Rahul Vaidya Biography in hindi | राहुल वैद्य का जीवन परिचय

राहुल वैद्य का जीवन परिचय। Rahul Vaidya Biography in hindi

आज हम भारत के एक मशहूर सिंगर के बारे में बात करने वाले हैं हम बात करने जा रहे हैं भारतीय सिंगर राहुल वैद्य के बारे में जिन्होंने कई गानों में काम किया है. आज के BLOG में हम आपको राहुल वैद्य के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

राहुल वैद्य ने अपने म्यूजिक कर के द्वारा साल 2004 में कर दी थी ,हालांकि उन्हें असली पहचान साल 2021 में बिग बॉस सीजन 14 के दौरान मिली थी|

Rahul Vaidya Biography,Marriage in hindi

पूरा नाम राहुल कृष्णा वैद्य
उपनाम आरकेवी, राहुल
जन्म 23 सितंबर 1987
जन्म स्थान नागपुर, महाराष्ट्र, भारत
आयु/उम्र 34 वर्ष
जन्मदिन 23 सितंबर
पेशा अभिनेता, गायक
और संगीतकार
के लिए
जाना
जाता है
बिग बॉस 14
इंडियन आइडल 1
फियर फैक्टर: खतरों
के खिलाड़ी 11
धर्म हिंदू धर्म
पिता कृष्ण वैद्य
{Krushna Vaidya}
माता गीता वैद्य
बहन श्रुति के वैद्य
{Shruti K Vaidya}
पत्नी दिशा परमार
स्कूल हंसराज मोरारजी पब्लिक
स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र
कॉलेज मीठीबाई कॉलेज,
मुंबई, महाराष्ट्र
डेब्यू टीवी कंटेस्टेंट: इंडियन
आइडल 2004
संगीत एल्बम {गायक}
– तेरा इंतजार {2005}
पुरस्कार भारतीय टेलीविजन
अकादमी पुरस्कार
{2019} & याद तेरी
के लिए ITA अवॉर्ड
{2020}
वेबसाइट Rahulvaidya.In

राहुल वैद्य का जन्म (Birth of Rahul Vaidya)

भारतीय सिंगर राहुल वैद्य का जन्म 23 सितंबर 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था | राहुल वैद्य वर्तमान में मुंबई में रहते हैं|

राहुल वैद्य की उम्र (age of rahul vaidya)

राहुल वैद्य का जन्म जन्म 23 सितंबर 1987 को हुआ था साल 2022 के अनुसार उनकी वर्तमान में उम्र 35 वर्ष है |

राहुल वैद्य का परिवार (Rahul Vaidya family)

राहुल वैद्य का जन्म एक हिंदू ब्राह्मण मध्यवर्ती परिवार में हुआ था राहुल वैद्य के पिताजी का नाम कृष्ण वेद था जो कि एक इंजीनियर के राहुल वैद्य की माता जी का नाम गीता वेद था जो कि एक ग्रहणी थी राहुल वैद्य के एक बहन है जिसका नाम Shruti K Vaidya है| राहुल वैद्य को उसका परिवार सिंह के लिए हमेशा से ही प्रेरित करता था और सपोर्ट करता था|

राहुल वैद्य की शिक्षा (Education of Rahul Vaidya)

राहुल भेज शुरू से ही पढ़ाई में काफी होनहार थे उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हंसराज मोजी पब्लिक स्कूल मुंबई महाराष्ट्र से प्राप्त की अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में प्रवेश लिया जहां पर उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है |

राहुल वैद्य की वाइफ दिशा परमार (Rahul Vaidya’s wife Disha Parmar)

 

राहुल वैद्य और दिशा परमार की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प है, राहुल वैद्य दिशा परमार को बहुत पहले से चाहते थे लेकिन उन्हें दिशा परमार को प्रपोज करने का सही समय नहीं मिल रहा था|

जब राहुल वैद्य बिग बॉस में आए हुए थे साल 2021 में तब उन्होंने लाइव शो के दौरान दिशा परमार को प्रपोज करते हुए कहा कि क्या वे उनसे शादी करेगी और यह बात उन्होंने बिग बॉस के जरिए दिशा तक पहुंचाने को कहा .

इसके बाद वैलेंटाइन डे के दौरान दिशा परमार को बिग बॉस के हाउस में बतौर गेस्ट इनवाइट किया गया जहां पर दिशा परमार ने राहुल वैद्य प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया, इसके बाद दोनों कपल ने 16 जुलाई 2021 को शादी कर ली|

राहुल बैद्य करियर( Rahul Vaidya Career)

राहुल वैद्य को शुरू से ही गाना गाने का बहुत शौक था वह हमेशा अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कॉन्पिटिशन में गाना गाया करते थे, उनकी आवाज और टैलेंट के कारण उनके पिताजी और उनके परिवार ने भी राहुल का सपोर्ट किया और उन्हें म्यूजिक की कोचिंग के लिए भेज दिया|

इसके बाद राहुल वैद्य ने कई कॉन्पिटिशन में भाग लिया और वहां पर राहुल वैद्य विनर भी बने|

इसके बाद राहुल वैद्य को साल 2004 में टेलीविजन मंच पर गाने गाने का मौका मिला जब एक कॉलेज के दूसरे साल में थे तब उन्हें इंडियन आइडल के पहले सीजन में गाना गाने का मौका मिला और इस सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिसके कारण दूसरे रनर-अप रहे|

राहुल वैद्य इंडियन आइडल के पहले सीजन में धूम मचा चुके थे इसके बाद राहुल वैद्य ने 8 महीने बाद अपना पहला एल्बम तेरा इंतजार जारी किया जिसमें लगभग 8 गाने मौजूद थे और इन गानों को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया था.

यह सभी गाने सुपर सुपरहिट साबित हुई जिसके बाद राहुल वैद्य को भारतीय कई फिल्मों में गाने गाने के ऑफर मिले|

 

rahul vaidya all songs LIST

Year Song
2005 “Hello Madam”
“God Promise Dil”
2006 “Aabhas Ha”
“Qabool Kar Le”
“Sanse Meri Sase”
2008 “Ek Rupaiya”
2009 “Chunar Chunar”
“Evvariki”
2013 “Be Intehaan (Unplugged)”
“Avakhalase Sparsh Te”
“It’s All About Tonight”
2014 “What The ‘FARK'”
2015 “Baaton Ko Teri (Unplugged)”
“Meri Zindagi”
2018 “Unadhallavaa”
“Oka Praanam Oka Jeevitham”
2019 “Gunde Lo Thootlu Pade”
“Salangaigal”
Year Album(s)/single(s)
2005 Tera Intezar
2011 Aafno Mann
2014 Fan
Vande Mataram
2016 Do Chaar Din
Simple Dress
2018 Keh Do Na
2019 Yaad Teri
Lambo
Jayaz
2020 Maa Meri Maa
2021 Madhanya
Kinna Sona
Aly
Chhap Tilak
Matthe Te Chamkan
Shayad Fir Se
Garbe Ki Raat
Zindagi Khafa Khafa
2022 Naughty Balam

राहुल बैद्य की टीवी सीरियल ( Rahul Vaidya tv serial )

साल नाम
1997 स्टार यार कलाकार
1997-1998 क्लोज अप अंताक्षरी
2001 चलती का नाम अंताक्षरी
2004-2005 इंडियन आइडल 1
2007 झूम इंडिया
2008 जो जीता वही सुपरस्टार
2010 संगीत का महा मुकाबला
2014 झलक दिखला जा (सीजन 7)
2017 ड्रामा कंपनी
2020–2021 बिग बॉस 14

राहुल बैद्य की कुल संपत्ति ( Rahul Vaidya Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth 2022) $ 3 मिलियन लगभग
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 20 -25 करोड़ लगभग
सीरियल एपिसोड की फीस (serial fee per episode) 32 ,000 से 40,000 रूपये

FAQ

Q1-राहुल बैद्य कौन है ?

राहुल वैद्य ने अपने म्यूजिक कर के द्वारा साल 2004 में कर दी थी ,हालांकि उन्हें असली पहचान साल 2021 में बिग बॉस सीजन 14 के दौरान मिली थी|


Q2-राहुल बैद्य की पत्नी कौन है?

दिशा परमार


Q3-राहुल बैद्य की उम्र क्या है?

राहुल बैद्य की उम्र वर्तमान में 35 वर्ष है|


Q4-राहुल बैद्य का विवाह कब हुआ?

दोनों कपल ने 16 जुलाई 2021 को शादी कर ली


Q5-राहुल बैद्य की शादी किससे हुई?

दिशा परमार

Q6-राहुल बैद्य कहां के रहने वाले हैं?
नागपुर, महाराष्ट्र, भारत

Q7राहुल बैद्य का धर्म क्या है?

राहुल बैद्य का धर्म हिंदू है|

Q8-राहुल बैद्य का जन्मदिन कब आता है?

23 सितंबर 1987

Leave a Comment