Faf Du Plessis Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

Contents show

Faf Du Plessis Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के एक मशहूर क्रिकेटर रह चुके हैं जिन्हें हर कोई क्रिकेट फैंस जानता है, इंटरनेशनल के साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं, फफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका की ही नहीं दुनिया भर की कई क्रिकेट लीग में अपना जलवा बिखेर चुके हैं|

फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आते थे वह राइट हैंड से बैटिंग किया करते थे वह दक्षिण अफ्रीका के लिए लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका जलवा लगभग बरकरार है, फाफ डू प्लेसिस एक शांत स्वभाव के क्रिकेटर हैं जो मैदान में शांत तरीके से विरोधी टीम का खात्मा करते हुए नजर आते हैं|

फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुके हैं लेकिन आई पी एल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में फाफ डू प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल कर लिया और कप्तान भी बना दिया आई पी एल 2023 में भी फाफ डू प्लेसिस को आरसीबी की टीम ने रिटेन किया और कप्तान के रूप में रखा |

Faf du Plessis Biography in Hindi

Full Name Francois Du Plessis
Nick Name Faf Du Plessis , The Marathon Man
Date Of Birth July 13, 1984
Age 39 Years
Birth Place Pretoria, South Africa
Nationality South African
Marital Status Married
Playing Role Batsman
Batting Style Right Handed
Bowling Style Right-arm leg-break
Jersey Number #18
Height 5ft 11in
Weight 78 KG
Hair Color Black
Eye Colour Blue
Religion Christian
Father Name Francois Du Plessis
Mother Name Not Known
Sister Name Rhemi
Spouse Name Imari Visser
Children Name Amelie du Plessis

फाफ डुप्लेसिस कौन हैं? (Who is Faf Duplessis?)

 फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2012 में कर दी थी, इसके अलावा फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल दिखा चुके हैं वहीं वर्तमान में फाफ डू प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा है

फाफ डुप्लेसिस का जन्म (Birth of Faf Duplessis)

फाफ डू प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को Pretoria, South Africa मैं हुआ था फाफ डू प्लेसिस का जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था, फाफ डू प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बचपन के दोस्त हैं

फाफ डुप्लेसिस की उम्र कितनी है? ( faf du plessis )

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था वर्तमान में फाफ डू प्लेसिस की उम्र 39 है

फाफ डुप्लेसिस की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Faf Duplessis?)

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था वर्तमान में फाफ डू प्लेसिस की उम्र 39 है

फाफ डुप्लेसिस का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Faf du Plessis?)

फाफ डुप्लेसिस हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 18 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही फाफ डुप्लेसिस आईपीएल में हमें 13 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

फाफ डुप्लेसिस का परिवार (Faf du Plessis family)

फाफ डुप्लेसिस का परिवार साउथ अफ्रीका से ही है उनका परिवार एक क्वेश्चन परिवार है फाफ डुप्लेसिस के पिताजी का नाम Francois Du Plessis है, कल्पेश इसके एक बहन भी है जिनका नाम Rhemi है, फाफ डुप्लेसिस का विवाह भी हो चुका है जिसकी जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं ,फाफ डुप्लेसिस का परिवार हमेशा से उन्हें क्रिकेट के प्रति सपोर्ट करता रहा है .

फाफ डू प्लेसिस अपनी स्कूली शिक्षा Afrikaans Boys’ High School, Pretoria से पूरी की, वही फाफ डू प्लेसिस ने कॉलेज की शिक्षा University of Pretoria, Pretoria से पूरी की

फाफ डुप्लेसिस का करियर (Faf du Plessis career)

फाफ डुप्लेसिस ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 साल की छोटी उम्र से ही कर दी थी वह शुरू में एक तेज गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन बचपन में उन्हें हाथ में चोट के कारण उन्होंने गेंदबाजी करना छोड़ दिया जिसके बाद वह बल्लेबाजी करना प्रारंभ कर दिया|

फाफ डुप्लेसिस को क्रिकेट खेलने के लिए उनके पिताजी उनका सपोर्ट करते थे और उन्हें रोज क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करवाने के लिए लेकर जाया करते थे|

