Abdu Rozik Biography in hindi | अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय
कौन हैं अब्दु रोजिक (Who is Abdu Rozik)
अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले दुनिया के सबसे छोटे कद के सिंगर है हालांकि उनकी 18 वर्ष उम्र है लेकिन किसी बीमारी की वजह से उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई|
वर्तमान में वह बॉलीवुड सहित पूर्वी विश्व भर में अपने गानों को लेकर लोगों के बीच में अपनी जगह बना रहे हैं और तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं बॉलीवुड स्टार भी उनके साथ फोटो और वीडियोस बना रहे हैं क्योंकि उनके गाने का तरीका सभी लोगों को पसंद आ रहा है|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको अब्दु रोजिक के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं
Abdu Rozik Biography in hind
जन्म नाम | अब्दु रोजिक |
उपनाम | अब्दुल |
पेशा | Singer, Musician, Blogger, and Boxer |
के लिए प्रसिद्ध | सबसे छोटा गायक |
Date of Birth/Birthday | 3 September 2003 |
Age (as in 2021) | 18 |
Birthplace | Gishdarva, Panjakent district of Tajikistan |
Nationality | Tajik |
Hometown | Gishdarva, Panjakent district of Tajikistan |
Zodiac Sign/Sun Sign | Virgo |
Religion | Islam |
ऊंचाई (लगभग) | मीटर में 1 मीटर में फ़ीट-इंच 3’3.37″ |
वजन (लगभग) | पाउंड में 38 पाउंड किलोग्राम में 17 किलो |
आँखों का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
मामले/गर्लफ्रेंड | ज्ञात नहीं है |
शैक्षिक योग्यता | स्कूल कॉलेज |
स्कूल | ज्ञात नहीं है |
विश्वविद्यालय | ज्ञात नहीं है |
शौक | गायन, एमएमए |
अब्दु रोजिक का जन्म (Abdu Rozik was born)
अब्दु रोजिक का का जन्म एक मुस्लिम परिवार में 3 सितंबर 2003 को हुआ था वर्तमान में अब्दु रोजिक की उम्र 18 साल है .अब्दु रोजिक का जन्म Gishdarva, Panjakent district of Tajikistan में हुआ था|
अब्दु रोजिक की उम्र कितनी है? (How old is Abdu Rozik ?)
अब्दु रोजिक का जन्म 3 सितंबर 2003 को हुआ था यानी कि साल 2022 के अनुसार उनकी उम्र 18 साल है लेकिन अब्दु रोजिक 5 साल के बच्चे की तरह लगते हैं| क्योंकि बचपन में उन्हें रिकेट्स नामक बीमारी हो गई थी जिसके कारण उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई|
अब्दु रोजिक की लंबाई कितनी है? (How tall is Abdu Rozik ?)
अब्दु रोजिक की लंबाई( centimeters- 100 cm),( meters- 1.00 m),(feet & inches- 3’ 3.37”) है| लेकिन उनकी उम्र 18 वर्ष है लेकिन 18 वर्ष के अनुसार उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई क्योंकि बचपन में उन्हें रिकेट्स नामक बीमारी हो गई थी जिसके कारण उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई|
अब्दु रोजिक की लंबाई क्यों नहीं पढ़ पाई / अब्दु रोजिक को क्या बीमारी हो गई है? (Why could not read Abdu Rozik length / What disease did Abdu Rozik suffer from?)
अब्दु रोजिक बचपन में रिकेट्स नामक बीमारी का शिकार हो गए थे इस बीमारी को बोने पन की बीमारी भी कहते हैं इस बीमारी में शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों की वृद्धि रुक जाती है जिससे व्यक्ति की लंबाई और शरीर का आकार अनियमित हो जाता है|
हालांकि इस बीमारी का सही समय पर इलाज होने पर व्यक्ति की वापस से रिकवरी हो जाती है लेकिन अ अब्दु रोजिक का केस में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनका समय पर इलाज नहीं हो पाया जिसके कारण उनकी लंबाई बहुत कम रह गई और उनका वजन भी मात्र 18 किलो ही है|
अब्दु रोजिक का कैरियर (Abdu Rozik career)
अब्दु रोजिकने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी इसके अलावा वे बॉलीवुड के कई गानों में आवाज भी दे चुके हैं और वे कई सिंगर की आवाज को अपनी आवाज में गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं इसके अलावा उनका यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वे ब्लॉक बनाते हैं|
अब्दुल कई प्रकार के अवार्ड जीत चुके हैं जिनमें World’s Smallest Singer का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. रैपर, सिंगर, बॉक्सर, म्यूज़िशियन और ब्लॉगर अब्दु रोज़िक का Avlod media नाम का एक यूट्यूब चैनल भी है,
Abdu Rozik Net Worth
Net Worth | $250,000K |
अब्दु रोजिक की बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ मुलाकात (Abdu Rozik meeting with Bollywood actors)
अब्दु रोजिक साल 2022 में हुए अवॉर्ड फंक्शन आइफा अवॉर्ड के दौरान अवार्ड के लिए बुलाया गया था यह अवॉर्ड फंक्शन दुबई में ऑर्गेनाइज हुआ था इस दौरान अब्दु रोजिक की मुलाकात बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज से हुई थी जिनमें सलमान खान ,यो यो हनी सिंह, सोनू सूद ,टाइगर श्रॉफ, आर रहमान जैसे अभिनेताओं से मिल चुके|
बिगबॉस 16 में अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik Khan in Bigg Boss 16)
साल 2022 में अब्दु रोज़िक बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आने वाली है ,
इस बार टीवी अब्दु रोज़िक को बिग बॉस 16 में जगह दी गई है सलमान खान ने नए सीजन की शुरुआत एक बड़े धमाके के साथ की बिग बॉस 16 के घर में करीब 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी ।
साजिद खान से लेकर अब्दु रोजिक, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और अन्य सेलेब्स को इस सीजन के प्रतियोगी के रूप में पेश किया गया था।
अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय FAQ
Q 1. अब्दु रोज़िक कौन है ?
Ans – अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले दुनिया के सबसे छोटे कद के सिंगर है हालांकि उनकी 18 वर्ष उम्र है लेकिन किसी बीमारी की वजह से उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई|
Q 2. अब्दु रोज़िक के माता का नाम क्या है?
Ans – अब्दु रोज़िक के माता का नाम ज्ञात नहीं है.
Q 3. अब्दु रोज़िक का जन्म कब हुआ था?
Ans – अब्दु रोज़िक का जन्म 3 September 2003 हुआ था.
Q 4. अब्दु रोज़िक की वैवाहिक स्थिति क्या है?
Ans – अब्दु रोज़िक अविवाहित है.
Q 5. अब्दु रोज़िक किस धर्म से है?
Ans – अब्दु रोज़िक मुस्लिम धर्म से है.
Q 6. अब्दु रोज़िक का गृहनगर कहाँ स्थित है.
Ans – अब्दु रोज़िक का गृहनगर Gishdarva, Panjakent district of Tajikistan में स्थित है.
Q 7. अब्दु रोज़िक किस देश के नागरिक है?
Ans – अब्दु रोज़िक Gishdarva, Panjakent district of Tajikistan देश के नागरिक है.
Q 8. अब्दु रोज़िक क्या व्यवसाय करते है?
Ans – अब्दु रोज़िक एक Singer, Musician, Blogger, and Boxer है.
Q 9. अब्दु रोजिक की उम्र कितनी है?
Ans – अब्दु रोजिक का जन्म 3 सितंबर 2003 को हुआ था यानी कि साल 2022 के अनुसार उनकी उम्र 19 साल है|
Q 10. अब्दु रोजिक की लंबाई कितनी है?
Ans – अब्दु रोजिक की लंबाई( centimeters- 100 cm),( meters- 1.00 m),(feet & inches- 3’ 3.37”) है| लेकिन उनकी उम्र 18 वर्ष है लेकिन 18 वर्ष के अनुसार उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई क्योंकि बचपन में उन्हें रिकेट्स नामक बीमारी हो गई थी जिसके कारण उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई|
Q 11. अब्दु रोजिक को क्या बीमारी हो गई है?
Ans – अब्दु रोजिक बचपन में रिकेट्स नामक बीमारी का शिकार हो गए थे इस बीमारी को बोने पन की बीमारी भी कहते हैं इस बीमारी में शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों की वृद्धि रुक जाती है जिससे व्यक्ति की लंबाई और शरीर का आकार अनियमित हो जाता है|

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, . I have been working in blogging since 2018, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO,Social Media Marketing
WordPress, Designing, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work,Apart from this, I have worked in the development industry in languages like (HTML, Python, PHP, Java, C and C++, JavaScript),
I like reading books, doing research, learning about history, watching historical movies and web series.