Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi | वानखेडे स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी

Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi

Table of Contents

Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi | वानखेडे स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी

वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम भारत का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, भारतीय क्रिकेट की इस मैदान के साथ कई यादें जुड़ी हुई है, और भारत के लिए वानखेड़े स्टेडियम लकी स्टेडियम की है|

जो भी भारतीय क्रिकेट में क्रिकेट देखना पसंद करते हैं वह वानखेड़े स्टेडियम के बारे में अच्छी तरीके से जानते हैं, वानखेड़े स्टेडियम भारत का सबसे पॉपुलर क्रिकेट स्टेडियम है, वानखेडे स्टेडियम मुंबई में स्थित है स्टेडियम का निर्माण 1974 में किया गया था.
इस स्टेडियम में कई युवाओं ने क्रिकेट खेला है और वह आगे जाकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना और भारत का नाम रोशन किया है, वही इस स्टेडियम में कई बड़े स्टार प्लेयर में कई यादगार पारियां खेली है|
जाहिर सी बात है कि भारत के लिए यह क्रिकेट स्टेडियम काफी महत्वपूर्ण है और और हर भारतीय क्रिकेटर का सपना स्टेडियम पर खेलने का होता है

Wankhede Stadium ,Mumbai Pitch Report ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL

Stadium name Wankhede Stadium
Owner Mumbai Cricket Association
End Names : Garware Pavilion End, Tata End
Home Team : Mumbai Indians
Establishment : 1974
Seating Capacity : 45000
Hospitality Box Capacity : 254
Media Conf Hall Capacity : 150
Playing Area : 19310 sq. yards
Floodlights : 4
Sachin Tendulkar Stand : 13338
Sunil Gavaskar Capacity : 4450
Vithal Divecha Capacity : 3030
MCA Pavilion Capacity : 1634
Garware Pavilion : 4588
Vijay Merchant : 4052
Grand Stand : 980
Boxes : 1116
First Test India v West Indies – Jan 23-29, 1975
First ODI India v Sri Lanka – Jan 17, 1987
First T20

India v England – Dec 22, 2012

Arrive Wankede Stadium
Airport : 27 Kms
Railway : Churchgate Station (0.25 Km)
Local Transport : Railways, Buses, Taxis
Landmark : Brabourne Stadium,

Air India Bulding, Mantralaya Bulding

वानखेड़े स्टेडियम का इतिहास (History of Wankhede Stadium)

मुंबई के क्रिकेट स्टेडियम वानखेडे स्टेडियम का निर्माण 1974 में किया गया था इस स्टेडियम का नाम वानखेडे एसोसिएशन के अध्यक्ष बैरिस्टर शेषराव कृष्णराव वानखेड़े के नाम पर रखा गया था जो एक मशहूर क्रिकेटर थे|

वही इस क्रिकेट स्टेडियम के ओनर भी शेषराव कृष्णराव वानखेड़े ही है. . वानखेड़े स्टेडियम से पहले मुंबई में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड और Brabourne Stadium जैसे ग्राउंड मौजूद थे लेकिन दोनों के बीच में कुछ समय बीसीसीआई के मनमुटाव को लेकर नए स्टेडियम का निर्माण किया गया।

हालांकि साल 2011 तक मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम भारत के किसी भी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए मान्य नहीं था |

लेकिन साल 2011 वर्ल्ड कप से पहले इस मैदान को पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया गया और इसे इंटरनेशनल डोमेस्टिक मैचों के लिए मंजूरी दे दी गई |

Wankhede Stadium Capacity

वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम कि अगर कैपेसिटी की बात करें, को यही स्टेडियम भारत का सबसे पॉपुलर स्टेडियमों में से एक है लेकिन यह स्टेडियम दुनिया के सबसे छोटे स्टेडियम में आता है|

इस स्टेडियम की कैपेसिटी साल 2011 से पहले 45000 थी लेकिन साल 2011 में इस स्टेडियम को पुनर्निर्माण किया गया, तब इस स्टेडियम की कैपेसिटी 33,108 ही रह गई|

वर्तमान में इस स्टेडियम की कैपेसिटी 33,108 है जहां पर लगभग 30000 दर्शक आसानी से मैच का आनंद ले सकते हैं|

Wankhede Stadium Location

वानखेडे स्टेडियम कि अगर लोकेशन की बात करें तो यही स्टेडियम मुंबई के Vinoo Mankad Rd, Churchgate, Mumbai, Maharashtra 400020 मैं स्थित है वहीं से स्टेडियम की मुंबई एयरपोर्ट से 27 किलोमीटर की दूरी है|

स्टेडियम मुंबई रेलवे स्टेशन से Churchgate Station (0.25 Km) दूरी पर स्थित है. वही यही स्टेडियम मुंबई के : Brabourne Stadium, Air India Bulding, Mantralaya Bulding के पास स्थित है|

Wankhede Stadium Stadium Stands with Capacity

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हमें कई स्टैंड दिखाई देते हैं जो भारत के पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं, इनमें मशहूर सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेटरों का नाम मौजूद है ।

इस स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड में 13338 दर्शकों की क्षमता है वही सुनील गावस्कर स्टैंड में 4450 दर्शकों की क्षमता है

  • Sunil Gavaskar Stand
  • नॉर्थ स्टैंड
  • विजय मर्चेंट स्टैंड
  • सचिन तेंदुलकर स्टैंड
  • एमसीए स्टैंड
  • विठ्ठल दिवेचा स्टैंड
  • गरवारे स्टैंड
  • ग्रैंड स्टैंड

Wankhede Stadium Boundary Length

वानखेड़े स्टेडियम की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की 70 मीटर की बाउंड्री देखने को मिलती है,इस स्टेडियम की सबसे छोटी बावड़ी 64 मीटर की है वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 82.29 मीटर लंबी है|

Wankhede Stadium first match

Wankhede Stadium First Test

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 23 जनवरी 1975 को खेला गया था |

Wankhede Stadium First ODI

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में 17 जनवरी 1986 को खेला गया था |

Wankhede Stadium First T20

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर पहला T20 मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 22 सितंबर 2012 को खेला गया था |

Wankhede Stadium Pitch Report in hindi

वानखेड़े स्टेडियम की अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की थी काफी कठोर है, क्योंकि यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई होती है|

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली होती है, जिसके कारण इस स्टेडियम पर हमें बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं |

इस स्टेडियम के ऊपर गेंदबाज को विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है इस स्टेडियम के ऊपर अधिक उछाल होने के कारण अच्छी बाउंस आती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉर्ट से हो सकता है ।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच टी20 और ओडीआई क्रिकेट में जल्दी नहीं टूटती है जिसके कारण इस पीछे से इस स्पिनर गेंदबाज को मदद नहीं मिलती है लेकिन यहां पर तेज गेंदबाज को स्विमिंग मिलती हुई नजर आती है|

टेस्ट क्रिकेट में यह पीछे शुरू में बल्लेबाजों की मदद करती हुई नजर आती है लेकिन दूसरे दिन के बाद इस चीज के अंदर दरारे दिखने लगती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाज को अच्छी स्विंग मिलती है जिससे तीसरे चौथे दिन स्पिनर को अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है।

वानखेड़े की पिच के ऊपर जो भी टीम घोषित की है वह टी20 और 1 दिन से क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है|

वही टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम वानखेडे स्टेडियम पर कौन जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है|

Wankhede Stadium Pitch Report in IPL 2023

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस का घरेलू क्रिकेट स्टेडियम है, यही कारण है कि मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है.

यदि वानखेड़े स्टेडियम की आईपीएल मैचों में पिच रिपोर्ट की बात करें तो आईपीएल में यह पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है, जहां पर हमें बल्लेबाजों के द्वारा लंबे लंबे शॉट देखने को मिलते हैं.

वही इस पिच ऊपर आईपीएल में गेंदबाजों की धुलाई होती रहती है, वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के अब तक लगभग 96 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से हमें कई मुकाबले आज भी याद है, वानखेडे स्टेडियम के ऊपर आईपीएल के कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं|

वानखेड़े स्टेडियम में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at Wankhede Stadium?)

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यह पिच आईपीएल में बल्लेबाजों के सपोर्ट में जाती हुई नजर आती है, और बल्लेबाजों को इस पिच से काफी मदद की मिलती है.

आईपीएल में वानखेडे स्टेडियम के ऊपर पहली पारी का औसत स्कोर 230 में रहता है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रहता है।

यदि कोई बल्लेबाज इस बीच के ऊपर अपनी फॉर्म को तलाश रहा है तो आउट ऑफ होम बल्लेबाज के लिए यह पिच वापसी के लिए एक बेहतरीन पिच है।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at Wankhede Stadium?)

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर आईपीएल में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाज को स्विंग मिल सकती है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज को विकेट लेने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है |

Wankhede Stadium IPL Toss Factor

आईपीएल के अंदर वानखेड़े स्टेडियम में जो भी टीम को जीत की है उसके लिए तो जीतना महत्वपूर्ण नहीं होता है , इस स्टेडियम के ऊपर टीम अपनी सिचुएशन के अनुसार टॉस जीतकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं|

इस स्टेडियम के ऊपर अब तक खेले गए 96 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 49 बार जीती है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 47 बार जीती है।

 Wankhede Stadium Batting Statistics

Average first innings score . 167.2
Average first innings winning score . 181.4
% Teams winning batting first . 45.2%
% Teams winning chasing . 52.9%
balls per 4 scored . 8.1
balls per 6 scored . 18.0
Average powerplay score . 45.6
Average death overs (last 5) score . 51.5

 Wankhede Stadium Bowling Statistics

Spin bowling average . 31.1
Pace bowling average . 27.7
Spin bowling economy rate . 7.5
Pace bowling economy rate . 8.1
Spin bowling strike rate . 24.8
Pace bowling strike rate . 20.6

IPL records at the Wankhede Stadium

Highest innings totals in the IPL at the Wankhede Stadium

Team Total V/S Year
RCB 235 MI 2015
KXIP 230 MI 2017
KXIP 226 CSK 2014
MI 223 KXIP 2017
RR 222 DC 2022

Lowest innings totals in the IPL at the Wankhede Stadium

Team Total V/S Year
KKR 67 MI 2008
CSK 79 MI 2013
DD 87 RR 2007
MI 87 SRH 2018
MI 92 DD 2012

All-time leading IPL run scorers at the Wankhede Stadium

Batsman Runs 
RG Sharma 1840
KA Pollard 1228
AT Rayudu 988
KD Karthik 772
JC Buttler 728

All-time leading IPL wicket takers at the Wankhede Stadium

Batsman Wickets 
SL Malinga 68
Harbhajan Singh 49
JJ Bumrah 42
DJ Bravo 26
DS Kulkarni 24
HH Pandya 24

Top individual score by a batsman at the Wankhede Stadium in the IPL

Batsman Score Fixture Year
AB de Villiers 133 RCB vs MI 2015
V Sehwag 122 KXIP vs CSK 2014
S Samson 119 RR vs PBKS 2021
SR Watson 117 CSK vs SRH 2018
JC Buttler 116 RR vs DC 2022

Best bowling figures by a bowler at the Wankhede Stadium in the IPL

Bowler Figures Fixture Year
Harbhajan Singh 5 for 18 MI vs CSK 2011
PWH de Silva 5 for 18 RCB vs SRH 2022
Umran Malik 5 for 25 SRH vs GT 2022
D Chahar 4 for 13 CSK vs PBKS 2021
Kuldeep Yadav 4 for 14 DC vs KKR 2022

Wankhede Stadium Pitch Report in T20 Cricket

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि T20 क्रिकेट इस रिपोर्ट की बात की जाए, ट्वेंटी-20 क्रिकेट में वानखेडे स्टेडियम में पिच बल्लेबाजों को मदद मिलती ही नजर आती है.

वहीं पहली पारी में यहां पर तेज गेंदबाज को हल्की स्विंग मिलती है. पहली इनिंग में जहां पर स्पिनर गेंदबाज को कोई भी पिच से सपोर्ट नहीं मिलता |

वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Wankhede Stadium?)

वानखेडे स्टेडियम में अगर T20 क्रिकेट पिच रिपोर्ट की बात करें कोई जहां पर बल्लेबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है T20 क्रिकेट के अभी तक वानखेड़े स्टेडियम पर 7 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का पोस्ट ने स्कोर 194 रन रहा है|

वहीं दूसरी पारी का उसका स्कोर 182 रन रहा है इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 240 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए थे|

वहीं इस स्टेडियम का लोएस्ट स्कोर 172 रन रहा है यह मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला गया था।

वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Wankhede Stadium?)

Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi

वानखेडे स्टेडियम के ऊपर T20 क्रिकेट में गेंदबाजों को कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है यदि बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज को यदि रडार में रहना चाहे तो वह आसानी से ले सकता है|

हालांकि जहां पर तेज गेंदबाज अच्छी स्विंग करा सकते हैं, लेकिन इस बीच के ऊपर स्पिनर गेंदबाज को कम मदद मिलती है.

लेकिन इस स्टेडियम पर पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में पिच में दरार आ जाती है, जिसके कारण दूसरी पारी में गेंदबाज हावी हो सकते हैं।

 

Wankhede Stadium T20 Toss Factor

वानखेड़े ऊपर वानखेडे स्टेडियम के ऊपर T20 क्रिकेट में जो भी टीम दोस्ती की है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि इस स्टेडियम पर खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है ,वही इस स्टेडियम के ऊपर स्कोर का पीछा आसानी से किया जा सकता है।

Wankhede Stadium T20 STATS

Total matches 7
Matches won batting first 2
Matches won bowling first 5
Average 1st Inns scores 194
Average 2nd Inns scores 182
Highest total recorded 240/3 (20 Ov) by IND vs WI
Lowest total recorded 172/10 (20 Ov) by AFG vs RSA
Highest score chased 230/8 (19.4 Ov) by ENG vs RSA
Lowest score defended 209/5 (20 Ov) by RSA vs AFG

Wankhede Stadium Pitch Report in ODI Cricket

वानखेडे स्टेडियम के ऊपर ओ डी आई क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो इससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है क्योंकि 10 ओवर के बाद यहां की पिच पूरी तरह खुल जाती है.

जिससे शुरुआत के 10 ओवर में बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है, लेकिन बाद में पिच खुलने के बाद गेंदबाज भी गेम में आ जाते हैं, एकदिवसीय क्रिकेट में इस स्टेडियम से स्पिनर गेंदबाज को भी सपोर्ट मिलता नजर आता है।

वानखेड़े स्टेडियम में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Wankhede Stadium?)

वानखेड़े स्टेडियम में यदि एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें कोई यहां पर हमें पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती है वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 1 दिन से क्रिकेट में 25 मुकाबले खेले गए हैं|

इस स्टेडियम के ऊपर एकदिवसीय क्रिकेट में पहली पारी का उच्चतम स्कोर 240 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का उच्चतम स्कोर 207 रन रहा है इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 438 रन 4 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने बनाए थे|

वही इस टीम का लोएस्ट स्कोर 115/10 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच में खेला गया था तब बांग्लादेश की टीम 115 रन पर ऑल आउट हो गई थी |

वानखेड़े स्टेडियम में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Wankhede Stadium?)

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर ओ डी आई क्रिकेट में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती ही नजर आती है .

हालांकि पहले 10 ओवर में गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ती है लेकिन जैसे-जैसे पीछे खुलती जाती है यहां पर गेंदबाजों को मदद मिलती ही नजर आती है|

पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में यहां पर स्पिनर को अधिक लाभ मिलता है क्योंकि पिच अंदर दरार आ जाती है, जिससे गेंदबाज को अधिक स्विंग मिलती है ।

Wankhede Stadium ODI Toss Factor

एकदिवसीय क्रिकेट में वानखेडे स्टेडियम के ऊपर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि यहां पर दूसरी पारी में गेंदबाजी में अधिक मदद मिलती है.

इस स्टेडियम पर खेले गए 25 एकदिवसीय मुकाबलों में 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वही 13 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है

Wankhede Stadium ODI STATS

otal matches 25
Matches won batting first 12
Matches won bowling first 13
Average 1st Inns scores 240
Average 2nd Inns scores 207
Highest total recorded 438/4 (50 Ov) by RSA vs IND
Lowest total recorded 115/10 (36.3 Ov) by BAN vs IND
Highest score chased 284/4 (49 Ov) by NZ vs IND
Lowest score defended 192/9 (50 Ov) by WI vs IND

Wankhede Stadium Pitch Report in TEST Cricket

वानखेड़े स्टेडियम में अगर टेस्ट क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट में पहले शुरू के 2 दिन में बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, यही कारण है कि जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में यहां पर पहुंचती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है|

इसके बाद 2 दिन के बाद इसे पिच से स्पिनर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है, और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते चले जाते हैं ।

वानखेड़े स्टेडियम में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Wankhede Stadium?)

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर 27 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें पहली पारी का औसतन स्कोर 340 रन रहा है |

दूसरी पारी का औसतन स्कोर 335 रन रहा है, तीसरी पारी का औसत स्कोर 205 रन रहा है चौथी पारी का औसतन स्कोर 131 रन रहा है ।

जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आती है इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर 631 रन 10 विकेट के नुकसान पर रहा है|

यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था जहां पर भारत की टीम ने 631 रन बनाए थे|

वही स्टेडियम के ऊपर सबसे कम स्कोर 62 /10 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच में खेला गया था जहां पर न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई थी|

वानखेड़े स्टेडियम में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Wankhede Stadium?)

वानखेड़े स्टेडियम में यदि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर शुरू के 2 दिन में गेंदबाजों को कोई भी मदद नहीं मिलती है लेकिन तीसरे दिन के बाद यहां पर गेंदबाज गेम में आने लगते हैं और उनको वानखेड़े की पिच से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है.

तीसरे दिन इस पिच के ऊपर हमें अधिक दरारे देखने को मिलती है, जिससे स्पिनर गेंदबाज को भी अच्छा सपोर्ट मिलता है।

Wankhede Stadium TEST Toss Factor

वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि बल्लेबाज पहले और दूसरे दिन रहने वाली पिच का फायदा उठाना चाहते हैं |

वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए 27 टेस्ट मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 बार जीती है , वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 8 बार जीती है |

Wankhede Stadium TEST STATS

Total matches 27
Matches won batting first 11
Matches won bowling first 8
Average 1st Inns scores 339
Average 2nd Inns scores 335
Average 3rd Inns scores 205
Average 4th Inns scores 131
Highest total recorded 631/10 (182.3 Ov) by IND vs ENG
Lowest total recorded 62/10 (28.1 Ov) by NZ vs IND

IPL 2023 Wankhede Stadium, Mumbai schedule

Date TIME Match Details
Apr 8, 2023
7.30PM
MI vs CSK, 12th IPL
Apr 16, 2023 3.30PM MI vs KKR, 22nd IPL
Apr 22, 2023
7.30PM
MI vs PBKS, 31st IPL
Apr 30, 2023
7.30PM
MI vs RR, 42nd IPL
May 9, 2023
7.30PM
MI vs RCB, 54th IPL
May 12, 2023
7.30PM
MI vs GT, 57th IPL
May 21, 2023
3.30PM
MI vs SRH, 69th IPL

Wankhede Stadium Recent Match Result

All IPL 2022 Matches at Wankhede Stadium – वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सभी मैच (ग्रुप स्टेज के)

1- Chennai Super Kings vsKolkata Knight Riders – 26 March

  • Chennai Super Kings ने बनाए – 131
  • Kolkata Knight Riders ने लक्ष्य 18.3 ओवरों में पूरा किया
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – उमेश यादव – 2/20 (4 ओवर)
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत

2- Gujarat Title vs Lucknow Supergiants – 28 March

  • Lucknow Supergiants ने बनाए – 158/6
  • Gujarat Title ने लक्ष्य 2 गेंद रहते हासिल किया – 5 विकेट से जीत
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – मोहम्मद शमी – 3/25 (4 ओवर)
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत

3-Kolkata Knight Riders vs Punjab King – 1 April

  • कोलकाता ने टॉस जीता, और गेंदबाजी का फैसला किया
  • Punjab King पहली पारी में 137 रनों पर सिमट गई
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने लक्ष्य को 14.3 ओवरों में पूरा कर लिया
  • केकेआर ने मैच 6 विकेट से जीता
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – उमेश यादव (4/23)

4- Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore – 5 April

  • RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
  • राजस्थान रॉयल्स ने बनाए – 169/3
  • RCB ने 4 विकेट से जीता मैच, 5 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया
  • प्लेयर ऑफ द मैच – दिनेश कार्तिक – 44 रन (23 गेंद)

5- Rajasthan Royals vs Lucknow Supergiants – 10 April

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया
  • राजस्थान रॉयल्स ने बनाए – 165/6
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए – 162/8
  • नतीजा – राजस्थान रॉयल्स 3 रनों से जीत गई
  • प्लेयर ऑफ द मैच – युजवेंद्र चहल – 4 विकेट 41 रन देकर

6- delhi capitals vs Royal Challengers Bangalore – 16 April

  • दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • Royal Challengers Bangalore ने बनाए – 189/5
  • दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए – 173/7
  • नतीजा – Royal Challengers Bangalore ने 16 रनों से मैच जीता
  • प्लेयर ऑफ द मैच – दिनेश कार्तिक (नाबाद 66 रन 34 गेंदों में)

delhi capitals vs Rajasthan Royals – 22 April

यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन इसे वानखेड़े में शिफ्ट किया गया.

  • दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
  • राजस्थान ने बनाए – 222/2
  • दिल्ली कैपिटल्स ने जवाब में बनाए – 207/8
  • राजस्थान रॉयल्स 15 रनों से जीत गई
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – जोस बटलर ने 65 गेंदों में 116 रन बनाए

7- Lucknow Supergiants vs Mumbai Indians – 24 April

  • Mumbai Indian ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए – 168/6
  • Mumbai Indian ने जवाब में बनाए – 132/8
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 36 रनों से जीता मैच
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – लोकेश राहुल ने 62 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए

8- Punjab King vs Chennai Super Kings – 25 April

  • CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
  • Punjab King ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए – 187/4
  • चेन्नई ने जवाब में बनाए – 176/6
  • Punjab King ने 11 रनों से मैच जीता
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – शिखर धवन ने 59 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए

9- Gujarat Title vs Sunrise Hyderabad – 27 April

  • Gujarat Title ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • SRH ने बनाए – 195/6
  • जवाब में गुजरात ने बनाए – 199/5
  • Gujarat Title ने आखिरी गेंद पर मैच 5 विकेट से जीता
  • प्लेयर ऑफ द मैच – उमरान मलिक ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए
  • उमरान मलिक सीजन के पहले खिलाड़ी बने, जो हारने वाली टीम के होते हुए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

10- delhi capitals vsKolkata Knight Riders – 28 April

  • दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • केकेआर ने पहली पारी में बनाए – 146/9
  • दिल्ली ने लक्ष्य को 6 गेंद शेष रहते हासिल किया
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – कुलदीप यादव ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट लिए

11- delhi capitals vs Lucknow Supergiants – 1 May

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बनाए – 195/3
  • दिल्ली कैपिटल्स ने जवाब में बनाए 189/7
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 रनों से जीत दर्ज की
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – मोहसीन खान ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट लिए

12-Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals – 2 May

  • केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
  • राजस्थान रॉयल्स ने बनाए – 152/5
  • जवाब में केकेआर ने 19.1 में लक्ष्य को पूरा किया (158/3)
  • केकेआर ने 7 विकेट से मैच जीता
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए

13- Punjab King vs Rajasthan Royals – 7 May

  • Punjab King ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
  • पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए – 189/5
  • राजस्थान रॉयल्स ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल किया (190/4)
  • Punjab King ने 6 विकेट से मैच जीता
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों में 68 रन बनाए

14- Sunrise Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore – 8 May

  • Royal Challengers Bangalore ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया
  • RCB ने बनाए – 192/3
  • हैदराबाद आल आउट – 125
  • RCB ने 67 रनों से मैच जीत लिया
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – वणिंदो हसरंगा ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए

15- Chennai Super Kings vs Mumbai Indians – 12 May

  • Mumbai Indian ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • CSK ने पहली पारी में बनाए – 97/10
  • मुंबई ने लक्ष्य को 15वें ओवर में पूरा किया – 103/5
  • मुंबई ने 5 विकेट से मैच जीता
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – डेनिएल सेम्स ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए

16- Chennai Super Kings vs Gujarat Title – 15 May

  • चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया
  • चेन्नई ने बनाए – 133/5
  • गुजरात ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल किया – 137/3
  • Gujarat Title 7 विकेट से मैच जीत गई
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – रिधिमान साहा ने नाबाद 67 रन बनाए

17- Mumbai Indians vs Sunrise Hyderabad – 17 May

  • Mumbai Indian ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
  • SRH ने बनाए – 193/6
  • Mumbai Indian ने बनाए – 190/7
  • हैदराबाद ने 3 रन से मैच जीता
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – राहुल त्रिपाठी ने 76 रन बनाए

18- Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Title – 19 May

  • Gujarat Title ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने बनाए – 168/5
  • Royal Challengers Bangalore ने 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया – 170/2
  • RCB ने 8 विकेट से मैच जीता
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – विराट कोहली ने 54 गेंदों में 73 रन बनाए

IPL 2023 All Stadium & Pitch Report & Record

  1. M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report 
  2. Sawai Mansingh Stadium Pitch Report
  3. Mohali Cricket Stadium Pitch Report
  4. M.A Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report 
  5. Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Pitch Report
  6. Visakhapatnam cricket Stadium Pitch Report
  7. Wankhede Stadium Pitch Report
  8. Narendra Modi Stadium Pitch Report 
  9. Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report
  10. Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report
  11. ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW PITCH REPORT
  12. Narendra Modi Stadium Pitch Report
Follow on Google News
4.5/5