फाफ डुप्लेसिस भी क्रिकेट खेलने में काफी माहिर थे वह जैसे ही स्कूल की छुट्टी होती थी वह सीधा क्रिकेट स्टेडियम पहुंच जाया करते थे और वह अपने कॉलेज के लिए कई टूर्नामेंट मुकाबलों में साले चुके हैं |

फाफ डुप्लेसिस का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Faf du Plessis)

फाफ डुप्लेसिस ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2004 में कर दी थी फाफ डुप्लेसिस ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 मार्च 2004 को की थी फाफ डुप्लेसिस फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 150 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 8798 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 41 विकेट भी हासिल किए हैं|

वही फाफ डुप्लेसिस ने अपने लिस्ट A क्रिकेट करियर की शुरुआत 6 फरवरी 2004 को की थी फाफ डुप्लेसिस ने अब तक 262 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेले हैं जहां पर उन्होंने 9483 रन बनाए हैं साथ ही 54 विकेट भी हासिल किए हैं |

फाफ डुप्लेसिस ने अपने डोमेस्टिक T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 25 फरवरी 2007 को की थी फाफ डुप्लेसिस ने अभी तक 316 टी20 मैच खेले हैं जहां पर उन्होंने 8197 रन और 50 विकेट हासिल किए हैं|

South Africa, CSK , Melbourne Renegades, Titans, RPS , St Kitts and Nevis Patriots, World XI, Stellenbosch Kings, Paarl Rocks, Edmonton Royals, Belfast Titans, Kent, Colombo Kings, Peshawar Zalmi, Quetta Gladiators, Northern Superchargers, Saint Lucia Kings, Bangla Tigers, Jaffna Kings, Comilla Victorians, RCB , Joburg Super Kings, Perth Scorchers

फाफ डुप्लेसिस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career of Faf Duplessis)

फाफ डुप्लेसिस ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 27 साल की उम्र में की थी जब उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2011 में खेला था उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला एकदिवसीय मुकाबले के रूप में साल 2011 में खेला था

फाफ डुप्लेसिस का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (t20 international cricket career of faf du plessis)

फाफ डुप्लेसिस ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी फाफ डुप्लेसिस ने अपना पहला T20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 8 सितंबर 2012 को खेला था|

फाफ डुप्लेसिस ने साउथ अफ्रीका की तरफ से T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए T20 क्रिकेट में कप्तानी भी की है |

फाफ डुप्लेसिस साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 क्रिकेट में अब तक 50 से भी ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं

फाफ डुप्लेसिस का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (odi international cricket career of faf du plessis)

फाफ डुप्लेसिस ने अपने 1 दिन से क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2011 में इंडिया के खिलाफ की थी फाफ डुप्लेसिस ने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला 18 जून 2011 को इंडिया के खिलाफ खेला था अपने पहले मुकाबले में फाफ डुप्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 रन की पारी खेली थी|

फाफ डुप्लेसिस साउथ अफ्रीका की ओडीआई क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं फाफ डुप्लेसिस अब तक साउथ अफ्रीका की तरफ से 140 से भी ज्यादा एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 5500 से ज्यादा रन बनाए हैं

फाफ डुप्लेसिस का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Test International Cricket Career of Faf Duplessis)

फाफ डुप्लेसिस ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर 2012 को की थी, अपने पहले टेस्ट मुकाबले में ही फाफ डुप्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट की पहली पारी में 78 और दूसरी पारी में 110 रन की नाबाद पारी खेली थी|

हालांकि फाफ डुप्लेसिस साउथ अफ्रीका की टेस्ट क्रिकेट टीम से संन्यास ले चुके हैं उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 4 फरवरी 2021 को खेला था फाफ डुप्लेसिस ने 17 फरवरी 2022 को अपने टेस्ट क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर दी थी फाफ डुप्लेसिस ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 16 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 4163 रन बनाए.

फाफ डुप्लेसिस का आईपीएल करियर (IPL career of Faf du Plessis)

फाफ डू प्लेसिस ने अपने किस आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी साल 2012 में फाफ डू प्लेसिस को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपनी टीम में शामिल किए थे, जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस की टीम के सामने 4 अप्रैल 2012 को खेला था|

फाफ डू प्लेसिस लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे लेकिन साल 2022 में 7 करोड रुपए में बेंगलुरु की टीम ने फाफ डू प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल कर लिया और कप्तान भी बना दिया इसके बाद साल 2023 में 7 करोड़ रुपए मेंरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने रिटेन कर लिया।

फाफ डू प्लेसिस डेब्यू (Faf Du Plessis Debut)

प्रारूप डेब्यू
फाफ डू प्लेसिस टी-20 डेब्यू Eagles vs Titans – Feb 25, 2007
फाफ डू प्लेसिस List A Northerns vs Border n – Feb 06, 2004
फाफ डू प्लेसिस First class Gauteng vs Northerns- Mar 05 – 08, 2004
फाफ डू प्लेसिस आईपीएल vs Mumbai Indians , Apr 04, 2012
फाफ डू प्लेसिस वनडे डेब्यू South Africa vs India n – January 18, 2011
फाफ डू प्लेसिस टेस्ट डेब्यू Australia vs South Africa – Nove 22 – 26, 2012
फाफ डू प्लेसिस T20I डेब्यू England vs South Africa t – Septr 08, 2012

फाफ डुप्लेसिस की वाइफ (Faf du Plessis wife)

फाफ डुप्लेसिस का विवाह हो चुका है उनका विवाह साल 2013 में Imari Visser से हुआ था दोनों के दो बच्चे भी हैं एक लड़का और एक लड़की

फाफ डू प्लेसिस की नेट वर्थ (Faf Du Plessis net worth)

Estimated Net worth INR 105 Crores
Annual Income Rs. 12 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.5-2 Crore INR
IPL Fees Rs.7 Crore INR
Brand fee Rs. 1 Crore INR

faf du plessis ipl salary

Year Team Salary
2023 RCB ₹ 70,000,000
2022 RCB ₹ 70,000,000
2021 CSK ₹ 16,000,000
2020 CSK ₹ 16,000,000
2019 CSK ₹ 16,000,000
2018 CSK ₹ 16,000,000
2017 RPS ₹ 40,000,000
2016 RPS ₹ 47,500,000
2015 CSK ₹ 47,500,000
2014 CSK ₹ 47,500,000
2013 CSK ₹ 6,392,400
2012 CSK ₹ 6,032,400
2011 CSK ₹ 5,520,000

————-Faf Du Plessis y FAQ—————

फाफ डू प्लेसिस की उम्र कितनी है? (How old is Faf Du Plessis ?)

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था वर्तमान में फाफ डू प्लेसिस की उम्र 39 है

फाफ डू प्लेसिस की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Faf Du Plessis ?)

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था वर्तमान में फाफ डू प्लेसिस की उम्र 39 है

फाफ डू प्लेसिस का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Faf Du Plessis ?)

फाफ डुप्लेसिस हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 18 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही फाफ डुप्लेसिस आईपीएल में हमें 13 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

फाफ डू प्लेसिस का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

फाफ डू प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को Pretoria, South Africa मैं हुआ था फाफ डू प्लेसिस का जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था, फाफ डू प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बचपन के दोस्त हैं |

फाफ डू प्लेसिस की पत्नी का क्या नाम है?

फाफ डुप्लेसिस का विवाह हो चुका है उनका विवाह साल 2013 में Imari Visser से हुआ था दोनों के दो बच्चे भी हैं एक लड़का और एक लड़की

फाफ डू प्लेसिस की नेट वर्थ कितनी है?

फाफ डू प्लेसिस की टोटल नेट वर्थ लगभग Rs. 105 Crore INR रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में Rs. 7 Crore INR रुपए कमाते हैं |

फाफ डू प्लेसिस की IPL सैलरी कितनी है?

वह आईपीएल से हर साल में Rs. 7 Crore INR रुपए कमाते हैं |

REDD MORE….

Mitchell Santner Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL

Leave a Comment