sunrisers hyderabad का Owner कौन है? | sunrisers hyderabad ka malik kaun hai

Sunrisers Hyderabad का Owner कौन है? | sunrisers hyderabad ka malik kaun hai

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल की एक बहुचर्चित टीमों में से एक है लेकिन क्या आपको पता है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मालिक कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान आप हमेशा एक लड़की को सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करते हुए देखते हैं कि क्या वह हैदराबाद टीम की मालकिन है?

आज किस ब्लॉक में हम आपको आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में आपको कुछ अन्य जानकारियां भी देने वाले है|

सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में (About SRH Team)

टीम का नाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
टूर्नामेंट Tata IPL 2023
खेल क्रिकेट (Cricket)
राज्य कर्नाटक (Karnataka)
शहर तेलंगाना (Telangana)
टीम के मालिक कलानिधि मारन
टीम के कैप्टन केन विलियमसन (Kane Williamson)
घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम, हैदराबाद
टीम के कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss)
वेबसाइट sunrisershyderabad.in

सनराइजर्स हैदराबाद का इतिहास (History of Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2008 मैं आई थी उस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स हुआ करता था, लेकिन साल 2013 में डेक्कन चार्जर्स की टीम का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया|

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में दो बार विजेता बन चुकी है साल 2009 में वह डेक्कन चार्जर्स के रूप में विजेता बन चुकी है वही साल 2016 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के रूप में आईपीएल की विजेता बन चुकी है|

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हमेशा से ही अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती है सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के अंदर भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज होने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हमेशा से ही गेंदबाजी डिपार्टमेंट में काफी मजबूत रही है लेकिन पिछले कुछ सालों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कमजोर नजर आ रही है|

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है? (Who is the owner of Sunrise Hyderabad?)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मालिक कलानिधि मारन है जो सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के मालिक भी है |

वही उनकी बेटी जिनका नाम कविया मारन है, जो सनराइजर्स हैदराबाद की को ओनर है जो हर मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सपोर्ट करती हुई नजर भी आती है |

कलानिथि मारन भारत के ही नहीं दुनिया में कई कंपनियों के मालिक हैं और वह एक बड़े बिजनेसमैन हैं उनकी कुल संपत्ति की अगर बात करें तो वह 400 मिलियन डॉलर है |

सनराइजर्स हैदराबाद के अगर होमटाउन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम, हैदराबाद है |

SRH Team Players List 2023

Player Role Auction Price Nation
Aiden Markram Batsman INR 2.60 Crores(R) South Africa
Rahul Tripathi Batsman INR 8.50 Crores(R) India
Glenn Phillips (wk) WK-Bats INR 1.50 Crores(R) New Zealand
Umran Malik Bowler INR 4Cr(R) India
Fazal Haq Farooqi Bowler INR 50 Lakhs(R) Afghanistan
Kartik Tyagi Bowler INR 4 Crores(R) India
T Natarajan Bowler INR 4 Crores(R) India
Bhuvneshwar Bowler INR 4.20 Crores(R) India
Abdul Samad Allrounder INR 4Cr(R) India
Marco Jansen Allrounder INR 4.20 Crores(R) South Africa
Abhishek Sharma Allrounder INR 6.50 Crores(R) India
W. Sundar AllRounder INR 8.75 Crores(R) India

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजन विजेता टीम द्वितीय विजेता
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स
2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है 2022 | सनराइजर्स हैदराबाद ka malik kaun hai FAQ

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मालिक कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मालिक कलानिधि मारन है जो सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के मालिक भी है |

वही उनकी बेटी जिनका नाम कविया मारन है, जो सनराइजर्स हैदराबाद की को ओनर है जो हर मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सपोर्ट करती हुई नजर भी आती है |

सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तान 2022 में केन विलियमसन थे लेकिन उन्हें साल 2023 के आईपीएल ऑक्शन पहले रिलीज कर दिया गया |

सनराइजर्स हैदराबाद कितनी बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है?

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में दो बार विजेता बन चुकी है साल 2009 में वह डेक्कन चार्जर्स के रूप में विजेता बन चुकी है वही साल 2016 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के रूप में आईपीएल की विजेता बन चुकी है|

 

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment