नुपुर शर्मा (राजनीतिज्ञ) का जीवन परिचय | Nupur Sharma Biography in hindi
कौन है नुपुर शर्मा (Who is Nupur Sharma )?
नूपुर शर्मा एक भारतीय महिला पॉलिटिशन है, जो बीजेपी की सदस्य हैं| साथ ही वे एक वकील भी है, नूपुर शर्मा आए दिन आपने सोशल मीडिया पर विवाद को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है| नूपुर शर्मा ने पैगंबर के बारे में अनुचित शब्द कहे थे जिसके कारण उन्हें बीजेपी से निकाल दिया गया, जबकि इस मुद्दे पर बड़ी बहस भी हुई|
Nupur Sharma Biography in hindi
नाम ( Name) | नुपुर शर्मा |
जन्म ( Date of birth) | 23 अप्रैल 1985 |
जन्म स्थान (Birth place) | नई दिल्ली, भारत |
उम्र (Age) | 37 साल (साल 2022 ) |
शिक्षा (Educational ) | पोस्ट ग्रेजुएशन (एलएलएम) |
स्कूल (School ) | दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली |
कॉलेज (College ) | • दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज, दिल्ली, भारत • लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, लंदन, इंग्लैंड |
कद (Height) | 5 फीट 3 इंच |
वजन (Weight ) | 50 किलोग्राम |
आंखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
धर्म ( Religion) | हिन्दू |
जाति (Cast ) | ब्राह्मण |
राशि (Zodiac Sign) | वृषभ राशि |
नागरिकता(Nationality) | भारतीय |
पेशा (Profession) | राजनीतिज्ञ, वकील |
नुपुर शर्मा का जन्म (Nupur Sharma born)
नूपुर शर्मा का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में 23 अप्रैल 1985 को दिल्ली में हुआ था उनका ग्रह स्थान भी दिल्ली में ही है वर्तमान में नूपुर शर्मा की उम्र 37 साल है उनका धर्म हिंदू व उनकी जाति ब्राह्मण है उनकी राशि वृषभ है|
नूपुर शर्मा का परिवार (Nupur Sharma family)
नूपुर शर्मा के पिता जी का नाम डॉ विनय शर्मा है| नूपुर शर्मा की शादी नहीं हुई है ,इसके अलावा उनके परिवार की आधे अगर कोई भी जानकारी मिलती है तो हम इसे जल्द ही अपडेट करेंगे|
नुपुर शर्मा की शिक्षा (Nupur Sharma Education )
नूपुर शर्मा को शुरू से ही पढ़ाई लिखाई का काफी शौक रहा है वह हमेशा से ही होशियार रही है नूपुर शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही प्राप्त की है उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से प्राप्त की ,उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा दिल्ली हिंदू कॉलेज से प्राप्त की है उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में एलएलबी की डिग्री हासिल की है| नूपुर शर्मा ने एलएलबी की डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, लंदन, इंग्लैंड से प्राप्त की है| यानी कि नूपुर शर्मा को एक वकील का पूरा प्रशिक्षण प्राप्त है|
नुपुर शर्मा का करियर (Nupur Sharma Political Career )
नूपुर शर्मा को हमेशा से ही एक युवा लीडर बनने का काफी शौक रहा है उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2009 में अपने कॉलेज के दिनों से की थी जहां पर नूपुर शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का टिकट हासिल किया था और वहां से भी जीत प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में चुनी गई थी|
बस यही से नूपुर शर्मा को अपने राजनीतिक करियर को उभारने का मौका मिला इसके बाद के राजनीतिक पार्टियों और को अपने कॉलेज के दिनों में कई पदों पर कार्यरत रही| नूपुर शर्मा Teach for India (affiliated with Teach for America)) मैं भी कार्यरत रह चुकी है|
इसके बाद में कुछ शर्मा ने बीजेपी मैं अपना कदम रखा और यहां पर बसों में एक युवा महिला प्रत्याशी के रूप में उभर कर आई जहां पर वे बीजेपी प्रवक्ता भी रह चुकी है| और वह अपनी पार्टी में रहते हुए कई पदभार संभाल चुकी है|
2015 में नूपुर शर्मा को दिल्ली विधानसभा की तरफ से चुनाव लड़ने का मौका मिला या केजरीवाल के सामने लड़ी| लेकिन उन्हें उस समय 31000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा|
नूपुर शर्मा को टोटल 25630 वोट मिले थे वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को 57231 वोट मिले थे जिसके कारण नूपुर शर्मा को 31586 वोटों से हार का सामना करना पड़ा|
नुपुर शर्मा (राजनीतिज्ञ) के विवाद (Nupur Sharma Controvercy )
नूपुर शर्मा हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है वह हमेशा से ही अपने विरुद्ध धर्म की डिबेट ओं में शामिल होती रहती है वह हमें कई न्यूज़ चैनल पर भी दिखाई देती है| हालांकि साल 2022 में नूपुर शर्मा एक न्यूज़ चैनल टाइम्स नऊ से बात के दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म और पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की|
यह इतनी इतनी बुरी थी कि यह बात कुछ ही देर में पुरे सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक सभी जगह पर फैल गई और टि्वटर #ArrestNupurSharma ट्रेंड करने लगी| इसके बाद नूपुर शर्मा को सोशल मीडिया व कई जगह पर जान से मारने की धमकी भी प्राप्त हुई|
नूपुर शर्मा को बीजेपी से निकाल दिया गया (Nupur Sharma expelled from BJP)
नूपुर शर्मा द्वारा मुस्लिम धर्म और पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान के कारण यह मुद्दा भारत का ही नहीं पूरे विश्व का मुद्दा बन चुका था जहां पर यह एक इंटरनेशनल मुद्दे के रूप में देखा गया इस बात पर बीजेपी ने भी तुरंत एक्शन लिया उन्होंने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए बीजेपी से निलंबित कर दिया|
नूपुर शर्मा की ओर से बीजेपी ने क्षमा मांगते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी हर धर्म का सम्मान करती है उनके किसी भी पार्टी सदस्य कि इस प्रकार के बयान की निंदा करती है|
नूपुर शर्मा ने मुस्लिम धर्म और पैगंबर पर दिए बयान को लेकर मांगी क्षमा (Nupur Sharma apologizes for the statement given on Muslim religion and Prophet)
नूपुर शर्मा को बीजेपी से 6 साल के लिए निलंबित करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर क्षमा मांगी है उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि मैं पिछले कुछ दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी जहां मेरे आराध्य मान शिवजी का अपमान किया जा रहा था मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वह शिवलिंग नहीं फव्वारा है|
दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत सारे शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो मेरे सामने बार-बार इस प्रकार के हमारे शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैं रोष में आगे कुछ चीजें कह दी अगर मेरे शब्दों से किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी|
नूपुर शर्मा के हस्बैंड शादी (Nupur Sharma’s husband marriage)
नूपुर शर्मा की शादी नहीं हुई है वह अभी कुंवारी है|
read more – kalpana chawla Biography in Hindi
Nupur Sharma Twitter
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
Narendra Modi Biography in hindi | नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
हैं.
नुपुर शर्मा के पति कौन है?
नुपुर शर्मा एक अविवहिक है उनकी शादी नहीं हुई है।
क्या नुपुर शर्मा शादीशुदा है?
नहीं नुपुर शर्मा शादीशुदा नहीं है.
नुपुर शर्मा के पिता कौन है?
डॉ विनय शर्मा