Chhoti Diwali 2022: बड़ी और छोटी दिवाली की तिथि को लेकर है संशय, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

इस बार छोटी दिवाली बड़ी दिवाली और यहां तक धनतेरस की तिथि को लेकर लोगों में संशय है।

छोटी दिवाली की शुभ तिथि

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 अक्तूबर  को सायं 06: 04 मिनट से आरंभ होगी और  24 अक्टूबर को  सायं  05: 28 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, छोटी दिवाली 24 अक्तूबर को भी मनाई जा सकती है। लेकिन कुछ लोग इसे 23 को भी मनाएंगे।

बड़ी दिवाली की सही तिथि

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 24 अक्तूबर, सायं 05:28 से लग रही है, जो 25 अक्तूबर सायं 04:19 मिनट तक रहेगी।  25 अक्तूबर  को शाम प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या तिथि समाप्त हो रही है। ऐसे में बड़ी दिवाली 24 अक्तूबर को ही मनाई जाएगी।

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 24 अक्तूबर सायं 06:53 से रात 08:16 तक अभिजीत मुहूर्त- 24 अक्तूबर पर 11:19 से दोपहर 12:05 तक विजय मुहूर्त- 24 अक्तूबर दोपहर 01:36 से 02:21 तक

Chhoti diwali, diwali 2022 date, diwali 2022 date in hindu calendar, 5 days of diwali 2022, diwali 2022 date grahan, diwali 2022 date laxmi puja, diwali 2022 date andhra pradesh, dhanteras diwali 2022 date, diwali for kids, diwali facts, badi diwali, badi diwali in 2022, chhoti diwali kab hai, दिवाली 2022, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, दिपावली, धनतेरस 2022, दिवाली 2022 तारीख, Astrology News in Hindi, Astrology News in Hindi, Astrology Hindi News