Shaleen Bhanot Biography in Hindi | शालीन भनोट का जीवन परिचय

Shaleen Bhanot Biography in Hindi | शालीन भनोट का जीवन परिचय

शालीन भनोट एक टीवी अभिनेता है जो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं साथ ही वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और वह कई रियलिटी शो के अलावा कई पॉपुलर टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं |

साल 2022 में शालीन भनोट बिग बॉस सीजन 16 में नजर आ चुके हैं आज के युग में हम आपको शालीन भनोट के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Shaleen Bhanot Biography in Hindi

नाम Shaleen Bhanot
व्यवसाय Actor
ऊंचाई in Feet Inches- 5’ 10”
वजन in Kilograms- 88 kg
Body Measurements
  • – Chest: 44 Inches
  • – Waist: 30 Inches
  • – Biceps: 16 Inches
जन्म तारीख 15 November 1982
उम्र – Age (as in 2022) 40 Years
जन्म स्थान Jabalpur, Madhya Pradesh, India
राशि Scorpio
राष्ट्रीयता Indian
गृहनगर Jabalpur, Madhya Pradesh, India
Debut
  • Film: Love Ke Funday (2016)
  • TV: MTV Roadies (2004)
परिवार
  • Father – Not Known
  • Mother – Not Known
  • Sister – Not Known
  • Brother – N/A
धर्म Sikhism
Hobbies Gymming, Partying
Favourite Food Home Made Healthy Food
पसंदीदा अभिनेता Hrithik Roshan
पसंदीदा अभिनेत्री Katrina Kaif
Favourite Musician Yo Yo Honey Singh
Favourite Colour Grey, White, Black
Favourite Sport Desert Safari
वैवाहिक स्थिति Divorced
Affairs/Girlfriends Daljeet Kaur Bhanot
पत्नी (Wife)/Spouse Daljeet Kaur Bhanot
शादी की तारीख (Marriage Date) 9 December 2009
बच्चे (Children) Son – Jaydon Bhanot
Daughter – N/A

शालीन भनोट का जन्म (Birth of Shaleen Bhanot)

शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1982 को एक सिख परिवार में हुआ था शालीन भनोट की उम्र वर्तमान में 40 वर्ष है शालीन भनोट की लंबाई 5 फुट 10 इंच है|

शालीन भनोट का परिवार (Shaleen Bhanot family)

शालीन भनोट का परिवार जबलपुर मध्य प्रदेश से संबंध रखता है शालीन भनोट का जन्म जबलपुर मध्य प्रदेश में भी हुआ था . शालीन भनोट का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार है शालीन भनोट के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाई एक बहन की है |

शालीन भनोट के पिताजी का नाम Brij Mohan है, जो एक बड़े बिजनेसमैन है| शालीन भनोट की माता जी का नाम सुनीता भनोट है जो एक हाउसवाइफ है शालीन भनोट के बड़े भाई का नाम राहुल भनोट है वही उनकी बहन का नाम सविता भनोट है |

शालीन भनोट का विवाह / वाइफ (Shaleen Bhanot Marriage / Wife)

शालीन भनोट का विवाह साल 2009 में हो चुका, लेकिन यह विवाह ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और युवा है कि 6 साल बाद साल 2015 में दोनों के बीच तलाक हो गए |

शालीन भनोट का विवाह टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी दिलजीत कौर के साथ हुआ था | दिलजीत कौर और शालीन भनोट की पहली बार मुलाकात एक टीवी सीरियल कुलवधू सेटअप पर हुई थी |

जिसके बाद दोनों की यह मुलाकात प्यार में बदल गई जिसके बाद साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली शादी के कुछ समय बाद ही शालीन भनोट पिता भी बने उनके बेटे का नाम Jaydon Bhanot है |

लेकिन पिता बनने के कुछ समय बाद ही दिलजीत और शालीन भनोट के बीच में तलाक हो गया| इसके बाद दिलजीत ने शालीन पर आरोप भी लगाए थे कि वह अन्य किसी के साथ अफेयर में है, फ़िलहाल शालीन भनोट इन सभी आरोपों से रिहा हो चुके हैं|

शालीन भनोट का कैरियर (Career of Shaleen Bhanot)

शालीन भनोट कि अगर कैरियर की बात करें तो उनका कैरियर काफी लंबा रह चुका है और वह काफी पुराने एक्टर रह चुके हैं शालीन भनोट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी|

शालीन भनोट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में MTV Roadies से की थी| बस इसके बाद शालीन भनोट लगातार मेहनत करते चले गए |

जिसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स किए इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज और मूवी भी कर चुके हैं|

Shaleen Bhanot Bigg Boss Season 16

साल 2022 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के सोलवे सीजन में शालीन भनोट नजर आ चुके हैं, शालीन भनोट जैसे ही बिग बॉस घर में आए थे ,वह एक तगड़ा जॉन लेकर आए थे , लेकिन कुछ समय बाद ही उनको लगातार एक्टिंग का नाम दिया गया. शालीन भनोट की इस दौरान टीना दत्ता, Sumbul Touqeer Khan से मुलाकात की टीमों के बीच में कुछ समय के लिए अच्छी दोस्ती हुई |

लेकिन दो है दोस्ती लगातार ऊपर नीचे चलती गई तीनों के बीच में कई बार लड़ाइयां देखने को मिली, कुछ समय बाद ही Sumbul को टीना और शालीन से दूर रहने की हिदायत भी दी गई इसके बाद Sumbul दोनों से दूर हो गई लेकिन शालीन विनोद की दोस्ती टीना दत्ता के साथ बनी रहे|

इस दोस्ती को लोगों ने एक्टिंग का नाम दिया और बनावट की दोस्ती बताइए, ऐसा लग रहा था | कुछ समय बाद ही दोनों की यह दोस्ती टूट गई और अंत में टीना दत्ता के जाते-जाते शालीन भनोट पूरी तरह टीना से अलग हो चुके हैं , एक समय था कि शालीन भनोट टीना के जाने से काफी दुखी थे, और उन्हें लाने के लिए शो की 25 ₹5 की राशि को गंवा दिया था .

लेकिन जब अंत में टीना पूरी तरह घर से बाहर हो चुकी थी, तब शालीन भनोट काफी खुश नजर आए , क्योंकि वह टीना दत्ता से काफी परेशान and ट्रोल हो चुके थे| पूरे सीजन में कुछ ना कुछ मसाला देने के कारण शालीन को फिनाले बिग बॉस फिनाले में और टॉप 5 बनने का मौका मिल गया

 

Shaleen Bhanot TV Shows

YEAR TITLE ROLE
2004 MTV Roadies Contestant
2006 Ssshhhh…Phir Koi Hai Rohan
2006 Kulvaddhu Agni
2006 Kaajjal Shivansh Kapoor
2007 Naagin Kanishk/ Keshav
2007 Sangam Madan
2008 Grihasti Manas Ahuja
2008 Sanya Mihir
2008-09 Nach Baliye 4 Winner
2010 Do Hanson Ka Jodaa Suryakamal
2010 Nach Baliye Host With Daljit Kaur
2012 Sajda Tere Pyaar Mein Ranveer
2016 Suryaputra Karn Duryodhana
2017 Sher-e-Punjab: Maharaja Ranjit Singh Maha Singh
2019 Ram Siya Ke Luv Kush Ravan
2019 The Red Land Bablu Thakur

Shaleen Bhanot Films

YEAR ROLE
2006 Pyare Mohan
2007 Devdoot
2016 Love Ke Fundey
Not Released Chal Jhutey

Shaleen Bhanot Net Worth

शालीन भनोट कि अगर नेट वर्थ की बात करें तो उनकी नेट वर्थ लगभग 20 मिलियन डॉलर है वहीं उनकी सालाना कमाई लगभग 1 से 2 करोड़ होते हैं|

Salary 2-5 Million
Net Worth $20 million (£14.8 million)
Controversy Not Found

READ MORE…….

  • Shiv Thakare Biography in hindi 
  • Sumbul Touqeer Khan Biography in Hindi 
  • Ankit Gupta Biography in Hindi

FAQ

Q1-शालीन भनोट कौन है ?

शालीन भनोट एक टीवी अभिनेता है जो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं साथ ही वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और वह कई रियलिटी शो के अलावा कई पॉपुलर टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं |

Q2-शालीन भनोट की पत्नी कौन है?

दिलजीत कौर (तलाक )

Q3-शालीन भनोट की उम्र क्या है?

शालीन भनोट की उम्र वर्तमान में 40 वर्ष है|

Q4-शालीन भनोट का विवाह कब हुआ?

शालीन भनोट का विवाह है साल 2009 में हुआ था जिसके बाद साल 2015 में उनका तलाक हो गया

Q5-शालीन भनोट की शादी क्यों टूट गई?

दिलजीत और शालीन भनोट के बीच में तलाक हो गया| इसके बाद दिलजीत ने शालीन पर आरोप भी लगाए थे कि वह अन्य किसी के साथ अफेयर में है, फ़िलहाल शालीन भनोट इन सभी आरोपों से रिहा हो चुके हैं|

Q6-शालीन भनोट कहां के रहने वाले हैं?

Jabalpur, Madhya Pradesh, India

Q7शालीन भनोट का धर्म क्या है?

शालीन भनोट का धर्म सिख है|

Q8-शालीन भनोट का जन्मदिन कब आता है?

15 November 1982

Leave a Comment