Tushar Deshpande Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL

Contents show

Tushar Deshpande Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL

तुषार देशपांडे एक भारतीय तेज गेंदबाज है जो हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं साथ ही वह आईपीएल में भी हमें खेलते हुए नजर आते हैं |

तुषार देशपांडे वर्तमान में हमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में नजर आते हैं आज किस blog में हम आपको तुषार देशपांडे के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Tushar Deshpande Biography in Hindi

नाम तुषार उदय देशपांडे
उपनाम (Nickname) तुषार
व्यवसाय (Profession) भारतीय क्रिकेटर
जन्म तिथि (Date of Birth) 15 मई,1995
आयु (Age) 26 वर्षिया (2022मे )
लम्बाई (Height) 5′ फ़ीट 9″इंच
वजन (weight) 75किलोग्राम लगभग
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
जन्म स्थान (Birthplace) कल्याण मुंबई
गृहनगर (Hometown) कल्याण मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
विद्यालय (school) उपलब्धद नहीं
कॉलेज (university) आर ए पोद्दार कॉलेज कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
सैक्षिक योग्यता (Qualificaton) कॉमर्स ग्रेजुएशन
शौक(Hobbies) यात्रा करना
पिता (Father Name) उदय देशपांडे
माता (Mother Name) वंदना देशपांडे
प्रेमिका (Girlfriend) नहीं है
व्यवहिक स्थिति (wife) अव्यवाहित
टीम मे किरदार तेज़ गेंदबाज
बोलिंग शैली (Bowling Style) राइट आर्म पेसर
बैटिंग शैली (Batting style) लेफ्ट हैंड बैटिंग
आईपीएल टीम 2022 चेन्नई सुपर किंग्स
जरसी नंबर (Jersey number) #6
स्टेट टीम (Domestic Team) मुंबई
कोच (coach) पदमाकर शिवालकर
फर्स्ट क्लास डेब्यू vs तमिलनाडु (6-8अक्टूबर ,2016)
लिस्ट A डेब्यू vs बरोदा (19 सितम्बर ,2018)
टी 20 डेब्यू vs ओड़िशा (1 अप्रैल ,2015)
मौजूदा टीम्स मुंबई, चेनई सुपर किंग्स
नेट वर्थ /इनकम Rs20लाख (ipl price 2022)

तुषार देशपांडे कौन हैं? (Who is Tushar Deshpande?)

तुषार देशपांडे एक Right-arm medium गेंदबाज है कि साल 2020 में हमें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे.

तुषार देशपांडे अपना डोमेस्टिक क्रिकेट करियर मुंबई की तरफ से खेलते हैं तुषार देशपांडे भारतीय क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा है जो जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिलेगा, वर्तमान में तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ है|

तुषार देशपांडे का जन्म (Birth of Tushar Deshpande)

भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का जन्म कल्याण, मुंबई, भारत मैं एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में हुआ था उनका जन्म 15 मई 1995 में हुआ था |

तुषार देशपांडे का पूरा नाम तुषार उदय देशपांडे है तुषार देशपांडे अपनी दाहिने हाथ से माध्यम-तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं|

तुषार देशपांडे की उम्र कितनी है? (How old is Tushar Deshpande?)

तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 28 वर्ष है

तुषार देशपांडे की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Tushar Deshpande?)

तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 28 वर्ष है

तुषार देशपांडे का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Tushar Deshpande?)

तुषार देशपांडे हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 6 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही तुषार देशपांडे आईपीएल में हमें 96 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

तुषार देशपांडे का परिवार (Tushar Deshpande family)

तुषार देशपांडे का परिवार एक हिंदू परिवार है जो मुंबई में रहता है तुषार देशपांडे के पिताजी का नाम उदय देशपांडे है वही तुषार देशपांडे की माता जी का नाम वंदना देशपांडे है इनका निधन साल 2019 में कैंसर की वजह से हो गया था |

तुषार देशपांडे का अभी विवाह नहीं हुआ है, तुषार देशपांडे के माता पिता जी हमेशा तुषार देशपांडे को क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रेरित करते थे और वह उनका सपोर्ट भी करते थे|

तुषार देशपांडे का करियर (Career of Tushar Deshpande)

तुषार देशपांडे ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में कर दी थी तुषार देशपांडे शुरू में बल्लेबाजी करना काफी पसंद करते थे लेकिन एक बार शिवाजी पार्क गयमखाना,मुंबई मैं गए थे.

वहां पर उनके कोच ने उनकी बॉलिंग करने के तरीके को देखा तब वह 140 की स्पीड से गेंद फेंके थे साथ ही उनकी गेंद अंदर की तरफ स्विंग होकर आ रही थी |

उसके बाद उनके कोच ने उन्हें गेंदबाजी करने की प्रेरणा दी इसी के बाद तुषार देशपांडे ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया तुषार देशपांडे कई बड़े दिग्गज क्रिकेटरों से खेल चुके हैं वह सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर रिकी पोंटिंग जैसे क्रिकेटरों से क्रिकेट का ज्ञान ले चुके हैं|

तुषार देशपांडे का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Tushar Deshpande)

तुषार देशपांडे ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी.

