`

बवासीर (पाइल्स) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज : hemorrhoids treatment

बवासीर (पाइल्स) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज : hemorrhoids treatment, what is the main cause of piles, piles treatment in hindi, piles medicine, how to stop bleeding hemorrhoids on blood, hemorrhoids bleeding a lot, external piles treatment, dangers of bleeding hemorrhoids, bleeding piles treatment, bleeding piles
Contents show

बवासीर (पाइल्स) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज : Home Remedies for Piles – hemorrhoids treatment

बवासीर एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र में हो सकती है किसी भी व्यक्ति को हो सकती है, और बवासीर के अंदर व्यक्ति इतना परेशान होता है कि बवासीर के अंदर होने वाले दर्द को व्यक्ति सह नहीं सकता, और वह इससे काफी परेशान रहता है|

बवासीर एक ऐसी समस्या है जो आपके जीवन शैली पर निर्भर करती है आप के खानपान पर निर्भर करती है आपकी जितनी अच्छी जीवनशैली और खान-पान होगा यह बीमारी आपसे उतनी ही दूर रहेगी.

एक बार बवासीर होने के बाद आपका साथ जब तक नहीं छोड़ती जब तक आप अपने खान-पान और जीवनशैली में बदलाव ना कर ले और आप इसका सही तरीके से उपचार ना कर ले|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे बातों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए उपयुक्त जानकारी होगी | आज के इस ब्लॉग में हम आपको बवासीर के कारण, उपचार, परहेज, जैसे कुछ बातों के बारे में बताने वाले है|

बवासीर (पाइल्स) क्या होता है? (What is piles?)

बवासीर को Piles या Hemorrhoids भी कहा जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति के गुदा के अंदर और बाहर तक मलाशय के निचले हिस्सों में Piles बन जाती है सूजन आ जाती है घाव बन जाते हैं जिसकी वजह से वहां पर काफी दर्द महसूस होता है और यह दर्द तब तेज होता है जब व्यक्ति फ्रेश होने जाता है, जिसकी वजह से वह सही तरीके से पेट साफ नहीं कर पाता|

पाइल्स कैसी बीमारी है जो लंबे समय तक रहने पर फिस्टुला का रूप भी ले लेती है और यह फिस्टुला और भी दुखदायक होता है|

बवासीर के प्रकार (Piles (Hemorrhoids) Types)

 

खूनी बवासीर – (bloody piles)

खूनी बवासीर के अंदर व्यक्ति को फ्रेश होने के दौरान खून आता है और यह खून बहुत अधिक मात्रा में आता है जिसकी वजह से व्यक्ति कमजोर हो जाता है, हालांकि इस प्रकार की बवासीर के दौरान व्यक्ति को बहुत ही कम दर्द होता है या दर्द नहीं होता है|

लेकिन इस दौरान भी उसे मल त्यागने में काफी समस्याएं होती है हालांकि यह बवासीर काफी खतरनाक होती है क्योंकि इसमें व्यक्ति के अंदर का खून बाहर आ जाता है|

बादी बवासीर (hemorrhoids piles)

बादी बवासीर एक बहुत ही दर्द की अवस्था होती है इसमें व्यक्ति को कब्ज, एसिडिटी ,गैस जैसी समस्याएं रहती है इसने व्यक्ति को पाइल्स बाहर की तरफ नजर आते हैं और उसे महसूस भी होते हैं|

बवासीर होने के लक्षण (Piles or Hemorrhoids Symptoms)

  •  मल त्याग के वक्त मल के साथ खून आना|
  • मल त्याग समय दर्द होना|
  • मल त्याग के समय गांठ जैसी संरचना बहार आना |
  • मलद्वार के आसपास आपको छोटी-छोटी गांठ महसूस होना |
  • कब्ज रहना. मलद्वार के आसपास खुजली होना

 

बवासीर होने के कारण (Piles or Hemorrhoids Causes)

  •  लंबे समय तक कब्ज की समस्या बने रहना.
  • शौचालय के दौरान अधिक जोर लगाना
  • लंबे समय तक पैरों पर खड़े रहना
  • शरीर में पानी की कमी
  • नियमित रूप से शौच जाना
  • महिलाओं में प्रसव के दौरान गुदा क्षेत्र पर दबाव
  • धूम्रपान और शराब का सेवन।
  • अधिक तला एवं मिर्च-मसाले युक्त भोजन करना।
  •  खानपान और लाइफस्टाइल खराब होना

बवासीर और भगन्दर में अन्तर (Difference between Piles and Fistula)

 

बवासीर के इलाज के लिए घरेलू नुस्खे (Home Remedy for Piles (Hemorrhoids) Treatment)

यदि आप बवासीर जैसी समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आपको इसके कुछ शुरुआती लक्षणों को पहचान कर इनको दूर करना होगा .

साथी आपको अपने खान की में भी बदलाव करना होगा, साथ ही हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बता रहे हैं जिनका उपयोग कर आप आसानी से पाइल्स जैसी बीमारी में राहत पा सकते हैं|

कब्ज से दूर रहें

जैसा कि हम आपको पहले ही ऊपर बता चुके हैं कि पाइल्स होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कब्ज होता है यदि आपके शरीर में कब्ज है तो आप कब्ज और अपने शरीर कै मल को बाहर निकालने के लिए जो लगाते हैं |

जिसकी वजह से आपके मलद्वार की मांसपेशियों पर जो लगता है जिसकी वजह से उन में सूजन आती है और वह बवासीर का रूप धारण कर लेती है|

एलोवेरा के प्रयोग से बवासीर का इलाज (Use Aloe vera for Piles Treatment in Hindi)

बवासीर की बीमारी के एलोवेरा एक रामबाण इलाज है जिसका उपयोग कर आप पाइल्स के दर्द और खुजली से राहत पा सकते हैं साथ ही अगर आप इसे जूस के रूप में पीते हैं तो आपके शरीर में कभी जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है| आप एलोवेरा को पाइल्स के ऊपर मसाज करें जिससे उसी स्थान पर दर्द कम होगा, और खुजली में राहत मिलेगी|

बवासीर के उपचार के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल (Olive Oils : Home Remedy for Piles Treatment in Hindi)

बवासीर के अंदर जैतून का तेल भी एक रामबाण इलाज है इसमें आप जैतून के तेल को यदि अपने मलद्वार पर बवासीर वाले स्थान पर लगाते हैं तो वहां पर रात मिलती है ,जिससे मांसपेशियों की सूजन कम होती है, जिसकी वजह से दर्द में राहत मिलती है साथ ही वहां पर रक्त स्त्राव भी कम होता है|

बवासीर में लाभदायक बादाम का तेल (Badam oil : Home Remedies for Hemorrhoids Treatment in Hindi)

बादाम के तेल को बवासीर वाले स्थान पर लगाने पर वहां की जगह में सूजन की मात्रा में कमी आती है साथ ही वहां पर खुजली और दर्द भी कम होता है | आप बादाम के तेल को नियमित मात्रा में यदि लगाते रहते हैं तो आपको बवासीर में राहत मिलेगी|

नारियल का उपयोग कर बवासीर में लाभ (Coconut : Home Remedy for Hemorrhoids Treatment in Hindi)

नारियल तो आप सभी ने देखा होगा नारियल की जटाओं को आग में जला कर उसे राख बना ले और उस राख को ताजे मट्ठे में मिलाकर रोज सेवन करें इससे आपके पेट साफ होगा|

अंजीर खाने से बवासीर रोग में लाभ (Ajneer : Home Remedies to Cure Hemorrhoids in Hindi)

सुबह सुबह खाली पेट तीन से चार अंजीर पानी में भिगोकर खाने से पेट संबंधित समस्याएं दूर होती है साथ में बवासीर में भी राहत मिलती है|

बवासीर के घरेलू उपचार के लिए जीरे का प्रयोग (Jeera : Home Remedies to Cure Hemorrhoids in Hindi)

जीरे का उपयोग पेट संबंधित बीमारियों के लिए किया जाता है आप जीरे का उपयोग बवासीर के दौरान भी कर सकते हैं जीरे को पीसकर बवासीर वाली जगह पर लगाने से वहां की जगह में ठंड पहुंचती है जिससे मांसपेशियों में सूजन कम होता है साथ ही दर्द में भी राहत मिलती है|

पाइल्स का घरेलू उपचार पपीते से (Benefits of Papaya in Piles Disease in Hindi)

पाइल्स के उपचार में पपीता एक रामबाण उपचार है, जब आप पपीता को काट कर खाते हैं या जूस के रूप में पीते हैं तो यह आपको पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है साथ ही आपके डाइजेशन सिस्टम को भी मजबूत करने का कार्य करता है जिससे आपको कब्ज की समस्या नहीं रहेगी और आप आसानी से फ्रेश हो सकते हैं|

नियमित और उच्च मात्रा में पानी का सेवन करें

यदि आपको बवासीर संबंधित पेट संबंधित कब से संबंधित समस्या है तो आप को नियमित रूप से पानी का सेवन करना चाहिए और यह अधिक मात्रा में करना चाहिए जिससे आपका डाइजेशन सिस्टम सही रहेगा और आपका पेट भी सही तरीके से साफ होगा आपको सुबह उठकर एक गिलास गर्म पानी पीना होगा|

गर्म पानी का प्रयोग दिलाता है बवासीर के दर्द में तुरंत राहत (Uses of Hot Water in Piles Treatment in Hindi)

यदि आप बवासीर कितने में दर्द और सूजन से परेशान है तो आपके लिए गर्म पानी एक रामबाण तरीका साबित हो सकता है, इसके लिए आपको एक बात तब के अंदर गर्म पानी भर लेना है और उसमें आपको इस प्रकार भेजना है कि आपकी पाइल्स वाली जगह पूरी तरह गर्म पानी में डूब जाए जिससे आपको गर्म पानी का शेख होगा , जिससे आपको वहां की मसल्स में राहत मिलेगी साथ ही सूजन और दर्द में भी आपको राहत मिलेगी|

नींबू के इस्तेमाल से पाइल्स का घरेलू इलाज (Use of Lemon to Cure Piles in Hindi)

यदि आपको बवासीर है और आपका पेट साफ नहीं हो रहा है तो आपको नींबू का पानी में एक चम्मच नमक डालकर पीना चाहिए जिससे आपका पेट सही तरीके से साफ होगा|

बवासीर की बीमारी के दौरान खान-पान और जीवन शैली

  •  यदि आपको बवासीर है तो आपको अपने खान-पान पर भी कंट्रोल करना होगा और अपनी लाइफ स्टाइल में भी लगातार बदलाव करना होगा |
  • बवासीर वाले मरीज को रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए और लगातार हल्का भोजन करना चाहिए |
  • बाहर के भोजन से दूरी बनाना चाहिए जंक फूड से दूरी बनाना चाहिए |
  • तेल युक्त भोजन से दूरी बनाना चाहिए भोजन को चबा चबा कर खाना चाहिए |
  • रोजाना सुबह घूमना चाहिए खाने के बाद तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए|
  • खाने के बाद 45 मिनट घूमना चाहिए भोजन को टुकड़ों में खाना चाहिए|
  • नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करें।
  • अधिक देर तक एक ही जगह पर बैठे ना रहें।
  •  मल निकालते समय अधिक जोर नहीं लगाना चाहिए |
  • नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए |
  • समय-समय पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए |

FAQ

1)पाइल्स में क्या परहेज करना चाहिए?

यदि आपको बवासीर कैसी बीमारी है तो आपको बाहर की चीजें, तेल की चीजें, कड़ी चीजें मसालों युक्त चीजों से परहेज करना चाहिए , आपको लाइफस्टाइल में भी बदलाव करनी चाहिए|

2)बवासीर को जड़ से खत्म कैसे किया जाता है?

  •  यदि आपको बवासीर है तो आपको अपने खान-पान पर भी कंट्रोल करना होगा और अपनी लाइफ स्टाइल में भी लगातार बदलाव करना होगा |
  • बवासीर वाले मरीज को रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए और लगातार हल्का भोजन करना चाहिए |
  • बाहर के भोजन से दूरी बनाना चाहिए जंक फूड से दूरी बनाना चाहिए |
  • तेल युक्त भोजन से दूरी बनाना चाहिए भोजन को चबा चबा कर खाना चाहिए |
  • रोजाना सुबह घूमना चाहिए खाने के बाद तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए|
  • खाने के बाद 45 मिनट घूमना चाहिए भोजन को टुकड़ों में खाना चाहिए|
  • नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करें।
  • अधिक देर तक एक ही जगह पर बैठे ना रहें।
  •  मल निकालते समय अधिक जोर नहीं लगाना चाहिए |
  • नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए |
  • समय-समय पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए |

3)घर बैठे बवासीर का इलाज कैसे करें?

यदि आप घर बैठे बवासीर का इलाज करना चाहते हैं तो इसके बहुत से तरीके हैं जिन्हें आप अपना कर आसानी से बवासीर में राहत पा सकते हैं हालांकि इन सभी चीजों के बारे में हमने खुलकर ब्लॉक के अंदर बात की है

यदि आपको बवासीर कैसी बीमारी है तो आपको बाहर की चीजें, तेल की चीजें, कड़ी चीजें मसालों युक्त चीजों से परहेज करना चाहिए , आपको लाइफस्टाइल में भी बदलाव करनी चाहिए|

2)बवासीर को जड़ से खत्म कैसे किया जाता है?

  •  यदि आपको बवासीर है तो आपको अपने खान-पान पर भी कंट्रोल करना होगा और अपनी लाइफ स्टाइल में भी लगातार बदलाव करना होगा |
  • बवासीर वाले मरीज को रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए और लगातार हल्का भोजन करना चाहिए |
  • बाहर के भोजन से दूरी बनाना चाहिए जंक फूड से दूरी बनाना चाहिए |
  • तेल युक्त भोजन से दूरी बनाना चाहिए भोजन को चबा चबा कर खाना चाहिए |
  • रोजाना सुबह घूमना चाहिए खाने के बाद तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए|
  • खाने के बाद 45 मिनट घूमना चाहिए भोजन को टुकड़ों में खाना चाहिए|
  • नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करें।
  • अधिक देर तक एक ही जगह पर बैठे ना रहें।
  •  मल निकालते समय अधिक जोर नहीं लगाना चाहिए |
  • नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए |
  • समय-समय पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए |

3)घर बैठे बवासीर का इलाज कैसे करें?

यदि आप घर बैठे बवासीर का इलाज करना चाहते हैं तो इसके बहुत से तरीके हैं जिन्हें आप अपना कर आसानी से बवासीर में राहत पा सकते हैं हालांकि इन सभी चीजों के बारे में हमने खुलकर ब्लॉक के अंदर बात की है|

READ MORE…….

dream11 टीम