अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Biography in Hindi

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Biography in Hindi

इस ब्लॉग में हम एक ऐसे बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपनी बहुत ही छोटी उम्र में भारत को राष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट किया है, साथ ही शानदार प्रदर्शन भी किया है.

हम बात कर रहे हैं भारत के होनहार उभरते हुए युवा सितारा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में, आज हम blog में आपको अर्शदीप सिंह के जीवन परिचय, क्रिकेटर,परिवार, नेटवर्थ, जर्सी नंबर, आईपीएल करियर, आईपीएल 2023 प्राइज के बारे में बात करने वाले है|

Biography in Hindi

नाम (Name) अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh)
जन्म (Birth) 5 फरवरी 1999
जन्म स्थान(Birth Place) गुना , मध्य-प्रदेश
गृहनगर(Hometown) खरड़, पंजाब
उम्र (Age) 24 वर्ष (2023)
पेशा (Profession) क्रिकेटर
हाइट (Height) 1.9 मी
वजन (Weight) 70 kg
भूमिका (Role) गेंदबाज
बैटिंग (Batting) बाएं हाथ
बॉलिंग (Bowling) बाएं हाथ के मध्यम-तेज
बॉलिंग स्पीड (Bowling Speed) लगभग 145 किमी/घंटा
घरेलू टीम (Team) पंजाब, चंडीगढ़, इंडिया रेड
टीम (Team) इंडिया अंडर-19इंडिया अंडर- 23किंग्स इलेवन पंजाबपंजाब
आईपीएल टीम(IPL Team 2022) पंजाब किंग्स
जर्सी नंबर(jersey number) #2 (इंडिया अंडर-19)
इंडिया अंडर-19 डेब्यू 10 नवंबर 2017 बनाम मलेशिया
टेस्ट डेब्यू(Test Debut) अभी नहीं किया
वनडे डेब्यू(ODI) अभी नहीं किया
T20I डेब्यू अभी नहीं किया
आईपीएल डेब्यू(IPL Debut) 16 अप्रैल 2019 बनाम राजस्थान रॉयल
कोच (Coach) जसवंत राय
स्कूल (School) गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्म (Religion) सिक्ख
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता (Father’s Name) दर्शन सिंह
माता (Mother’s name) दलजीत कौर
बहन (Sister) गुरलीन कौर
भाई (Brother) 1
वाइफ/गर्लफ्रेंड (wife/girlfriend) अविवाहित

अर्शदीप सिंह कौन हैं? (Who is Arshdeep Singh?)

अर्शदीप सिंह भारतीय तेज गेंदबाज है, जो पंजाब से संबंध रखते हैं तथा उन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट भी पंजाब की टीम की तरफ से ही खेला है, अर्शदीप सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं, अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना शुरू किया था

अर्शदीप सिंह का जन्म (Birth of Arshdeep Singh)

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का जन्म गुना, मध्यप्रदेश, इंडिया मैं 5 फरवरी 1999 मैं एक सिख परिवार में हुआ था अर्शदीप सिंह अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं ,अर्शदीप सिंह का धर्म सिख धर्म है. अर्शदीप सिंह की उम्र वर्तमान में 24 वर्ष है|

अर्शदीप सिंह का परिवार (Arshdeep Singh family)

अर्शदीप सिंह का परिवार मध्यप्रदेश से एक सिख परिवार से संबंध रखता है, अर्शदीप सिंह के पिताजी का नाम दर्शन सिंह है उनके पिताजी डीसीएम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी पद पर तैनात है।

अर्शदीप सिंह की माता जी का नाम बलजीत कौर जो घरेलू महिला है ,अर्शदीप सिंह का एक भाई भी है जो कनाडा में काम किया करता है|

अर्शदीप सिंह का परिवार (Arshdeep Singh family)

अर्शदीप सिंह का करियर (Arshdeep Singh career)

अर्शदीप सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र में कर दी थी अर्शदीप सिंह जब 13 साल के थे वह अपनी स्कूल की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके थे|

अर्शदीप शुरू में बल्लेबाजी भी किया करते थे लेकिन बाद में वह अपनी तेज गेंदबाजी पर ही फोकस करने लगे अरिजीत सिंह के स्कूल के कोच का नाम कोच जसवंत राय था|

अर्शदीप सिंह 13 साल की उम्र में जीएनपीएस स्कूल, चंडीगढ़ की तरफ से खेलना शुरू किया| अर्शदीप सिंह स्टेट लेवल पंजाब की टीम की तरफ से खेल खेलते हैं |

अर्शदीप सिंह साल 2016 में पंजाब की वीनू मांकड़ ट्रॉफी मैं खेलती हुई शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट हासिल किए इसके बाद अर्शदीप सिंह ने साल 2017 में डीपी आजाद ट्रॉफी के लिए पंजाब इंटर-डिस्ट्रिक्ट वनडे चैंपियनशिप की टीम का हिस्सा रहे जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए, चंडीगढ़ की टीम की तरफ से 5 मुकाबलों में 19 विकेट हासिल किए|

अर्शदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2017 में उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला उन्हें आईसीसी एशिया कप में खेलने का मौका मिला है एशिया कप मलेशिया में खेला जा रहा था|

साल 2017 अर्शदीप सिंह के लिए बहुत अच्छा रहा इस साल अर्शदीप U19 चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया रेड टीम ऐसा रहे जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट हासिल किए|

इसके बाद अर्शदीप को साल 2018 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला इस वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार इकोनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए सभी को अपनी और आकर्षित किया इस टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह का इकोनॉमी 1 .43 का रहा|

इसके बाद अर्शदीप सिंह को साल 2018 में पंजाब की अंडर 3 टीम में खेलने का मौका मिला यहां पर अर्शदीप सिंह नायडू ट्रॉफी में खेलते हुए राजस्थान की टीम के खिलाफ 7 विकेट हासिल किए जहां पर उन्होंने हैट्रिक लिया|

इसके बाद अर्शदीप सिंह के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह को साल 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा|

अर्शदीप सिंह ने पहला फर्स्ट क्लास मुकाबला रणजी ट्रॉफी में 25 दिसंबर 2019 को विदर्भ की टीम के खिलाफ खेला था जहां पर उन्होंने 26 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे |

अर्शदीप सिंह का आईपीएल करियर (Arshdeep Singh IPL career)

अर्शदीप सिंह के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया जिसके बाद साल 2019 में अजीत सिंह ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ अपना पहला आईपीएल का डेब्यू मुकाबला खेला .

जहां पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए, राजस्थान के 2 बड़े बल्लेबाज जोश बटलर और अजिंक्य रहने को पवेलियन भेज दिया| इसके बाद अजीत सिंह लगातार साल 2023 तक पंजाब किंग्स की टीम के साथ बने हुए हैं|

इसके बाद अर्शदीप सिंह को आईपीएल में असली पहचान साल 2021 में बनी वह इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने इसके बाद साल 2022 में भी उनका प्रदर्शन पंजाब की टीम की तरफ से शानदार रहा|

अर्शदीप सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Arshdeep Singh)

अर्शदीप सिंह भारत की सबसे अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में खेला था अर्शदीप सिंह ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी20 मुकाबले के रूप में खेला था |

उन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 7 जुलाई 2022 को खेला था अपने पहले मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे|
अर्शदीप ने अभी तक कोई भी एक दिवसीय या टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है|

अर्शदीप सिंह की गर्लफ्रेंड (Arshdeep Singh girlfriend)

अर्शदीप सिंह की गर्लफ्रेंड के बारे में हमें अभी कोई भी जानकारी नहीं है, और ना ही उन्होंने इसके बारे में कभी बात की है और ना ही अर्शदीप सिंह का विवाह हुआ है खबरों के मुताबिक अर्शदीप सिंह अभी सिंगल है

अर्शदीप सिंह की नेट वर्थ (Arshdeep Singh net worth)

Name Arshdeep Singh
Net Worth $800,000
Net Worth in Rupees INR 6.5 Crore
Monthly Income

 

FAQ :

Q : अर्शदीप सिंह कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : खरड़, पंजाब

Q : अर्शदीप सिंह की पत्नी कौन हैं ?

Ans : अर्शदीप अभी अविवाहित हैं।

Q : अर्शदीप सिंह की बॉलिंग स्पीड कितनी हैं ?

Ans : लगभग 145 किमी/घंटा

Q : अर्शदीप सिंह की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 24 वर्ष (2023)

 

Leave a Comment