C Hari Nishant Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL
C Hari Nishant Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL | हरि निशांत का जीवन परिचय, क्रिकेटर,परिवार, नेटवर्थ, जर्सी नंबर, IPL करियर, IPL प्राइज (Cricketer, Age, Height, cricket Records, Wife, Family, Net Worth, Jersey Number, IPL Career,IPL Salary, Girlfriend, Birth Place, Father, Education, Instagram,cricket Records) – EKAADHAR
हरि निशांत एक भारतीय खिलाड़ी है जो अपना डोमेस्टिक क्रिकेट तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं, साथ ही वह अपने बाएं हाथ से अपनी बल्लेबाजी करते हैं साथ ही हरि निशांत Right-arm offbreak गेंदबाजी भी करते है|
हरि निशांत आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं, आज के इस ब्लॉग में हम आपको हरि निशांत के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं |
C Hari Nishant y h Biography in Hindi
पूरा नाम | हरि निशांत |
जन्म | 16 अगस्त 1996 |
जन्म स्थान | ऊटी, तमिलनाडु, भारत |
उम्र (2023 में) | 26 साल |
बल्लेबाजी के शैली | दाएं हाथ से |
गेंदबाजी की शैली | बाएं हाथ से ऑफ ब्रेक |
घरेलू टीम | तमिलनाडु टीम |
पिता का नाम | चेलियाँ निशांत |
माँ का नाम | लता निशांत |
बहन का नाम | मैत्रेयी निशांत |
पत्नी का नाम | ज्ञात नहीं |
कोच का नाम | गुरुमूर्ति |
आईपीएल टीम | चेन्नई सुपर किंग्स(2022 में) चेन्नई सुपर किंग्स(2021 में) |
आईपीएल प्राइस | 20 लाख (2023 में) |
ऊंचाई | 5’ 8” फीट |
वजन | 69 किलो |
आँखों का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
सी. हरि निशांत कौन हैं? (C. Who is Hari Nishant?)
हरि निशांत एक भारतीय खिलाड़ी है जो अपना डोमेस्टिक क्रिकेट तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं, साथ ही वह अपने बाएं हाथ से अपनी बल्लेबाजी करते हैं .
साथ ही हरि निशांत Right-arm offbreak गेंदबाजी भी करते है, हरि निशांत आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं |
सी हरि निशांत का जन्म (Birth of C Hari Nishant)
हरी निशांत का जन्म तमिलनाडु के एक छोटे से कस्बे ऊटी, तमिलनाडु, भारत में हुआ था हरि निशांत का जन्म 16 अगस्त 1996 को हुआ था उनका जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था|
सी हरि निशांत की उम्र कितनी है? (How old is C Hari Nishant?)
हरी निशांत का जन्म 16 अगस्त 1996 को हुआ था, वर्तमान में हरी निशांत की उम्र 26 वर्ष है|
सी हरि निशांत की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of C Hari Nishant?)
हरी निशांत का जन्म 16 अगस्त 1996 को हुआ था, वर्तमान में हरी निशांत की उम्र 26 वर्ष है|
सी हरि निशांत का जर्सी नंबर क्या है? ( What is the jersey number of C Hari Nishant? )
चेझियान हरिनिशांत का जर्सी नंबर 7 है, वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं
सी हरि निशांत का परिवार (C Hari Nishant family)
हरी निशांत का परिवार तमिलनाडु से ही है उनका परिवार एक मध्यवर्ती परिवार है ,हरी निशांत के पिताजी का नाम चेलियाँ निशांत है जो शारीरिक शिक्षा के अध्यापक हैं ,जो कि क्रिकेट के एक बड़े प्रशंसक हैं और वह भी एक क्रिकेटर ही बनना चाहते थे .
लेकिन वह क्रिकेटर नहीं बन सके हालांकि वह अपने बेटे को एक बड़ा क्रिकेटर बनाकर अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं|
हरी निशांत की माता जी का नाम लता निशांत है जो एक हाउसवाइफ है हरि निशान की एक बहन भी है जिनका नाम मैत्रेयी निशांत जो अक्सर हरि निशान को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करती है और उनके मुश्किल समय में उनका साथ देती है|
सी हरि निशांत की शिक्षा (Education of C Hari Nishant)
हरी निशांत के पिताजी एक टीचर थे लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बेटे को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित नहीं किया क्योंकि वह अपने बेटे को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे और वह जानते थे कि उनके बेटे की दिलचस्पी भी क्रिकेट में ही है |
हरी निशांत के पिताजी जरूर एक क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उस समय उनकी परिस्थितियों के कारण वह क्रिकेटर नहीं बन पाए लेकिन वह अपनी परिस्थितियों को अपने बेटे के ऊपर नहीं गुजरने देना चाहते थे और वह अपने बेटे के सपने को पूरा करना चाहते थे जिससे कि उनका सपना भी पूरा हो जाए|
सी हरि निशांत का करियर (Career of C Hari Nishant)
हरी निशांत ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 8 साल की छोटी उम्र से ही कर दी थी ,उन्होंने अपनी क्रिकेट की शिक्षा गुरुमूर्ति से प्राप्त की जो उनके क्रिकेट कोच थे , हरि निशान के पिताजी हमेशा हरी निशांत को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे|
हरी निशांत के पिताजी बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क ग्रेटबैच के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि निशांत शुरुआत में दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. पिता ने उन्हें बाएं हाथ का बल्लेबाज बना दिया |
निशांत के पिताजी उन्हें हमेशा एक सफल क्रिकेटर बनने की सलाह देते थे और उन्हें लगातार मेहनत करते रहने और क्रिकेट खेलने के दौरान धैर्य रखने को कहा करते थे लेकिन हरि निशान एक अटैकिंग बल्लेबाज थे जो ओपनिंग किया करते थे जो शुरू में ही अपने अटैकिंग और गलत शॉर्ट के कारण आउट हो जाते थे,जिसके कारण उन्हें लगातार ताने पढ़ते रहते थे|
जिसके कारण उन्हें कई बार टीम से बाहर भी होना पड़ा हरि निशांत अच्छा नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण उनके पिताजी भी उनके गलत सोच के कारण परेशान हो चुके हैं क्योंकि वह उन्हें बार-बार समझा कर थक चुके थे जिसके कारण उन्होंने एक बार उनकी क्रिकेट किट को लेकर लोक लगा कर रख दिया था|
लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें कोच गुरुमूर्ति का साथ मिला निशांत को अपने साथ ले गए, और उन्होंने क्रिकेट में हरि निशान के द्वारा हो रही गलतियों को समझाया और उन्हें दूर करने का तरीका बताया जिसके कारण हरि निशांत में लगातार बदलाव होते चले गए|
सी हरि निशांत का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of C Hari Nishant)
हरि निशान के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्द ही तमिलनाडु की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया |
जहां पर हरि सिंह निशांत ने 21 फरवरी 2019 को मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से अपना पहला डोमेस्टिक T20 मुकाबला खेला, हरी निशांत का अब तक डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन रहा है|
इसके बाद हरि निशांत को तमिलनाडु की तरफ से 24 सितंबर 2019 को लिस्ट A क्रिकेट में खेलने का मौका मिला यहां पर भी हरि निशान का लगातार शानदार प्रदर्शन रहा |
इसके बाद हरि निशांत को तमिलनाडु की टीम की तरफ से 25 दिसंबर 2019 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका भी मिल गया|
सी हरि निशांत का आईपीएल करियर (IPL career of C Hari Nishant)
हरि निशान को साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ₹2000000 की बेस्ट प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था , हालांकि इस साल हरि निशान को खेलने का मौका नहीं मिला|
उसके बाद साल 2022 और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने हरि निशान को अपनी टीम में रिटेन किया है लेकिन अभी तक चेन्नई की तरफ से हुई निशान को खेलने का मौका नहीं मिला|
सी हरि निशांत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of C Hari Nishant)
चेझियान हरिनिशांत को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे
सी हरि निशांत का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (t20 international cricket career of c hari nishant)
चेझियान हरिनिशांत को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे
सी हरि निशांत का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (odi international cricket career of c hari nishant)
चेझियान हरिनिशांत को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे
सी हरि निशांत का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (C Hari Nishant’s Test International Cricket Career)
चेझियान हरिनिशांत को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे
सी हरि निशांत डेब्यू (C Hari Nishant Debut)
प्रारूप | डेब्यू |
सी हरि निशांत टी-20 डेब्यू | Rajasthan vs Tamil Nadu- Feb 21, 2019 |
सी हरि निशांत List A | Rajasthan vs Tamil Nadu- Sep 24, 2019 |
सी हरि निशांत First class | Tamil Nadu vs M. Pradesh- Dec 25 – 28, 2019 |
सी हरि निशांत आईपीएल | – |
सी हरि निशांत वनडे डेब्यू | अभी तक नहीं |
सी हरि निशांत टेस्ट डेब्यू | अभी तक नहीं |
सी हरि निशांत T20I डेब्यू | अभी तक नहीं |
सी हरि निशांत की वाइफ (C Hari Nishant wife)
चेन्नई के सुपर स्टार बल्लेबाज हरी निशांत का विवाह हो चुका है उनका विवाह 9 जून 2022 को हुआ था|
सी हरि निशांत की नेट वर्थ (c hari nishant net worth)
चेझियान हरिनिशांत की टोटल नेट वर्थ लगभग 1 करोड़ रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में ₹ 20 लाख कमाते हैं|
सी हरि निशांत की नेट वर्थ (C Hari Nishant y net worth)
Estimated Net worth | 1 करोड़ रुपए |
Annual Income | ₹ 60 लाख |
IPL Fees | ₹ 20 लाख |
Luxury Cars | ₹ 10 लाख |
Brand endorsement fee | – |
————-C Hari Nishant y FAQ—————
सी हरि निशांत की उम्र कितनी है? (How old is C Hari Nishant?)
हरी निशांत का जन्म 16 अगस्त 1996 को हुआ था, वर्तमान में हरी निशांत की उम्र 26 वर्ष है|
सी हरि निशांत की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of C Hari Nishant?)
हरी निशांत का जन्म 16 अगस्त 1996 को हुआ था, वर्तमान में हरी निशांत की उम्र 26 वर्ष है|
सी हरि निशांत का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of C Hari Nishant?)
चेझियान हरिनिशांत का जर्सी नंबर 7 है, वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं
सी हरि निशांत का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
हरी निशांत का जन्म तमिलनाडु के एक छोटे से कस्बे ऊटी, तमिलनाडु, भारत में हुआ था हरि निशांत का जन्म 16 अगस्त 1996 को हुआ था उनका जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था|
सी हरि निशांत की पत्नी का क्या नाम है?
सी हरि निशांत की अभी शादी नहीं हुई है |
सी हरि निशांत की नेट वर्थ कितनी है?
सी हरि निशांत की टोटल नेट वर्थ लगभग 8000000 रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में ₹ 40 लाख कमाते हैं |
सी हरि निशांत की IPL सैलरी कितनी है?
वह आईपीएल से हर साल में ₹ 40 लाख कमाते हैं |