IPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियां | Highest Partnership in IPL

IPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियां | Highest Partnership in IPL

IPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियां ,Highest Partnership in IPL,IPL records, cricket, cricket news, cricket records,

किसी भी टीम की मजबूती उसके बल्लेबाजों के ऊपर निर्भर करती है कि उसके बल्लेबाज कितने समय तक रुक तक उस टीम के लिए एक शानदार इसको बनाने में कामयाब रहते हैं.

यदि कोई बल्लेबाज के बीच में शानदार पार्टनरशिप हो जाती है तो तय है कि वह मैच को किसी भी तरह पर देने की ताकत रखते हैं इसलिए किसी भी चीज को चलाने के लिए पार्टनरशिप की बहुत आवश्यकता होती है .

उसी प्रकार IPL के कुछ मुकाबलों में हमें ऐसी पार्टनरशिप देखने को मिली है जिनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी क्रिकेट पार्टनरशिप के लिए बहुत बड़ी बात होगी .

आज के इस ब्लॉग में हम आपको IPL इतिहास की टॉप 10 बड़ी साझेदारी है बताने वाले हैं|

IPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियां | Highest Partnership in IPL

Wicket Runs Partners Team Opposition Match Date
1st 185 Jonny Bairstow & David Warner SRH v RCB 2019
2nd 229 Virat Kohli & AB de Villiers RCB v Gujarat Lions 2016
3rd 165 Robin Uthappa & Shivam Dubey CSK v RCB 2022
4th 144 Shimran Hetmyer & Gurkeerat Singh Maan RCB v SRH 2019
5th 134* Shakib Al Hasan & Yusuf Pathan KKR v Gujarat Lions 2016
6th 122* Ambati Rayudu & Kieran Pollard MI v RCB 2012
7th 100 J Suchith & Harbhajan Singh MI v KXIP 2015
8th 69 Brad Hodge & James Faulkner RR v MI 2014
9th 43 Sam Curran & Imran Tahir CSK v MI 2020
10th 31* Tom Curran & Ankit Rajpoot RR v KKR 2020

Virat Kohli & AB de Villiers Highest Partnership In IPL

यदि IPL में सबसे बड़ी हाईएस्ट पार्टनरशिप की बात करें तो वह IPL के दो सबसे काश दोस्त विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है दोनों को हम जानते हैं और हम यह भी जानते हैं कि दोनों IPL इतिहास , वर्ल्ड क्रिकेट पर कितने बड़े बल्लेबाज हैं तो इसे सीधी सी बात है कि दोनों के बीच में अच्छा कॉन्बिनेशन होगा.

और इसी अच्छी कॉन्बिनेशन के कारण दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए गुजरात की टीम के खिलाफ 229 रन की शानदार साझेदारी बनाई थी |

Virat Kohli & AB de Villiers Highest Partnership In IPL

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि IPL में सबसे ज्यादा लंबी साझेदारी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच में हुई है लेकिन दूसरे नंबर पर जो साझेदारी आती है वह भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की बीच ही चली गई है.

इस बार एबी डिविलियर्स और विराट कोहली मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए साल 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की पार्टनरशिप की थी .

इस दौरान विराट कोहली ने 82 रन बनाए थे वही एबी डिविलियर्स ने इस दौरान 133 रनों की शानदार पारी खेली थी. दोनों ही बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम यह मुकाबला 39 रन से हार गई थी|

Quinton de Kock and KL Rahul Highest Partnership In IPL

साल 2022 में हमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम एक नई टीम देखने को मिली इस टीम की तरफ से दो शानदार अपने खेल रहे थे जो कि एक तो कप्तान केएल राहुल थे वही दूसरे बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक थे.

दोनों ही बल्लेबाजों ने साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने खेलते हुए , पहले विकेट के लिए शानदार 219 रनों की पारी खेली थी इसी पारी की बदौलत लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही|

Adam Gilchrist and Shaun Marsh Highest Partnership In IPL

Adam Gilchrist and Shaun Marsh दोनों ही बल्लेबाज वर्ल्ड क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज रह चुके हैं, और दोनों ही बल्लेबाज और ठेले क्रिकेट के लिए लंबे समय तक शानदार क्रिकेट खेल चुके हैं .

