Amit Bhadana biography in Hindi | अमित भड़ाना का जीवन परिचय

Amit Bhadana biography 

यूट्यूब पर हमें एक से बढ़कर एक यूट्यूब पर देखने को मिले हैं| लेकिन कुछ यूट्यूब में कब शुरू किया किसी ने कब शुरू किया| लेकिन एक यूट्यूब पर ऐसा था जिन्होंने इंडिया यूट्यूब हिस्ट्री में सबसे पहले अपना नाम रोशन किया| वह यूट्यूब पर कोई और नहीं वह है कॉमेडियन अमित बढ़ाना, अमित भड़ाना भारत की यूट्यूब कम्युनिटी में सबसे पहले करो करने वाली यूट्यूब पर थे 2017 और 2018 उनके लिए काफी शानदार रहा .जहां पर उनका यूट्यूब चैनल काफी ग्रो हुआ, और हम यह भी कह सकते हैं कि यूट्यूब में सबसे पहले लोगों के बीच पॉपुलर होने वाले यूट्यूब पर भी अमित भड़ाना ही है|

अमित भड़ाना जन्म, उम्र, एवं परिचय ( Birth , age,Introduction )

Name Name Amit Bhadana
Current Name Nickname Amit
Date of Birth Date of Birth 07 September 1994
age 27 years
Birth Place Birth Place Johripur Village, Bulandshahr, Uttar Pradesh
Education Education Bachelor’s Degree in Law
School School Name Lovely Buds Public School, Johri Pur, Delhi
College College Name Delhi University, Delhi
Home Town Home Town Delhi
Citizenship Nationality Indian
business profession Youtuber, Comedian and Prankster
Religion Hindu
Height 5 feet 8 inches
वजन Weight 75 kg
Eye Color Eye Color Black
Hair Color Black
Marital Status Unmarried

 अमित भड़ाना का जन्म (Birth of Amit Badhna)

अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 को जौहरीपुर ग्राम,बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था .उनकी लंबाई 5फ़ीट 8 इंच है जबकि उनका वजन लगभग 75 किलो है|

अमित भड़ाना का परिवार (Amit Bhadana Family)

अमित भड़ाना का परिवार उत्तर प्रदेश से ही है. उनके पिताजी का नाम नरेंद्र भड़ाना है जबकि उनकी माता जी का नाम मनीषा भड़ाना उनके एक भाई भी है .जिनका नाम सुमित भड़ाना है| अमित भड़ाना के पिता का ट्रांसपोर्ट बिजनेस के चलते देहांत हो गया| जिसके कारण पूरे परिवार का दबाव उनकी माताजी पर आ गया था अमित भड़ाना की परवरिश उनकी माताजी ने ही की है|

 अमित भड़ाना की शिक्षा (Amit Bhadana Education)

अमित बढ़ाने ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के यमुना बिहार स्कूल स्कूल से प्राप्त की है. जिसके बाद अमित भड़ाना ने कॉलेज की पढ़ाई में अपनी वकालत की पढ़ाई की है| यानी कि अमित सर बढ़ाने एलएलबी की है|

अमित भड़ाना का शुरुआती जीवन(Amit Bhadana Early Life)

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमित भड़ाना हर इंटरव्यू में कहते हैं. कि उनकी प्रारंभिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण उन्हें बचपन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था .लेकिन बचपन से ही उनको कॉमेडी करने का काफी शौक था जिसे वे हमेशा अपनाना चाहते थे| लेकिन परिस्थितियों में कई बार अमित भड़ाना को रोका लेकिन अमित भड़ाना हमेशा से ही एक मजबूत व्यक्ति रहे हैं| बचपन में अपने पिताजी को खो देने के बाद वह अपने परिवार की स्थिति के साथ-साथ अपने परिवार की मदद भी करते थे|

 अमित भड़ाना यूट्यूब कैरियर (Amit Bhadana YouTube Career)

अमित भड़ाना स्कूल में शॉर्ट वीडियो बनाते थे जिसे भी सोशल मीडिया पर शेयर करते थे| धीरे-धीरे वे वीडियो वायरल होने लगे जिससे अमित भड़ाना का मोटिवेशन कोई भी बढ़ गया जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू कर दिया|

अमित भड़ाना ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 24 अक्टूबर 2012 कि जहां पर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल अमित भड़ाना को बनाया|

बच्चों में से थे जो पढ़ाई में काफी होशियार हुआ करते थे अमित भड़ाना ने अपने यूट्यूब करियर में शुरुआती दिनों में जब भी स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां आया करती थी उन छुट्टियों को काम में लेते थे| और यूट्यूब के वीडियो उन्हीं दिनों में बनाया करते थे|

शुरू में अमित भड़ाना के परिवार ने उन्हें यूट्यूब में आने से मना किया क्योंकि उनके परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी और वे यूट्यूब के बारे में इतना नहीं जानते थे|

अमित भड़ाना बेहतरीन कॉमेडी और बेहतरीन डायलॉग के लिए जाने जाते हैं शुरू में उनके दोस्त उनके वीडियो को देखकर काफी पसंद करते थे और उनकी तारीफ ही करते थे जिससे अमित भड़ाना को काफी मोटिवेशन मिलता था|

अमित भड़ाना के यूट्यूब पर सब्सक्राइबर लगभग 24 मिलियन है|

अमित भड़ाना अपने यूट्यूब चैनल पर लगभग 95 से ज्यादा कॉमेडी वीडियो बना चुके हैं जो काफी वायरल है

अमित बढ़ाने में साल 2022 में हॉटस्टार पर एक वेब सीरीज LLB की है

अमित भड़ाना के प्रसिद्ध डायलॉग( Famous Dialogues of Amit Bhadana)

  1. सफेद है कुर्ता जूता है संतरीआजा बनाऊ तुजे आज मंत्री
  2. तेरे भाई को देख कर मचल गयीख़ुशी ख़ुशी में छत से फिसल गयीं
  3. माना शकल से है हरामीदो चार है हममे खराबी
  4. घरन में बेशक ना मारे पेन्टलेकिन गाड़ी पे ना लगने देते डेन्ट
  5. ये छोटा सा लालायही तो है तेरे भाई का साला
  6. दिल मे गए हो छा, दो बच्चे करेगे सुरेश और महेशक्या बनना चाहोगी उनकी माँ
  7. तेरे भाई ने कर दी जिम शुरूजिसको चाहे उसको लपेट दु
  8. किसी का कोई जिकर नही हैतेरे भाई को कोई फिकर नही है
  9. हसीना गोरी हैघरन पे रखी पैसा की बोरी है
  10. 2018 ऐसा है सालजिसकी चाहे उसकी दु फाड़

 अमित भड़ाना अवार्ड्स (Amit Bhadana Awards )

  1. दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2019
  2. CAMA अवार्ड – बेस्ट यूट्यूबर 2019
  3. एमटीवी वायरल किंग ऑफ द ईयर -2019
  4. युवा चिह्न 2018
  5. राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार -2018
  6. राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन पुरस्कार -2018

 अमित भड़ाना की गर्लफ्रेंड (Amit Bhadana Girlfriend )

अभी तक, हमें उसकी गर्लफ्रेंड के बारे जानकारी है। कुछ मीडिया के मुताबिक, कहा जाता है कि उनकी टीम की पूर्व सदस्य रिया मावी गर्लफ्रेंड थीं। लेकिन ये अफवाहें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया ने भी मतभेदों के लिए चैनल छोड़ दिया।

Amit Bhadana Net Worth

Name Amit Bhadana
Net Worth In Indian Rupees Rs. 40 Crore
Profession YouTuber
Monthly Income And Salary 30 Lakhs +
Yearly Income 4 Crore +
Last Updated 2022

Amit Bhadana’s YouTube Earning and Stats:

Total Video uploads 94+
Subscriber 23.6+ Million
Video views 2.15 Billion+
Monthly views 40 Million
Estimated Monthly earnings Rs. 30+ Lakhs
Estimated Yearly earnings Rs. 4+ Crores

लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न

अमित भड़ाना का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 को बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

अमित भड़ाना कौन हैं?

अमित भड़ाना एक प्रसिद्ध भारतीय YouTuber और कॉमेडियन हैं।

Virat Kohli Biography in Hindi | विराट कोहली का जीवन परिचय

Leave a Comment