Gori Nagori Biography in Hindi | गोरी नागौरी जीवन परिचय

gori nagori Biography In Hindi , Rapper, Bio, Wiki, Real Name, News, gori nagori, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Height, Family, Wife, Girlfriend, Parents, Education, Net Worth, monthly income, Instagram

Table of Contents

Gori Nagori Biography in Hindi | गोरी नागौरी जीवन परिचय

gori nagori Biography In Hindi , Rapper, Bio, Wiki, Real Name, News, gori nagori, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Height, Family, Wife, Girlfriend, Parents, Education, Net Worth, monthly income, Instagram

गोरी नागोरी एक लाइव स्टेज डांसर है जो कई बड़े-बड़े स्टेज पर डांस परफॉर्म कर चुकी है गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है वह जहां भी जाती है बने डांस के तरफ निकला और अदाकारी के जलवे हर जगह पर बिखेर देती है|

गोरी नागोरी कई राजस्थानी और हरियाणवी गानों में नजर आ चुकी है. साल 2022 में उन्हें कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के कौन से सीजन में भी देखा गया | आज के इस ब्लॉग में हम आपको गोरी नागोरी के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Gori Nagori Biography in Hindi

नाम गोरी नागौरी
वास्तविक नाम तसलीमा बानो
उपनाम राजस्थानी शकीरा, गोरी नागौरी
जन्म 11 जून
जन्म स्थल नागौर, राजस्थान, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म इस्लाम
राशि मिथुन (Gemini)
पिताजी (Father) खालू मलिक
माताजी (Mother) ज्ञात नहीं है
बहन ( Sister ) आशु मलिक
भाई ( Brother ) इक्का मलिक
विवाह अविवाहित
प्रेमि ( Boyfriend ) ज्ञात नहीं
निवास स्थान नागौर, राजस्थान, भारत
स्कूल घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल, नागौर, राजस्थान
कॉलेज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर, राजस्थान
शिक्षा योग्यता स्नातक
पेशा नर्तकी
सम्पत्ति ज्ञात नहीं है
लम्बाई (लगभग) इंच में – 5′ 4″
वजन (लगभग) किलोग्राम में – 65 किग्रा लगभग
शारीरिक माप (लगभग) 36-30-36
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला

गोरी नागोरी का जन्म (birth of gori nagori)

गोरी नागोरी का जन्म राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था, गोरी नागोरी का जन्म 11 जून को हुआ था, गोरी नागोरी का असली नाम तसलीमा बानो है. गोरी नागोरी का धर्म मुस्लिम धर्म है| गोरी नागोरी की उम्र 32 वर्ष है

गोरी नागोरी का परिवार (Gori Nagori family)

गोरी नागोरी का परिवारिक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार हुआ करता था जो राजस्थान के नागौर जिले से संबंध रखता है गोरी नागोरी के पिताजी का नाम खालू मलिक थे जो मजदूरी किया करते थे वही गोरी नागोरी के 2 भाई है, जिनमें एक का नाम इक्का मलिक है वही उनकी एक बहन भी है जिनका नाम आशु मलिक है|

गोरी नागोरी का परिवार हमेशा से ही गोरी नागोरी के डांस को लेकर हमेशा से उनके विरुद्ध रहा है . लेकिन समय के साथ-साथ गोरी नागोरी ने अपने पहले और अपने डांस हुनर से अपने आपको साबित कर दिया जिसके बाद उनका परिवार भी उनका सपोर्ट करने लगा|

गोरी नागोरी की शिक्षा (Gori Nagori education)

गोरी नागोरी पिया का शिक्षा की बात पर एक उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा नागौर राजस्थान से ही पूरी की है गोरी नागोरी अपनी स्कूली शिक्षा घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल, नागौर, राजस्थान पूरी की है |

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद गोरी नागोरी है अपने कॉलेज की शिक्षा जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर, राजस्थान से प्राप्त की है जहां पर उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है|

गोरी नागोरी का करियर (Ghori Nagori career)

गोरी नागोरी ने 9 साल की उम्र से ही डांस सीखना और करना शुरू कर दिया था मैं शुरू से ही डांस में इतनी माहिर थी कि वह अपने डांस के जरिए लोगों को प्रभावित कर सकती थी बस 9 साल की उम्र से ही गोरी नागोरी राजस्थान और हरियाणा के गानों पर डांस करने लगी |

यही से उनका परिवार धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला गया हालांकि शुरू में उनके परिवार ने सपोर्ट नहीं किया क्योंकि वह एक लड़की थी जिसके कारण उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे लाइव स्टेज पर जाकर लोगों के सामने डांस करें, लेकिन गोरी नागोरी का टैलेंट उनके परिवार के सामने नहीं रुक सकता |

गोरी नागोरी का डांस करियर काफी विवादों से भरा जरूर रहा वहीं उनका कैरियर संघर्ष से भरा दे रहा है एक बार जरूर गोरी नागोरी में लाइव शो में अपने पिताजी और अपने परिवार से छुपाकर डांस परफॉर्म किया था तो उनके पिताजी ने उन्हें 12 दिन तक कमरे में बंद रखा था |

साथ ही उनकी बहुत पिटाई भी की थी लेकिन उस समय भी गोरी नागोरी डांस करने के लिए पड़ी रही वहीं जब गोरी नागोरी आठवीं क्लास में थी तब उनके डांस परफॉर्म के कारण है स्कूल में फर्स्ट आई थी |

वही उनके पिताजी की सभी ने तारीफ की थी, जिसके बाद कोई ना कोई के पिताजी ने गोरी नागोरी के टैलेंट को समझा उन्होंने डांस करने की परमिशन दे दी|

इसके कुछ समय बाद ही गोरी नागोरी अपने परिवार और समाज के लोगों को साबित कर दिया कि वह अपने टैलेंट के जरिए लोगों को प्रभावित और प्रसन्न कर सकती है |

गोरी नागोरी का जन्म जरूर राजस्थान में हुआ था लेकिन के हरियाणा के कई गानों में नजर आ चुकी है वहीं उन्हें हरियाणा की शकीरा की कहते हैं|

गोरी नागोरी अब तक लगभग 300 से भी ज्यादा लाइव स्टेज शो में परफॉर्म कर चुकी है|

गोरी नागोरी हरियाणा की सुपर स्टार डांसर और सिंगर सपना चौधरी के साथ भी कहीं लाइव शो में काम कर चुकी है|

गोरी नागोरी में बीच में 1 साल डांस करना भी छोड़ दिया था क्योंकि उनके पिताजी की करती हो गई थी जिसके कारण वह काफी तनाव में आ गई थी लेकिन गोरी नागोरी ने एक बार फिर से हिम्मत दिखाई और वापसी की|

गौरी नागौरी के प्रसिद गाने (Gori Nagori Famous Songs) –

  • Gori Nagori (2019) 
  • Gori Nache Re Nagori Nache (2020)
  • Numberdarni (2021)
  • LE PHOTO LE (2021)
  • Chham Chham (2021)
  • Surma (2022)
  • Bairan (2022)

gori nagori Biography In Hindi , Rapper, Bio, Wiki, Real Name, News, gori nagori, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Height, Family, Wife, Girlfriend, Parents, Education, Net Worth, monthly income, Instagram

गोरी नागोरी के विवाद (Ghori Nagori controversy)

गोरी नागोरी जरूर एक बेहतरीन लाइव स्टेज डांस परफॉर्म है और वह कई लाइव शो मैदान पर कॉल भी कर चुकी है लेकिन कई बार उनकी आलोचना भी हो चुकी है साल 2017 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान गोरी नागोरी विवादों से जुड़ गया, जब उन्होंने बोल्ड डांस किया कि वहां पर बैठे बच्चों के माता-पिता का सिर शर्म से झुक गया|

इसके अलावा गोरी नागोरी और भी कई जगहों पर अपने बोल्ड डांस की वजह से विवादों में घिर चुकी है|

गोरी नागोरी की कुल संपत्ति (gori nagori net worth)

गोरी नागोरी के अगर कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति लगभग तीन करोड़ होता है वही उनकी सालाना इनकम लगभग ₹5000000 है|

गोरी नागोरी बिग बॉस सीजन 16 (gori nagori bigg boss season 16)

अपने बोल डांस और अन्य कई कारणों से विवादों में घिरी रही गोरी नागोरी को कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में देखा गया, यह तो 1 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था|

gori nagori Biography In Hindi , Rapper, Bio, Wiki, Real Name, News, gori nagori, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Height, Family, Wife, Girlfriend, Parents, Education, Net Worth, monthly income, Instagram

गोरी नागोरी का बॉयफ्रेंड (gori nagori boyfriend)

गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड के बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं है और ना ही इंटरनेट पर इसकी कोई उचित जानकारी है जैसे ही हमें इस बात का पता चलेगा हम जल्द ही अपडेट करें|

Priyanka Chowdhary On Social Media

Social Media Social Media Id
gori nagori Wikipedia gori nagori
gori nagori instagram gori nagori
gori nagori facebook gori nagori
gori nagori Twitter gori nagori

FAQ

गौरी नागौरी कौन है?

गौरी नागौरी राजस्थान की फेमस डांसर है, अब वह ‘बिग बॉस 16’ में प्रतिभागी के रूप शामिल होंगी।

गौरी नागौरी कहां के रहने वाले है?

राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर की रहने वाले है।

गौरी नागौरी की उम्र क्या है?

गौरी नागौरी की उम्र 32 साल है।

read more….

Follow on Google News
4.5/5