सोनाली फोगाट का जीवन परिचय ,निधन। Sonali Phogat Biography In Hindi

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय ,निधन।Sonali Phogat Biography In Hindi

सोनाली फोगाट एक भारतीय अभिनेत्री , टिप टॉप स्टार राजनीतिज्ञ, बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट है, सोनाली फोगाट ने अपने जीवन में कई ऊंचाइयां प्राप्त की उन्होंने हर क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया|

लेकिन जिंदगी में कभी भी इतनी भी ऊंचाइयां प्राप्त कर लो लेकिन समय आने पर आप तो जाना ही पड़ता है लेकिन सोनाली फोगाट हम लोगों के बीच में से इतनी जल्दी चली गई |

जिसकी हम सोच भी नहीं सकते, सोनाली फोगाट का निधन 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गई|

Sonali Phogat Biography In Hindi

असल नाम (Real Name) सोनाली फोगाट
निक नेम(Nick Name) देसा
पेशा (Profession) राजनेता और अभिनेत्री
जन्म दिनांक (Date of Birth) 21 सितंबर 1979
उम्र (2019 तक) 40 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) भूथन गाँव, फतेहाबाद, हरियाणा
नागरिकता (Nationality) भारतीय
गृह नगर ( Home Town) हिसार, हरियाणा
मौजूदा शहर (Current City) हिसार, हरियाणा
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) बेचलर ऑफ़ आर्ट्स
पदार्पण (Debut) टेलिविज़न : एक माँ जो लखों के लिये बानी अम्मा (2016)
फिल्म : छोरीयां छोरों सी काम नहीं होति (2019)
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
परिवार ( Family) माता: ज्ञात नहीं
पिता: ज्ञात नहीं
बहन: ज्ञात नहीं
भाई: सुदेश फोगाट
पति : संजय फोगट (M-2006; विस्मृत)
बेटी: यशोधरा फोगाट
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (Caste) जाट
पता (Address) हिसार, हरियाणा
रूचि ( Hobbies) डांसिंग और गाने सुनना
ऊँचाई (Height) 5’6″ फीट
वजन (Weight) 65 किग्रा
आँखों का रंग ( Eye Colour) भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) भूरा
वैवाहिक स्थिति(Marital Status) विधवा
विवाद (Controversies) • जून 2020 में, फोगट ने हिसार में मार्केट कमेटी के सचिव को थप्पड़ मारा, जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
• निर्वाचन क्षेत्र में अपनी रैली में, सोनाली फोगट ने लोगों के एक समूह से पूछा कि क्या वे i भारत माता की जय ’नहीं बोलते हैं, वे पाकिस्तान से थे। यह बयान सोशल मीडिया पर भारी विवाद पैदा करता है।
Net Worth 2.73 करोड़ रु
फेसबुक सोनाली फोगाट
इंस्टाग्राम सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट का जन्म (Sonali Phogat birth)

भारतीय अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ सोनाली फोगाट का जन्म भुथन गांव, फतेहाबाद, हरियाणा, भारत मैं हुआ था सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हुआ था | सोनाली फोगाट का जन्म एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था|

 सोनाली फोगाट की उम्र (Sonali Phogat age)

सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हुआ था ,सोनाली फोगाट की मृत्यु 22 अगस्त 2022 को हुई थी ,सोनाली फोगाट की मृत्यु के समय उनकी उम्र 42 साल थी |

 सोनाली फोगाट का परिवार (Sonali Phogat family)

सोनाली फोगाट का परिवार एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार है जो हरियाणा के एक छोटे से गांव से संबंध रखता है, सोनाली फोगाट का परिवार के जाट परिवार है|

सोनाली फोगाट के पिताजी एक मध्यवर्ती किसान है ,सोनाली फोगाट की माताजी घरेलू महिला है, सोनाली फोगाट 5 बहन-भाई है , जिनमें उनकी एक भाई और तीन बहने है|

सोनाली फोगाट की शिक्षा (Sonali Phogat Education)

सोनाली फोगाट शुरू से ही शिक्षा में होनहार रही है, सोनाली फोगाट अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के एक स्कूल से प्राप्त की थी, सोनाली फोगाट ने अपने प्रारंभिक शिक्षा पायनियर कॉन्वेंट स्कूल स्कूल से प्राप्त की |

वहीं सोनाली फोगाट ने अपनी विश्वविद्यालय की शिक्षा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से प्राप्त की है जहां पर उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है |

सोनाली फोगाट की शादी ,पति (sonali phogat marriage husband)

सोनाली फोगाट का विवाह हो चुका था सोनाली फोगाट का विवाह है संजय फोगाट से हुआ था जो एक हरियाणा के व्यापारी थे, लेकिन साल 2016 में संजय कि अपने फार्म हाउस पर अजीब और गरीब तरीके से मौत हो गई जिसकी अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है|

 सोनाली फोगाट का करियर (Sonali Phogat career)

सोनाली फोगाट हरियाणा के एक छोटे गांव में जन्म लिया वहीं से उन्होंने स्ट्रगल करके मुंबई पहुंची जहां पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में हरियाणा दूरदर्शन चैनल पर एक टीवी कार्यक्रम से थी यहां पर सोनाली फोगाट एक टीवी एंकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की|

इसके बाद में सोनाली फोगाट साल 2016 में “एक माँ जो लाखो के लिए बनी अम्मा” टीवी सीरियल में नजर आई इसके बाद साल 2019 में सोनाली फोगाट “द स्टोरी ऑफ़ बदमाशगढ़” वेब सीरीज में नजर आ चुकी है|

इसके अलावा दे कई हरियाणा के गानों में भी नजर आ चुकी है जिनमें “बंदूक अली जाटनी” (2019) मुख्य रूप से प्रसिद्ध गाना है |

इसके अलावा सोनाली फोगाट हरियाणा की फिल्म “छोरियां छोरों से कम नहीं होती” में भी नजर आ चुकी है|

बिग बॉस सीजन 14 में रह चुकी है कंटेस्टेंट  – (Contestant has been in Bigg Boss season 14)

सोनाली फोगाट बिग बॉस 2 सीजन में नजर आ चुकी है सोनाली फोगाट बिग बॉस सीजन 12 और बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ चुकी है यहबिग बॉस सीजन 14 में वह बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी ,वही सीजन 14 में वह बिग बॉस के 81 दिन बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी|

सोनाली फोगाट के विवाद (Sonali Phogat controversy)

सोनाली फोगाट का विवादों से गहरा नाता रहा है 8 अक्टूबर 2019 को गया हरियाणा के एक गांव में एक रैली में भाषण दे रही थी जब वह लोगों को कहती है कि भारत मां के नारे लगाओ तब लोग भारत मां के नारे नहीं लगाते हैं जिसके बाद वह कहती है कि ऐसे लोगों को तो पाकिस्तान में होना चाहिए हालांकि इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी |

5 जून 2020 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है जिस बाय वीडियो में सोनाली फोगाट एक सरकारी कर्मचारी को चप्पल से मारती हुई नजर आ रही है|

सोनाली फोगाट का निधन  – (Sonali Phogat passes away)

सोनाली फोगाट का निधन 22 अगस्त 2022 को गोवा में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया |

read more…

FAQ

सोनाली फोगाट का निधन कैसे हुआ?

सोनाली फोगाट का निधन 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गई|

सोनाली फोगाट की उम्र कितनी थी ?

सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हुआ था ,सोनाली फोगाट की मृत्यु 22 अगस्त 2022 को हुई थी ,सोनाली फोगाट की मृत्यु के समय उनकी उम्र 42 साल थी |

सोनाली फोगाट के पति कौन थे?

सोनाली फोगाट का विवाह हो चुका था सोनाली फोगाट का विवाह है संजय फोगाट से हुआ था जो एक हरियाणा के व्यापारी थे, लेकिन साल 2016 में संजय कि अपने फार्म हाउस पर अजीब और गरीब तरीके से मौत हो गई जिसकी अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है|

सोनाली फोगाट का जन्म कब हुआ था?

सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हुआ था |

सोनाली फोगाट कहां की रहने वाली थी?

भूथन गाँव, फतेहाबाद, हरियाणा

Leave a Comment