Himanshu Sharma Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

Contents show

Himanshu Sharma Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

Himanshu Sharma Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL | हिमांशु शर्मा का जीवन परिचय, क्रिकेटर,परिवार, नेटवर्थ, जर्सी नंबर, IPL करियर, IPL प्राइज (Cricketer, Age, Height, cricket Records, Wife, Family, Net Worth, Jersey Number, IPL Career,IPL Salary, Girlfriend, Birth Place, Father, Education, Instagram,cricket Records)

हिमांशु शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है जो एक स्पिनर गेंदबाज है, हिमांशु Legbreak गेंदबाजी कराने में माहिर है, हालांकि हिमांशु शर्मा को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है|

लेकिन आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए ने अपनी टीम में शामिल कर लिया ऐसे बहुत कम होते हैं जिनकी आईपीएल में बिना डॉमेस्टिक ओर इंटरनेशनल खेले एंट्री हो जाती है, यह खिलाड़ी के टैलेंट पर निर्भर करता है ऐसे ही कुछ टैलेंटेड है हिमांशु शर्मा

Himanshu Sharma Biography in Hindi

Full Name हिमांशु शर्मा
Nick Name हिमांशु
Date of Birth 6 जून 1998
Birth Place राजस्थान के सीकर जिले में
Zodiac Sign Will Update Soon
Education
School : Not Known
Religion Hindu
Nationality Indian
Martial Status Unmarried
Girlfriend Not Known
Profession Cricketer
Role स्पिनर गेंदबाज
Batting Style Right-hand bat
Bowling Style  Legbreak गेंदबाजी
Teams Played RCB
Favourite Cricketer Virat Kohli
Coach रोहित झालानी

हिमांशु शर्मा कौन हैं? (Who is Himanshu Sharma?)

हिमांशु शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है जो एक स्पिनर गेंदबाज है, हिमांशु Legbreak गेंदबाजी कराने में माहिर है, हालांकि हिमांशु शर्मा को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए ने अपनी टीम में शामिल कर लिया |
ऐसे बहुत कम होते हैं जिनकी आईपीएल में बिना डॉमेस्टिक ओर इंटरनेशनल खेले एंट्री हो जाती है, यह खिलाड़ी के टैलेंट पर निर्भर करता है ऐसे ही कुछ टैलेंटेड है हिमांशु शर्मा

हिमांशु शर्मा का जन्म (Birth of Himanshu Sharma)

 हिमांशु शर्मा एक तेज गेंदबाज है हिमांशु शर्मा का जन्म 6 जून 1998 को राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था हिमांशु शर्मा का जन्म एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था |

हिमांशु शर्मा की उम्र कितनी है? (How old is Himanshu Sharma?)

हिमांशु शर्मा का जन्म 6 जून 1998 को राजस्थान में हुआ था वर्तमान में हिमांशु शर्मा की उम्र 25 वर्ष है |

हिमांशु शर्मा की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Himanshu Sharma?)

भारतीय क्रिकेटर हिमांशु शर्मा का जन्म 15 दिसंबर 1946 को बिहार में हुआ था , वर्तमान में आकाशदीप की उम्र 26 वर्ष है ।

हिमांशु शर्मा का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Himanshu Sharma?)

हिमांशु शर्मा हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 6 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही हिमांशु शर्मा आईपीएल में हमें 6 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma ) का परिवार

हिमांशु शर्मा का परिवार राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ के रूपगढ़ से संबंध रखता है उनका परिवार एक हिंदू ब्राह्मण परिवार है हिमांशु शर्मा का बचपन भी सीकर में ही बीता, हिमांशु शर्मा ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में 13 साल की उम्र में की थी|

इसके बाद वह अपनी कॉलेज की तरफ से काफी टूर्नामेंटों में भाग लिए, हालांकि परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उनके पिताजी उन्हें क्रिकेट खेलने की बजाए पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने के लिए कहा करते थे ,लेकिन हिमांशु पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट को भी खेलना जारी रखें ।

हिमांशु ने अपने कॉलेज की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय से पूरी की है उन्होंने दो विषयों में m.a. किया है साथ ही वह अपनी कॉलेज के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं|

हिमांशु शर्मा का करियर (Career of Himanshu Sharma)

हिमांशु ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में की थी हालांकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह क्रिकेट को शुरू में अपना प्रोफेशन नहीं बना सकते थे वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट को भी खेला करते थे |

वह अपने कॉलेज की तरफ से काफी टूर्नामेंटों में भाग ले चुके हैं साथ ही वह कॉलेज के गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं, आपको जानकारी के लिए बता दें कि हिमांशु शुरू में बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन पिताजी के पास क्रिकेट के पैसे ना होने के कारण वह गेंदबाज बन गए|

हिमांशु शर्मा एबी डी विलियर्स अपना मानते हैं वह उन्हीं को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किए थे और उन्हीं की तरह बनना चाहते थे लेकिन पैसों की कमी के कारण वह गेंदबाज बन गई, कॉलेज की तरफ से हिमांशु के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने सीकर में ही विद्याभारती लोकल क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करें हालांकि यहां पर उच्च क्वालिटी ना होने के कारण वह जयपुर क्रिकेट सीखने के लिए चले गए|

लेकिन कोविड-19 वह वापस से अपने घर लौट आए, कोविड-19 के खत्म होने के बाद हिमांशु वापस से जयपुर चले गए जहां पर उन्होंने जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की, यहां पर उनके कोच रोहित झालानी थे|

जिनके मार्गदर्शन में हिमांशु शर्मा ने क्रिकेट की शिक्षा प्राप्त यहां पर वह रोज 7 से 8 घंटे मेहनत किया करते थे , हिमांशु शर्मा ने अभी तक कोई भी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उन्हें सीधे आईपीएल में एंट्री मिल गई ।

हिमांशु शर्मा का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Himanshu Sharma)

हिमांशु शर्मा ने अभी तक कोई भी डोमेस्टिक क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है |

हिमांशु शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Himanshu Sharma)

हिमांशु शर्मा ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है |

हिमांशु शर्मा का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

हिमांशु शर्मा ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय t20 क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है|

हिमांशु शर्मा का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

हिमांशु शर्मा ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय odi क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है|

हिमांशु शर्मा का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

हिमांशु शर्मा ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय test क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है|

हिमांशु शर्मा डेब्यू (Himanshu Sharma Debut)

प्रारूप डेब्यू
हिमांशु शर्मा टी-20 डेब्यू
हिमांशु शर्मा List A
हिमांशु शर्मा First class
हिमांशु शर्मा IPL
हिमांशु शर्मा वनडे डेब्यू
हिमांशु शर्मा टेस्ट डेब्यू
हिमांशु शर्मा T20I डेब्यू

हिमांशु शर्मा का आईपीएल करियर (IPL career of Himanshu Sharma)

हिमांशु शर्मा आई पी एल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने हिमांशु शर्मा को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है |

Himanshu Sharma IPL Fees

Year Team Salary
2023 Royal Challengers Bangalore
Rs. 20lakh

हिमांशु शर्मा की वाइफ (Himanshu Sharma wife)

हिमांशु शर्मा का अभी विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई उचित जानकारी है |

हिमांशु शर्मा की नेट वर्थ (Himanshu Sharma net worth)

Estimated Net worth Rs. 80 lac INR
Annual Average income Rs. 30 lac INR
Personal Properties Rs. 90 lac INR
IPL salary 2022 Rs. 20 lac INR
Luxury Cars Rs. 9 lac INR
ODI Match fee
Test Match Fee

————-Himanshu Sharma FAQ—————

हिमांशु शर्मा की उम्र कितनी है? (How old is Himanshu Sharma ?)

हिमांशु शर्मा का जन्म 6 जून 1998 को राजस्थान में हुआ था वर्तमान में हिमांशु शर्मा की उम्र 25 वर्ष है |

हिमांशु शर्मा की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Himanshu Sharma ?)

हिमांशु शर्मा का जन्म 6 जून 1998 को राजस्थान में हुआ था वर्तमान में हिमांशु शर्मा की उम्र 25 वर्ष है |

हिमांशु शर्मा का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Himanshu Sharma ?)

हिमांशु शर्मा हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 6 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही हिमांशु शर्मा आईपीएल में हमें 6 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

हिमांशु शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

हिमांशु शर्मा एक तेज गेंदबाज है हिमांशु शर्मा का जन्म 6 जून 1998 को राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था हिमांशु शर्मा का जन्म एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था |

हिमांशु शर्मा की पत्नी का क्या नाम है?

 हिमांशु शर्मा का अभी विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई उचित जानकारी है |

हिमांशु शर्मा की नेट वर्थ कितनी है?

हिमांशु शर्मा की टोटल नेट वर्थ लगभग Rs. 80 lac INR है, साथ ही वह IPL से हर साल में ₹ 20 lac INR कमाते हैं |

हिमांशु शर्मा की IPL सैलरी कितनी है?

वह IPL से हर साल में ₹ 20 lac INR कमाते हैं |

Leave a Comment