Anil Kumble biography in Hindi | अनिल कुंबले का जीवन परिचय

Contents show

Anil Kumble biography in Hindi | अनिल कुंबले का जीवन परिचय

 

इंसान में कठोर परीक्षण करने की क्षमता होनी चाहिए ,अगर यह क्षमता किसी भी इंसान में है तो है, किसी भी दर्द सह लेगा और सफलता हासिल कर लेना, हमने बहुत से लोग देखे हैं, जिन्होंने कठोर परीक्षण कर सफलता हासिल की है. आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें क्रिकेट में शुरू से ही काफी मेहनत की है ,और जब क्रिकेट के मैदान पर उनका जबड़ा टूट गया था तब भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी सहयोग किया हम बात कर रहे हैं भारत के लेजेंड गेंदबाज अनिल कुंबले की|

अनिल कुंबले का क्रिकेट में रोल

अनिल कुंबले भारतीय टीम के राइट लेग स्पिनर थे. साथ ही वे अच्छी बल्लेबाजी भी करते थे. लोग उन्हें कलाइयों का जादूगर भी कहते थे, क्योंकि वह बॉल से किसी भी बल्लेबाज को आसानी से चकमा दे देते थे|

अनिल कुंबले का का जन्म (Anil Kumble’s birth)

अनिल कुंबले का पूरा नाम अनिल राधा-कृष्ण कुंबले है .लोगों ने जोंबो बेहतर भी बुलाते हैं, क्योंकि उनकी लंबाई 6’1 फिट है उनकी अधिक लंबाई होने के कारण उन्हें गेंदबाजी करने में भी काफी सफलता मिलती थी. अनिल को मिले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ था .उनका परिवार मध्यवर्ती ब्राह्मण परिवार था|

 अनिल कुंबले का परिवार (Anil Kumble’s family)

अनिल कुंबले का परिवार बेंगलुरु से ही है, उनके पिताजी का नाम राधाकृष्ण कुंबले है, जबकि उनकी माता जी का नाम सरोज कुंबले है ,जबकि उनके भाई का नाम दिनेश कुंबले मिलेगा|

अनिल कुंबले की शिक्षा (Anil Kumble’s Education)

अनिल कुंबले एजुकेशन में काफी रूचि रखते थे .और वह नई चीजें सीखने में काफी उत्साहित रहते थे .क्रिकेट के जितना प्रेम ही पढ़ाई को करते थे. अनिल कुंबले ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हौली सेंट इंग्लिश स्कूल, कोरमंगला, बेंगलुरु से की थी ,जबकि उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई नेशनल कॉलेज, बेंगलुरु, R.V. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु से की थी, उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री की प्राप्त की है|

 अनिल कुंबले का प्रारंभिक जीवन (Anil Kumble’s early life)

अनिल कुंबले का प्रारंभिक जीवन बेंगलुरु में ही गुजरा अनिल कुंबले को बचपन से ही लड़ाई का काफी शौक था. और साइंस एक्सपेरिमेंट करने में काफी रुचि रखते थे ,और अनिल कुंबले के पिताजी चाहते थे अनिल कुंबले इंजीनियर बने लेकिन स्कूल में क्रिकेट खेलने के दौरान उनकी रुचि क्रिकेट खेलने में बढ़ गई इसके बाद वे 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली क्रिकेट के साथ पढ़ाई भी करते थे|

 अनिल कुंबले का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Anil Kumble’s Domestic Cricket Career)

अनिल कुंबले के अपने डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें कर्नाटक की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जब वे 19 साल के थे, तब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला ,जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला हैदराबाद के साथ खेला|

अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किया | उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय सिलेक्टर्स का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हुआ |

उनको भारत की अंडर-19 टीम में जगह दी गई .और उन्होंने अपना पहला मुकाबला भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन के बाद अनिल कुंबले को 6 महीने बाद ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम में चयनित कर लिया गया|

 अनिल कुंबले का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Anil Kumble)

अनिल कुंबले के शानदार प्रदर्शन के बाद 1990 में उन्हें भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला, जहां पर अपने उन्होंने अपना पहला मुकाबला एकदिवसीय मैच के रूप में खेला|

 अनिल कुंबले का एकदिanil kumble test wicketsवसीय क्रिकेट केरियर (One day cricket career of Anil Kumble)

अनिल कुंबले ने अपने ओडीआई क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 25 अप्रैल 1990 को श्रीलंका के खिलाफ की थी, बस यहीं से कलाइयों के जादूगर का खेल शुरू हुआ |

अनिल कुंबले ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने पहले मुकाबले 10 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट हासिल किया | अनिल कुंबले ने एकदिवसीय क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड बनाए हैं ,अनिल कुंबले ने एकदिवसीय क्रिकेट में 271 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 938 रन बनाए साथ ही गेंदबाजी करते हुए 337 विकेट हासिल किए|

 अनिल कुंबले का टेस्ट क्रिकेट कैरियर (Anil Kumble’s Test Cricket Career)

अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी अनोखे रिकॉर्ड काफी बड़े रिकॉर्ड बनाए अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ की थी

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 9 अप्रैल 1990 को खेला था और अपने पहले मुकाबले में उन्हें तीन सफलता हासिल हुई थी अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 132 मुकाबले खेले

जहां पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 619 विकेट हासिल किए जहां पर उन्होंने 8 बार 10 विकेट भी लिए हैं जबकि 5 बार 35 विकेट भी लिए है जबकि उनकी बोली इकोनामी 2 .7 की रही है|

अनिल टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शामिल है|

अनिल कुंबले का T20 क्रिकेट केरियर (Anil Kumble’s T20 cricket career)

 अनिल कुंबले को T20 क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है

 अनिल कुंबले का आईपीएल कैरियर (Anil Kumble’s IPL Career)

अनिल कुंबले आईपीएल में rcb की तरफ से खेलते थे ,उन्होंने अपना आईपीएल का फर्स्ट मुकाबला राजस्थान के खिलाफ 26 अप्रैल 2008 को खेला था .अनिल कुंबले आईपीएल में 42 मैच में 45 विकेट हासिल कर चुके हैं|

 अनिल कुंबले का क्रिकेट रिकॉर्ड (Anil Kumble’s cricket record)

Test ODI T20I IPL
Mat 132 271 42
Inn 236 265 42
Balls 40850 14496 965
Runs 18355 10412 1058
Wkt 619 337 45
BBI 74 / 10 12 / 6 5 / –
BBM 149 / 14 12 / 6 5 / –
Eco 2.7 4.31 6.58
Avg 29.65 30.9 23.51
5W 35 2 1
10W 8 0 0

 अनिल कुंबले का क्रिकेट में डेब्यू और सन्यास (Anil Kumble’s debut and retirement in cricket)

अनिल कुंबले का Test debut

vs England at Aug 09, 1990

अनिल कुंबले का Last Test

vs Australia a, Oct 29, 2008

अनिल कुंबले का ODI debut

vs Sri Lanka at Apr 25, 1990

अनिल कुंबले का Last ODI

vs Bermuda at l, Mar 19, 2007

अनिल कुंबले का IPL debut

vs Rajasthan Royals at, Apr 26, 2008

अनिल कुंबले का Last IPL

vs Deccan Chargers at , Apr 24, 2010

अनिल कुंबले की वाइफ(Anil Kumble’s wife)

अनिल कुंबले की शादी 1999 में चेतना राम तीर्थ से हुई थी अनिल कुंबले के 3 बच्चे भी है,जिनमें एक चेतना के पहले पति से है अनिल के बच्चों का नाम स्वस्ति और आरुणि (बेटियां), मायस (बेटा) है|

 अनिल कुंबले के रिकॉर्ड (Anil Kumble records)

  • अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए आम बात नहीं
  • अनिल कुंबले 21 टेस्ट खेलने के कम समय में 100 विकेट लिए।
  • अनिल कुंबले प्रथम भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1998 में 200 विकेट
  • 1999 में पाकिस्तान के विरुद्ध अनिल कुंबले ने 10 विकेट लेने का करिश्मा कर दिखाया। वह ऐसा करने वाले विश्व के 2nd खिलाड़ी थे।
  •  टेस्ट मैचों में 500 और 600 विकेट लेनेवाले 1st गेंदबाज
  • 1994 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 10 ओवर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
  • भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेनेवाले गेंदबाज। कुंबले ने 1990 से 2008 के बीच चले अप्ने टेस्ट जीवन में खेले 132 टेस्ट मैचों में 40850 गेंदे फेंककर 18355 रन देकर 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए।
  • कपिल देव के बाद ये 2nd बॉलर थे अपने tast करियर में 400 विकेट लिए।
  • ये पहले भारतीय ख़िलाड़ी थे जिन्होंने साल में सबसे अधिक 61 विकेट लिए थे
  • अनिल कुंबले को 1995 में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया।
  •  Anil Kumble received awards

    Kumble was given the ‘Arjuna Award’

    Kumble One of the Wisden Cricketers of the Year in 1996.

    In 2005, he was awarded the Padma Shri, a civilian award of the Government of India.

    The ICC Cricket Hall of Fame is a sporting award of the ICC in 2015.

     Anil Kumble net worth 

    Net Worth (2022) $ 11 Million
    Net Worth 82 Crore INR
    Profession Cricketer
    Monthly Income And Salary Rs. 45 Lakhs +
    yearly Income Rs. 5 Crore  +
    Last Updated 2022
  • Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय
  • Bhagat Singh Biography in Hindi | भगत सिंह का जीवन परिचय

Leave a Comment