Archana Gautam Biography in Hindi | अर्चना गौतम का जीवन परिचय

अर्चना गौतम का जीवन परिचय | Archana Gautam Biography in Hindi

अर्चना गौतम एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, और राजनेता है, अर्चना गौतम बिग बॉस के 16 सीजन में हमें नजर आई, लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ हाथापाई की वजह से उन्हें भी सीजन से यह बाहर निकाल दिया गया|

अर्चना को भारतीय कांग्रेस पार्टी की सदस्य है साथ ही वे मध्यप्रदेश की तरफ से चुनाव भी लड़ चुकी है लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था आज के इस ब्लॉग में हम आपको अर्चना गौतम के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले है|

Archana Gautam Biography in Hindi

Real Name (पूरा नाम) अर्चना गौतम (Archana Gautam)
Nick name (उपनाम) अर्चना
Date of birth (जन्म तिथि) 1 September 1995
Birth Place (जन्मस्थान) मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत
Cast (जाती)
Religion (धर्म) हिन्दू धर्म
Age (उम्र) 27 वर्ष (2022)
Zodiac Sign (राशि) मेष राशि
Profession (पेशा) मॉडल, अभिनेत्री
Famous Role (प्रसिद्ध पात्र) अभिनय
Hometown (पता) मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत
Nationality (राष्ट्रीयता) भारतीय
Father Name (पिता) Gautam Budh
Mother Name (माता) Sunita Gautam
Sister (बहन)
Brother (भाई )
  • Gulshan Gautam,
  • Vinay Gautam,
  • Mishu Gautam
Marital status/(विवाहित स्थिति ) अविवाहित
Marriage date (विवाह तिथि)
Husband/Boyfriend (पति) अविवाहित
Children (बच्चे)
Hair color गहरा भूरा
Eye color काला
Height
168 सेंटीमीटर
1.68 मीटर
5’ 6 ” फिट इंच
Weight 52 Kg
Body measurements
Chest – 36
Wast – 24
Biceps – 36

अर्चना गौतम कौन है? (Who is Archana Gautam?)

अर्चना गौतम कांग्रेस की सदस्य है , जो मध्य प्रदेश की तरफ से चुनाव लड़ चुकी है लेकिन वहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था साथ ही वह एक अभिनेत्री और मॉडल भी है जो कई फिल्मों में काम कर चुकी है और कई अवार्ड भी जीत चुकी है|

साल 2022 के बिग बॉस के सीजन 16 में अर्चना गौतम नजर आई, जहां पर गया , बेवजह लड़ाई, बेतुकी बातें की वजह से भी लोगों की नजरों में आ गई, जिसके बाद एक लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे के ऊपर हाथापाई के कारण सीजन के बीच में से बाहर निकाल दिया गया|

अर्चना गौतम का जन्म (Archana Gautam birth)

अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ उत्तर प्रदेश में हुआ था अर्चना गौतम का जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था उनकी उम्र वर्तमान में 27 वर्ष है|

अर्चना गौतम का परिवार (Archana Gautam family)

अर्चना गौतम के परिवार की अगर बात करें तो उनका परिवार मध्य प्रदेश मेरठ के एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार से संबंध रखता है अर्चना गौतम के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा तीन भाई भी है|

अर्चना गौतम के पिताजी का नाम गौतमबुद्ध है, जो एक राजनीतिज्ञ, कार्तव्य राष्ट्रीय इंडिया पार्टी में कार्यरत हैं| अर्चना गौतम की माता जी का नाम सुनीता गौतम है जो एक ग्रहणी है, अर्चना गौतम के तीनों भाइयों का नाम मिशु गौतम,विनय गौतम,गुलशन गौतम है |

अर्चना गौतम की शिक्षा (Education of Archana Gautam)

अर्चना गौतम की शिक्षा की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के एक प्राइवेट स्कूल से प्राप्त की. हालांकि उनका शुरू से ही पढ़ाई में कुछ खास ध्यान नहीं रहा है|

इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा Shanta Smarak Girls Inter College Meerut से प्राप्त की जहां पर उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की इसके बाद अर्चना गौतम ने गंगा नगर स्थित आईआईएमटी कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर चुकी हैं |

इसके बाद अर्चना गौतम मॉडलिंग में अपना करियर बनाने लगी साथ ही वह कई अवॉर्ड फंक्शन में भाग लेने लगी|

अर्चना गौतम का प्रारंभिक कैरियर (Archana Gautam Early Career)

अपना गौतम की परवरिश मेरठ के छोटे से गांव में हुई है, साथ ही उनका परिवार कुछ खास अमीर नहीं था लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी थी कि उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा अच्छे से प्राप्त की |

वहीं उनके परिवार ने उन्हें मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए अनुमति भी दे दी इसके बाद अर्चना गौतम अपने कॉलेज के टाइम से यह मोदी जी ने अपना करियर बनाने लगी जिसके बाद साल 2014 के बाद में सफलता भी मिलने लगी|

अर्चना गौतम का मॉडलिंग में करियर (Archana Gautam career in modeling)

अर्चना गौतम ने अपने मॉडलिंग करियर में कई उपलब्धियां प्राप्त की है, और उनका मॉडलिंग करियर काफी शानदार जी रहा है साल 2014 में उन्हें मिस उत्तर प्रदेश से भी नवाजा जा चुका है|

जिसके बाद उनकी तबीयत की सफलता लगातार ऊपर बढ़ती चली गई और उन्होंने लगातार कई अवार्ड जीते|

Archana Gautam career in modeling

  • मिस उत्तर प्रदेश (Miss Uttar Pradesh)- 2014
  •  मिस बिकिनी इंडिया (Miss Bikini India)- 2018
  • मिस बिकिनी यूनिवर्स इंडिया (Miss Bikini Universe India)
  • मिस बिकिनी यूनिवर्स (Miss Bikini Universe)
  •  मिस कॉसमॉस इंडिया (Miss Cosmos India 2018)
  •  मोस्ट टैलेंट अवॉर्ड (Miss Cosmos World 2018)
  •  वीमेन अचीवर अवॉर्ड (Women Achiever Award by GRT)

अर्चना गौतम का एक्टिंग करियर (Acting Career of Archana Gautam)

मॉडलिंग कैरियर में अच्छी सफलता प्राप्त करने के बाद अर्चना गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला अर्चना गौतम को उनकी पहली फिल्म रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबरॉय के साथ में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ मैं दिखाई दे चुकी हूं|

इसके अलावा भी टीवी के कई सीरियल जिनमें ‘कुबूल है’ , ‘साथ निभाना साथिया’, ‘अकबर बीरबल’, ‘बुड्ढा’ और ‘सीआईडी’ में भी काम कर चुकी हैं.

अर्चना गौतम का राजनीतिक करियर (Archana Gautam Political Career)

अर्चना गौतम भारतीय कांग्रेस पार्टी का हिस्सा है और वह मध्यप्रदेश हस्तिनापुर की तरफ से चुनाव लड़ चुकी है जब उन्हें कांग्रेस की तरफ से हस्तिनापुर चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया |

वहां के लोगों ने और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया कि कैसे एक बिकनी गर्ल, और अपने खराब पहनावे के लिए मशहूर अर्चना गौतम को टिकट दे सकते हैं लेकिन फिर भी उन्हें टिकट दिया गया |

जिसके बाद उन्हें इलेक्शन लड़ने का मौका मिला लेकिन इलेक्शन में वह बीजेपी के उम्मीदवार leader BJP MLA Dinesh Karthik से बड़े अंतर से हार गई|

Archana Gautam Biography in Hindi, Archana Gautam Photos, Archana Gautam Congress, Archana Gautam Great Grand Masti, Archana Gautam Meerut, Archana Gautam bikni, Archana Gautam Bikni Girl

अर्चना गौतम के विवाद (Archana Gautam controversy)

अर्चना गौतम का नाम हमेशा से विवादों से जुड़ा रहा है साल 2022 में बिग बॉस के पूरे सीजन के अंदर आते ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और वह कई कंटेस्टेंट से पंगे ले चुकी है साथ ही उन्हें भला-बुरा भी कह चुकी है|

जिसके बाद शिव ठाकरे जो बिग बॉस के कंटेस्टेंट थे साथ ही मराठी बिग बॉस के विनर भी रह चुके हैं उनके दौरान एक कन्वर्सेशन के दौरान हाथापाई की वजह से उन्हें बिग बॉस के बीच सीजन से ही बाहर निकाल दिया गया|

हालांकि उस वक्त अर्चना ने बिग बॉस और शिव ठाकरे से काफी माफी भी मांगी लेकिन उनकी माफी को माफ नहीं किया गया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया|

लेकिन कुछ समय बाद उन्हें घर में वापस लाया गया, जहां पर सलमान खान ने अर्चना और शिव ठाकरे के बीच में सुला करवाई इसी दौरान शिव ठाकरे ने उन्हें एक बार और खेलने का मौका दिया. लेकिन जैसे ही घर में अर्चना वापस आए कुछ समय के लिए वह सभी से माफी मांगने लगी लेकिन फिर से वह अपने अवतार में आ गई|

Archana Gautam Biography in Hindi, Archana Gautam Photos, Archana Gautam Congress, Archana Gautam Great Grand Masti, Archana Gautam Meerut, Archana Gautam bikni, Archana Gautam Bikni Girl

वही एक बार अर्चना गौतम अपने वीआईपी टिकट लेकर तिरुपति बालाजी दर्शन करने पहुंची थी और उनके अनुसार यह टिकट उन्हें ₹10000 में मिला था लेकिन फिर भी उन्हें तिरुपति बालाजी के दर्शन करने को नहीं मिले.

क्योंकि वह उस वक्त लेट पहुंची थी जिसके बाद उनकी हाथापाई बाहर के सिक्योरिटी गार्ड और मंदिर मैनेजमेंट से हुई जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला था|

वही उनकी रिलेशनशिप की खबरें दी मीडिया पर काफी उड़ चुकी है लेकिन उनका कहना है कि वह विवाह है पार्लियामेंट के किसी अध्यक्ष के साथ करेगी|

अर्चना गौतम का बॉयफ्रेंड (Archana Gautam boyfriend)

अर्चना गौतम का कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है और ना ही उनका विवाह हुआ है और रिपोर्ट के एक प्रीमियम इंटरव्यू के दौरान अर्चना गौतम ने कहा था कि वह पार्लियामेंट की किसी अध्यक्ष के साथ विवाह करना पसंद करेंगे|

अर्चना हर बार बिग बॉस के घर में कहती हूं कि नजर आई है कि वह एमपी से शादी करना चाहती है क्योंकि अर्चना गौतम का सपना भी है कि वह एमपी बने और वह एक एमपी से ही शादी करें, हालांकि यह कितना मुमकिन हो पाएगा यह समय बताएं |

अर्चना गौतम की बिग बॉस 16

बिग बॉस के सीजन में सबसे अधिक कोई व्यक्ति चर्चित रहा तो वह है अर्चना गौतम, इसकी सबसे बड़ी वजह अर्चना की लड़ाई, बेफिजूल के मुद्दे, कॉमेडी, मजाकिया मस्ती अपने दोस्तों के खिलाफ खड़ी हो ना, अपना स्टैंड लेना, गलतियां करना सभी इस सीजन में अर्चना के नाम रहा.

हालांकि सीजन के दौरान अर्चना ने अधिक बदतमीजी की, जिसके कारण उन्हें कई बार डांट का सामना भी करना पड़ा, लेकिन यह सीजन अर्चना की वजह से ही आगे चला .

इसी के चलते अर्चना गौतम बिग बॉस के फिनाले में भी पहुंच गई. अर्चना गौतम बिग बॉस के घर में सबसे अधिक टारगेट लोगों की नजरों में आने वाली बन गई, क्योंकि वह किसी से भी पंगा लेने मैं पीछे नहीं हटती थी|

अर्चना गौतम Net Worth & Salary

Income Source Modeling & Acting
Earning (Monthly) Not Known
Net Worth $1-5 Million USD
  • Gori Nagori Biography in Hindi
  • FAQ
  • Q .अर्चना गौतम कौन हैं?
  • अर्चना गौतम एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर हैं।
  • Q .अर्चना गौतम की उम्र कितनी हैं?
  • अर्चना गौतम वर्तमान समय में 27 साल की हैं।
  • Q .अर्चना गौतम की कुल संपत्ति क्या है?
  • वर्तमान में अर्चना गौतम की कुल संपत्ति अंदाजित $ 1-5 मिलियन है।
  • Q .अर्चना गौतम इतनी प्रसिद्ध क्यों है?
  •  अर्चना गौतम एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और बिकनी गर्ल के नाम से प्रसिद्ध है।
  • Q .अर्चना गौतम का जन्म कहाँ हुआ था?
  • अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

Leave a Comment