Ashish Nehra Biography in Hindi | आशीष नेहरा का जीवन परिचय

Contents show

आशीष नेहरा की जीवनी | Ashish Nehra Biography in Hindi

एक समय में आशिक मेरा भारतीय क्रिकेट टीम की रीड की हड्डी रहे, आशीष नेहरा अपने तेज गेंदबाजी के लिए विश्व भर में भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन किया है हालांकि आशीष नेहरा अब हमें इंडियन क्रिकेट में दिखाई नहीं देते हैं |

लेकिन फिर भी वह हमें किसी न किसी प्रकार की एक्टिविटी में नजर जरूर आ जाते हैं आज किस ब्लॉक में हम आपको आशीष नेहरा के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Ashish Nehra Biography in Hindi

 नाम आशीष दीवान सिंह नेहरा
उपनाम नेहरा जी
लम्बाई फीट इन्च- 6’
जर्सी न० # 64
कोच / संरक्षक (Mentor) तारक सिन्हा
डोमेस्टिक/स्टेट टीम
  • मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली,
  • एशिया इलेवन, भारत ए,पुणे वॉरियर्स, चेन्नई सुपर किंग्स,
  • नॉर्थ जोन, सनराइजर्स हैदराबाद
पसंदीदा गेंद आउट स्विंग
जन्मतिथि 29 अप्रैल 1979
आयु (2022 के अनुसार) 42 वर्ष
जन्मस्थान दिल्ली, भारत
स्कूल/विद्यालय सलवान पब्लिक स्कूल, दिल्ली
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय राजधानी कॉलेज, नई दिल्ली
परिवार
  • पिता – दीवान सिंह नेहरा
  • माता – सुमित्रा नेहरा
  • भाई – भानु नेहरा
धर्म हिन्दू
जाति जाट
पत्नी / पति रुश्मा नेहरा
विवाह तिथि 2 अप्रैल 2009
बच्चे
  • बेटी – एरियाना नेहरा
  • बेटा – आरुष नेहरा

आशीष नेहरा का जन्म (Birth of Ashish Nehra)

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का जन्म एक हिंदू जाट परिवार में 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली में हुआ था . आशीष नेहरा की उम्र वर्तमान में 42 वर्ष है आशीष नेहरा का धर्म हिंदू आशीष नेहरा की जाति जाट है | आशीष नेहरा की लंबाई 6 फुट है |

आशीष नेहरा का परिवार (ashish nehra family)

आशीष नेहरा का परिवार एक हिंदू जाट परिवार है जो दिल्ली से संबंध रखता है आशीष नेहरा के पिताजी का नाम दीवान सिंह नेहरा है आशीष नेहरा की माता जी का नाम सुमित्रा नेहरा है आशीष नेहरा के एक छोटा भाई भी है जिनका नाम भानु नेहरा है जो एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं |

आशीष नेहरा की वाइफ और बच्चे (ashish nehra wife and kids)

आशीष नेहरा का विवाह 2 अप्रैल 2009 को रुषमा नेहरा से हुआ था आशीष नेहरा के दो बच्चे भी हैं जिनमें एक बेटी का नाम एरियाना नेहरा है वही बेटे का नाम आरुष नेहरा है

आशीष नेहरा की शिक्षा (Ashish Nehra Education)

आशीष नेहरा ने अपनी शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की है आशीष नेहरा ने अपनी स्कूली शिक्षा सलवान पब्लिक स्कूल, दिल्ली स्कूल से प्राप्त की.

स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद आशीष नेहरा ने अपने कॉलेज की शिक्षा राजधानी कॉलेज, नई दिल्ली कॉलेज से प्राप्त कि यहां पर आशीष नेहरा ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है |

आशीष नेहरा का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर (Ashish Nehra Early Cricket Career)

आशीष नेहरा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में की थी शुरू से ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का काफी शौक रखते थे हालांकि वह शुरू में बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देते थे लेकिन समय के साथ वह गेंदबाजी में माहिर होते गए .

आशीष नेहरा ने अपने क्रिकेट का शुरुआती परीक्षण दिल्ली से प्राप्त किया, उसके बाद भी अपने आगे के क्रिकेट के लिए मुंबई आ गए जहां पर उन्होंने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की .

यहीं से उन्होंने आगे की क्रिकेट की शिक्षा प्राप्त की आशीष नेहरा शुरू से ही क्रिकेट के प्रति काफी टैलेंटेड रहे हैं वे अपने स्कूल और कॉलेज की तरफ से काफी मैचों में हिस्सा ले चुके हैं |

आशीष नेहरा का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Ashish Nehra)

आशीष नेहरा का कैरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया जिसके बाद उन्हें जल्द ही साल 1997 में दिल्ली की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला, दिल्ली की तरफ से आशीष नेहरा ने काफी क्रिकेट खेला है, दिल्ली की तरफ से आशीष नेहरा का डोमेस्टिक क्रिकेट काफी शानदार रहा .

आशीष नेहरा ने रणजी ट्रॉफी दिलीप ट्रॉफी और भी अन्य ट्रॉफी में भाग लिया आशीष नेहरा 1997 से लेकर 1999 डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें जल्द ही भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया |

आशीष नेहरा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर (International cricket career of Ashish Nehra)

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद आशीष नेहरा को जल्द ही भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला टेस्ट मुकाबले के रूप में खेला |

आशीष नेहरा का TEST क्रिकेट कैरियर (Ashish Nehra Test Cricket Career)

आशीष नेहरा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी 1999 को की थी आशीष नेहरा का टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा आशीष नेहरा ने भारत की तरफ से 17 टेस्ट मुकाबले के लिए जहां पर उन्होंने 44 विकेट हासिल की |

आशीष नेहरा का ODI क्रिकेट कैरियर (Ashish Nehra ODI Cricket Career)

आशीष नेहरा ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 24 फरवरी 2001 को जिंबाब्वे के खिलाफ की थी अपने पहले मुकाबले में आशीष नेहरा ने दो विकेट हासिल किए थे आशीष नेहरा ने एकदिवसीय मुकाबलों में 120 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 157 विकेट हासिल किए |

आशीष नेहरा का T20 क्रिकेट कैरियर (Ashish Nehra T20 cricket career)

आशीष नेहरा ने भारत की तरफ से T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 9 दिसंबर 2009 को की थी आशीष नेहरा भारत की तरफ से 27 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर 34 विकेट हासिल की है|

आशीष नेहरा का IPL क्रिकेट कैरियर (Ashish Nehra’s IPL Cricket Career)

आशीष नेहरा का आईपीएल क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा है अब तक आईपीएल में 5 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरीयर्स इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है.

आशीष नेहरा ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत 20 फरवरी 2008 को मुंबई इंडियंस की टीम के साथ की थी | आशीष नेहरा ने आईपीएल में ख्याति मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 106 विकेट हासिल किए हैं|

Ashish Nehra Test, ODI T20I And IPL Match Debut

Format Match Debut VS Team
आशीष नेहरा का Test debut 24-Feb-1999 Sri Lanka
आशीष नेहरा का Last Test 13-Apr-2004 Pakistan
आशीष नेहरा का ODI debut 24-Jun-2001 Zimbabwe
आशीष नेहरा का Last ODI 30-Mar-2011 Pakistan
आशीष नेहरा का T20I debut 09-Dec-2009 Sri Lanka
आशीष नेहरा का Last T20I 01-Nov-2017 NewZealand
आशीष नेहरा का IPL debut 20-Apr-2008 rcb
आशीष नेहरा का Last IPL 06-May-2017 Pune

आशीष नेहरा टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बॉलिंग करियर (Ashish Nehra Test, ODI, T20 and IPL Bowling Career)

Format Match Wkts BBM Econ 5W
Test 17 44 6/117 3.25 0
ODI 120 157 6/23 5.2 2
T20I 27 34 3/19 7.73 0
IPL 88 106 4/10 7.85 0

Ashish Nehra Net Worth

Net worth Rs. 35 Crore INR
Annual Income Rs. 2 Crore INR
IPL Fees Rs 5.5 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.5-2 Crore INR
Brand fee Rs. 1 Crore INR

आशीष नेहरा का जीवन परिचय FAQ

Q 1. आशीष नेहरा के पिता का नाम क्या है?

Ans – आशीष नेहरा के पिता का नाम दीवान सिंह नेहरा है.

Q 2. आशीष नेहरा के माता का नाम क्या है?

Ans – आशीष नेहरा के माता का नाम सुमित्रा नेहरा है.

Q 3. आशीष नेहरा का जन्म कब हुआ था?

Ans – आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 हुआ था.

Q 4. आशीष नेहरा की वैवाहिक स्थिति क्या है?

Ans – आशीष नेहरा विवाहित है.

Q 5. आशीष नेहरा किस धर्म से है?

Ans – आशीष नेहरा हिन्दू धर्म से है.

Q 6. आशीष नेहरा का गृहनगर कहाँ स्थित है.

Ans – आशीष नेहरा का गृहनगर दिल्ली में स्थित है.

Q 7. आशीष नेहरा किस देश के नागरिक है?

Ans – आशीष नेहरा भारत देश के नागरिक है.

Q 8. आशीष नेहरा क्या व्यवसाय करते है?

Ans – आशीष नेहरा एक भारतीय क्रिकेट कोच व पूर्व क्रिकेटर है.

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment