Hardik pandya Biography in Hindi | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय।

हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय। Hardik pandya Biography in Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम ने हमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिले लेकिन 1983 में जो वर्ल्ड कप कपिल देव ने जिताया था उसके बाद से ही हमें एक बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिकेटर की जरूरत थी जो पिछले कुछ सालों से पूरी नहीं हो रही थी. लेकिन भारतीय टीम में हार्दिक पांडे के आने के बाद में भारतीय टीम में एक बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी पूरी हो गई .आज हार्दिक पांड्या के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं जहां पर हम हार्दिक पांडे के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपसे सांझा करेंगे|

Hardik pandya Biography

Points Information
Full Name Hardik Himanshu Pandya
Nick Name To trouble
Father (Father Name) Himanshu Pandya
Mother Name Nalini Pandya
Wife Natasha Stankovic
Date of Birth 11 October 1993
Age (2021) 28
Birth Place Choryasi, Surat, Gujarat, India
Religion Hindu Religion
State team Baroda
Profession Cricketer (All-rounder)
Role all rounder
Nationality Indian
Education 9th grade
Instagram Account https://www.instagram.com/hardikpandya93

Birth of Hardik Pandya (हार्दिक पंड्या का जन्म)

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1946 को चोर्यासी, सूरत, गुजरात, भारत में हुआ था. उनका जन्म हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनकी राशि तुला है|

hardik pandya family (हार्दिक पांड्या का परिवार)

हार्दिक पांडे की परिवार की बात करें तो उनका परिवार वडोदरा, गुजरात, भारत गुजरात से हैं| उनके पिताजी का नाम हिमांशु पांडे है. जिनका देहांत हो चुका है | हार्दिक पांडे के पिताजी एक कार व्यापारी थे उनकी माता जी का नाम नलिनी पंड्या है जबकि उनका एक बड़ा भाई भी है जिन्हें हम सब जानते हैं जो हैं क्रुणाल पांड्या ( क्रिकेटर) यह भी भारतीय खिलाड़ी है|

पिता का नाम (Father’s Name) स्वर्गीय हिमांशु पंड्या
माता का नाम (Mother’s Name) नलिनी पंड्या
भाई का नाम (Brother’s Name) क्रुणाल पांड्या ( क्रिकेटर)
पत्नी का नाम (Wife’s Name) नतासा स्टेनकोविक (सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल)
लड़की का नाम (Daughter’s Name) अगस्त्या

Hardik Pandey’s wife (हार्दिक पांडे की वाइफ)

हार्दिक पांड्या का विवाह हो चुका है हार्दिक पांडे की विवाह से पहले उनकी कुछ गर्लफ्रेंड रह चुके हैं जो कि -लिशा शर्मा (मॉडल),एली अवराम (अभिनेत्री),नतासा स्टेनकोविक है|

हार्दिक पांडे का विवाह है 1 जनवरी 2020 को नतासा स्टेनकोविक से हो गया| नतासा स्टेनकोविक एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है .इनके एक बेटा भी है जिनका नाम अगस्त्य है|

education of hardik pandey (हार्दिक पांडे की शिक्षा)

हार्दिक पांडे के परिवार की स्थिति कुछ खास नहीं थी |उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी ..हार्दिक पांडे जी अगर शिक्षा की बात करें हार्दिक पांड्या मात्र नवी क्लास की पड़े हुए हैं |जिसमें वे फेल हो गए थे,नवी क्लास में फेल होने के बाद हार्दिक पांड्या ने पढ़ाई छोड़ दी, क्योंकि उनका ज्यादा ध्यान क्रिकेट में था|

Hardik Pandey’s Early Cricket Career (हार्दिक पांडे का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर)

हार्दिक पांडे का प्रारंभिक करिए कुछ खास नहीं रहा| पढ़ाई लिखाई में ज्यादा इंटेलिजेंट ना होने के कारण वे मात्र नवी क्लास तक ही पढ़ पाए जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी| हार्दिक पांड्या क्रिकेट काफी अच्छा खेलते थे. जिसके बाद उनके पिताजी ने उनका एडमिशन गुजरात की फेमस क्रिकेट एकेडमी किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में दाखिला करवा दिया| लेकिन कुछ समय बाद हार्दिक पांडे के पिताजी का व्यापार भी कम हो गया| जिनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके कोई भी शुल्क नहीं दिया|

हार्दिक पांडे के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी खोज उनसे काफी प्रभावित हुई हार्दिक पांड्या बैटिंग और बॉलिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया करते थे साथ ही उनकी फीलिंग भी काफी जबरदस्त थी

Hardik Pandey’s cricket journey (हार्दिक पांडे का क्रिकेट सफर)

पांडेय ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र से ही कर दी थी हार्दिक पांड्या शुरू में गुजरात की लोकल टीम के साथ कुछ पैसों के लिए मैच खेला करते थे जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार था एक बार इरफान पठान ने खेलता हुआ देखा जिनसे इरफान पठान काफी प्रभावित हुए और उन्हें एक गिफ्ट किया हार्दिक पांड्या शुरू में बतौर ऑलराउंडर थे जहां पर भी स्पिन बॉलिंग किया करते थे लेकिन बाद में तेज गेंदबाजी करने लगे|

hardik pandey domestic cricke (हार्दिक पांडे का डोमेस्टिक क्रिकेट)

हार्दिक पांडे ने अपना पहला डोमेस्टिक क्रिकेट मैच 2013 में गुजरात बड़ौदा की टीम की तरफ से खेला जहां पर हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बाद हार्दिक पांड्या को सत्य मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा गुजरात की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने इस सीरीज को जीतने में बड़ौदा की टीम की अहम भूमिका निभाई 2016 में हार्दिक पांड्या ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लिया यहां पर भी हार्दिक पांडे का प्रदर्शन शानदार रहा|

IPL career of Hardik Pandey (हार्दिक पांडे का आईपीएल कैरियर)

हार्दिक पांड्या के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने का मौका मिला जहां पर आईपीएल 2015 के ऑप्शंस के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक पांड्या को 1000000 रुपए की बेस्ट प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया|

2015 से लेकर 2021 तक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े रहे यहां पर उन्होंने बतौर ऑलराउंडर काफी शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस की टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट में जा पहुंचे| लेकिन साल 2022 में हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की टीम को छोड़ दिया और वे आई पी एल 2022 में गुजरात की टीम के साथ जुड़ गए जहां पर भी गुजरात टाइटल्स की कप्तानी भी करने लगे|

Hardik Pandya net worth

Name Hardik Pandya
Net Worth (2022) $9 Million
Net Worth In Indian Rupees Rs. 67 Crore
Profession Cricketer
Monthly Income And Salary 1.2 Crore +
Yearly Income 15 Crore +
Last Updated 2022

Hardik Pandya IPL Salary

Year Team Salary
2022 Ahmedabad ₹ 150,000,000
2021 Mumbai Indians ₹ 110,000,000
2020 (Retain) Mumbai Indians ₹ 110,000,000
2019 (Retain) Mumbai Indians ₹ 110,000,000
2018 Mumbai Indians ₹ 110,000,000
2017 Mumbai Indians ₹ 1,000,000
2016 Mumbai Indians ₹ 1,000,000
2015 Mumbai Indians ₹ 1,000,000
Total ₹ 593,000,000

Hardik Pandya involved in controversy

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे जहां पर हार्दिक पांड्या का महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पब्लिक ट्रालहो गए थे | जिसके कुछ समय बाद ही हार्दिक पांडे को माफी मांगनी पड़ी थी| और बीसीसीआई ने उन्हें कुछ मैचों के लिए  प्रतिबंधित भी कर दिया था|

Hardik Pandya IPL 2022

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे .गुजरात टाइटल की टीम ने उन्हें कप्तान भी बनाया है| हार्दिक पांड्या पिछले लंबे समय से मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे| और वहां पर भी ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन भी कर रहे थे| लेकिन IPL 2022 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की टीम ने रिलीज कर दिया| जिसके बाद हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की टीम ने ₹15 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया|

FAQ

हार्दिक पांड्या का कास्ट क्या है ?

हार्दिक पांड्या की कास्ट /जाति, ब्राह्मण है

हार्दिक पंड्या का जन्म कहाँ हुआ ?

हार्दिक पंड्या का जन्म सूरत शहर के चोर्यासी गांव में हुआ था

हार्दिक पांड्या की पत्नी का क्या नाम है?

हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम नतासा स्टेनकोविक है ,जो एक सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल है

Leave a Comment