इमरान हाशमी जीवन परिचय | Emraan Hashmi Biography in Hindi

Emraan Hashmi Biography in Hindi | इमरान हाशमी जीवन परिचय

इमरान हाशमी एक बॉलीवुड अभिनेता है, जिन्होंने बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है , जब भी हमें किसी रोमांटिक फिल्म या रोमांटिक गाने की याद आती है तो इमरान हाशमी की याद जरूर आती है| इमरान हाशमी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, आज हम आपको इमरान हाशमी के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Emraan Hashmi Biography in Hindi

पूरा नाम इमरान अनवर हाशमी
उपनाम एम्मी और सीरियल किसर
लम्बाई फीट इन्च- 5′ 8″
जन्मतिथि 24 मार्च 1979 (शनिवार)
आयु (2022 के अनुसार) 43 वर्ष
जन्मस्थान पुलगांव, महाराष्ट्र, भारत
धर्म इस्लाम
जाति शिया
स्कूल/विद्यालय जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई
कॉलेज/विश्वविद्यालय सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
शैक्षिक योग्यता बी.कॉम
पत्नी परवीन शाहनी
माता/पिता पिता– अनवर हाशमी (व्यवसायी, अभिनेता)
माता– महेराह हाशमी (अभिनेत्री)
बहन/भाई भाई– केल्विन हाशमी
कुल संपत्ति (लगभग) 89 करोड़ रुपये (13 मिलियन)

 इमरान हाशमी का जन्म (Emraan hashmi birth)

भारतीय अभिनेता इमरान हाशमी का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में एक मुस्लिम परिवार में 24 मार्च 1979 को हुआ था वर्तमान में इमरान हाशमी की उम्र 43 वर्ष है|

इमरान हाशमी को लोग सीरियल किसर के नाम से भी जानते हैं क्योंकि यह अधिक रोमांटिक फिल्मों में काम करते हैं|

 इमरान हाशमी का परिवार (emraan hashmi family)

इमरान हाशमी का परिवार इस्लाम परिवार है जो मुंबई से संबंध रखता है इमरान हाशमी के पिताजी का नाम अनवर हाशमी है जो मुंबई के एक बड़े व्यापारी और अभिनेता हुआ करते थे|

इमरान हाशमी की माता जी का नाम महेराह हाशमी (अभिनेत्री) है जो बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी है. यह मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन है|

इमरान हाशमी के एक भाई भी है जिनका नाम केल्विन हाशमी है.बॉलीवुड अभिनेत्रियां अलिया भट्ट ,पूजा भट्ट और मोहित सूरी इमरान हाशमी की कजिन बहने हैं|

 इमरान हाशमी की वाइफ (emraan hashmi wife)

इमरान हाशमी का विवाह हो चुका है इमरान हाशमी का विवाह साल 2006 में परवीन साहनी से हुआ था इमरान हाशमी के एक बेटा भी है जिनका नाम अयान हाशमी (2010 में जन्म) है इमरान हाशमी अपनी पत्नी और बेटे से बहुत प्यार करते हैं|

इमरान हाशमी के बेटे जब 4 साल के थे उन्हें कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो गई थी लेकिन इस समय में उनके परिवार और उनके मित्रों ने उनका सपोर्ट किया जिसके कारण इस समय हमराज हाशमी के बेटे कैंसर से जंग जीत चुके हैं|

 इमरान हाशमी की शिक्षा (education of emraan hashmi)

इमरान हाशमी ने अपनी शिक्षा मुंबई से ही प्राप्त की है इमरान हाशमी ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई स्कूल से प्राप्त की है जिसके बाद स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद भी आगे की कॉलेज की शिक्षा के लिए सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई ने प्रवेश लिया जहां पर उन्होंने बीकॉम की डिग्री प्राप्त की|

 इमरान हाशमी का फिल्मी कैरियर (Emraan Hashmi film career)

इमरान हाशमी शुरू से ही अभिनेता बनने का बड़ा शौक रखते थे वह हमेशा अपने स्कूल के दिनों से एक्टिंग किया करते थे| जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद एक्टिंग अभिनय से जुड़ने के लिए काफी प्रयास किए और खूब मेहनत की और उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई|

जिसके बाद साल 2002 में उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य किया उन्होंने अपनी पहली फिल्म बिपाशा बसु की फिल्म राज को बतौर सहायक निर्देशक काम किया था|

इसके बाद इमरान हाशमी को साल 2003 में “फुटपाथ” फिल्म में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में इमरान हाशमी की एक्टिंग शानदार हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई|

इसके बाद में इमरान हाशमी को उनकी फिल्म इंडस्ट्री में असली पहचान साल 2004 में आई फिल्म “मर्डर” से मिली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई यह एक रोमांटिक फिल्म थी| इस फिल्म के बाद से ही लोग इमरान हाशमी को सीरियल किसर के नाम से जाने लगे|

इसके बाद साल 2004 में इमरान हाशमी को “तुमसा नहीं देखा” फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई|

इसके बाद इमरान हाशमी को 2005 में लगातार चार फिल्मों में काम करने का मौका मिला इनमें “जहर”,”आशिक बनाया आपने “चॉकलेट” कलयुग” और यह चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई यह सभी फिल्में रोमांटिक फिल्में थी. और इन फिल्मों में इमरान हाशमी ने शानदार एक्टिंग की थी|

इसके बाद इमरान हाशमी के लिए साल 2006 भी काफी शानदार रहा इस साल इमरान हाशमी को पांच फिल्मों में काम करने का मौका मिला इनमें “जवानी दीवानी “,”अक्सर” “गैंगस्टर”,” द किलर”,” दिल दिया है” इन फिल्मों में काम करने का मौका मिला| हालांकि इनमें कुछ फिल्में हिट जबकि कुछ फिल्में फ्लॉप साबित हुई|

इसके बाद साल 2007 में इमरान हाशमी को तीन फिल्में “ट्रेन “”आवारापन “”गुड बॉय बैड बॉय” फिल्मों में काम करने का मौका मिला इस साल उनकी तीनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई|

इसके बाद इमरान हाशमी का कैरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया और उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जिनकी लिस्ट हमने नीचे दी है|

Emran Hashmi All Movies List

Movie Name Verdict
Chehre Flop
Mumbai Saga Average
The Body Flop
Why Cheat India Flop
Baadshaho Average
Raaz Reboot Flop
Azhar Flop
Hamari Adhuri Kahani Flop
Mr. X Flop
Ungli Flop
Raja Natwarlal Flop
Ghanchakkar Flop
Ek Thi Daayan Flop
Rush Flop
Raaz 3 Semi-Hit
Shanghai Flop
Jannat 2 Average
The Dirty Picture Hit
Murder 2 Hit
Dil Toh Baccha Hai Ji Average
Crook: It’s Good To Be Bad Flop
Once Upon A Time In Mumbaai Average
Tum Mile Flop
Raaz – The Mystery Continues Semi-Hit
Jannat Hit
Good Boy Bad Boy Flop
Awarapan Flop
The Train Flop
Dil Diya Hai Flop
The Killer Flop
Gangster Semi-Hit
Aksar Semi-Hit
Jawani Diwani – A Youthful Joyride Flop
Kalyug Flop
Chocolate Flop
Aashiq Banaya Aapne Average
Zeher Average
Tumsa Nahin Dekha Average
Murder Average
Footpath Flop

  इमरान हाशमी की वेब सीरीज (Emraan hashmi web series)

इमरान हाशमी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “bard of blood” मैं भी काम कर चुके हैं इस वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था. यह वेब सीरीज एक सुपर डुपर हिट वेब सीरीज है इस वर्ष का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है|

इमरान के कुछ सुपरहिट गाने – (Emraan Hashmi Suparhit Songs List)

  • Bheed Mein
  • Deewana Kar Raha hai
  • Aye Khuda
  • Tujhe Sochta Hoon
  • Jhalak Dikhlaja
  • AAP Ki Kashish
  • Saari Raat Teri Yaad
  • Mere Bina
  • Bheegey Hunt
  • Woh Ajnabee

इमरान हाशमी नेट वर्थ – (Emraan Hashmi Net Worth)

Net Worth (2022) $14 Million
Net Worth In Indian Rupees 105 Crore INR
Monthly Income And Salary 0.5 Crore +
Yearly Income 6 Crore +

FAQ

1-इमरान हाशमी की उम्र कितनी है?

वर्तमान में इमरान हाशमी की उम्र 43 वर्ष है|

2-इमरान हाशमी का जन्म कब हुआ?

भारतीय अभिनेता इमरान हाशमी का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में एक मुस्लिम परिवार में 24 मार्च 1979 को हुआ था

3-इमरान हाशमी का धर्म क्या है?

भारतीय अभिनेता इमरान हाशमी का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में एक मुस्लिम परिवार में 24 मार्च 1979 को हुआ था

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment