Mahesh Babu Biography in hindi | महेश बाबू का जीवन परिचय

महेश बाबू का जीवन परिचय। Mahesh Babu Biography in hindi

दोस्तों आज का यह blog बड़ा ही जबरदस्त होने वाला है, आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के बारे में आज हम आपको महेश बाबू के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं.

उससे पहले आपको बता दें कि महेश बाबू तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं साथ ही वे एक फिल्म निर्माता भी है जिनका खुद का प्रोडक्शन हाउस जिसका नाम जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है|

Mahesh Babu Biography

Real Name Mahesh Ghattamaneni
Nickname Naani, Prince, and Navataram Superstar
Profession Actor and Producer
Height in Feet Inches- 6’ 2”
Weight in Kilograms- 70 kg
Body Measurements – Chest: 40 Inches
– Waist: 34 Inches
– Biceps: 14 Inches
Date of Birth 9 August 1975
Age (as in 2022) 47 Years
Birth Place Chennai, Tamil Nadu, India
Nationality Indian
Hometown Chennai, Tamil Nadu, India
School St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai
College Loyola College, Chennai
Educational Qualifications Bachelor of Commerce
Debut Raja Kumarudu (1999)
Family Father – Krishna Ghattamaneni (Actor)
Mother – Indira Devi
Brothers – Ramesh Babu (Elder) and Naresh (Step-brother)
Sisters – Padmavathi (Elder), Manjula (Elder) and Priyadarsini (Younger)
Religion Hindu
Address Jubilee Hills, Hyderabad, India
Hobbies Reading, jogging, playing video games
Controversies • The State Human Rights Commission filed a complaint him after he endorsed the Royal Stag’s whisky ad commercial.
• After the rumour that he received a remuneration of around 1.2 million for his blockbuster film Dookudu, the Income Tax department raided his residence in Hyderabad.
Favourite Food Biryani and coffee
Favourite Actor Krishna Ghattamaneni
Favourite Actress Sridevi and Trisha
Favourite Director Mani Ratnam
Marital Status Married
Affairs/Girlfriends Namrata Shirodkar (Actress)
Wife Namrata Shirodkar (Actress)
Children Daughter – Sitara
Son – Gautam Krishna
Salary 20 Crore/film (INR)
Net Worth $ 20 million

महेश बाबू का जन्म (Birth of Mahesh Babu)

भारतीय तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में मद्रास (अब चेन्नई), तमिलनाडु, भारत में हुआ था महेश बाबू की मातृभाषा तेलुगु भाषा है महेश बाबू की जाति कम्मा जाती है|

महेश बाबू की उम्र वर्तमान में 45 वर्ष है उनका धर्म हिंदू है महेश बाबू की लंबाई 6 फिट 2 इंच है |

महेश बाबू का परिवार (Mahesh Babu family)

महेश बाबू का परिवार एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार था महेश बाबू के पिताजी का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है जो एक प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता है, महेश बाबू की माता जी का नाम इंदिरा देवी है महेश बाबू की सौतेली माता का नाम विजया निर्मला है|

महेश बाबू के दो भाई हैं जिनका नाम रमेश बाबू (बड़े) और नरेश (सौतेले भाई) है वही महेश बाबू के 3 बहने भी हैं जिनका नाम पद्मावती (बड़ी), मंजुला (बड़ी) और प्रियदर्शिनी (छोटी) है|

महेश बाबू की शिक्षा (Education of Mahesh Babu)

महेश बाबू शुरू से ही पढ़ाई में काफी हो नहा रहे हैं जिसके कारण उन्हें उनके पिताजी ने भी उन्हें अच्छी शिक्षा दी है महेश बापू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई के सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई स्कूल से प्राप्त की.

अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज, चेन्नई कॉलेज में एडमिशन लिया जहां पर उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की|

महेश बाबू की शादी ,पत्नी (Mahesh Babu’s marriage, wife -)

महेश बाबू का विवाह हो चुका है उनका विवाह 10 फरवरी 2005 में नम्रता शिरोडकर बाबू से हुई थी ,नम्रता शिरोडकर बाबू भी एक अभिनेत्री है दोनों की मुलाकात पहली बार शूटिंग के दौरान ही हुई थी|

दोनों एक दूसरे को लगभग 4 साल तक डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली महेश बाबू के एक बेटा और एक बेटी है बेटे का नाम गौतम कृष्ण है जिनका जन्म 31 अगस्त 2006 को हुआ था वहीं उनकी बेटी के नाम सितारा है जिनका जन्म 20 जुलाई 2012 को हुआ था |

महेश बाबू का शुरुआती करियर (Mahesh Babu Early Career)

महेश बाबू जब छोटे थे तब वह अपने पिताजी की तरह अभिनेता बनना चाहते थे हालांकि उनके पिताजी चाहते थे कि वह भी एक अभिनेता की बने लेकिन वह पहले उन्हें एक अच्छी शिक्षा देना चाहते थे ताकि वह फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक अपनी पर्सनैलिटी बनाने मैं कामयाब रहे|

महेश बाबू बाल कलाकार के रूप मे | Mahesh Babu As A Child Artist

महेश बाबू के पिताजी एक अभिनेता थे और वह एक अपने समय के बड़े अभिनेता रह चुके हैं तो इसमें जाहिर सी बात है कि वह अपने पिताजी के साथ फिल्म के सेट पर तो जाते ही होंगे, जब फिल्म के सेट पर जाते थे तो डायरेक्टर उनसे काफी प्रभावित होते थे और उन्हें बतौर चाइल्ड के रूप में काम करने का मौका दें दीया|

महेश बाबू को बटोट चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम 1979 में मिला जब उनकी उम्र मात्र 4 साल थी तब उन्हें निंदा फिल्म में काम करने का मौका मिला इस फिल्म को देसारी नारायण राव डायरेक्ट कर रहे थे इस फिल्म के कुछ हिस्सों में महेश बाबू नजर आ चुके हैं|

इसके बाद उन्हें 1986 की फिल्म ‘पोरातम’ मैं अभिनेता के भाई का रोल दिया गया तब उनकी उम्र मात्र 7 साल थी | इसके अलावा महेश बाबू बहुत सी चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनका नाम ‘Sankharavam’, ‘Bazaar Rowdy’, ‘Mugguru Kodukulu’, और ‘Gudachari 117’ है|

महेश बाबू का तेलुगु सिनेमा मे कैरियर (Mahesh Babu Career in Telugu Cinema)

शुरू में महेश बाबू को तेलुगू इंडस्ट्री में काम करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि वह अपनी पढ़ाई के लिए हमेशा से चेन्नई में रहे, हालांकि उन्हें तेलुगु लिखना नहीं आता था लेकिन वह आम बोलचाल की भाषा में तेलुगु आसनी से बोल देते थे|

महेश बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म ‘ राजा कुमारुडु ‘ से की इस फिल्म में उनके साथ भारतीय अभिनेत्री प्रीति जिंटा नजर आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई|

अपनी पहली ही फिल्म में महेश बाबू को सफलता प्राप्त हो चुकी थी जिसके बाद उन्हें एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में हो पर आने लगे हालांकि महेश बाबू की पर्सनैलिटी बॉडी शानदार थी जिसकी वजह से उन्हें काफी फिल्मों में काम करने का मौका मिला |

इसके बाद महेश बाबू को युवराज (2000), मुरारी (2001), तकरी डोंगा (2002), ओक्काडु (2003), निजाम (2003), अर्जुन (2004), अथाडु (2005) जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

Mahesh Babu Movies Box Office Analysis, Hit or Flop List

SL Film Name Year Final Verdict
1 Raja Kumarudu 1999 Hit
2 Yuvaraju 2000 Hit
3 Vamsi 2000 Flop
4 Murari 2001 Blockbuster
5 Takkari Donga 2002 Average
6 Bobby 2002 Flop
7 Okkadu 2003 Blockbuster
8 Nijam 2003 Average
9 Naani 2004 Flop
10 Arjun 2004 Average
11 Athadu 2005 Super Hit
12 Pokiri 2006 Blockbuster
13 Sainikudu 2006 Flop
14 Athidhi 2007 Flop
15 Khaleja 2010 Semi Hit
16 Dookudu 2011 Blockbuster
17 Businessman 2012 Super Hit
18 Seethamma

Vakitlo Sirimalle Chettu

2013 Super Hit
19 1: Nenokkadine 2014 Semi Hit
20 Aagadu 2014 Flop
21 Srimanthudu 2015 Blockbuster
22 Brahmotsavam 2016 Flop
23 Spyder 2017 Flop
24 harat Ane Nenu 2018 Blockbuster
25 Maharshi 2019 Blockbuster
26 Sarileru Neekevvaru 2020 Blockbuster
27 SSMB 27 31/ 2020 Hit
28 Major 24 May 2022,
3 June 2022 )
HIT
29 Sarkaru Vaari Paata 12 May 2022 Superhit

महेश बाबू की समाज सेवा व चैरिटी (Social Work & Charity of Mahesh Babu)

महेश बाबू जिस प्रकार से अपनी एक्टिंग और हुनर के लिए जाने जाते हैं उससे भी अधिक वह अपनी समाज सेवा और अपनी चैरिटी दान के लिए जाने जाते हैं महेश बाबू आए दिन कुछ न कुछ लोगों को डोनेट करते रहते हैं|

महेश बाबू हजार से भी ज्यादा छोटे बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुके हैं ताकि उनकी जान बचाई जा सके इसके अलावा वह कई चैरिटी फंड में दान भी करते हैं इसके अलावा महेश बाबू अपनी कमाई का 40% से ज्यादा हिस्सा चैरिटी को दान करते हैं |

महेश बाबू के विवाद 

• रॉयल स्टैग के व्हिस्की विज्ञापन के विज्ञापन का समर्थन करने के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने उनकी शिकायत दर्ज की।
• इस अफवाह के बाद कि उन्हें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म डूकुडु के लिए लगभग 1.2 मिलियन का पारिश्रमिक मिला, आयकर विभाग ने हैदराबाद में उनके आवास पर छापा मारा।

महेश बाबू की संपत्ति (Mahesh Babu Net Worth)

Name Mahesh Babu
Net Worth $33 Million
Net Worth In Indian Rupees 256 Crore INR
Profession Indian actor
Monthly Income And Salary 2 Crore +
Yearly Income 24 Crore +

rad more…

FAQ

Who is Mahesh Babu?

Mahesh Babu is a South Indian Superstar. He has worked mostly in Telugu cinema. He is an actor, producer and philanthropist

Who is Mahesh Babu’s father?

Telugu actor Krishna is Mahesh Babu’s father

Who is Mahesh Babu’s brother?

Ramesh Babu is the brother of Mahesh Babu. He is also an actor.

How many sisters does Mahesh Babu have?

Mahesh Babu has three sisters- Padmavati, Manjula Swaroop, Priyadarshini.

Is Mahesh Babu married?

Yes, Mahesh Babu is married and has two children – son Gautam Krishna and daughter Sitara.

Who is Mahesh Babu’s wife?

Actress Namrata Shirodkar is the wife of Mahesh Babu.

How much property does Mahesh Babu have?

150 crores

How much money has Mahesh Babu donated as coronavirus aid?

Mahesh Babu donated Rs. 1 crore was donated as Kovid-19 aid.

Leave a Comment