IND vs AUS 1st ODI : India vs Australia 1st ODI Pitch Report In Hindi , IND vs AUS 1st ODI Playing 11

IND vs AUS 1st ODI : India vs Australia 1st ODI Pitch Report In Hindi , IND vs AUS 1st ODI Playing 11

भारतीय टीम में वर्तमान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से मात देकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है|

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम के बीच में अब तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जाने वाली है इस ODI सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने वाला है|

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है क्योंकि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में विश्व कप आयोजित होने वाला है|

इससे पहले दोनों टीम के पास मौका रहेगा कि वह अपनी कमियों को पहचाने और उन्हें दूर करें ताकि वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर पाए. इस ODI सीरीज में भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या कप्तानी करने वाले हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ कप्तानी करने वाले थे है |

IND vs AUS 1st ODI : India vs Australia 1st ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहला ODI मुकाबला 27 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है, यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर के 1:30 से शुरू होने वाला है|

भारत की तरफ से इस ODI सीरीज में कप्तानी हार्दिक पांड्या करने वाले हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस ODI सीरीज में कप्तानी स्टीव स्मिथ करने वाले हैं|

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लास्ट ODI मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में 14 जनवरी 2020 को खेला गया था जहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था|

IND vs AUS 1st ODI Playing 11

ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

  1. शुभमन गिल
  2. इशान किशन
  3. विराट कोहली
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. केएल राहुल (विकेटकीपर)
  6. हार्दिक पंड्या (कप्तान)
  7. रविंद्र जडेजा
  8. शार्दुल ठाकुर
  9. कुलदीप यादव
  10. मोहम्मद सिराज
  11. उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।

ये है ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

  1. डेविड वार्नर
  2. ट्रैविस हेड
  3. मार्नस लाबुशेन
  4. स्टीव स्मिथ (कप्तान)
  5. ग्लेन मैक्सवेल
  6. एलेक्स कैरी
  7. मार्कस स्टोइनिस
  8. कैमरन ग्रीन
  9. मिचेल स्टार्क
  10. एडम जम्पा
  11. नाथन एलिस/सीन एबॉट।

वानखेड़े में टीम इंडिया का ओवरऑल रिकॉर्ड

अगर वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम में इसी स्टेडियम के ऊपर कब तक 19 ODI मुकाबले खेले हैं ,जहां पर भारतीय टीम को 10 मुकाबलों में जीत मिली है वहीं भारतीय टीम को 9 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है,यानी भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 52.63 रहा है|

Wankhede Stadium Pitch Report in ODI Cricket

वानखेडे स्टेडियम के ऊपर ओ डी आई क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो इससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है क्योंकि 10 ओवर के बाद यहां की पिच पूरी तरह खुल जाती है.

जिससे शुरुआत के 10 ओवर में बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है, लेकिन बाद में पिच खुलने के बाद गेंदबाज भी गेम में आ जाते हैं, ODI क्रिकेट में इस स्टेडियम से स्पिनर गेंदबाज को भी सपोर्ट मिलता नजर आता है।

वानखेड़े स्टेडियम में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Wankhede Stadium?)

वानखेड़े स्टेडियम में यदि ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें कोई यहां पर हमें पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती है वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 1 दिन से क्रिकेट में 25 मुकाबले खेले गए हैं|

इस स्टेडियम के ऊपर ODI क्रिकेट में पहली पारी का उच्चतम स्कोर 240 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का उच्चतम स्कोर 207 रन रहा है इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 438 रन 4 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने बनाए थे|

वही इस टीम का लोएस्ट स्कोर 115/10 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच में खेला गया था तब बांग्लादेश की टीम 115 रन पर ऑल आउट हो गई थी |

वानखेड़े स्टेडियम में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Wankhede Stadium?)

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर ओ डी आई क्रिकेट में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती ही नजर आती है .

हालांकि पहले 10 ओवर में गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ती है लेकिन जैसे-जैसे पीछे खुलती जाती है यहां पर गेंदबाजों को मदद मिलती ही नजर आती है|

पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में यहां पर स्पिनर को अधिक लाभ मिलता है क्योंकि पिच अंदर दरार आ जाती है, जिससे गेंदबाज को अधिक स्विंग मिलती है ।

Wankhede Stadium ODI Toss Factor

ODI क्रिकेट में वानखेडे स्टेडियम के ऊपर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि यहां पर दूसरी पारी में गेंदबाजी में अधिक मदद मिलती है|

इस स्टेडियम पर खेले गए 25 ODI मुकाबलों में 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वही 13 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है|

Wankhede Stadium ODI STATS

otal matches 25
Matches won batting first 12
Matches won bowling first 13
Average 1st Inns scores 240
Average 2nd Inns scores 207
Highest total recorded 438/4 (50 Ov) by RSA vs IND
Lowest total recorded 115/10 (36.3 Ov) by BAN vs IND
Highest score chased 284/4 (49 Ov) by NZ vs IND
Lowest score defended 192/9 (50 Ov) by WI vs IND

READ MORE……

Leave a Comment