Finn Allen Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

Contents show

Finn Allen Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

फिन एलन न्यूजीलैंड के एक विस्फोटक बल्लेबाज है, जो बहुत ही छोटी उम्र में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए नजर आ रहे हैं, फिन एलन अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते चर्चाओं में रहते हैं|
फिन एलन की उम्र वर्तमान में 23 वर्ष की है लेकिन वह इतनी छोटी उम्र में ही न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए कई रिकॉर्ड अभी तक तो बना चुके हैं, और आगे भी उनका यह जलवा लगातार बरकरार रहेगा|
फिन एलन इसका आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपनी पहली बॉल से ही फील्ड को भगाने लगते हैं |

Finn Allen Biography:

Full Name Finnley Hugh Allen
Nickname Finn
Date of Birth April 22, 1999
Age 24 years (in 2023)
Nationality New Zealander
Religion Christianity
Zodiac/Sun Sign Taurus
Birth Place Auckland, New Zealand
School Saint Kentigern College, Auckland
Height 6ft. 1”
Father Darren Allen
Mother Leanne Allen
Marital Status Unmarried
Girlfriend Bailey Ferguson
Profession Cricketer
Playing Role Wicketkeeper Batsman
Batting Style Right-hand bat
Bowling Style Right-arm Off spin
Major Teams
  • Auckland, Auckland Under-17s,
  • Auckland Under-19s, New Zealand Under-19s,
  • Wellington, Wellington Firebirds
  • RCB.

फिन एलन कौन हैं? (Who is Finn Allen?)

फिन एलन न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है,फिन एलन विकेटकीपर बल्लेबाज है न्यूजीलैंड की तरफ से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं|

फिन एलन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल की शुरूआत साल 2021 में की थी. इसके अलावा फिन एलन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैहालांकि साल 2022 तक उन्हें कोई भी आईपीएल का मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला |

फिन एलन का जन्म (Finn Allen born)

फिन एलन का जन्म 22 अप्रैल 1999 को Auckland, New Zealand में हुआ था, फिन एलन का जन्म एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था , फिन एलन का हाइट 6ft. 1” है |

फिन एलन की उम्र कितनी है? (How old is Finn Allen?)

फिन एलन का जन्म 22 अप्रैल 1999 को Auckland, New Zealand में हुआ था, वर्तमान में फिन एलन की उम्र 24 वर्ष है |

फिन एलन की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is Finn Allen date of birth?)

फिन एलन का जन्म 22 अप्रैल 1999 को Auckland, New Zealand में हुआ था, वर्तमान में फिन एलन की उम्र 24 वर्ष है |

फिन एलन का जर्सी नंबर क्या है? (What is Finn Allen’s jersey number?)

फिन एलन हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 32 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही फिन एलन आईपीएल में हमें 32 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

फिन एलन (Finn Allen ) का परिवार

फिन एलन का परिवार न्यूजीलैंड ऑकलैंड से संबंध रखता है उनका परिवार एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार है फिन एलन के पिताजी का नाम Darren Allen है वहीं फिन एलन की माता जी का नाम Leanne Allen है फिन एलन के एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम Jordy Allen है ।फिन एलनका परिवार हमेशा से उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट करता रहा ।

फिन एलन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट कंटीगर्न सेकंडरी स्कूल, ऑकलैंड से प्राप्त की है वहीं उन्होंने अपनी स्कूल की पूरी शिक्षा होने के बाद उन्होंने संत कंटीगर्न कॉलेज, ऑकलैंड मैं एडमिशन ले लिया जहां पर उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया

फिन एलन का करियर (Finn Allen career)

फिन एलन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में ही कर दी थी ,वह क्रिकेट खेलने के काफी शौकीन थे वह जब अपने स्कूल में पढ़ते थे तब वह अपनी स्कूल की तरफ से टूर्नामेंट में क्रिकेट खेला करते थे जहां पर वे गेंदबाजों की धुलाई करते हुए नजर आते थे जिसके कारण कुछ समय बाद ही उनके इलाके में उनके चर्चे होने लग गए थे |

इसके बाद भी कॉलेज में आए तब उनका क्रिकेट को लेकर और भी क्रेज बढ़ गया इसके बाद वह कॉलेज के टूर्नामेंटों में भाग लेने लगे और बाहर खेलने जाने लगे, इसके बाद फिन एलन को उनके आसपास के सभी लोग जाने लगे|

धीरे-धीरे फिन एलन और भी क्रिकेट में रूचि लेने लगे फिन एलन की क्रिकेट में अधिक रूचि को देखते हुए उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया जहां पर फिन एलन ने ग्लेन पोकनेल से क्रिकेट के गुणसूत्र सीखें|

फिन एलन के क्रिकेट कोच ग्लेन पोकनेल रहे हैं फिन एलन के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्द ही न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम में जगह मिल गई ।

फिन एलन का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Finn Allen)

फिन एलन के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मात्र 15 साल की उम्र में ही न्यूजीलैंड की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला साल 2016 में फिन एलन ने अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला यह वर्ल्ड कप पर जीत के लिए काफी शानदार रहा |

इसके बाद फिन एलन को साल 2018 में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला इस साल फिन एलन न्यूजीलैंड की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान थे, उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 115 रन बनाए इसके बाद उनकी जगह ताबड़तोड़ पारी जारी रही |

उन्होंने अपने अगले दूसरे मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में ही शानदार अर्धशतक लगा दिया इस वर्ल्ड कप में फिन एलन का प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने इस पूरे वर्ल्ड कप में 338 रन बनाए|

फिन एलन डोमेस्टिक T20 करियर (Finn Allen Domestic T20 Career)

फिन एलन ने अपनी डोमेस्टिक T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 2016-17 सुपर स्मैश में ऑकलैंड के साथ की थी उन्होंने अपना पहला डोमेस्टिक T20 मुकाबला 3 जनवरी 2017 को खेला था |

फिन एलन अब तक डोमेस्टिक T20 में कैसे मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर भेज दो हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं |

फिन एलन लिस्ट-A करियर (Finn Allen List-A Career)

इसके बाद फिन एलन ने अपने लिस्ट A क्रिकेट करियर की शुरुआत 2017-18 फोर्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड के साथ की थी उन्होंने लिस्ट क्रिकेट करियर का पहला मुकाबला 17 फरवरी 2018 को खेला था|

फिन एलन लिस्ट A क्रिकेट करियर में 40 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर भी 12 से ज्यादा रन बना चुके|

फिन एलन प्रथम श्रेणी करियर (Finn Allen First Class Career)

इसके बाद फिन एलन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2017-18 प्लंकेट शील्ड सीज़न में ऑकलैंड की तरफ से डेब्यू किया उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला मुकाबला 12 मार्च 2018 को खेला था |

फिन एलन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 16 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 526 रन बनाए|

फिन एलन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Finn Allen)

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद फिन एलन को साल 2021 में न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला मुकाबला 28 मार्च 2021 को T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रूप में खेला था ।

फिन एलन का T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Finn Allen T20 International cricket career)

फिन एलन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 28 मार्च 2021 को की थी अपने पहले मुकाबले में फिन एलन पहली बॉल पर आउट हो गए थे|

लेकिन इसके बाद उन्होंने एक शानदार वापसी की और लगातार न्यूजीलैंड की तरफ से कई मैचों का हिस्सा रहे लगातार शानदार प्रदर्शन करते चले गए |

फिन एलन का ODI अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (ODI International cricket career of Finn Allen)

फिन एलन ने अपने एक दिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 10 जुलाई 2022 को की थी अपने पहले मुकाबले में फिन एलन ने मात्र 6 रन ही बनाए थे।

फिन एलन का TEST अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Test international cricket career of Finn Allen)

फिन एलन ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है।

फिन एलन डेब्यू (Finn Allen Debut)

प्रारूप डेब्यू
फिन एलन टी-20 डेब्यू Auckland vs Central D – Jan 03, 2017
फिन एलन List A Auckland vs Central D – Feb17, 2018
फिन एलन First class Central D vs Auckland- Mar 09 – 12, 2018
फिन एलन आईपीएल
फिन एलन वनडे डेब्यू Ireland vs New Zealand ) – July 10, 2022
फिन एलन टेस्ट डेब्यू अभी तक नहीं
फिन एलन T20I डेब्यू New Zealand vs Bangladesh – March 28, 2021

फिन एलन का आईपीएल करियर (IPL career of Finn Allen)

फिन एलन को आईपीएल में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है साल 2021 में बेंगलुरु की टीम ने उन्हें ₹2000000 नी रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था |

इसके बाद साल 2022 में आईपीएल ऑक्शन के दौरान ₹8000000 में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन यहां पर उन्हें खेलने का कोई मौका नहीं मिला |

इसके बाद साल 2023 में आईपीएल ऑक्शन से पहले फिन एलन को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने 80लाख रुपए में रिटेन कर लिया |

Finn Allen IPL Fees

Year Team Salary
2023 RCB 80लाख
2022 RCB 80लाख
2021 RCB ₹20लाख

फिन एलन की गर्लफ्रेंड (Finn Allen girlfriend)

फिन एलन की गर्लफ्रेंड का नाम बेली फर्ग्यूसन है।

फिन एलन की नेट वर्थ (Finn Allen net worth)

Estimated Net worth Rs. 21 Crore INR
Annual Average income Rs. 1 to 2 Crore INR
Personal Properties Rs. 20 Crore INR
IPL salary 2022 Rs. 1 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.4 Crore INR
ODI Match fee Rs. 80 lac INR
Test Match Fee
Rs. 1.4 Crore INR

————-Finn Allen FAQ—————

फिन एलन की उम्र कितनी है? (How old is Finn Allen ?)

फिन एलन का जन्म 22 अप्रैल 1999 को Auckland, New Zealand में हुआ था, वर्तमान में फिन एलन की उम्र 24 वर्ष है |

फिन एलन की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Finn Allen ?)

फिन एलन का जन्म 22 अप्रैल 1999 को Auckland, New Zealand में हुआ था, वर्तमान में फिन एलन की उम्र 24 वर्ष है |

फिन एलन का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Finn Allen ?)

फिन एलन हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 32 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही फिन एलन आईपीएल में हमें 32 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

फिन एलन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

फिन एलन का जन्म 22 अप्रैल 1999 को Auckland, New Zealand में हुआ था, फिन एलन का जन्म एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था , फिन एलन का हाइट 6ft. 1” है |

फिन एलन की पत्नी का क्या नाम है?

फिन एलन की गर्लफ्रेंड का नाम बेली फर्ग्यूसन है।

फिन एलन की नेट वर्थ कितनी है?

फिन एलन की टोटल नेट वर्थ लगभग Rs. 21 Crore INR है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में ₹ 80 लाख कमाते हैं |

फिन एलन की IPL सैलरी कितनी है?

वह आईपीएल से हर साल में ₹ 80 लाख कमाते हैं |

READ MORE…

Faf Du Plessis Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

Leave a Comment