Nishant Sindhu Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL
निशांत सिंधु आने वाले समय में भारत का एक युवा भविष्य होने वाला है, जो क्रिकेट वर्ल्ड में भारत का नाम जरूर रोशन करेगा ,निशांत सिंधु एक बैटिंग ऑलराउंडर है जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं|
निशांत सिंधु डोमेस्टिक क्रिकेट हरियाणा की तरफ से खेलते हैं, साथ ही साल 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में निशांत सिंधु का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2023 आईपीएल ऑक्शन निशांत सिंधु को 60 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया|
निशांत सिंधु लेफ्ट हैंड से शानदार बल्लेबाजी करते हैं साथ ही वह गेंदबाजी में Left-arm orthodox गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं |
निशांत सिंधु Biography in Hindi
पेशा | क्रिकेटर (ऑफरोडर) |
के लिए प्रसिद्ध | अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में शतक जड़ा |
ऊंचाई | पैरों और इंच में – 5′ 5″ |
अंतरराष्ट्रीय पदार्पण | वनडे – 27 दिसंबर, 2021 दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ |
जर्सी संख्या | #9 (भारतीय) |
राज्य टीम | हरियाणा |
ट्रेनर | संत कुमार राठी |
बल्लेबाजी शैली | बाएं हाथ का बल्ला |
गेंदबाजी शैली | लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स |
जन्मदिन की तारीख | अप्रैल 9, 2004 (शुक्रवार) |
आयु (2021 तक) | 17 वर्ष |
जन्म स्थान | रोहतक, हरियाणा |
राशि – चक्र चिन्ह | मेष राशि |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गृहनगर | रोहतक, हरियाणा |
शिष्टता का स्तर | अकेला |
पत्नी/पति/पत्नी | एन/ए |
अभिभावक | पिता – सुनील कुमार (एक निजी कंपनी में काम करता है) माता – वंदना (स्कूल टीचर) |
निशांत सिंधु कौन हैं? (Who is Nishant Sindhu ?)
निशांत सिंधु आने वाले समय में भारत का एक युवा भविष्य होने वाला है, जो क्रिकेट वर्ल्ड में भारत का नाम जरूर रोशन करेगा ,निशांत सिंधु एक बैटिंग ऑलराउंडर है जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं,निशांत सिंधु डोमेस्टिक क्रिकेट हरियाणा की तरफ से खेलते हैं|
साथ ही साल 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में निशांत सिंधु का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2023 आईपीएल ऑक्शन निशांत सिंधु को 60 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया |
निशांत सिंधु लेफ्ट हैंड से शानदार बल्लेबाजी करते हैं साथ ही वह गेंदबाजी में Left-arm orthodox गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं |
निशांत सिंधु का जन्म (Birth of Nishant Sindhu )
भारत के इस युवा होनहार ऑल राउंडर निशांत सिद्धू का जन्म 9 अप्रैल 2004 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था उनका जन्म एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में हुआ था
निशांत सिंधु की उम्र कितनी है? (How old is Nishant Sindhu?)
निशांत सिद्धू का जन्म 9 अप्रैल 2004 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था वर्तमान में निशांत सिद्धू की उम्र 19 वर्ष है |
निशांत सिंधु की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Nishant Sindhu?)
निशांत सिद्धू का जन्म 9 अप्रैल 2004 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था वर्तमान में निशांत सिद्धू की उम्र 19 वर्ष है |
निशांत सिंधु का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Nishant Sindhu?)
निशांत सिंधु का जर्सी नंबर 9 है, वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 9 नंबर की जर्सी पहनते हैं|
निशांत सिंधु का परिवार (Nishant Sindhu family)
निशांत सिंधु का जन्म एक मध्यवर्ती परिवार में हुआ था ,निशांत सिंधु के पिताजी का नाम सुनील कुमार है जो एक निजी प्राइवेट कंपनी में काम किया करते हैं वही उनकी माता जी का नाम वंदना है जो एक गवर्नमेंट स्कूल में टीचर है|
निशांत सिद्धू का परिवार हमेशा से क्रिकेट और उनके सपनों को पूरा करने में उनका साथ दिया है हालांकि उनके पिताजी शुरू में निशांत को बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि उनके पिताजी स्टेट लेवल के बॉक्सिंग प्लेयर रह चुके हैं इसलिए वह अधिक बॉक्सिंग के बारे में जानते थे|
लेकिन निशान सिद्धू बॉक्सिंग खेलने से ज्यादा क्रिकेट खेलने में अधिक रूचि रखते थे जिसके कारण उन्होंने बॉक्सिंग छोड़ क्रिकेट को अपना प्रोफेशन बनाया |
निशांत सिंधु की गर्लफ्रेंड (Nishant Sindhu girlfriend)
निशांत सिंधु की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी हमें कोई भी जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने कभी इस बात के बारे में बात की है|
निशांत सिंधु का प्रारंभिक कैरियर (Early Career of Nishant Sindhu)
निशान सिद्धू का परिवार हमेशा से निशान सिद्धू को उनके फैशन को फॉलो करने के लिए हमेशा सपोर्ट करता है उनके पिताजी निशांत सिद्धू को हमेशा एक स्पोर्ट प्लेयर के रूप में देखना चाहते थे क्योंकि निशांत सिद्धू के पिताजी एक स्टेट लेवल के बॉक्सर रह चुके हैं जिसके कारण उन्होंने शुरू में ही निशांत को एक बॉक्सर बनने की सलाह दी |
लेकिन निशांत सिद्धू का मन बॉक्सिंग से ज्यादा क्रिकेट में लगता था जिसके कारण उनके पिताजी ने भी उन्हें बॉक्सिंग को छोड़ क्रिकेट खेलने की सलाह दी जिसके बाद साल 2011 में जब इंडिया वर्ल्ड कप जीता था तो उनके पिताजी ने पूरे जोश के साथ कहा था कि मेरा बेटा भी एक दिन क्रिकेट का वर्ल्ड कप खेलेगा |
जिसके बाद उनके पिताजी ने उन्हें श्रीराम नारायण क्रिकेट अकेडमी में भेज दिया . जहां उन्होंने कोच अश्विनी कुमार के साथ क्रिकेट सीखना शुरू किया.
निशांत लगातार रात दिन मेहनत करते रहते थे निशांत हमेशा अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ध्यान देते थे निशांत लेफ्ट हैंड से शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं , साथ ही निशांत गेंदबाजी में Left-arm orthodox गेंदबाजी कर सकते हैं|
निशांत सिंधु का डोमेस्टिक केरियर (Domestic career of Nishant Sindhu)
निशांत सिद्धू के डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा साल 2017 में उन्हें ध्रुव पांडोव ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला है पंजाब के पटियाला में खेला जा रहा था इस सीरीज में निशान सिद्धू हरियाणा की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे यहां पर उन्होंने बल्ले से 290 रन बनाए साथ ही गेंदबाजी में 24 विकेट हासिल किए|
इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद निशांत सिद्धू को जल्द ही हरियाणा की अंडर 16 टीम में जगह मिल गई|
इसके बाद उन्हें साल 2022 में हरियाणा की तरफ से विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर निशान सिद्धू ने 557 रन बनाए साथ ही गेंदबाजी में 23 विकेट भी हासिल की|
निशांत सिद्धू ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला मुकाबला हरियाणा के साथ 17 फरवरी 2022 को खेला था इसके अलावा निशांत सिद्धू ने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट का लिस्ट A का पहला मुकाबला हरियाणा के साथ 12 नवंबर 2022 को खेला था निशान सिद्धू डोमेस्टिक क्रिकेट का T20 का पहला मुकाबला हरियाणा के साथ 11 अक्टूबर 2022 को खेला था|
निशांत सिंधु का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (Nishant Sindhu’s Under-19 World Cup 2022)
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद निशान सिद्धू को साल 2022 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में 2 मैचों में कप्तानी भी की|
निशांत सिंधु का आईपीएल करियर (IPL career of Nishant Sindhu)
अंडर-19 वर्ल्ड कप वह हरियाणा की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद निशांत सिद्धू को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आईपीएल 2023 ऑक्शन में 2000000 रुपए प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया, इसी के साथ निशांत सिद्धू आईपीएल में आने का सपना पूरा हो गया
निशांत सिंधु का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Nishant Sindhu)
निशांत सिंधु को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे |
निशांत सिंधु का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (nishant sindhu t20 international cricket career)
निशांत सिंधु को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे |
निशांत सिंधु का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (nishant sindhu odi international cricket career)
निशांत सिंधु को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे |
निशांत सिंधु का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Test International Cricket Career of Nishant Sindhu)
निशांत सिंधु को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे |
निशांत सिंधु डेब्यू (निशांत सिंधु Debut)
प्रारूप | डेब्यू |
निशांत सिंधु टी-20 डेब्यू | Haryana vs Services- Oct 11, 2022 |
निशांत सिंधु List A | Kerala vs Haryana- Nov 12, 2022 |
निशांत सिंधु First class | Haryana vs Tripura – Feb 17 – 20, 2022 |
निशांत सिंधु आईपीएल | – |
निशांत सिंधु वनडे डेब्यू | अभी तक नहीं |
निशांत सिंधु टेस्ट डेब्यू | अभी तक नहीं |
निशांत सिंधु T20I डेब्यू | अभी तक नहीं |
निशांत सिंधु की गर्लफ्रेंड (Nishant Sindhu girlfriend)
निशांत सिंधु की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी हमें कोई भी जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने कभी इस बात का जिक्र किया है |
निशांत सिंधु की नेट वर्थ (Nishant Sindhu net worth)
निशांत सिंधु की टोटल नेट वर्थ लगभग 8000000 रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में ₹ 20 लाख कमाते हैं |
निशांत सिंधु की नेट वर्थ ( Nishant Sindhu net worth)
Estimated Net worth | ₹ 80 लाख |
Annual Income | ₹ 40 लाख |
IPL Fees | ₹ 20 लाख |
Luxury Cars | ₹ 10 लाख |
Brand endorsement fee | – |
————-निशांत सिंधु FAQ—————
निशांत सिंधु की उम्र कितनी है? (How old is निशांत सिंधु ?)
निशांत सिद्धू का जन्म 9 अप्रैल 2004 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था वर्तमान में निशांत सिद्धू की उम्र 19 वर्ष है |
निशांत सिंधु की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of निशांत सिंधु ?)
निशांत सिद्धू का जन्म 9 अप्रैल 2004 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था वर्तमान में निशांत सिद्धू की उम्र 19 वर्ष है |
निशांत सिंधु का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of निशांत सिंधु ?)
निशांत सिंधु का जर्सी नंबर 9 है, वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 9 नंबर की जर्सी पहनते हैं|
निशांत सिंधु का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
भारतीय तेज गेंदबाज निशांत सिंधु का जन्म परदोदास, राजस्थान, भारत में हुआ था उनका जन्म 6 जुलाई 1996 को एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था, निशांत सिंधु का धर्म हिंदू है|
निशांत सिंधु की पत्नी का क्या नाम है?
भारत के इस युवा होनहार ऑल राउंडर निशांत सिद्धू का जन्म 9 अप्रैल 2004 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था उनका जन्म एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार में हुआ था
निशांत सिंधु की नेट वर्थ कितनी है?
निशांत सिंधु की टोटल नेट वर्थ लगभग 8000000 रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में ₹ 20 लाख कमाते हैं |
निशांत सिंधु की IPL सैलरी कितनी है?
वह आईपीएल से हर साल में ₹ 20 लाख कमाते हैं |
Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.