पैरामेडिकल क्या होता है? पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट | पैरामेडिकल कोर्स एडमिशन | What is Paramedical? Paramedical Course List | paramedical course admission
What is Paramedical? Paramedical Course List | paramedical course admission | result,council,salary,jobs,how many years are paramedical courses, how much is paramedical course fees, paramedical courses which is the best college, what are the courses in paramedical,
पैरामेडिकल कोर्स क्या होते हैं, पैरामेडिकल कोर्स कितने साल के होते हैं ,पैरामेडिकल कोर्स फीस कितनी होती है, पैरामेडिकल कोर्स बेस्ट कॉलेज कौन सी है, पैरामेडिकल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं
आज हम आपके साथ पैरामेडिकल कोर्स से जुड़ी हर जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं इसमें आपको पैरामेडिकल कोर्स क्या होते हैं. पैरामेडिकल कोर्स कितने साल के होते हैं. पैरामेडिकल कोर्स कैसे कर सकते हैं .पैरामेडिकल कोर्स की फीस कौन सी होती है.साथ ही आपको पैरामेडिकल कोर्स की बेस्ट कॉलेजों के बारे में भी बताने वाले हैं.साथ ही बताएंगे की पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स होते हैं|
पैरामेडिकल कोर्स क्या है | what is paramedical course
अगर आप चिकित्सा क्षेत्र के अंदर अपना करियर बनाना चाहते हैं . तो पैरामेडिकल कोर्स इसके लिए बेस्ट होता है. जिसमें आपका टाइम भी कम लगता है, तथा इसमें आपको मेहनत भी कम करनी पड़ती है ,साथ ही अगर आपके पास पैसों की कमी है तो भी आप पैरामेडिकल कोर्स में ज्वाइन कर सहायक चिकित्सक बनने का अपना सपना सफल कर सकते हैं | पहले मेडिकल क्षेत्र में पैरामेडिकल कोर्स को कुछ खास अहमियत नहीं दी जाती थी लेकिन जैसे-जैसे चिकित्सा तकनीकी बड़ी है पैरामेडिकल स्टाफ का भी कार्य उतना ही बढ़ गया है अब हर अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ हमें देखने को मिल जाता है जिसके कारण लोग अब इसमें धीरे-धीरे अपना इंटरेस्ट दिखाने लगे हैं|
पैरामेडिकल कोर्स कितने साल के होते हैं | How long are the paramedical courses
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पैरामेडिकल कोर्स तीन प्रकार से हो सकते हैं-
1)सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स
2)डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स
3)बैचलर डिग्री पैरामेडिकल कोर्स
1)सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स | 1) Certificate Paramedical Course-
सैटिफिकेट पैरामेडिकल पोस्ट अब ज्यादा पॉपुलर नहीं रहा क्योंकि इसे कम ही लोग करना पसंद करते हैं .जिस लिए यह कोर्स अब लगभग धीरे-धीरे बंद हो चुके हैं. हालांकि इससे पहले भी बहुत ही कम लोग करते थे इस कोर्स को आप दसवीं पास करके कर सकते थे. इसकी अवधि 6 महीने से 1 वर्ष तक होती थी|
2)डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स | Diploma Paramedical Course
पैरामेडिकल कोर्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स होता है जिसे अधिक लोग करना पसंद करते हैं और इसकी पॉपुलर अब धीरे-धीरे और भी बढ़ रही है हॉस्पिटल में पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत को देखते हुए बहुत से लोग इसे कर रहे हैं इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है तथा 45 दिन की इंटरशिप भी होती है जिसे पूरा करने के बाद किस आप किसी भी हॉस्पिटल में लग सकते हैं|
पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स यह होते हैं | paramedical courses list
NAME OF COURSE | ELIGIBILITY |
---|---|
Diploma in Medical Laboratory Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Radiation Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Dental Mechanics Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Dental Hygiene Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Operation Theater Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Dialysis Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Orthopedic Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in ECG Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Blood Bank Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Endoscopy Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in EEG Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Cath Lab Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Emergency and Trauma Care Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Opthalmic Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Perfusion Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Diploma in Medical Laboratory Technology | 10 + 2 (Science subject) |
पैरामेडिकल कोर्स कितने साल के होते हैं | How many years are Paramedical Courses
सभी डिप्लोमा कोर्स 2 साल के होते हैं 2 साल पूरे होने के बाद आपको 45 दिन की हॉस्पिटल ट्रेनिंग भी की जाती है जिसके बाद में आपको डिप्लोमा दे दिया जाता है|
पैरामेडिकल कोर्स कौन कर सकता है | Who can do Paramedical Course
पैरामेडिकल डिप्लोमा के कोर्स जो भी स्टूडेंट 12 th बायोलॉजी से पास है साथ ही उसकी 45 परसेंटेज है वह पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन ले सकता है|
पैरामेडिकल ऐडमिशन कब होते हैं | When are the Paramedical Admissions?
डिप्लोमा के पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन आप सत्र शुरू होने के समय यानी कि हर साल मई से जून में एडमिशन ले सकते हैं. यह सभी राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती है. इसमें आप प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. प्राइवेट कॉलेज के लिए आपको सीधा एडमिशन मिल जाता है जबकि गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है | जो सभी राज्यों के लिए अलग-अलग होता है जैसे राजस्थान में गवर्नमेंट कॉलेज काउंसलिंग के द्वारा आरपीएमसी पर आर यू एच एस देती है|
पैरामेडिकल कोर्स फीस कितनी होती है | How much is the Paramedical Course Fee
डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की फीस प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर में अलग-अलग होती है प्राइवेट में इसकी फीस लगभग 50000 से 80000 के बीच में होती है जो आप अपने राज्य के हिसाब से किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं|
गवर्नमेंट कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स की फीस 30000 से 50000 के बीच में होती है जो आप किसी भी राज्य की काउंसलिंग में भाग लेकर या एंट्रेंस एग्जाम देकर कॉलेज प्राप्त कर सकते हैं|
पैरामेडिकल स्टाफ की सैलरी कितनी होती है | What is the salary of paramedical staff
पैरामेडिकल स्टाफ की सैलरी हर हॉस्पिटल के अनुसार अलग-अलग होती है साथ ही गवर्नमेंट हॉस्पिटल की सैलरी अलग होती है|
सबसे पहले बात करें प्राइवेट की प्राइवेट की नॉर्मल और स्टार्टिंग सैलेरी 12000 से 18000 के बीच में होती है बाद में यह धीरे-धीरे बढ़कर 25000 से 30000 तक चली जाती है|
साथ ही गवर्नमेंट में इसकी शुरुआत 35000 से होती है बाद में 80000 तक हो जाती है|
3)बैचलर डिग्री पैरामेडिकल कोर्स | 3) Bachelor Degree Paramedical Course
यह कोर्स भी डिप्लोमा कोर्सेज के समान ही होते हैं| लेकिन इसमें 3 साल लगती है साथ ही इसमें 6 महीने की हॉस्पिटल ट्रेनिंग दी होती है बैचलर कोर्सेज की मान्यता डिप्लोमा कोर्सेज से अधिक होती है जबकि इसमें सैलरी भी अधिक होती है| इन कोर्सेज को भी आप अगर बायोलॉजी से 12th पास करे हैं तो कर सकते हैं|
बैचलर कोर्स प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज दोनों से कर सकते हैं |
प्राइवेट में बैचलर कोर्स की फीस 80000 से डेढ़ लाख तक होती है जबकि गवर्नमेंट में इसकी फीस
50000 से 17000 तक होती है|
पैरामेडिकल बैचलर कोर्स लिस्ट | Paramedical Bachelor Course List
NAME OF COURSE | ELIGIBILITY |
---|---|
Bachelor Medical Laboratory Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Radiation Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Dental Mechanics Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Dental Hygiene Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Operation Theater Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Dialysis Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Orthopedic Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor ECG Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Blood Bank Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Endoscopy Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor EEG Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Cath Lab Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Emergency and Trauma Care Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Opthalmic Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Perfusion Technology | 10 + 2 (Science subject) |
Bachelor Medical Laboratory Technology | 10 + 2 (Science subject) |
बेस्ट पैरामेडिकल कॉलेज इन इंडिया | best paramedical college in india
▪︎ शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा ▪︎ गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
▪︎ जामियाहमदरद यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
▪︎ के.आई.आई.टी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
▪︎ इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
▪︎ यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून
▪︎ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
▪︎ एस.आर.एम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
▪︎ मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
▪︎ जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर
▪︎ यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, न्यू दिल्ली