तुषार देशपांडे का फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर (First class cricket career of Tushar Deshpande )

तुषार देशपांडे ने अपना पहला रणजी का मुकाबला 6 अक्टूबर 2016 को मुंबई की तरफ से तमिलनाडु की टीम के खिलाफ खेला था यहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा था| तुषार देशपांडे अब तक रणजी में 20 से भी ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उनके साथ से भी ज्यादा विकेट मौजूद है |

तुषार देशपांडे का लिस्ट-A क्रिकेट कैरियर (List-A cricket career of Tushar Deshpande )

वही तुषार देशपांडे ने लिस्ट-A क्रिकेट की शुरुआत 19 सितंबर 2018 को की थी, उन्होंने अपना पहला मुकाबला बड़ोदरा के खिलाफ खेला था|

तुषार देशपांडे का प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर (First class cricket career of Tushar Deshpande )

तुषार ने अपना ट-20 डेब्यू मैच Syed Mushtaq Ali Trophy मे ओड़ीसा के खिलाफ 1 अप्रैल 2015 को खेला था।इन्होने अबतक 31 मैच मे 44 विकेट लिया है।तुषार ने अभी तक एक भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

तुषार देशपांडे का आईपीएल करियर (IPL career of Tushar Deshpande)

तुषार देशपांडे के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें ₹20 लाख रुपए की बेस प्राइस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया|

तुषार देशपांडे को इसी साल राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ खेलने का मौका भी मिला तुषार देशपांडे ने दिल्ली की तरफ से अपना पहला और आईपीएल का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर 2020 को खेला था इस मुकाबले में तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे|

इसके बाद तुषार देशपांडे साल 2020, और साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे इसके बाद साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें ₹2000000 की बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया साल 2023 में तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है|

tushar deshpande IPL price

वर्ष नीलामी
मूल्य
टीम
2020 20 लाख दिल्ली
2022 20 लाख चेन्नई
2023 20 लाख चेन्नई

तुषार देशपांडे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Tushar Deshpande)

तुषार देशपांडे को अभी भारत की तरफ से कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है|

तुषार देशपांडे का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (t20 international cricket career of tushar deshpande)

तुषार देशपांडे को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे |

तुषार देशपांडे का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (odi international cricket career of tushar deshpande )

तुषार देशपांडे को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे |

तुषार देशपांडे का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( tushar deshpande test international cricket career)

तुषार देशपांडे को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे |

तुषार देशपांडे डेब्यू (Mukesh Chowdhary Debut)

प्रारूप डेब्यू
तुषार देशपांडे टी-20 डेब्यू Odisha vs Mumbai- April 01, 2015
तुषार देशपांडे List A Baroda vs Mumbai- SEPT 19, 2018
तुषार देशपांडे First class Tamil Nadu vs Mumbai- Oct 06 – 08, 2016
तुषार देशपांडे आईपीएल csk vs lsg Mar 31, 2022
तुषार देशपांडे वनडे डेब्यू अभी तक नहीं
तुषार देशपांडे टेस्ट डेब्यू अभी तक नहीं
तुषार देशपांडे T20I डेब्यू अभी तक नहीं

तुषार देशपांडे की गर्लफ्रेंड (Tusshar Deshpande girlfriend)

तुषार देशपांडे की गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं है ना ही इंटरनेट पर हमें इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है|

तुषार देशपांडे की नेट वर्थ (Tushar Deshpande Net Worth)

तुषार देशपांडे आईपीएल से हर साल ₹300000 कमाते हैं वहीं उनकी टोटल नेटवर्क की बात करें तो वह लगभग 70 लाख रुपए है|

तुषार देशपांडे की नेट वर्थ (Tushar Deshpande net worth)

Estimated Net worth ₹ 80 लाख
Annual Income ₹ 60 लाख
IPL Fees ₹ 40 लाख
Luxury Cars ₹ 10 लाख
Brand endorsement fee

————-Tushar Deshpande y FAQ—————

तुषार देशपांडे की उम्र कितनी है? (How old is Tushar Deshpande y?)

तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 28 वर्ष है|

तुषार देशपांडे की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Tushar Deshpande y?)

तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 28 वर्ष है|

तुषार देशपांडे का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Tushar Deshpande y?)

तुषार देशपांडे का जर्सी नंबर 33 है, वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 33 नंबर की जर्सी पहनते हैं .

तुषार देशपांडे का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का जन्म कल्याण, मुंबई, भारत मैं एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में हुआ था उनका जन्म 15 मई 1995 में हुआ था |

तुषार देशपांडे की पत्नी का क्या नाम है? 

तुषार देशपांडे की अभी शादी नहीं हुई है |

तुषार देशपांडे की नेट वर्थ कितनी है?

तुषार देशपांडे की टोटल नेट वर्थ लगभग 8000000 रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में ₹ 40 लाख कमाते हैं |

तुषार देशपांडे की IPL सैलरी कितनी है?

वह आईपीएल से हर साल में ₹ 40 लाख कमाते हैं |

Leave a Comment