Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Suhani Shah Biography In Hindi | सुहानी शाह की जीवनी - EKAADHAR

Suhani shah biography in hindi | सुहानी शाह की जीवनी

सुहानी शाह की जीवनी | Suhani shah biography in hindi.

 तो प्रिय मित्र आज के इस ब्लॉग में हम एक ऐसी लड़की के बारे में बात करने वाले हैं, जो अपने टैलेंट ,हुनर और अपने अनचाहे, अनसुने, उन लोगों को चौकानेवाले जादू से लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है|

हम बात कर रहे हैं भारत की पहली महिला जादूगर सुहानी शाह के बारे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको सुहानी शाह के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं. सुहानी शाह mentalist, Youtuber, Artist, Magician and Therapist. है|

Suhani shah biography

नाम (Name) सुहानी शाह Suhani Shah
जन्म (Birth) 29 जनवरी 1990
जन्म स्थान
(Birth Place)
उदयपुर, राजस्थान
उम्र (Age) 32 वर्ष
हाइट (Height) 5 फिट, 4 इंच
वजन (Weight) 54 KG
पेशा (Profession) मैजिशियन,यूट्यूबर, मेंटलिस्ट
शिक्षा (Education) 1 क्लास
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (Caste) (शाह) बनिया
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
यूट्यूब चैनल (You Tube Channel) Suhani Shah
सब्सक्राइबर्स (Subscribers) 2.64 M
पिता (Father’s Name) चंद्रकांत शाह

(फिटनेस कंसंट्रेटर और पर्सनल ट्रेनर)

माता (Mother’s Name) स्नेहलता शाह (ग्रहणी)
भाई (Brother’s Name) 1 बड़ा
बॉयफ्रेंड/हस्बैंड (Boyfriend/Husband) ज्ञात नहीं
लम्बाई इंच में- 5′ 4″
वज़न किलो में- 55
फिगर माप 34 – 28 – 34
बालो का रंग भूरा
आँखों का रंग काला
त्वचा का रंग गोरा
Marital Status ( वैवाहिक स्थिति ) अविवाहित
Boyfriend ( बॉयफ्रेंड ) ज्ञात नहीं
Husband ( पति ) कोई नहीं
Children ( बच्चे ) कोई नहीं
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री आलिया भट्ट, काजोल
पसंदीदा रंग काला, सफ़ेद, पिंक, नीला, लाल
पसंदीदा व्यंजन पिज़्ज़ा, बर्गर, मोमोज़, फ्रेंच फ्राइज
पसंदीदा खेल क्रिकेट
पसंदीदा जगह गोवा, लंदन, मालदीव
हॉबी घूमना और जादू करना

सुहानी शाह का जन्म (Suhani Shah birth)

सुहानी शाह का जन्म उदयपुर राजस्थान में एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में 29 जनवरी 1990 को हुआ था सुहानी शाह के जाति बनिया है वही सुहानी शाह का धर्म हिंदू धर्म है |

सुहानी की हाइट 5 फुट 4 इंच है | वर्तमान में सुहानी शाह मुंबई में रहती है, सुहानी शाह लोगों के दिमाग को पढ़कर अपना जादू दिखाती है साथ ही वह एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाती है

सुहानी शाह की उम्र (age of suhani shah)

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को हुआ था वर्तमान में सुहानी शाह की उम्र 33 वर्ष है|

सुहानी शाह का परिवार (Suhani Shah family)

सुहानी शाह का परिवार राजस्थान से संबंध रखता है, कौन सा का परिवार के मध्य प्रदेश हिंदू परिवार था लेकिन कुछ समय बाद उनके पिताजी पूरे परिवार के साथ गुजरात शिफ्ट हो गए |

सुहानी शाह के पिता जी का नाम चंद्रकांत शाह है जो एक फिटनेस कंसंट्रेटर और ट्रेनर है, सुहानी शाह की माता जी का नाम स्नेहलता शाह है, जो एक हाउसवाइफ है सुहानी शास्त्री एक बड़ा भाई भी है |

सुहानी शाह का परिवार हमेशा को सपोर्ट करता रहा है, आज यहां तक पहुंचने में सुहानी शाह के परिवार ने उनकी काफी सहायता की है|

सुहानी शाह की शिक्षा (Education of Suhani Shah)

सुहानी शाह जरूर आज देश की सबसे बड़ी म्यूजिशियन है, साथ ही लेखक भी है. लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि सुहानी शाह बचपन में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी |

संदीप शर्मा के शो के दौरान सुहानी शाह बताती है कि वे केवल फर्स्ट क्लास तक पढ़ाई की है, उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी इसके बाद वह पूरी तरह से जादू सीखने में जादू दिखाने में लोगों के दिमाग पढ़ने में लग गई थी .

पढ़ाई छोड़ने के बाद सुहानी शाह केवल 5 साल की उम्र से ही जादू सीखने में दिलचस्पी रखने लगी थी और 7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला जादू दिखा दिया था |

[ Suhani Shah Biography in Hindi ] (Magician, YouTuber, Age, Family, Husband, Vlogs, Net Worth, Instagram, Twitter, Number, Course, Fee, Brother, Sister, Height, Mother, Father, Subscribers, You Tube Channel, Birth, Place of Birth, Education, Books, Religion)

सुहानी शाह का कैरियर (Suhani shah career)

सुहानी शाह कैरियर की बात करें तो उनका करियर काफी दिलचस्प रहा है, सुहानी शाह बचपन में ही पढ़ाई लिखाई छोड़ दी थी जिसके बाद वह जादू सीखने में लग गई सुहानी सबको जादू सीखने की ललक 5 साल की उम्र से ही लग गई थी और वे लगातार जादू सीखते चली गई |

इसके बाद सुहानी शाह ने अपना पहला शो 7 साल की उम्र में किया था और यह शो काफी पॉपुलर रहा था उस वक्त सुहानी शाह छोटे-मोटे स्टेज शो किया करती थी लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ती गई वह लगातार कई बड़े शो करने लगी और देश में वह पहली महिला म्यूजिशियन भी बन गई थी |

वह लोगों के दिमाग को इस प्रकार पढ़ती थी कि लोग इस चीज को समझ ही नहीं पाते थे उनके इस जादू को देखकर लोग काफी हक्का-बक्का रह जाते थे. हालांकि सुहानी साहब ने इस जादू की कला को किसी के साथ भी शेयर नहीं करती है |

वर्तमान में अगर सुहानी शाह की बात करें तो वह अब तक लगभग 7000 से ज्यादा शो कर चुकी है उनके शो में लगभग 1000 से 5000 लोग रहते हैं. और भी यह शो लाइव करती है |

सुहानी शाह वर्तमान में देश का एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी है जिसे हर कोई जादूगर के नाम से जानता है| सुहानी शाह एक जादूगर तो है ही साथ ही वह एक लेखक भी है जो अब तक कई किताबें लिख चुकी है सुहानी शाह मात्र 15 साल की उम्र में 5 किताबें लिख चुकी है|

सुहानी शाह जब भी खाली होती है वह किताब लिखने का काफी शौक रखती है इसके अलावा सुहानी शाह एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, एक लेखक और एक काउंसलर भी हैं और उन्होंने कई टेड टॉक्स दिए हैं।

वर्तमान में सुहानी सा भारत देश मैं ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी है सुहानी शाह भारत देश के अलावा विश्व भर के कई देशों में अपने लाइव स्टेज शो परफॉर्म कर चुकी है और पूरे विश्व भर में अपनी पहचान एक जादूगर के रूप में बना चुकी है |

सुहानी शाह के जैसा जादू विश्व में बहुत ही कम लोग दिखा पाते हैं और उनके जादू करने की कला को कोई पकड़ भी नहीं सकता है| सुहानी शाह लोगों को जादू करने और लोगों का दिमाग पढ़ते समय उनके बॉडी लैंग्वेज सोचने के तरीके को पकड़ती है और वह मन में क्या सोच रहा है उसके बारे में उसे बता देती है जो कि काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह काम सीआईडी, पुलिस के लिए भी आसान नहीं होता है और वह कर भी नहीं पाते हैं|

सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल (youtube channel of suhani shah)

सुहानी शाह ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2007 में की थी लेकिन उन्होंने अपना पहला यूट्यूब वीडियो साल 2009 में डाला था |

वर्तमान में सुहानी शाह यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन के लगभग सब्सक्राइबर्स मौजूद है. सुहानी सामने यूट्यूब पर लगातार वीडियो डालना शुरू साल 2019 में किया था|

सुहानी शाह का बॉयफ्रेंड (suhani shah boyfriend)

सुहानी शाह के बॉयफ्रेंड के बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं है ना ही सुहानी शाह ने कभी इस चीज को बताने में दिलचस्पी रहती है, जैसे ही हमें इस बारे में पता चलता है हम इसे अपडेट कर देंगे|

सुहानी शाह मिला हुआ अवार्ड (Suhani Shah received award)

सुहानी शाह ने अपने करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र से कर दी थी , सुहानी शाह को काम करते हुए लगभग 25 साल से भी अधिक समय हो चुका है|

इस पीरियड के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शो किए हैं. और इसके कारण भी बड़े-बड़े कई अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है|

Suhani Shah On Social Media

Social Media Social Media Id
Suhani Shah Wikipedia Suhani Shah
Suhani Shah instagram Suhani Shah
Suhani Shah facebook Suhani Shah
Suhani Shah Twitter Suhani Shah

FAQ :

Q : सुहानी शाह का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans : जन्म 29 जनवरी 1990 में उदयपुर, राजस्थान में हुआ था।

Q : सुहानी शाह की उम्र कितनी है ?

Ans : 32 वर्ष

Q : सुहानी शाह की फैमिली कौन है ?

Ans : उनके पिता चंद्रकांत शाह एक फिटनेस कंसंट्रेटर और पर्सनल ट्रेनर है और माता स्नेहलता शाह एक ग्रहणी है। सुहानी का एक बड़ा भाई भी है जो शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहा है।

Q : सुहानी शाह का धर्म क्या है ?

Ans : हिंदू

Q : सुहानी शाह की शिक्षा क्या है ?

Ans : इन्होंने पहली कक्षा तक की पढ़ाई की। उसके बाद यह स्कूल नहीं गई और घर पर ही शिक्षा प्राप्त की।

Q : सुहानी शाह ने मैजिक कहां सीखा ?

Ans : इन्होने 5 साल की उम्र में गुजरात, अहमदाबाद में एक जादू का शो देखा और वह इससे इतनी प्रभावित हुई कि उसने यह कला सीखने का फैसला किया। 7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला शो लोगों के सामने किया। अपने शौक को पेशे में बदलने के लिए सुहानी ने अपनी स्कूली शिक्षा बीच में ही छोड़ दी और जादू सीखने पर ध्यान केंद्रित किया।

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment