Mahipal Lomror Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

Contents show

Mahipal Lomror Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

महिपाल लोमरोर एक भारतीय क्रिकेटर है, जो अपनी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, महिपाल लोमरोर को भारत का क्रिस गेल भी कहा जाता है|
महिपाल लोमरर Batting Allrounder है जो बल्लेबाजी में Left Handed Bat बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं साथ ही गेंदबाजी में वह Left-arm orthodox करते हैं|
महिपाल लोमरोर IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है हालांकि वह काफी समय तक राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ भी खेल चुके हैं महिपाल लोमरोर ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत नहीं की है|

Mahipal Lomror Biography in Hindi

पूरा नाम महिपाल कृष्ण लोमरोर
उपनाम माही
जन्म दिनांक 16 नवंबर 1999
जन्म स्थान नागौर, राजस्थान, भारत
उम्र 23 साल (नवंबर 2023)
व्यवसाय क्रिकेटर (ऑलराउंडर)
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू
राशि वृश्चिक
जाति जाट
माता ज्ञात नहीं
पिता कृष्ण कुमार लोमरोर
भाई ज्ञात नहीं
बहन ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
लंबाई 175 सेंटीमीटर
वजन 65 किलोग्राम
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
आम भूमिका बल्लेबाजी (ऑलराउंडर)
कोच मेंटर राहुल सर
जर्सी नंबर 36 (घरेलू)
गेंदबाजी स्पिनर/ ऑर्थोडॉक्स (लेफ्ट आर्म)
बल्लेबाजी बाएं हाथ के बल्लेबाज
घरेलू राज्य टीमें
  • राजस्थान अंडर-16
  • अंडर-19, राजस्थान रॉयल्स,
  • दिल्ली डेयरडेविल्स
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
  • ODI- नहीं खेला
  • Test- नहीं खेला
  • T20- नहीं खेला
IPL डेब्यु 2018 में, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ

महिपाल लोमरोर कौन हैं? | Who is Mahipal Lomror?

महिपाल लोमरोर एक भारतीय क्रिकेटर है, जो अपनी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, महिपाल लोमरोर को भारत का क्रिस गेल भी कहा जाता है|
महिपाल लोमरर Batting Allrounder है जो बल्लेबाजी में Left Handed Bat बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं साथ ही गेंदबाजी में वह Left-arm orthodox करते हैं|
महिपाल लोमरोर IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है हालांकि वह काफी समय तक राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ भी खेल चुके हैं महिपाल लोमरोर ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत नहीं की है |

महिपाल लोमरोर का जन्म (Birth of Mahipal Lomror)

महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था , महिपाल लोमरोर का अधिकांश जीवन नागौर में ही बीता, महिपाल लोमरोर का जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था, महिपाल लोमरोर की जाति विश्नोई है।

महिपाल लोमरोर की उम्र कितनी है? (How old is Mahipal Lomror?)

महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था वर्तमान में महिपाल लोमरोर की उम्र 23 वर्ष है|

महिपाल लोमरोर की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Mahipal Lomror?)

महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था वर्तमान में महिपाल लोमरोर की उम्र 23 वर्ष है|

महिपाल लोमरोर का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Mahipal Lomror?)

महिपाल लोमरोर हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 36 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही महिपाल लोमरोर IPL में हमें 36 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror ) का परिवार

महिपाल लोमरोर ता परिवार राजस्थान की नागौर जिले से ही संबंध रखता है महिपाल लोमरोर का अधिकार जीवन भी अपने परिवार के साथ नागौर में ही बीता उनका परिवार एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार है जो कि विश्नोई जाति से संबंध रखता है |

महिपाल लोमरोर के पिताजी का नाम कृष्ण कुमार था, वही महिपाल लोमरोर के परिवार के अन्य सदस्यों की उचित जानकारी हमारे पास अभी नहीं है|

महिपाल लोमरोर नेअपनी कॉलेज की शिक्षा एमएसडीयू कॉलेज अजमेर से प्राप्त की है जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है|

महिपाल लोमरोर का करियर (Career of Mahipal Lomror)

महिपाल लोमरोर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में ही कर दी थी वह अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ रोज क्रिकेट खेला करते थे लेकिन जैसे-जैसे उनकी क्रिकेट के अंदर उनकी बढ़ती गई|

वह क्रिकेट को आगे चलकर अपना प्रोफेशन बनाने के बारे में सोच चुके थे, वह दिन रात लगातार मेहनत करते रहते थे महिपाल लोमरोर एडम गिलक्रिस्ट, रवींद्र जडेजा, डेनियल विटोरी को अपना आइडल मानते थे और वह उनकी तरह खेलना पसंद करते थे ।

महिपाल लोमरोर का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Mahipal Lomror)

महिपाल लोमरोर ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत राजस्थान की तरफ से ही की थी महिपाल लोमरोर ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी |

महिपाल लोमरोर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर (Mahipal Lomror first class cricket career)

जब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी से डेब्यू किया था उन्होंने अपना पहला रणजी ट्रॉफी का मुकाबला राजस्थान की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ 6 अक्टूबर 2016 को खेला था ।

उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 2 विकेट हासिल किए थे , महिपाल लोमरोर ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 से भी ज्यादा मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने दो हजार से ज्यादा रन साथ ही 45 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं|

महिपाल लोमरोर का लिस्ट A क्रिकेट करियर (List A cricket career of Mahipal Lomror )

महिपाल लोमरोर ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत राजस्थान की तरफ से की थी उन्होंने लिस्ट ए में विजय हजारे ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला राजस्थान की तरफ से मध्यप्रदेश के खिलाफ 25 फरवरी 2017 को खेला था |

अपने पहले मुकाबले में महिपाल लोमरर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए थे ,महिपाल लोमरोर ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर में 50 से भी ज्यादा मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 1700 से ज्यादा रन साथ ही 15 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं ।

महिपाल लोमरोर का डोमेस्टिक T20 क्रिकेट करियर (Mahipal Lomror Domestic T20 Cricket Career)

महिपाल लोमरोर ने अपने T20 डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी जब उन्होंने 30 जनवरी 2017 को राजस्थान की तरफ से मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना पहले मुकाबला खेला था महिपाल लोमरोर ने टी20 डोमेस्टिक क्रिकेट में 70 से भी ज्यादा मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 1500 से भी ज्यादा रन बनाए हैं ।

महिपाल लोमरोर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Mahipal Lomror)

महिपाल लोमरोर ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है |

महिपाल लोमरोर का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (t20 international cricket career of mahipal lomror)

महिपाल लोमरोर ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय t20 क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है

महिपाल लोमरोर का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (odi international cricket career of mahipal lomror)

महिपाल लोमरोर ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय odi क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है

महिपाल लोमरोर का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Test International Cricket Career of Mahipal Lomror)

महिपाल लोमरोर ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय test क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है|

महिपाल लोमरोर डेब्यू (Mahipal Lomror Debut)

प्रारूप डेब्यू
महिपाल लोमरोर टी-20 डेब्यू M. Pradesh vs Rajasthan- Jan 30, 2017
महिपाल लोमरोर List A Rajasthan vs M. Pradesh – Feb 25, 2017
महिपाल लोमरोर First class Saurashtra vs Rajasthan – OcT 6 – 09, 2016
महिपाल लोमरोर IPL vs Sunrisers Hyderabad, Apr 29, 2018
महिपाल लोमरोर वनडे डेब्यू
महिपाल लोमरोर टेस्ट डेब्यू
महिपाल लोमरोर T20I डेब्यू

महिपाल लोमरोर का IPL करियर (IPL career of Mahipal Lomror)

महिपाल लोमरोर ने अपने IPL क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से की थी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने महिपाल लोमरोर को साल 2018 में 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था|

इस साल महिपाल लोमरोर को राजस्थान की तरफ से डेब्यू करने का मौका भी मिला उन्होंने अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 29 अप्रैल 2018 को खेला था ।

साल 2018 में महिपाल लोमरोर को दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला इसके बाद साल 2018 से साल 2021 तक महिपाल राजस्थान रोहित की टीम का हिस्सा रहे हालांकि यहां पर उन्हें अधिक मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला ।

इसके बाद साल 2022 में महिपाल लोमरोर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 95 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर दिया इस साल महिपाल लोमरोर को सात मुकाबलों में खेलने का मौका मिला जहां पर इन्होंने 86 रन बनाए. साल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिपाल लोमरोर को रिटेन कर लिया |

Mahipal Lomror IPL Fees

Year Team Salary
2016 DD Rs. 10 lakh
2018 RR Rs. 20 lakh
2019 RR Rs. 20 lakh
2020 RR Rs. 20 lakh
2021 RR Rs. 20 lakh
2022 RCB Rs. 95 lakh

महिपाल लोमरोर की वाइफ (Mahipal Lomror’s wife)

महिपाल लोमरोर का अभी विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई उचित जानकारी है |

महिपाल लोमरोर की नेट वर्थ (Mahipal Lomror net worth)

Name Mahipal Lomror
Profession Cricketer
Yearly Income Rs. 1.03 – 1.16 Crore
Net Worth $ 296K
Net Worth In Indian Rupees Rs. 2.3 Crore
IPL Salary (2023) Rs. 95 Lakh

————-Mahipal Lomror FAQ—————

महिपाल लोमरोर की उम्र कितनी है? (How old is Mahipal Lomror ?)

महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था वर्तमान में महिपाल लोमरोर की उम्र 23 वर्ष है|

महिपाल लोमरोर की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Mahipal Lomror ?)

महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था वर्तमान में महिपाल लोमरोर की उम्र 23 वर्ष है|

महिपाल लोमरोर का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Mahipal Lomror ?)

महिपाल लोमरोर हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 36 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही महिपाल लोमरोर IPL में हमें 36 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

महिपाल लोमरोर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था , महिपाल लोमरोर का अधिकांश जीवन नागौर में ही बीता, महिपाल लोमरोर का जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था, महिपाल लोमरोर की जाति विश्नोई है।

महिपाल लोमरोर की पत्नी का क्या नाम है?

 महिपाल लोमरोर का अभी विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई उचित जानकारी है |

महिपाल लोमरोर की नेट वर्थ कितनी है?

महिपाल लोमरोर की टोटल नेट वर्थ लगभग Rs. 3 -4 Crore INR है, साथ ही वह IPL से हर साल में ₹ 95 Lakh INR कमाते हैं |

महिपाल लोमरोर की IPL सैलरी कितनी है?

वह IPL से हर साल में 95 Lakh कमाते हैं |

READ MORE…

Mukesh Chowdhary Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL 

Leave a Comment