Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi | वानखेडे स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी
Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: सुपर संडे का आज डबल हेड का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच में खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है|
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आज आईपीएल के 42thमुकाबले में आमने सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है |
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 8 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं राजस्थान रोहित की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की मजबूत टीम को 30 रन से हराया था, इस सीजन में राजस्थान का बेहतरीन नजर आया है, नतीजा राजस्थान टेबल TOP 2 पायदान पर नजर आती है|
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल की गई है लेकिन पिछले 2 साल में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ऊपर नीचे होता हुआ नजर आया है साल 2023 में भी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है हालांकि बीच में मुंबई इंडियंस की टीम ने वापसी की थी लेकिन फिर से मुंबई इंडियंस मात खाती हुई नजर आ रही है |
मुंबई इंडियंस की टीम ने की सीजन में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 3 मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर पाई है वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार हार का सामना किया है पिछले मुकाबले में तो गुजरात के हाथों 55 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था|
Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi
Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: वानखेड़े स्टेडियम की अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की थी काफी कठोर है, क्योंकि यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई होती है|
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली होती है, जिसके कारण इस स्टेडियम पर हमें बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं |
इस स्टेडियम के ऊपर गेंदबाज को विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है इस स्टेडियम के ऊपर अधिक उछाल होने के कारण अच्छी बाउंस आती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉर्ट से हो सकता है ।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच टी20 और ओडीआई क्रिकेट में जल्दी नहीं टूटती है जिसके कारण इस पीछे से इस स्पिनर गेंदबाज को मदद नहीं मिलती है लेकिन यहां पर तेज गेंदबाज को स्विमिंग मिलती हुई नजर आती है|
टेस्ट क्रिकेट में यह पीछे शुरू में बल्लेबाजों की मदद करती हुई नजर आती है लेकिन दूसरे दिन के बाद इस चीज के अंदर दरारे दिखने लगती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाज को अच्छी स्विंग मिलती है जिससे तीसरे चौथे दिन स्पिनर को अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है।
वानखेड़े की पिच के ऊपर जो भी टीम घोषित की है वह टी20 और 1 दिन से क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है|
वही टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम वानखेडे स्टेडियम पर कौन जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है|
Wankhede Stadium Pitch Report In IPL 2023
Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस का घरेलू क्रिकेट स्टेडियम है, यही कारण है कि मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है.
यदि वानखेड़े स्टेडियम की IPL मैचों में पिच रिपोर्ट की बात करें तो IPL में यह पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है, जहां पर हमें बल्लेबाजों के द्वारा लंबे लंबे शॉट देखने को मिलते हैं.
वही इस पिच ऊपर IPL में गेंदबाजों की धुलाई होती रहती है, वानखेड़े स्टेडियम में IPL के अब तक लगभग 96 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से हमें कई मुकाबले आज भी याद है, वानखेडे स्टेडियम के ऊपर IPL के कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं|
वानखेड़े स्टेडियम में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Wankhede Stadium?)
Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यह पिच IPL में बल्लेबाजों के सपोर्ट में जाती हुई नजर आती है, और बल्लेबाजों को इस पिच से काफी मदद की मिलती है.
IPL में वानखेडे स्टेडियम के ऊपर पहली पारी का औसत स्कोर 230 में रहता है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रहता है।
यदि कोई बल्लेबाज इस बीच के ऊपर अपनी फॉर्म को तलाश रहा है तो आउट ऑफ होम बल्लेबाज के लिए यह पिच वापसी के लिए एक बेहतरीन पिच है।
वानखेड़े स्टेडियम में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At Wankhede Stadium?)
Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर IPL में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाज को स्विंग मिल सकती है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज को विकेट लेने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है |
Wankhede Stadium IPL Toss Factor
Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: IPL के अंदर वानखेड़े स्टेडियम में जो भी टीम को जीत की है उसके लिए तो जीतना महत्वपूर्ण नहीं होता है , इस स्टेडियम के ऊपर टीम अपनी सिचुएशन के अनुसार टॉस जीतकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं|
इस स्टेडियम के ऊपर अब तक खेले गए 96 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 49 बार जीती है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 47 बार जीती है।
Wankhede Stadium Cricket Stadium IPL 2023 Last Match: IPL 2023 में खेले गए इस स्टेडियम पर मुकाबलों में कुछ इस प्रकार रहा है पिच का हाल
मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं इस स्टेडियम पर IPL 2023 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में 8 अप्रैल को खेला गया था इस मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था|
वही वानखेड़े स्टेडियम पर IPL 2023 का दूसरा मुकाबला 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया था|
Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings, 12th Match
IPL 2023 का 12 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला गया था इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे |
इस दौरान मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 21,इशांत किशन ने 32, तिलक वर्मा ने 22, टीम डेविड ने 31,रन का योगदान दिया था, वहीं पहली पारी में चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए थे वही तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर ने दो-दो विकेट हासिल किए थे|
दूसरी पारी में 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआत जरूर खराब रही Devon Conway पहले ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए , लेकिन चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड अजिंक्य रानी शिवम दुबे और अंबाती रायडू ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को 18 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया, इस दौरान मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में Jason Behrendorff,पीयूष चावला,कुमार कार्तिकेय ने एक-एक विकेट हासिल किया |
Kolkata Knight Riders Vs Mumbai Indians, 22nd Match
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर IPL 2023 का 22 वा मुकाबला 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 5 विकेट से हराया था|
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन का बड़ा टारगेट मुंबई इंडियंस के सामने रखा था इस दौरान कोलकाता की तरफ से Venkatesh Iyer ने 51 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली |
वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी में Hrithik Shokeen 2 विकेट और Piyush Chawla , Duan Jansen , Riley Meredith एक-एक विकेट हासिल किया|
दूसरी पारी में 186 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम शानदार शुरुआत करने में कामयाब रही इस दौरान ईशान किशन 58 रन ,सूर्यकुमार यादव 43 रन ,तिलक वर्मा 30 रन ,टीम डेविड 24 रन ,रोहित शर्मा 20 रन का शानदार योगदान दिया|
नतीजा मुंबई इंडियंस की टीम 17 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली|
Wankhede Stadium Pitch Report In T20 Cricket
वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि T20 क्रिकेट इस रिपोर्ट की बात की जाए, ट्वेंटी-20 क्रिकेट में वानखेडे स्टेडियम में पिच बल्लेबाजों को मदद मिलती ही नजर आती है.
वहीं पहली पारी में यहां पर तेज गेंदबाज को हल्की स्विंग मिलती है. पहली इनिंग में जहां पर स्पिनर गेंदबाज को कोई भी पिच से सपोर्ट नहीं मिलता |
वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In T20 Cricket At Wankhede Stadium?)
वानखेडे स्टेडियम में अगर T20 क्रिकेट पिच रिपोर्ट की बात करें कोई जहां पर बल्लेबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है T20 क्रिकेट के अभी तक वानखेड़े स्टेडियम पर 7 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का पोस्ट ने स्कोर 194 रन रहा है|
वहीं दूसरी पारी का उसका स्कोर 182 रन रहा है इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 240 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए थे|
वहीं इस स्टेडियम का लोएस्ट स्कोर 172 रन रहा है यह मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला गया था।
वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In T20 Cricket At Wankhede Stadium?)
वानखेडे स्टेडियम के ऊपर T20 क्रिकेट में गेंदबाजों को कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है यदि बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज को यदि रडार में रहना चाहे तो वह आसानी से ले सकता है|
हालांकि जहां पर तेज गेंदबाज अच्छी स्विंग करा सकते हैं, लेकिन इस बीच के ऊपर स्पिनर गेंदबाज को कम मदद मिलती है.
लेकिन इस स्टेडियम पर पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में पिच में दरार आ जाती है, जिसके कारण दूसरी पारी में गेंदबाज हावी हो सकते हैं।
Wankhede Stadium T20 Toss Factor
वानखेड़े ऊपर वानखेडे स्टेडियम के ऊपर T20 क्रिकेट में जो भी टीम दोस्ती की है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि इस स्टेडियम पर खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है ,वही इस स्टेडियम के ऊपर स्कोर का पीछा आसानी से किया जा सकता है।
Wankhede Stadium T20 STATS
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में अब तक 9 T20 मुकाबले खेले गए हैं|
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 185 रन रहा है|
- वानखेडे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 174 रन रहा है|
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन रहा था |
- वानखेड़े स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर श्रीलंका और भारत के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 160 रन रहा था |
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में Highest score chased 230/8 (19.4 Ov) by ENG vs RSA रहा है|
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर Lowest score defended 143/6 (20 Ov) by WIW vs NZW रहा है|
Wankhede Stadium Pitch Report In ODI Cricket
वानखेडे स्टेडियम के ऊपर ओ डी आई क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो इससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है क्योंकि 10 ओवर के बाद यहां की पिच पूरी तरह खुल जाती है.
वानखेड़े स्टेडियम में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In ODI Cricket At Wankhede Stadium?)
वानखेड़े स्टेडियम में यदि एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें कोई यहां पर हमें पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती है वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 1 दिन से क्रिकेट में 25 मुकाबले खेले गए हैं|
इस स्टेडियम के ऊपर एकदिवसीय क्रिकेट में पहली पारी का उच्चतम स्कोर 240 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का उच्चतम स्कोर 207 रन रहा है इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 438 रन 4 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने बनाए थे|
वही इस टीम का लोएस्ट स्कोर 115/10 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच में खेला गया था तब बांग्लादेश की टीम 115 रन पर ऑल आउट हो गई थी |
वानखेड़े स्टेडियम में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In ODI Cricket At Wankhede Stadium?)
वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर ओ डी आई क्रिकेट में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती ही नजर आती है .
हालांकि पहले 10 ओवर में गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ती है लेकिन जैसे-जैसे पीछे खुलती जाती है यहां पर गेंदबाजों को मदद मिलती ही नजर आती है|
पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में यहां पर स्पिनर को अधिक लाभ मिलता है क्योंकि पिच अंदर दरार आ जाती है, जिससे गेंदबाज को अधिक स्विंग मिलती है ।
Wankhede Stadium ODI Toss Factor
एकदिवसीय क्रिकेट में वानखेडे स्टेडियम के ऊपर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि यहां पर दूसरी पारी में गेंदबाजी में अधिक मदद मिलती है.
इस स्टेडियम पर खेले गए 25 एकदिवसीय मुकाबलों में 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वही 13 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है
Wankhede Stadium ODI STATS
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में अब तक 28 वनडे मुकाबले खेले गए हैं|
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 238 रन रहा है|
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 201 रन रहा है |
- वानखेड़े स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन रहा था |
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर वनडे क्रिकेट में 79 रन रहा था यह मुकाबला भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच में खेला गया था|
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में Highest score chased 284/4 (49 Ov) by NZ vs IND रहा है|
- वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में Lowest score defended 192/9 (50 Ov) by WI vs IND रहा है|
Wankhede Stadium Pitch Report In TEST Cricket
वानखेड़े स्टेडियम में अगर टेस्ट क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट में पहले शुरू के 2 दिन में बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, यही कारण है कि जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में यहां पर पहुंचती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है|
इसके बाद 2 दिन के बाद इसे पिच से स्पिनर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है, और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते चले जाते हैं ।
वानखेड़े स्टेडियम में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In Test Cricket At Wankhede Stadium?)
वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर 27 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें पहली पारी का औसतन स्कोर 340 रन रहा है |
दूसरी पारी का औसतन स्कोर 335 रन रहा है, तीसरी पारी का औसत स्कोर 205 रन रहा है चौथी पारी का औसतन स्कोर 131 रन रहा है ।
जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आती है इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर 631 रन 10 विकेट के नुकसान पर रहा है|
यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था जहां पर भारत की टीम ने 631 रन बनाए थे|
वही स्टेडियम के ऊपर सबसे कम स्कोर 62 /10 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच में खेला गया था जहां पर न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई थी|
वानखेड़े स्टेडियम में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In Test Cricket At The Wankhede Stadium?)
वानखेड़े स्टेडियम में यदि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर शुरू के 2 दिन में गेंदबाजों को कोई भी मदद नहीं मिलती है लेकिन तीसरे दिन के बाद यहां पर गेंदबाज गेम में आने लगते हैं और उनको वानखेड़े की पिच से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है.
तीसरे दिन इस पिच के ऊपर हमें अधिक दरारे देखने को मिलती है, जिससे स्पिनर गेंदबाज को भी अच्छा सपोर्ट मिलता है।
Wankhede Stadium TEST Toss Factor
वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि बल्लेबाज पहले और दूसरे दिन रहने वाली पिच का फायदा उठाना चाहते हैं |
वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए 27 टेस्ट मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 बार जीती है , वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 8 बार जीती है |
IPL 2023 Wankhede Stadium, Mumbai Schedule
Date | TIME | Match Details |
---|---|---|
Apr 8, 2023 |
7.30PM
|
MI vs CSK, 12th IPL |
Apr 16, 2023 | 3.30PM | MI vs KKR, 22nd IPL |
Apr 22, 2023 |
7.30PM
|
MI vs PBKS, 31st IPL |
Apr 30, 2023 |
7.30PM
|
MI vs RR, 42nd IPL |
May 9, 2023 |
7.30PM
|
MI vs RCB, 54th IPL |
May 12, 2023 |
7.30PM
|
MI vs GT, 57th IPL |
May 21, 2023 |
3.30PM
|
MI vs SRH, 69th IPL |
Wankhede Stadium के बारे में पूरी जानकारी | Complete Information About Wankhede Stadium
वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम भारत का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, भारतीय क्रिकेट की इस मैदान के साथ कई यादें जुड़ी हुई है, और भारत के लिए वानखेड़े स्टेडियम लकी स्टेडियम की है|
Wankhede Stadium ,Mumbai Pitch Report ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL
Stadium name | Wankhede Stadium |
---|---|
Owner | Mumbai Cricket Association |
End Names | : Garware Pavilion End, Tata End |
Home Team | : Mumbai Indians |
Establishment | : 1974 |
Seating Capacity | : 45000 |
Hospitality Box Capacity | : 254 |
Media Conf Hall Capacity | : 150 |
Playing Area | : 19310 sq. yards |
Floodlights | : 4 |
Sachin Tendulkar Stand | : 13338 |
Sunil Gavaskar Capacity | : 4450 |
Vithal Divecha Capacity | : 3030 |
MCA Pavilion Capacity | : 1634 |
Garware Pavilion | : 4588 |
Vijay Merchant | : 4052 |
Grand Stand | : 980 |
Boxes | : 1116 |
First Test | India v West Indies – Jan 23-29, 1975 |
First ODI | India v Sri Lanka – Jan 17, 1987 |
First T20 |
India v England – Dec 22, 2012 |
Arrive Wankede Stadium | |
Airport | : 27 Kms |
Railway | : Churchgate Station (0.25 Km) |
Local Transport | : Railways, Buses, Taxis |
Landmark | : Brabourne Stadium,Air India Bulding, Mantralaya Bulding |
वानखेड़े स्टेडियम का इतिहास (History Of Wankhede Stadium)
मुंबई के क्रिकेट स्टेडियम वानखेडे स्टेडियम का निर्माण 1974 में किया गया था इस स्टेडियम का नाम वानखेडे एसोसिएशन के अध्यक्ष बैरिस्टर शेषराव कृष्णराव वानखेड़े के नाम पर रखा गया था जो एक मशहूर क्रिकेटर थे|
वही इस क्रिकेट स्टेडियम के ओनर भी शेषराव कृष्णराव वानखेड़े ही है. . वानखेड़े स्टेडियम से पहले मुंबई में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड और Brabourne Stadium जैसे ग्राउंड मौजूद थे लेकिन दोनों के बीच में कुछ समय बीसीसीआई के मनमुटाव को लेकर नए स्टेडियम का निर्माण किया गया।
हालांकि साल 2011 तक मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम भारत के किसी भी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए मान्य नहीं था |
लेकिन साल 2011 वर्ल्ड कप से पहले इस मैदान को पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया गया और इसे इंटरनेशनल डोमेस्टिक मैचों के लिए मंजूरी दे दी गई |
Wankhede Stadium Capacity
वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम कि अगर कैपेसिटी की बात करें, को यही स्टेडियम भारत का सबसे पॉपुलर स्टेडियमों में से एक है लेकिन यह स्टेडियम दुनिया के सबसे छोटे स्टेडियम में आता है|
इस स्टेडियम की कैपेसिटी साल 2011 से पहले 45000 थी लेकिन साल 2011 में इस स्टेडियम को पुनर्निर्माण किया गया, तब इस स्टेडियम की कैपेसिटी 33,108 ही रह गई|
वर्तमान में इस स्टेडियम की कैपेसिटी 33,108 है जहां पर लगभग 30000 दर्शक आसानी से मैच का आनंद ले सकते हैं|
Wankhede Stadium Location
वानखेडे स्टेडियम कि अगर लोकेशन की बात करें तो यही स्टेडियम मुंबई के Vinoo Mankad Rd, Churchgate, Mumbai, Maharashtra 400020 मैं स्थित है वहीं से स्टेडियम की मुंबई एयरपोर्ट से 27 किलोमीटर की दूरी है|
स्टेडियम मुंबई रेलवे स्टेशन से Churchgate Station (0.25 Km) दूरी पर स्थित है. वही यही स्टेडियम मुंबई के : Brabourne Stadium, Air India Bulding, Mantralaya Bulding के पास स्थित है|
Wankhede Stadium Stadium Stands With Capacity
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हमें कई स्टैंड दिखाई देते हैं जो भारत के पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं, इनमें मशहूर सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेटरों का नाम मौजूद है ।
इस स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड में 13338 दर्शकों की क्षमता है वही सुनील गावस्कर स्टैंड में 4450 दर्शकों की क्षमता है
- Sunil Gavaskar Stand
- नॉर्थ स्टैंड
- विजय मर्चेंट स्टैंड
- सचिन तेंदुलकर स्टैंड
- एमसीए स्टैंड
- विठ्ठल दिवेचा स्टैंड
- गरवारे स्टैंड
- ग्रैंड स्टैंड
Wankhede Stadium Boundary Length
वानखेड़े स्टेडियम की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की 70 मीटर की बाउंड्री देखने को मिलती है,इस स्टेडियम की सबसे छोटी बावड़ी 64 मीटर की है वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 82.29 मीटर लंबी है|
Wankhede Stadium First Match
Wankhede Stadium First Test
वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 23 जनवरी 1975 को खेला गया था |
Wankhede Stadium First ODI
वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में 17 जनवरी 1986 को खेला गया था |
Wankhede Stadium First T20
वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर पहला T20 मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 22 सितंबर 2012 को खेला गया था |