devon conwa Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL

Contents show

devon conwa Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL

डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत जरूर एक अलग देश से की थी लेकिन उन्होंने अपनी क्रिकेट की असली पहचान न्यूजीलैंड में खेलते हुए बनाई है.

आईपीएल में डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग की तरफ से साल 2022 में खेलते हुए नजर आए थे जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा था जिसके बाद साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था |

devon conwa Biography in Hindi

नाम डेवोन कॉनवे
पेशा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर
गृहनगर जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका
उम्र 30 साल
ऊंचाई (लगभग) फीट इंच – 5′ 7″
वजन (लगभग) किलोग्राम में- 76kg
आंख का रंग  भूरा
बालों का रंग भूरा
बल्लेबाजी शैली बाएं हाथ के बल्लेबाज
भूमिका बल्लेबाज
जन्म की तारीख 8 जुलाई 1991
जन्म स्थान जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका
राष्ट्रीयता दक्षिण अफ़्रीकी
शौक संगीत के लिए यात्रा और लिस्टिंग

डेवोन कॉनवे कौन हैं? (Who is Devon Conway?)

डेवोन कॉनवे का जन्म जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका मैं 8 जुलाई 1993 को हुआ था , उनका जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था, लेकिन साल 2017 में डेवोन कॉनवे साउथ अफ्रीका को छोड़कर न्यूजीलैंड में अपने पूरे परिवार के साथ आ गए, और यहीं पर वह रहने लगे और उन्होंने यहीं से अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया |

डेवोन कॉनवे का जन्म (Devon Conway born)

डेवोन कॉनवे का जन्म जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका मैं 8 जुलाई 1993 को हुआ था , उनका जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था|

डेवोन कॉनवे की उम्र कितनी है? (How old is Devon Conway?)

डेवोन कॉनवे का जन्म जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका मैं 8 जुलाई 1993 को हुआ था , उनकी उम्र 31 वर्ष है|

डेवोन कॉनवे की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is Devon Conway’s date of birth?)

डेवोन कॉनवे का जन्म जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका मैं 8 जुलाई 1993 को हुआ था , उनकी उम्र 31 वर्ष है|

डेवोन कॉनवे का जर्सी नंबर क्या है? (What is Devon Conway’s jersey number?)

डेवोन कॉनवे हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 88 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वहीडेवोन कॉनवे (devon conwa)आईपीएल में हमें 88 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

डेवोन कॉनवे (devon conwa) का परिवार (devon conway family)

डेवोन कॉनवे का जन्म एक मध्यवर्ती क्वेश्चन परिवार में हुआ था जो साउथ अफ्रीका में रहा करता था उनके पिता जी का नाम Denton Conway था जो एक व्यापारी हुआ करते थे .वही उनकी माता जी का नाम Sandy Conway था जो एक हाउसवाइफ थी,डेवोन कॉनवे की दो बहने भी हैं जिनका नाम Candy और Charne हैं |

डेवोन कॉनवे का करियर (Devon Conway Career)

डेवोन कॉनवे ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 साल की छोटी उम्र से ही कर दी थी वह शुरू में एक तेज गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन बचपन में उन्हें हाथ में चोट के कारण उन्होंने गेंदबाजी करना छोड़ दिया जिसके बाद वह बल्लेबाजी करना प्रारंभ कर दिया|

डेवोन कॉनवे को क्रिकेट खेलने के लिए उनके पिताजी उनका सपोर्ट करते थे और उन्हें रोज क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करवाने के लिए लेकर जाया करते थे|

डेवोन कॉनवे भी क्रिकेट खेलने में काफी माहिर थे वह जैसे ही स्कूल की छुट्टी होती थी वह सीधा क्रिकेट स्टेडियम पहुंच जाया करते थे और वह अपने कॉलेज के लिए कई टूर्नामेंट मुकाबलों में साले चुके हैं |

डेवोन कॉनवे का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Devon Conway)

डेवोन कॉनवे ने साउथ अफ्रीका की तरफ से साल 2015 में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला वह साउथ अफ्रीका में Gauteng की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके हैं |

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में खेलने का मौका मिला जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा ,लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला|

डेवोन कॉनवे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्हें ना तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला और ना ही डोमेस्टिक क्रिकेट में इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट से दूरियां बना ली और साल 2017 में वह साउथ अफ्रीका में अपनी जमीन और सभी चीजों को बेचकर न्यूजीलैंड से ले आए|

यहां पर डेवोन कॉनवे क्रिकेट खेलने का मौका मिला यहां पर डेवोन कॉनवे को न्यूजीलैंड की Wellington टीम से खेलने का मौका मिला और यहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से कई डोमेस्टिक मुकाबले खेले|

  • जहां पर उनका लगातार शानदार प्रदर्शन रहा,इसके बाद न्यूजीलैंड की Super Smash में भी खेलें जहां इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए |
    इन्होंने Super Smash में 9 मैचों में 363 रन बनाए ,साथ ही 18–19 Plunket Shield में इन्होनें शानदार प्रदर्शन किया |
  • मार्च 2019 में इन्हें न्यूजीलैंड के Domestic Player Of The Year के अवार्ड से सम्मानित किया गया |
  • 2019-20 में Plunket Shield Season में Conway ने Canterbury Team के खिलाफ 327 रन की बहुत ही शानदार पारी खेली|
  • यह न्यूजीलैंड की ओर से 9th fist class शतकीय पारी थी | इस बार उन्होंने 6 मैचों में 701 रन बनाए |
  • 2019-20 Super Smash Tournament में 49 गेंदों में शतक ठोक दिया |उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए |Devon ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 543 रन बनाए|
  • उसके बाद 2019-20 Ford Troffy में इन्होंने 10 मैचों में 553 रन बनाए |
  • 2020 में इन्हें NewZealand Domestic Player Of The Year चुना गया |
  •  इसके बाद devon conwa लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद devon conwa अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

डेवोन कॉनवे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Devon Conway)

डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला साल 2020 में उन्हें न्यूजीलैंड की तरफ से पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला खेलने को मिला|

डेवोन कॉनवे का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (t20 international cricket career of devon conway)

डेवोन कॉनवे ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 नवंबर 2020 को खेला था अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए, डेवोन कॉनवे ने अब तक न्यूजीलैंड की तरफ से 40+ से भी ज्यादा टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है वह 1300+ से भी ज्यादा रन T20 में बना चुके हैं|

डेवोन कॉनवे का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (odi international cricket career of devon conway)

डेवोन कॉनवे ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय odi मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ Mar 20, 2021 को खेला था अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए|

डेवोन कॉनवे का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Devon Conway’s Test International Cricket Career)

डेवोन कॉनवे ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय odi मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ Jun 02, 2021 को खेला था .

डेवोन कॉनवे (devon conwa) का आईपीएल करियर (IPL career of Devon Conway)

डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद डेवोन कॉनवे साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2022 में दो करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया|

यहां पर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका भी मिला उन्होंने अपना पहला आईपीएल का मुकाबला 26 मार्च 2022 को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने खेला था इस साल उन्हें 7 आईपीएल मुकाबलों में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 252 रन बनाए इसमें उन्होंने 3 अर्धशतक भी बनाई|

आई पी एल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आईपीएल 2023 में रिटेन कर लिया

devon conway ipl price

वर्ष नीलामी
मूल्य
टीम
2022 2cr चेन्नई
2023 2cr चेन्नई

डेवोन कॉनवे (devon conwa) की वाइफ (wife of devon conway)

डेवोन कॉनवे का विवाह रह चुका है ,devon conwa ने 23 जुलाई 2020 को अपनी लॉन्ग टाइम girlfrind किम वाटसन से शादी कर ली|

डेवोन कॉनवे की नेट वर्थ (devon conwa net worth)

Estimated Net worth Rs. 8 Crore INR
Annual Income Rs. 3.0 Crore INR
IPL Fees Rs 1 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.5-2 Crore
Brand endorsement fee Rs. 1 Crore INR

————-devon conwa FAQ—————

डेवोन कॉनवे की उम्र कितनी है? (How old is devon conwa ?)

डेवोन कॉनवे का जन्म जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका मैं 8 जुलाई 1993 को हुआ था , उनकी उम्र 31 वर्ष है|

डेवोन कॉनवे की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of devon conwa ?)

डेवोन कॉनवे का जन्म जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका मैं 8 जुलाई 1993 को हुआ था , उनकी उम्र 31 वर्ष है|

डेवोन कॉनवे का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of devon conwa ?)

डेवोन कॉनवे हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 88 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वहीडेवोन कॉनवे (devon conwa)आईपीएल में हमें 88 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

डेवोन कॉनवे का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

डेवोन कॉनवे का जन्म जोहान्सबर्ग, गौतेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका मैं 8 जुलाई 1993 को हुआ था , उनका जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था|

डेवोन कॉनवे की पत्नी का क्या नाम है?

डेवोन कॉनवे का विवाह रह चुका है ,devon conwa ने 23 जुलाई 2020 को अपनी लॉन्ग टाइम girlfrind किम वाटसन से शादी कर ली|

डेवोन कॉनवे की नेट वर्थ कितनी है?

Rs. 8 Crore INR

डेवोन कॉनवे की IPL सैलरी कितनी है?

Rs 1 Crore INR

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment