कपिल शर्मा का जीवन परिचय। Kapil Sharma Biography in hindi

कपिल शर्मा का जीवन परिचय। Kapil Sharma Biography in hindi

कपिल शर्मा एक बार कॉमेडियन है, जो द कपिल शर्मा शो की मेजबानी करते हुए नजर आते हैं, कपिल शर्मा भारत में ही नहीं दुनिया भर में अपनी कॉमेडी की वजह से जाने जाते हैं| कपिल शर्मा को लोग देखना पसंद करते हैं | इसके अलावा कपिल शर्मा बहुत से शो पोस्ट भी करते हैं| साथ ही वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको कपिल शर्मा का जीवन परिचय ,जीवनी,बायोग्राफी ,दोस्त ,विवाद, फिल्म, शो ,कॉमेडी नाईट विद कपिल , परिवार, पत्नी , बच्चे ,संपत्ति ,परिवार ,पिता , जाति के बारे में बताने वाले हैं|

 Kapil Sharma Biography in hindi

नाम  कपिल शर्मा
असली नाम कपिल पुंज
जन्मदिन  2 अप्रैल 1981
जन्म अमृतसर, पंजाब, भारत
पिता जीतेन्द्र कुमार
माता जनक रानी
पत्नी  गिन्नी चतरथ
नागरिकता भारतीय
शिक्षा  स्नातक
स्कूल श्री राम आश्रम सेन सेकन्डरी स्कूल, अमृतसर
कॉलेज हिंदू कॉलेज, अमृतसर
राशि मेष राशि
प्रसिद्धि के कारण कॉमेडियन और दी कपिल शर्मा शो में होस्ट
धर्म  सिख
लम्बाई  5 फीट9 इन्च
वजन  80 किलो
आंखो का रंग काले
बालों का रंग  काले
पेशा  कॉमेडियन, अभिनेता, गायक, निर्माता
शुरुआती करियर  फिल्म : किस किसको प्यार करूं (2015)
टीवी : 
हंसदे हंसादे रहो (2006)
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

 कपिल शर्मा का जन्म (Kapil Sharma birth)

कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था कपिल शर्मा का असली नाम कपिल पुंज है| कपिल शर्मा की लंबाई 5 फीट 9 इंच है| कपिल शर्मा का धर्म सिख है|

कपिल शर्मा की शिक्षा (Kapil Sharma education)

कपिल शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब से ही की थी शुरू से सरकारी संस्थाओं में पड़े हुए हैं जिसके कारण उन्हें बहुत कम इंग्लिश आती है और वह पढ़ाई में ज्यादा होशियार नहीं कपिल शर्मा ने अपने स्कूल की पढ़ाई श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर से पूरी की है|

इसके अलावा कपिल शर्मा ने अपने कॉलेज की पढ़ाई अमृतसर में खालसा कॉलेज से पूरी की है इसके अलावा कपिल शर्मा जालंधर के अपीजय कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट कॉलेज में भी शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं`’

 कपिल शर्मा का परिवार (kapil sharma family)

कपिल शर्मा के पिताजी का नाम जितेंद्र कुमार कुंज था जो पंजाब पुलिस में हेडकॉन्स्टेबल हुआ करते थे , लेकिन साल 2004 में कपिल शर्मा के पिताजी का कैंसर के चलतेn निधन हो गया| कपिल शर्मा के पिताजी को कैंसर का पता 1998 में चला था|

कपिल शर्मा के पिताजी का नाम जितेंद्र कुमार कुंज था जो पंजाब पुलिस में हेडकॉन्स्टेबल हुआ करते थे , लेकिन साल 2004 में कपिल शर्मा के पिताजी का कैंसर के चलते निधन हो गया| कपिल शर्मा के पिताजी को कैंसर का पता 1998 में चला था |

कपिल शर्मा की माता जी का नाम जनक रानी है. जो हमें अक्सर कपिल शर्मा के शो में नजर आती है उनकी माताजी ने ही उनके पिताजी के जाने के बाद कपिल शर्मा की परवरिश की है कपिल शर्मा की एक बहन है जिनका नाम पूजा शर्मा है कपिल शर्मा के भाई का नाम अशोक कुमार शर्मा है|

कपिल शर्मा की शादी (Kapil Sharma Marriage )

कपिल शर्मा का विवाह हो चुका है कपिल शर्मा का विवाह गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर 2018 को हुआ था कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे दोनों के बीच में यह मुलाकात 2009 में हुई थी और धीरे-धीरे यह मुलाकात शादी में बदल गई दोनों की यह शादी पंजाब के जालंधर शहर में हुई थी|

इसके बाद में कपिल शर्मा को एक बेटा और बेटी हो चुकी है बेटी का नाम अनायरा शर्मा( 2019 ) है जबकि उनके बेटे का नाम त्रिशान शर्मा(2021) है|

कपिल शर्मा का करियर ( career)

 कपिल शर्मा टीवी जगत में करियर (Career in Kapil Sharma TV world -)

कपिल शर्मा को शुरू से ही कॉमेडी करने का काफी शौक था वे हमेशा अपने स्कूल के दिनों और कॉलेज के दिनों में स्टैंड कॉमेडी किया करते थे उन लोगों को काफी हंसाया करते थे इसके बाद उन्होंने कई शो में ऑडिशन दिया

जिसके बाद कपिल शर्मा को साल 2006 में एक पंजाबी शो हसदे हसंडे रावो जोकि पंजाबी टीवी चैनल एमएच वन आता था इससे उसे कपिल शर्मा को कॉमेडी करने का मौका मिला जहां पर लोगों ने कपिल शर्मा को कॉमेडी करते हुए देखा और लोगों ने कपिल शर्मा की कॉमेडी को काफी पसंद भी किया|

लेकिन कॉमेडियन के रूप में कपिल शर्मा को असली पहचान साल 2007 में आए शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में मिली जहां पर कपिल शर्मा ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई इस शो में कपिल शर्मा को विजेता घोषित किया गया जहां पर उन्हें 1000000 रुपए की राशि भी की गई|

बस इसके बाद से कपिल शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा जिसके बाद में कपिल शर्मा शो सोनी टीवी के शो कॉमेडी सर्कस मैं आने का मौका मिला जहां पर कपिल शर्मा ने लंबे समय तक इस शो के 6 सीजन जीते. बस यही से कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल करते जा रहे थे और लोगों को उनकी कॉमेडी भी काफी पसंद आ रही |

जिसके बाद कपिल शर्मा को डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा के छठे सीजन में बतौर होस्ट काम करने का मौका मिला इसके अलावा भी छोटे मियां शो में भी बतौर कॉमेडी होस्ट करते हुए नजर आए|

इसके बाद कपिल शर्मा को साल 2008 में कॉमेडी शो उस्तादों के उस्ताद में भी नजर आए इसके बाद साल 2013 में कपिल शर्मा को कलर्स टीवी की तरफ से कॉमेडी नाइट विद कपिल को मेहरबानी की मेजबानी करने का मौका मिला|

इसके बाद कपिल शर्मा ने साल 2015 मैं कलर्स टीवी के शो कॉमेडी नाइट विद कपिल को छोड़कर सोनी टीवी के शो द कपिल शर्मा शो को साइन कर लिया और वर्तमान में यह शो अपनी बुलंदियों पर है और कपिल शर्मा इसे मेहरबानी करते हुए नजर आ रहे हैं|

कपिल शर्मा का फिल्मो में करियर (Kapil Sharma Career in films)

कपिल शर्मा कॉमेडी के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना हाथ अजमा चुके हैं कपिल शर्मा को साल 2015 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं में काम करने का मौका मिला यह फिल्म 25 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में कामयाब रही और इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे|

इसके बाद कपिल शर्मा को साल 2017 में फिरंगी फिल्म में काम करने का मौका मिला कपिल शर्मा की यह फिल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई थी|

कपिल शर्मा का शो (kapil sharma show)

कपिल शर्मा अब तक दो कॉमेडी शो की मेजबानी कर चुके हैं जिनमें उनका पहला शौक 2013 में कॉमेडी नाइट विद कपिल आया था जो ही कलर्स चैनल पर आया था लेकिन मनमुटाव के कारण 2015 में यह शो बंद हो गया जिसके बाद कपिल शर्मा ने साल 2016 में सोनी टीवी के शो द कपिल शर्मा शो से शुरुआत की और यह शो वर्तमान में भी चल रहा है

कॉमेडी नाईट विद कपिल (Comedy Night with Kapil )

कपिल शर्मा ने कलर्स टीवी के शो कॉमेडी नाइट विद कपिल की शुरुआत 22 जून 2013 से की थी यह शो कपिल शर्मा ने खुद के प्रोडक्शन हाउस k9 के नीचे बनाया था यह एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा और सेलिब्रिटी टॉक शो था| जिसमें आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी आता रहता था |

इसमें अधिकतर सेलिब्रिटी अपनी आने वाली फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए आते थे| कॉमेडी नाइट विद कपिल में कई बड़ी हस्तियां हो चुकी है |यह शो साल 2013 से लेकर साल 2015 तक अपनी बुलंदियों पर चलता रहा जिसके कारण यह टीआरपी के मामले में भारत का नंबर वन शो बन चुका था |

इसके अलावा इस शो को कोई भी लोग आपस में बैठकर देख सकते थे | इसके बाद कपिल शर्मा शो लगातार 3 साल तक बुलंदियों पर चलता रहा लेकिन कलर्स टीवी और कपिल शर्मा के बीच मनमुटाव के चलते यह शो जनवरी 2016 में बंद हो गया इस शो के लगभग 191 एपिसोड बने थे| इस शो का लास्ट एपिसोड 24 जनवरी 2016 को प्रसारित हुआ था|

दी कपिल शर्मा शो (The Kapil sharma show )

कपिल शर्मा का पहला शो कॉमेडी नाइट विद कपिल सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका था जिसके बाद कपिल शर्मा को सोनी टीवी की तरफ से जो करने का ऑफर आया जिसके बाद कपिल शर्मा का नया शो जिसका नाम द कपिल शर्मा शो था |

23 अप्रैल 2016 से शुरू हुआ इस शो के निर्माता सलमान खान टेलीविज़न एवं K-9 ( कपिल शर्मा प्रोडक्शन हाउस) थे| यह शो कपिल शर्मा के पहले शो से बिल्कुल मिलता-जुलता था बस इसका नाम बदल चुका था| कपिल शर्मा के शो के लगभग अब तक तीन सीजन आ चुके हैं|

कपिल शर्मा के विवाद (Kapil Sharma Controversies)

कपिल शर्मा का कई गहरे विवादों से नाता रह चुका है साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय मराठी फिल्म महोत्सव पुरस्कार के दौरान वह अपनी साथी कलाकार महिलाओं के द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया |

द कपिल शर्मा शो के शुरुआती एपिसोड में भारत के कई जगह के अस्पतालों की नर्सों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी कि वे अपने शो में नर्सों के किरदार को गलत तरीके से दिखा रहे हैं|

इसके अलावा कपिल शर्मा ने साल 2016 में 9 सितंबर को शिवसेना और बीजेपी पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था. जिसके कारण बवाल खड़ा हो गया था जिसके बाद उस समय के महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नेटिविटी कर कर कहा था  “कपिलभाई कृपया प्रदान करें सारी जानकारी। एमसी, बीएमसी को सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हम अपराधी को नहीं बख्शेंगे।”

यह कपिल शर्मा का अब तक का सबसे बड़ा विवाद था जिसमें कपिल शर्मा ने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया में एक फ्लाइट में उनके कॉमेडियन साथी सुनील ग्रोवर को फ्लाइट में अपशब्द कहे थे. जिसके बाद सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो से हट गए थे और वर्तमान में भी वापसी नहीं कर रहे हैं|

कपिल शर्मा की संपत्ति  (Kapil Sharma Net Worth)

Net Worth (2022) $33 Million
Net Worth In Indian Rupees Rs. 245 Crore INR
Profession Indian stand-up comedian
Monthly Income And Salary 3 Crore +
yearly Income 35 Crore +
Last Updated 2022

कपिल शर्मा के अवार्ड और उपलब्धियां (Kapil Sharma achievements)

वर्ष अवार्ड
2013 सीएनएन-आइबीएन द्वारा बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड
2012 भारतीय टेलीविजन अकादमी अवार्ड
2014 स्टार गिल्ड अवार्ड
2015 सोनी गिल्ड फ़िल्म अवार्ड
2015 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड

Read more….

FAQ

1.कपिल शर्मा की सैलरी कितनी है ?

कपिल शर्मा प्रत्येक एपिसोड का 60-80 लाख रूपये चार्ज करते है।

2. कपिल शर्मा की बेटी का नाम क्या है ?

कपिल शर्मा की बेटी का नाम अनायरा शर्मा है।

Leave a Comment