Nimrit Kaur Ahluwalia Biography in Hindi | निमृत कौर अहलूवालिया जीवन परिचय
Nimrit Kaur Ahluwalia Biography in Hindi
निमृत कौर अहलूवालिया एक भारतीय अभिनेत्री है साथ ही वह एक वकील थिएटर कलाकार और समाज सेवा के लिए कार्य करती रहती है,निमृत कौर अहलूवालिया मुख्य रूप से कलर्स टीवी के शो छोटी सरदारनी में मेहर सिंह गिल के रूप में मुख्य किरदार में नजर आई थी.
जिसके बाद वह लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हो गई थी, उसके बाद साल 2022 में वह बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आई . आज के इस ब्लॉग में हम आपको निमृत कौर अहलूवालिया के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|
Nimrit Kaur Ahluwalia Biography in Hindi
नाम | निमृत कौर अहलूवालिया |
जन्म दिनांक | 11 दिसंबर 1994 |
आयु | 26 वर्ष |
जन्म स्थान | दिल्ली |
पेशा | मॉडल, एक्ट्रेस |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
निवास | नई दिल्ली, भारत |
जाति | ज्ञात नहीं |
राशि | सिंह |
स्कूल | सेंट मार्क सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली |
कॉलेज | चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब |
योग्यता | स्नातक |
नेट वर्थ | जल्द ही अपडेट होगा |
पिता | सुरपाल सिंह अहलूवालिया |
माता | इंद्रप्रीत कौर अहलूवालिया |
भाई | अर्पित सिंह अहलूवालिया |
बॉयफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति | आविवाहित |
वजन लगभग | 55 kg |
आँखों का रंग | काला |
बाल रंग | काला |
निमृत कौर अहलूवालिया का जन्म
भारतीय छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया राजन नई दिल्ली भारत में हुआ था. निमृत कौर अहलूवालिया का जन्म 11 दिसंबर 1994 को एक सिख धर्म के परिवार में हुआ था .
इनकी जाती खत्री है, निमृत कौर अहलूवालिया की लंबाई 5 फीट 7 इंच है वर्तमान में निमृत कौर अहलूवालिया की उम्र 28 साल (साल 2022 में ) है|
निमृत कौर अहलूवालिया का परिवार ( Nimrit Kaur Ahluwalia Family )
निमृत कौर अहलूवालिया का परिवार नई दिल्ली से एक सिख परिवार से संबंध रखता है,निमृत कौर अहलूवालिया के पिताजी का नाम सुरपाल सिंह अहलूवालिया है जो एक पूर्व सेना अधिकारी रह चुके हैं, निमृत कौर अहलूवालिया की माता जी का नाम इंद्रप्रीत कौर अहलूवालिया है जो एक ग्रहणी है इसके अलावा निमृत कौर अहलूवालिया के एक छोटा भाई भी है जिनका नाम अर्पित सिंह अहलूवालिया है जो अमेरिका की ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय मैं पढ़ रहा है |
शुरू से ही निमृत कौर अहलूवालिया को अपने परिवार की तरफ से काफी सपोर्ट मिला है जिसके कारण आज वह इतनी बड़ी अभिनेत्री बनने में कामयाब रही|
निमृत कौर अहलूवालिया की शिक्षा ( Nimrit Kaur Ahluwalia Education )
निमृत कौर अहलूवालिया शुरू से ही शिक्षा में काफी होनहार रही है और बचपन से ही वह एक वकील बनना चाहती थी, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, मीरा बाग, नई दिल्ली से प्राप्त की.
इसके बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई के लिए एलएलबी किया उन्होंने एलएलबी आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली से पूरी की. निमृत कौर अहलूवालिया अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अभिनेत्री बनना चाहती थी जिसके बाद उन्होंने एटेलियर स्कूल ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स, नई दिल्ली से अभिनेता पोस्ट पूरा किया|
जब निमृत स्कूल के दिनों में थी तब उन्हें अधिक अधिक वजन के कारण उनके साथ ही उनका मजाक उड़ाया करते थे इस पर नम्रता कहती है कि जब मैं 12वीं क्लास में थी ‘,तो मुझे हर समय खाने की आदत पढ़ गई थी।
पढ़ाई और बोर्ड एग्जाम की वजह से मुझ पर बहुत प्रेशर था। खा-खाकर मेरा वजन 78 किलो तक जा पहुंचा था। जब लॉ कॉलेज गई और फर्स्ट ईयर में थी तो मेरे बैच की और हॉस्टल की लड़कियां मेरा मजाक उड़ाती थीं।
निमृत कौर अहलूवालिया का करियर (Nimrit Kaur Ahluwalia Career)
निमृत कौर अहलूवालिया शुरू से ही काफी प्रतिभाशाली रही है उन्होंने 15 साल की उम्र से ही नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मात्र 15 साल की उम्र में ही कर दी थी.
इसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया काकरिया लगातार आगे बढ़ता चला गया जिसके बाद उन्होंने साल 2018 में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की जहां पर उन्होंने कई बड़े म्यूजिक वीडियोस में काम किया |
इसके बाद साल 2018 में एफबीबी कैंपस प्रिंसेस के पटियाला ऑडिशन में फाइनल वह पहले स्थान पर रही जहां पर उन्होंने साल 2018 में मिस इंडिया मणिपुर का खिताब जीता|
इसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया को पंजाबी सिंगर बी प्राक के साथ मसूर संगीत वीडियो “मस्तानी” में काम करने का मौका मिला और यह वीडियो यूट्यूब पर काफी हिट भी हुआ |
इसके बाद उन्हें साल 2019 में बन्नेट दोसांझ द्वारा “सीरियस” म्यूजिक वीडियो में देखा गया | इसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया काकरिया लगातार आगे बढ़ता गया .
इसके बाद साल 2019 में उन्हें कलर्स टीवी के प्रसिद्ध श्लोक छोटी सरदारनी में मुख्य किरदार में काम करने का मौका मिला और यह सीरियल टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हुआ और किसी सीरियल की वजह से निमृत कौर अहलूवालिया लोगों की नजर में आ गई |
निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16 ( Nimrit Kaur Ahluwalia in Big Boss 16)
इसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया का कैरियर लगातार आगे बढ़ता चला गया और वे लगातार उपलब्धियां हासिल करती चली गई इसके बाद साल 2022 में उन्हें कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में बतौर प्रतियोगी चुना गया|
जब ब्रेन बर्नआउट के कारण छोड़ दिया टीवी शो
निमृत कौर अहलूवालिया अमिता से अपनी मानसिक बीमारियों और मानसिक स्ट्रेस लेवल को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही है दरअसल साल 2021 में अपनी मेंटल हेल्थ की वजह से उन्होंने एक टीवी शोज से 40 दिन का ब्रेक ले लिया था तब उनके फ्रेंड्स काफी चिंतित थे कि उन्हें क्या हो गया है, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने वापसी की थी|
शहनाज नहीं निम्रत को मिली थी ‘हौसला रख’ फिल्म
पंजाबी फिल्म हौसला रखें हमें शहनाज गिल बतौर लीड में नजर आती है, लेकिन यह फिल्म पहले निमृत कौर अहलूवालिया को ऑफर हुई थी, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से यह फिल्म शहनाज गिल को दे दी गई
FAQ
कौन है निमृत कौर अहलूवालिया?
निमृत कौर अहलूवालिया एक भारतीय अभिनेत्री है साथ ही वह एक वकील थिएटर कलाकार और समाज सेवा के लिए कार्य करती रहती है,निमृत कौर अहलूवालिया मुख्य रूप से कलर्स टीवी के शो छोटी सरदारनी में मेहर सिंह गिल के रूप में मुख्य किरदार में नजर आई थी, जिसके बाद वह लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हो गई थी, उसके बाद साल 2022 में वह बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आई . आज के इस ब्लॉग में हम आपको निमृत कौर अहलूवालिया के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|
निमृत कौर अहलूवालिया के पिता कौन है?
सुरपाल सिंह अहलूवालिया
निमृत कौर अहलूवालिया का जन्म कब हुआ था?
11 दिसंबर 1994
निमृत कौर अहलूवालिया की उम्र क्या है?
निमृत कौर अहलूवालिया की उम्र 28 साल है.
निमृत कौर अहलूवालिया का जन्म कहाँ हुआ था?
नई दिल्ली ,भारत

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, . I have been working in blogging since 2018, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO,Social Media Marketing
WordPress, Designing, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work,Apart from this, I have worked in the development industry in languages like (HTML, Python, PHP, Java, C and C++, JavaScript),
I like reading books, doing research, learning about history, watching historical movies and web series.