वहीं IPL में दोनों ने सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप बनाने में भी अपनी भूमिका निभाई है दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर साल 2011 में IPL के चौथे सीजन में पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए दूसरे रंग के लिए 6 रन की शानदार पार्टनरशिप खड़ी कर दी .
उन्होंने पार्टनरशिप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ खड़ी की थी दोनों की शानदार पार्टनरशिप की वजह से पंजाब की टीम मुकाबला 111 रन से जीत गई थी|

Chris Gayle and Virat Kohli Highest Partnership In IPL

क्रिस गेल और विराट कोहली लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेल चुके हैं और दोनों ने मिलकर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं दोनों ने साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की नाबाद पारी खेली थी|

यह पारी दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दिल्ली डिविलियर्स के खिलाफ अ खेली थी, इस दौरान क्रिस गेल ने 128 रनों की पारी खेली थी, दोनों ही बल्लेबाजों की शानदार पारी के कारण आरसीबी की टीम ने 21 रनों से मुकाबला अपने नाम की

David Warner and Naman Ojha Highest Partnership In IPL

साल 2012 में डेविड वार्नर और नमन ओझा ने दिल्ली डिविलियर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार पार्टनरशिप का रिकॉर्ड खड़ा कर दिया इस दौरान दोनों बल्लेबाज डेक्कन चार्जर्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए 189 रन की शानदार पार्टनरशिप करने में कामयाब रहे जिसके कारण उनकी टीम 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही|

Jonny Bairstow & David Warner Highest Partnership In IPL

 साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे तो वह अपने जिनमें उनके कप्तान डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ 185 रन की शानदार पारी खेली थी|

Gautam Gambhir and Chris Lynn Highest Partnership In IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उनके कप्तान गौतम गंभीर और Chris Lynn ने मिलकर पहले विकेट के लिए 184 रन की शानदार पारी खेली थी यह पारी दोनों खिलाड़ियों ने गुजरात लायंस की टीम के खिलाफ साल 2017 में अकेली थी|

KL Rahul and Mayank Agarwal Highest Partnership In IPL

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए 186 रन की शानदार पार्टनरशिप की थी|

Rituraj Gaikwad and Devon Conway Highest Partnership In IPL

साल 2022 जरूर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खराब रहा था लेकिन Devon Conway और ऋतुराज गायकवाड की शानदार पार्टनरशिप के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन एक रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला इस सीजन में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एक पारी के दौरान 182 रन की पार्टनरशिप करने में कामयाब रहे. और ऐसा करने के कारण वह टॉप टेन पार्टनरशिप लिस्ट में शामिल हो गई|

 Highest Partnership In IPL FAQ

 IPL इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप कितने रनों की हुई है?

यदि IPL में सबसे बड़ी हाईएस्ट पार्टनरशिप की बात करें तो वह IPL के दो सबसे काश दोस्त विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है दोनों को हम जानते हैं और हम यह भी जानते हैं कि दोनों IPL इतिहास , वर्ल्ड क्रिकेट पर कितने बड़े बल्लेबाज हैं तो इसे सीधी सी बात है कि दोनों के बीच में अच्छा कॉन्बिनेशन होगा.

और इसी अच्छी कॉन्बिनेशन के कारण दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए गुजरात की टीम के खिलाफ 229 रन की शानदार साझेदारी बनाई थी |

IPL में सबसे बड़े पार्टनरशिप किन बल्लेबाजों के बीच में हुई?

यदि IPL में सबसे बड़ी हाईएस्ट पार्टनरशिप की बात करें तो वह IPL के दो सबसे काश दोस्त विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है दोनों को हम जानते हैं और हम यह भी जानते हैं कि दोनों IPL इतिहास , वर्ल्ड क्रिकेट पर कितने बड़े बल्लेबाज हैं तो इसे सीधी सी बात है कि दोनों के बीच में अच्छा कॉन्बिनेशन होगा.

और इसी अच्छी कॉन्बिनेशन के कारण दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए गुजरात की टीम के खिलाफ 229 रन की शानदार साझेदारी बनाई थी |

 इस ब्लॉग में –

इस ब्लॉग में हमने आपको IPL इतिहास की 10 सबसे बड़ी साझेदारी है बताई है, IPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच में हुई थी,दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए गुजरात की टीम के खिलाफ 229 रन की शानदार साझेदारी बनाई थी |

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Leave a Comment