल तक कार्य कर चुके हैं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1939 से की थी जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 1954 तक कार्य किया|

जहां पर उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जिसके बाद गोविंदा के पिता जी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म निर्देशन का कार्य करने की सोची लेकिन वे वहां पर असफल साबित हुई|

जिसके बाद गोविंदा के पिताजी को यहां पर काफी नुकसान हुआ जिसके कारण उन्हें मुंबई में स्थित अपना घर बेचना पड़ा और वहां से सब कुछ बेच कर महाराष्ट्र विरार आ गए जहां पर गोविंदा का जन्म हुआ|

इसके अलावा गोविंदा के एक भाई भी है जिनका नाम कीर्ति कुमार है जो कि एक अभिनेता है इसके अलावा गोविंदा की बहन का नाम कामिनी खन्ना है जो कि एक लेखक संगीत निर्देशक और सिंगर है| गोविंदा इन सभी में सबसे छोटे थे जिसके कारण सभी ने ची ची कहकर बुलाते थे|

गोविंदा का परिवार ( Govinda Family)

पिता  अरुण कुमार आहूजा (अभिनेता)
माता  निर्मला आहूजा
भाई  कीर्ति कुमार (अभिनेता)
बहन  कामिनी खन्ना (लेखक,संगीत निर्देशक और गायिका)
भांजे  कृष्णा अभिषेक (अभिनेता)
भांजी  आरती सिंह (अभिनेत्री)
पत्नी  सुनीता आहूजा
बेटे यशवर्धन आहूजा
बेटी  नर्मदा आहूजा (प्यार से टीना भी बुलाया जाता है )

गोविंदा की शादी (Govinda Marriage )

गोविंदा की पत्नी का नाम सुनीता मुंजाल है दोनों की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी| लेकिन दोनों ने ही इस शादी को लगभग 4 साल तक छुपा कर रहा इसके पीछे के बहुत बड़े कारण रह चुके हैं|

हालांकि आपको बता दें की सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा जी से हुई थी जिसके कारण अक्सर सुनीता अपनी बहन से मिलने आया करती थी गोविंदा भी उसी वक्त अपने मामा जी के पास ही रहा करते थे क्योंकि उस वक्त गोविंदा बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे|

उस समय सुनीता और गोविंदा बहुत छोटे थे जिसके कारण दोनों काफी लड़ा करते थे क्योंकि दोनों के खयाल एक दूसरे से नहीं मिलते थे सुनीता एक मॉडर्न टाइप की लड़की थी, जबकि गोविंदा देसी टाइप के लड़के थे जिसके कारण दोनों के विचार नहीं मिलते थे लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गई|

जिसके बाद सुनीता जब 18 साल की थी उस वक्त गोविंदा 24 साल के थे दोनों ने शादी कर ली हालांकि इस शादी को 4 साल तक छुपाने की वजह यह रही, क्योंकि गोविंदा उस वक्त बॉलीवुड में नए थे और अच्छा काम कर रहे थे और उनकी फैन फॉलोइंग धीरे-धीरे बढ़ रही थी और उनकी उस वक्त फीमेल फॉलोइंग काफी अच्छी थी |

जिसके कारण गोविंदा ने इस बात को छुपा कर रखा क्योंकि अगर वह उस वक्त यह बात दुनिया के सामने रख देते तो उनकी फीमेल फॉलोइंग  कम हो सकती थी|

गोविंदा की पत्नी सुनीता की माताजी नेपाल से थी जबकि उनके पिताजी पंजाब से थे इसलिए सुनीता आधी नेपाली और आधी पंजाबी है|

गोविंदा के बच्चे (Govinda children)

गोविंदा के एक बेटा और एक बेटी है गोविंदा की बेटी का नाम नर्मदा आहूजा है जिनका जन्म 16 जुलाई 1988 को हुआ था लेकिन लोग उन्हें प्यार से टीना के नाम से भी जानते हैं | टीना बॉलीवुड अभिनेत्री है|

वही गोविंदा के बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है जिनका जन्म 1 March 1997 में हुआ था|

गोविंदा के अफेयर्स /गर्लफ्रेंड (Govinda Girlfriend /Affairs )

गोविंदा अपने समय के एक बेहतरीन एक्टर रह चुके हैं और उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम भी जुड़ चुका है गोविंदा का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी के साथ जुड़ चुका है |इसके अलावा गोविंदा का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ भी जोड़ा जा चुका है|

गोविंदा का करियर (Govindal career)

गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म इल्जाम से की थी इस फिल्म में गोविंदा को शशि कपूर, शत्रुघन सिन्हा,राज किरन, अनीता राज, नीलम और प्रेम चोपड़ा जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला था हालांकि इस फिल्म में उन्हें बड़े किरदार में नहीं देखा गया |

इसके बाद मुख्य किरदार के रूप में गोविंदा को पहली फिल्म साल 1986 में तन बदन मिली थी इसके बाद गोविंदा को 1987 में खुदगर्ज 1988 में दरिया दिल, घर घर की कहानी, हटिया जीते हैं शान से में काम करने का मौका मिला इसके बाद गोविंदा को 1989 में जंगबाज में काम करने का मौका मिला|

गोविंदा को 1990 में विनोद खन्ना, आदित्य पंचोली ,माधुरी दीक्षित, रजनीकांत ,अमिताभ बच्चन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका भी मिला| इसके बाद गोविंदा को 1990 से 2005 तक कई फिल्मों में काम किया हालांकि उनकी कोई भी फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित नहीं हुई यह गोविंदा के लिए एक बुरा दो रहा|

जिसके बाद गोविंदा को 2006 में एक कॉमेडी फिल्म जिसका नाम भागम भाग था इस फिल्म में वे अब अक्षय कुमार परेश रावल और लारा दत्ता के साथ काम कर रहे थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट साबित हुई |

इसके बाद 2007 में उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला| जिसके बाद साल 2007 में गोविंदा को सलमान खान ,प्रियंका चोपड़ा ,अनिल कपूर ,जूही चावला ,अक्षय खन्ना ,जॉन इब्राहिम ,विद्या बालन, सोहेल खान के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई|

जिसके बाद साल 2007 में गोविंदा को सलमान खान , कैटरीना कैफ के साथ पार्टनर फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई |

इसके बाद गोविंदा को साल 2008 में मनी है तो हनी है, फिल्म चल चला चल मैं अक्षय कुमार, राजपाल यादव के साथ काम करने का मौका मिला|

इसके बाद गोविंदा को साल 2008 से अब तक कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला है हालांकि उनकी कोई भी फिल्म इस दौरान हिट साबित नहीं हुई जिसके बाद गोविंदा लगातार फिल्म इंडस्ट्री से दूर होते चले गए|

राजनीती में गोविंदा का करियर (Govinda career in politics)

साल 2004 में गोविंदा को राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने का काफी भूत सवार हो चुका था साल 2004 में वे कांग्रेस में शामिल हुए जिसके बाद फिर लोकसभा के चुनाव में भाग भी लिया जहां पर उन्होंने भाजपा के राम नाईक को हराकर संसद भवन के साथ भी सदस्य के रूप में चुने गए |

हालांकि 2008 में गोविंदा ने राजनीति पार्टी को छोड़कर अपने आगे का करियर बॉलीवुड में फोकस करने की सूची| क्योंकि उस समय उनका बॉलीवुड करियर काफी पिछड़ रहा था|

गोविंदा के अवार्ड एवं पुरस्कार (Govinda Awards )

  •  1997 – फिल्म साजन चले ससुराल – एक विशेष पुरस्कार मिल चुका है
  •  साल 2000-हसीना मान जाएगी फिल्म – सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार
  • साल 1998 – फिल्म दुल्हे राजा – गोविंदा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड
  • साल 1999 – फिल्म बड़े मियां छोटे मियां -गोविंदा को बेस्ट एक्टर का अवार्ड
  • साल 2000 – फिल्म हसीना मान जाएगी – गोविंदा को बेस्ट एक्टर का अवार्ड
  • साल 2008 – आई फिल्म पार्टनर – गोविंदा को श्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड

 गोविंदा की संपत्ति  (Govinda Net Worth)

Net Worth In Indian Rupees 133 Crore INR
Monthly Income And Salary 1 Crore +
yearly Income 10 to 12 Crore +

 गोविंदा ऑल मूवी लिस्ट एंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (govinda all movie list and box office collection)

Movie Name Verdict
Rangeela Raja Flop
FryDay Flop
Aagaya Hero Flop
Deewana Main Deewana Flop
Loot Flop
Naughty @ 40 Flop
Do Knot Disturb Flop
Life Partner Flop
Partner Hit
Chal Chala Chal Flop
Money Hai Toh Honey Hai Flop
Bhagam Bhag Hit
Ek Aur Ek Gyarah Flop
Chalo Ishq Ladaaye Pending
Waah! Tera Kya Kehna Flop
Ankhiyon Se Goli Maare Flop
Aamdani Athanni Kharcha Rupaiya Flop
Kyonkii Main Jhuth Nahi bolta Flop
Albela Flop
Jodi No.1 Hit
Jis Desh Mein Ganga Rehta Hai Flop
Kunwara Flop
Joru Ka Ghulam Flop
Shikari Flop
Hadh Kar Di Aapne Average
Hum Tum Pe Marte Hain Flop
Haseena Maan Jaayegi Hit
Rajaji Flop
Anari No. 1 Semi-Hit
Bade Miyan Chote Miyan Hit
Maharaja Flop
Dulhe Raja Hit
Achanak Flop
Aunty No. 1 Flop
Deewana Mastana Hit
Do Aankhen Barah Haath Flop
Hero No.1 Hit
Banarasi Babu Flop
Loha Flop
Saajan Chale Sasural Semi-Hit
Chhote Sarkar Flop
Gambler Average
Coolie No 1 Hit
Kismat Flop
Hathkadi Average
Andolan Average
Aag Flop
Ekka Raja Rani Flop
Khuddar Average
Dulaara Average
Raja Babu Hit
Bhagyawan Flop
Aankhen Blockbuster
Teri Payal Mere Geet Flop
Shola Aur Shabnam Hit
Hum Average
Khudgarz Hit

FAQ

Q- गोविंदा का ना ची ची कैसे पड़ा?

Ans- गोविंदा का नाम ची ची उनके परिवार ने दिया। ये उनका पैट नेम है।

Q- गोविंदा के माता-पिता का क्या है नाम?

Ans- गोविंदा के माता-पिता का नाम निर्मला और अरूण है।

Q- गोविंदा की पत्नी का क्या नाम है?

Ans- गोविंदा की पत्नी का नाम सुनीता आहूजा है।

Q- गोविंदा की डेब्यू फिल्म कौन सी है?

Ans- गोविंदा की डेब्यू फिल्म लव-86 है।

Q- गोविंदा के कितने बच्चे हैं?

Ans- गोविंदा के दो बच्चे हैं एक बेटी टीना अहूजा और एक बेटा यशवर्धन अहूजा।

Leave a Comment