सुष्मिता सेन का जीवन परिचय | Sushmita Sen Biography in Hindi

Contents show

सुष्मिता सेन का जीवन परिचय | Sushmita Sen Biography in Hindi

सुष्मिता सेन बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री है जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बेहतरीन फिल्मों में अपने किरदार दिखाए हैं, सुष्मिता सेन 1994 में ‘मिस इंडिया’ और ‘मिस वर्ल्ड’ भी रह चुकी है, आज के युग में हम आपको सुष्मिता सेन के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Sushmita Sen Biography in Hindi


नाम
सुष्मिता सेन

निक नेम
सुश और टीटू

जन्म तारीख
19 नवंबर 1975

उम्र
47 साल (साल 2022 में )

जन्म
हैदराबाद, तेलंगाना, भारत

शिक्षा
पत्रकारिता में स्नातक

स्कूल
एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, दिल्ली

एयर फोर्स सिल्वर स्कूल, दिल्ली

सेंट एन्न्स हाई स्कूल, सिकंदराबाद (अब तेलंगाना में)


गृह नगर
हैदराबाद, तेलंगाना, भारत

धर्म
हिन्दू

लंबाई
5 फीट 9 इंच

व्यवसाय
अभिनेत्री, डॉक्टर

पहली फिल्म
दस्तक (1996)

वैवाहिक स्थिति
अवैवाहिक

प्रेमी
• विक्रम भट्ट (निर्देशक)

मानव मेनन (विज्ञापन-फिल्म निर्माता)

• बंटी सचदेवा (व्यवसायी)

• मुदस्सर अजीज (निर्देशक)

• वसीम अकरम (क्रिकेटर)

• ऋतिक भसीन (व्यवसायी)

• रोहमन शॉल

• संजय नारंग (व्यवसायी)

• सबीर भाटिया (उद्यमी)

• रणदीप हुड्डा (अभिनेता)

• इम्तियाज खत्री (व्यवसायी)

•ललित मोदी


फिल्म का चार्ज
रु. 3 करोड़/फिल्म


सुष्मिता सेन का जन्म (sushmita sen birth)

भारतीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन का जन्म आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में 19 नवंबर 1975 को एक हिंदू परिवार में हुआ था| सुष्मिता सेन की वर्तमान में उम्र 47 वर्ष है, सुष्मिता सेन की लंबाई 5 फिट 9 इंच है, सुष्मिता सेन का धर्म हिंदू धर्म है, सुष्मिता सेन भारत की रहने वाली है|

सुष्मिता सेन का परिवार (sushmita sen family)

सुष्मिता सेन का परिवार हिंदू परिवार है जो आंध्र प्रदेश से संबंध रखता है सुष्मिता सेन के पिताजी का नाम शुबीर सेन है,शुबीर सेन एक सेवानिवृत्त भारतीय वायुसेना अधिकारी है |

सुष्मिता सेन की माता जी का नाम सुभ्रा सेन है,सुभ्रा सेन एक आभूषण डिज़ाइनर है, सुष्मिता सेन एक छोटा भाई भी है जिसका नाम राजीव सेन है वही सुष्मिता सेन की एक बहन है जिसका नाम नीलम सेन है|

सुष्मिता सेन का परिवार एक छोटा और संयुक्त परिवार था जिसमें सभी लोग हंसी खुशी से रहते थे|

सुष्मिता सेन की शिक्षा (sushmita sen education)

सुष्मिता सेन ने अपनी स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, दिल्ली से प्राप्त की उसके बाद सुष्मिता सेन ने अपने आगे की शिक्षा एयर फोर्स सिल्वर स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की|

जिसके बाद सुष्मिता सेन ने सेंट एन्न्स हाई स्कूल, सिकंदराबाद से शिक्षा प्राप्त की यहां पर सुष्मिता सेन ने जर्नलिस्ट यानी कि पत्रकार की डिग्री हासिल की|

सुष्मिता सेन ने दो लड़कियों को गोद लिया (Sushmita Sen adopts two girls)

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुष्मिता सेन की अभी शादी नहीं हुई है लेकिन उनकी दो लड़कियां है यह दो लड़कियां उन्होंने गोद ली है और सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों की तरह पालती है|

हालांकि वे अब उनकी बेटियां ही है उन दोनों लड़कियों का नाम रेनी और अलीशा है|

सुष्मिता सेन की मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत (Sushmita Sen modeling career started)

सुष्मिता सेन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग में 1990 के दौरान अजमाई जहां पर उन्हें शुरू से ही सफलता मिलती हुई नजर आई |

सुष्मिता सेन के कमाल के फिगर और खूबसूरती की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेगी, सुष्मिता सेन ने धीरे-धीरे कई कंपटीशन में भाग लिया, और वहां पर उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई

मिस इंडिया ‘सुष्मिता सेन’ (Sushmita Sen “Miss India’) :

सुष्मिता सेन का मॉडलिंग करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा था वह लगातार उन्हें सफलता भी प्राप्त होती जा रही थी इसके बाद सुष्मिता सेन को साल 1994 में मिस इंडिया कॉन्पिटिशन में भाग लेंगे लेने का मौका मिला.

जहां पर उन्होंने भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को हराकर मिस इंडिया का खिताब जीता हालांकि इसके बाद ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था|

मिस यूनिवर्स ‘सुष्मिता सेन’ (Sushmita Sen ‘Miss Universe’) :

सुष्मिता सेन मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी थी इसके बाद सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भाग लेने का मौका मिला हालांकि उन्हें पहले राउंड में तीसरे स्थान पर जगह मिली.

जिसके बाद सुष्मिता सेन को दूसरे राउंड में दूसरे स्थान में लेकिन अंत में सुष्मिता सेन ने 1994 का मिस यूनिवर्स खिताब अपने नाम कर लिया, और ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला जिन्होंने मिस यूनिवर्स अपने नाम किया था|

सुष्मिता सेन का फिल्मी करियर (Sushmita Sen film career)

सुष्मिता सेन के मॉडलिंग करियर में सफलताएं प्राप्त होने के बाद और उनके मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनकी पहचान और उपलब्धियां धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई जिसके बाद सुष्मिता सेन को बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में आने का मौका मिला सुष्मिता सेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई महेश भट्ट की फिल्म दस्तक फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की जहां पर उन्होंने लीड रोल में नजर आई हालांकि यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रही थी

इसके बाद सुष्मिता सेन को फिल्म जोर में काम करने का मौका मिला हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा करने में नाकाम नहीं इसके बाद सुष्मिता सेन को फिल्म सिर्फ तुम में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में एक गाना था जिसका नाम दिलबर दिलबर था इस गाने में उन्होंने बेहतरीन डांस किया जिसके कारण फेमस हो गई और लोगों ने उनके डांस को पसंद किया|

सुष्मिता सेन को लगातार फ्लॉप का सामना करना पड़ रहा था लेकिन यहां पर सुष्मिता सेन ने हार नहीं मानी इसके बाद सुष्मिता सेन को साल 1999 बीवी नंबर वन फिल्म में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में सलमान खान जैसे अभिनेता के साथ काम कर रही थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई |

इसके बाद सुष्मिता सेन ने लगातार कई फिल्मों में काम किया और उनकी फिल्में सुपरहिट साबित हुई और लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया|

सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या (sushmita sen web series arya)

सुष्मिता सेन ने हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्य में एक बेहतरीन रोल प्ले किया है इस वेब सीरीज में वह मुख्य किरदार में हैं जिसमें वह एक निडर अंदाज में एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है इस वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं जिनके प्रत्येक सीजन में 8-8 एपिसोड मौजूद है| इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.8/10 रेटिंग प्राप्त हुई है |

Sushmita Sen All Movies List


Movie Name

Verdict

Aaghaaz

Flop

Bewafaa

Average

Biwi No 1

Super-Hit

Chingaari

Flop

Dastak

Flop

Do Knot Disturb

Flop

Dulha Mil Gaya

Flop

Filhaal

Flop

Hindustan Ki Kasam

Average

Karma Aur Holi

Pending

Kyonkii Main Jhuth Nahi bolta

Flop

Main Aisa Hi Hoon

Flop

Main Hoon Na

Hit

Maine Pyaar Kyun Kiya

Semi-Hit

Samay – When Time Strikes

Pending

Tumko Na Bhool Paayenge

Flop

Vaastu Shastra

Flop

Zindaggi Rocks

Pending

Zor

Flop


सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड (sushmita sen boyfriend)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 1990 से सक्रिय रूप से काम कर रही है तो उनका नाम कई बड़े लोगों के साथ बतौर बॉयफ्रेंड के रूप में जोड़ा गया है .

जिनमें मानव मेनन (विज्ञापन-फिल्म निर्माता), बंटी सचदेवा (व्यवसायी), मुदस्सर अजीज (निर्देशक), वसीम अकरम (क्रिकेटर), ऋतिक भसीन (व्यवसायी), रोहमन शॉल, संजय नारंग (व्यवसायी), सबीर भाटिया (उद्यमी), रणदीप हुड्डा (अभिनेता), इम्तियाज खत्री (व्यवसायी), ललित मोदी जैसे नाम शामिल है लेकिन वर्तमान में सुष्मिता सेन ललित मोदी को डेट कर रही है|

सुष्मिता सेन और ललित मोदी की लव स्टोरी (Love Story of Sushmita Sen and Lalit Modi)

सुष्मिता सेन वर्तमान में बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी को डेट कर रही है इस बात की घोषणा खुद ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से 14 जुलाई 2022 को की थी| कि वे भारत की पहली मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया को डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों ने शादी नहीं की है तो वह भी एक दिन हो जाएगी|

ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर 1965 को हुआ था उनकी उम्र 56 वर्ष है वही सुष्मिता सेन की उम्र 47 वर्ष है यानी कि दोनों के बीच में 10 साल का अंतर है|

Sushmita Sen Net Worth 2022 – Income, Salary, Cars, Assets, Bio


Name

Sushmita Sen

Net Worth 2022

$10 Million

Net Worth In Indian Rupees

74 Crore

Monthly Income

60 Lakh +

Yearly Income

9 Crore +

Per Movie Salary

3 To 4 Crore

Profession

Actress

Net Worth In 2022

$10 Million

Net Worth In 2021

$9.5 Million

Net Worth In 2020

$8 Million

Net Worth In 2019

$7.4 Million

Net Worth In 2018

$6 Million

FAQ

Q. सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब कब जीता था?

Ans. सुष्मिता सेन ने 1994 में जिसके बाद सुष्मिता सेन को दूसरे राउंड में दूसरे स्थान में लेकिन अंत में सुष्मिता सेन ने 1994 का मिस यूनिवर्स खिताब अपने नाम कर लिया, और ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला जिन्होंने मिस यूनिवर्स अपने नाम किया था|

Q. सुष्मिता सेन के पति का क्या नाम है?

Ans. सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है। वर्तमान समय में ललित मोदी के साथ डेटिंग कर रही हैं।

Q. सुष्मिता सेन ने पहली बार कौन सी फिल्म में काम किया?

Ans. 1996 में दस्तक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की

Q. सुष्मिता सेन की सबसे हिट फिल्में?

Ans. सुष्मिता सेन की सबसे हिट फिल्म मैं हूं न, आंखें, बीवी नंबर वन शामिल है।

Leave a Comment