इरफान खान का जीवन परिचय | Irrfan Khan Biography In Hindi

इरफान खान का जीवन परिचय | Irrfan Khan Biography In Hindi

इरफान खान की जीवनी, इरफान खान की बायोग्राफी, इरफान खान का करियर, इरफान खान की फिल्में, इरफान खान मूवी लिस्ट, Irrfan Khan Ki Jivani, Irrfan Khan biography In Hindi, Irrfan Khan Movie, Irrfan Khan films, Irrfan Khan TV Shows, Irrfan Khan TV Series, Irrfan Khan Hollywood Movie

कुछ लोग जरूर हमारे बीच नहीं होते हैं लेकिन वह हमारे बीच हमेशा बने रहते हैं कहते हैं कि लेजेंड कभी मरते नहीं है लेजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं | आज हम एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बात करने वाले हैं जो जरूर हमारे बीच में नहीं है लेकिन औपचारिक रूप पर हमारे बीच में हमेशा बने रहेंगे|

हम बात कर रहे हैं, छोटे से परिवार से आने वाले और अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले अपनी एक्टिंग का परखने डायलॉग का लोहा मनवाने वाले इरफान खान के जीवन परिचय के बारे में आप सभी को हम बताने वाले हैं|

इरफान खान का जीवन परिचय

नाम इरफान खान
पूरा नाम शाहबाज इरफान अली खान
जन्म 7 जनवरी 1967
जन्म स्थल जयपुर, राजस्थान, भारत
धर्म इस्लाम
पिताजी साहबज़ादे यासीन अली खान
माताजी सईदा बेगम
बहन ( Sister ) रुखसाना बेगम
भाई ( Brother ) सलमान खान और इमरान खान
विवाह विवाहित (12 दिसंबर 2018)
पत्नी (Wife) सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar)
बच्चे (Children) बाबिल खान और आयन खान
कॉलेज नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), नई दिल्ली
शिक्षा योग्यता नाटकीय कला में डिप्लोमा
टेलीविजन में डेब्यू श्रीकांत (1985)
बॉलीवुड में डेब्यू सलाम बॉम्बे (1988)
Hollywood में डेब्यू ‘ए माइटी हार्ट’ (2007)
Net Worth 344 करोड़ रुपये
मृत्यु तिथि 29 अप्रैल 2020
आयु में मृत्यु 53 वर्ष
मौत का कारण कोलन इन्फेक्शन (इरफान न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़‍ित थे)
मौत की जगह कोकिलाबेन अस्पताल, मुंबई

इरफान खान का जन्म (Irrfan khan birth)

इरफान खान का जन्म जयपुर राजस्थान में 7 जनवरी 1967 को हुआ था उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था| वह जयपुर में कोटा के रहने वाले थे| इरफान खान का पूरा नाम शाहबजादे इरफान अली खान था|

 इरफान खान की शिक्षा (Irrfan khan education)

इरफान खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान से ही प्राप्त की है | इसके बाद में उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए ड्रामा स्कूल में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जहां पर इनकी स्कॉलरशिप को मान्यता दे दी गई|

जिसके बाद भी दिल्ली जाकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), नई दिल्ली मैं एडमिशन ले लिया बस यहीं से उन्होंने अपने एक्टिंग की शिक्षा प्राप्त की|

इरफान खान का परिवार (Irrfan Khan Family)

इरफान खान का परिवार राजस्थान के टोंक जिले से एक पठान परिवार से बिलॉन्ग करता था, इरफान खान की माता जी का नाम सईदा बेगम के पिताजी का नाम यासीन अली खान टायर के व्यापारी थे |

 इरफान खान की पत्नी और बच्चे (Irfan Khan’s wife and children)

इरफान खान का विवाह 1995 में सुतापा सिकंदर से हुआ था दोनों के बीच में पहली मुलाकात दिल्ली के ड्रामा स्कूल में ही हुई थी जिसके बाद में दोनों की यह दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद में 1995 में दोनों ने शादी कर ली, शादी के बाद इनके दो लड़के हुए , जिनका नाम बाबिल और आयन है|

इरफान खान का करियर (Irrfan Khan TV Show)

इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटे तरीके से की थी, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की भी इंडस्ट्री से की थी जहां पर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काफी काम किया है यहां पर इरफान खान को शुरू में छोटे-मोटे रोल मिलते थे.

लेकिन इन छोटे-मोटे रोल में भी इरफान खान अपनी बेहतरीन आवाज और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच में जगह बनाने में कामयाब रहे|

Irrfan Khan TV Show

 इरफान खान इन टीवी

सीरियल्स में काम किया है

चाणक्य
भरत एक खोज
साराजहां हमारा
बनेगी अपनी बात
चंद्रकांत
श्रीकांत
स्टार बेस्टसेलर्स
मानो या ना मानो

इरफान खान का फिल्म करियर (Irrfan Khan Film Career)

इरफान खान अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म सलाम मुंबई से की थी हालांकि इस फिल्म में उन्हें छोटा सा रोल मिला था और उनका वह रोल भी फिल्म में किसी वजह के कारण हटा दिया गया था जिसके कारण काफी निराश हुए थे लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग को कभी भी हार नहीं मानने दिया|

जिसके बाद इरफान खान को 2001 में आई फिल्म ‘द वारियर’ में काम करने का मौका मिला जहां पर इस फिल्म इरफान खान को काफी अच्छी पहचान मिली| जिसके बाद साल 2004 में इरफान खान को “हासिल फिल्म ” करने का मौका मिला इस फिल्म में वे एक विलेन के रूप में नजर आए |

जिसके बाद साल 2005 इरफान खान के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि  साल 2005 में “रोग फिल्म” में लीड रोल में काम करने का मौका मिला वे फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए इसके बाद साल 2007 में भी ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ फिल्म हिट रही.जिसके बाद इरफान खान को कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

 इरफान खान के रोचक तथ्य (Interesting facts of Irrfan Khan)

  •  इरफान खान उन व्यक्तियों में से थे जो एक मुस्लिम होते हुए भी अभी भी अपने रीति-रिवाजों को बढ़ावा नहीं देते थे इरफान खान ने साल 2016 में  एक इंटरव्यू में यह कहा था कि वह एक मुसलमान जरूर है लेकिन वह कभी भी बकरा नहीं काटते हैं| इसलिए उनके पिताजी उन्हें बचपन से ही कहते हैं कि मुसलमान के घर में कहां से ब्राह्मण पैदा हो गया|
  • इरफान खान ने 2016 में इस बात पर कहा कि हम पहले के जमाने में जानवरों को काटा करते थे क्योंकि उस वक्त हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था लेकिन वर्तमान में यह 1 तरीके से रीति रिवाज बन चुका है जो कि बहुत गलत है |
  • उन्होंने इस बात पर मुस्लिम समुदाय को गलत बताया था जिसके बाद इरफान खान को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया था | लेकिन इसमें भी जवाब में कहा था ईश्वर का शुक्रिया है कि मैं धार्मिक ठेकेदारों द्वारा संचालित देश में नहीं रहता हूं.
  • इरफान खान शुरू में एक क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में ले आई |
  • इरफान खान को अपने सरनेम खान के चलते भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है उन्हें अमेरिका एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था
  • इरफान खान ने कई ऑस्कर फिल्मों में काम किया है|
    इरफान खान अंग्रेजी में अपने नाम को Irfan की जगह Irrfan लिखते हैं.

 इरफान खान की मृत्यु (Irrfan khan death)

साल 2018 में इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला जो कि एक प्रकार का ब्रेन कैंसर है| जिसके कुछ समय बाद ही अभिनेता ने भारत को छोड़कर लंदन अपने इलाज के लिए चले गए और लगातार 2 साल तक वे लंदन में ही रहे जहां पर उन्होंने अपने कैंसर का इलाज करवाया |

जिसके बाद साल 2020 में गई इंडिया वापस आ गई जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश मीडियम की शूटिंग की किसे पता था कि इरफान खान की जीवन की लास्ट फिल्म इंग्लिश मीडियम इस फिल्म की शूटिंग के बाद इरफान खान की तबीयत वापस से बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वापस से अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह वापस से बेड रेस्ट पर आ गई|

जिसके बाद में इरफान खान को कलोन इंफेक्शन हुआ | जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन 29 अप्रैल 2020 को अभिनेता इरफान खान ने दम तोड़ दिया| वे लगातार कैंसर से 2 साल तक लड़ते रहे|

irrfan khan all movie list

Movie Name Release Date Lifetime
[ INR cr. ]
Verdict
Angrezi Medium 13 Mar 2020 9.36 Flop
Karwaan 03 Aug 2018 19.22 Flop
Blackmail 06 Apr 2018 20.35 Flop
Qarib Qarib Singlle 10 Nov 2017 17.08 Flop
Hindi Medium 19 May 2017 69.59 Hit
Madaari 22 Jul 2016 18.07 Flop
Jazbaa 09 Oct 2015 25.23 Flop
Talvar 02 Oct 2015 30.17 Semi-Hit
Piku 08 May 2015 79.77 Hit
The Lunchbox 20 Sep 2013 20.19 Flop
D-Day 19 Jul 2013 24 Flop
Saheb Biwi Aur

Gangster Returns

08 Mar 2013 21.95 Flop
Life of Pi 23 Nov 2012 61 Hit
Paan Singh Tomar 02 Mar 2012 12.00 Average
Thank You 08 Apr 2011 46.57 Flop
7 Khoon Maaf 18 Feb 2011 17.69 Flop
Yeh Saali Zindagi 04 Feb 2011 12.10 Flop
Hisss 22 Nov 2010 7.21 Flop
Knock Out 15 Oct 2010 7.17 Flop
Right Yaaa Wrong 12 Mar 2010 4.11 Flop
Acid Factory 09 Oct 2009 3.80 Flop
Billu 13 Feb 2009 22.92 Flop
Dil Kabaddi 05 Dec 2008 3.84 Flop
Mumbai Meri Jaan 22 Aug 2008 3.54 Flop
Krazzy 4 11 Apr 2008 19.59 Average
Tulsi 18 Jan 2008 N.A Flop
Aaja Nachle 30 Nov 2007 14.07 Flop
Apna Asmaan 07 Sep 2007 N.A Pending
Life In A… Metro 11 May 2007 15.83 Average
Deadline –

Sirf 24 Ghante

10 Nov 2006 N.A Flop
The Killer 21 Jul 2006 4.65 Flop
Mr 100% –

The Real Player

24 Feb 2006 N.A Flop
Chocolate 16 Sep 2005 6.64 Flop
Charas 07 May 2004 N.A Flop
Maqbool 30 Jan 2004 N.A Flop
Supari 20 Jun 2003 2.66 Flop

Irrfan Khan Awards And Achievement –

वर्ष  फिल्म  अवार्ड्स 
2004 हासिल बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल
2007 द नेमसेक बेस्ट सेडक्टिव
2008 लाइफ इन ए मेट्रो बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
2011 अभिनय के लिए पद्मा श्री अवार्ड
2011 आउटस्टैंडिंग अभिनय आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंटरनेशनल सिनेमा
2013 पान सिंह तोमर बेस्ट एक्टर
2018 हिंदी मीडियम बेस्ट एक्टर

FAQ

इरफान खान की पत्नी कौन है?

इरफान खान का विवाह 1995 में सुतापा सिकंदर से हुआ था दोनों के बीच में पहली मुलाकात दिल्ली के ड्रामा स्कूल में ही हुई थी जिसके बाद में दोनों की यह दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद में 1995 में दोनों ने शादी कर ली, शादी के बाद इनके दो लड़के हुए , जिनका नाम बाबिल और आयन है|

इरफान खान की मौत कैसे हुई थी?

29 अप्रैल 2020 को अभिनेता इरफान खान ने दम तोड़ दिया| वे लगातार कैंसर से 2 साल तक लड़ते रहे|

इरफान खान की उम्र क्या है?

53 वर्ष

इरफान खान का धर्म क्या है?

इरफान खान का जन्म जयपुर राजस्थान में 7 जनवरी 1967 को हुआ था उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था|

read more….
PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment