तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography in Hindi

Contents show

तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography in Hindi

तिलक वर्मा का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, परिवार, हाइट, आईपीएल टीम, पिता, फेसबुक, टि्वटर, पेरेंट्स ,करंट टीम [ Tilak Varma Biography in Hindi] (Cricketer, Age, Family, Height, IPL Team ,Born , Father, Batting , Facebook, Twitter, Parents, Current Team)

तिलक वर्मा एक भारतीय युवा, और भारत के आगे आने वाले चमकते हुए सितारे हैं , तिलक वर्मा ने बहुत ही छोटी उम्र में भारतीय क्रिकेट में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है, तिलक वर्मा लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं साथ ही वह शानदार अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं|

तिलक वर्मा ने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद के साथ की थी, साल 2022 में तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला|

यहां पर तिलक वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने साल 2022 में सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया, साल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद 2030 में वह एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम में खेलते हुए नजर आने वाले हैं|

Tilak Varma Biography in Hindi

Full Name Namboori Thakur Tilak Varma
Nick Name Tilak
Date of Birth November 08, 2002
Birth Place Hyderabad, Andhra Pradesh
Zodiac Sign Scorpio
Education
School : Will Update Soon
Religion Hindu
Nationality Indian
Martial Status Unmarried
Family
Father  – Namboori Nagaraju
Girlfriend Unknown
Profession Cricketer
Role Batsman
Batting Style Left Handed Bat
Bowling Style Right-arm off-break
Teams Played
  • Mumbai Indians, India Under-19,
  • Hyderabad, India Red Under-19,
  • India B Under-19, Hyderabad U-19
Favourite Cricketer Suresh Raina
Coach Salam Bayash

तिलक वर्मा कौन हैं? (Who is Tilak Verma?)

तिलक वर्मा एक भारतीय युवा, और भारत के आगे आने वाले चमकते हुए सितारे हैं , तिलक वर्मा ने बहुत ही छोटी उम्र में भारतीय क्रिकेट में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है|

तिलक वर्मा लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं साथ ही वह शानदार अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, तिलक वर्मा ने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद के साथ की थी|

साल 2022 में तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला, यहां पर तिलक वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने साल 2022 में सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया, साल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद 2030 में वह एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम में खेलते हुए नजर आने वाले हैं|

तिलक वर्मा का जन्म (Birth of Tilak Verma)

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद आंध्र प्रदेश में हुआ था तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था |

वर्तमान में तिलक वर्मा की उम्र 20 वर्ष है, तिलक वर्मा का जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था, तिलक वर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं साथ ही वह पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं|

तिलक वर्मा की उम्र कितनी है? (How old is Tilak Verma?)

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में तिलक वर्मा की उम्र 20 वर्ष है

तिलक वर्मा की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Tilak Verma?)

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में तिलक वर्मा की उम्र 20 वर्ष है

तिलक वर्मा का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Tilak Verma?)

तिलक वर्मा का जर्सी नंबर 9 है|

तिलक वर्मा का परिवार (Family of Tilak Verma)

तिलक वर्मा का परिवार हैदराबाद से संबंध रखता है साथ ही उनका परिवार एक मध्यवर्ती परिवार है, हालांकि शुरू से ही तिलक वर्मा को अपने परिवार से काफी अच्छा सपोर्ट मिला है|

तिलक वर्मा के पिताजी का नाम नंबूरी नागराजू जो एक इलेक्ट्रिशियन है, तिलक वर्मा की माता जी का नाम गायत्री देवी है जो कि एक ग्रहणी है वही तरफ वर्मा के एक बड़ा भाई (तरुण वर्मा) भी है|

आपको जानकारी के लिए बता दें कि तिलक वर्मा के परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि वह अपने बेटे तिलक वर्मा का क्रिकेट खेलने का सपना पूरा नहीं कर सकते थे |

वह उनका खर्चा नहीं उठा सकते थे, लेकिन तिलक वर्मा के खेलने के जरूर और उनके टैलेंट को देखते हुए उनकी सारी क्रिकेट कोचिंग का खर्चा दक्षिणपूर्वी के कोच सलाम बयाश ने उठा लिया|

तिलक वर्मा की शिक्षा (Education of Tilak Verma)

तिलक वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और अपनी कॉलेज की पूरी शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी कि यदि तिलक वर्मा के क्रिकेट कोचिंग की बात करें तो उन्होंने अपनी शिक्षा हैदराबाद के मशहूर कोच सलाम बयाश से प्राप्त की|

तिलक वर्मा को एक बड़ा क्रिकेटर बनाने में सलाम बयाश का बड़ा हाथ रहा है, तिलक वर्मा के पिताजी तिलक वर्मा के क्रिकेट खेलने का खर्चा नहीं उठा सकते थे लेकिन तिलक वर्मा के टैलेंट और उनके खेलने के जज्बे को देखते हुए सलाम बयाश तिलक वर्मा का पूरा खर्चा उठाया है उन्हें रहने खाने की सभी व्यवस्था नहीं है, तिलक वर्मा आज भी अपने कोच का शुक्रिया अदा करते हैं.

अपनी आर्थिक स्थिति के ऊपर तिलक वर्मा बयान देते हुए कहते हैं कि मेरे परिवार और मेरे पिताजी की इनकम इतनी नहीं थी कि वह मुझे और मेरे भाई की पढ़ाई का खर्चा उठा सकें और मुझे क्रिकेट सीखने के लिए भेज सकें, मेरे पास अभी तक भी कर नहीं है आई पी एल 2022 में मुझे जो भी राशि मिलेगी मैं सबसे पहले अपने परिवार के लिए घर बनाऊंगा
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि “मैं आज जो कुछ भी हूं अपने कोच सलाम सर की वजह से हूं।”

तिलक वर्मा का करियर (Career of Tilak Verma)

तिलक वर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में कर दी थी हालांकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें शुरू में सपोर्ट नहीं मिला लेकिन तिलक वर्मा के टैलेंट और खेलने के जज्बे को देखकर उनका पूरा खेलने का पूरा खर्चा सलाम बयाश ने उठाया जो कि उनके कोच है|

उनके कोच मैं तिलक वर्मा को बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, तिलक वर्मा की क्रिकेट एकेडमी उनके घर से काफी दूर थी जिसके कारण उनके पिताजी ने लेकर जाया करते थे |

तिलक वर्मा वहां पर रात में भी प्रैक्टिस करते रहते थे, तिलक वर्मा सुरेश रैना के बड़े रहे हैं वह सुरेश वर्मा की तरह ऑल राउंडर बनना चाहते थे, और यह सपना उनका पूरा हो गया तिलक वर्मा एक शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी करना जानते हैं|

तिलक वर्मा का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Tilak Verma)

  • तिलक वर्मा ने 30 दिसंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।
  • तिलक वर्मा ने 28 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए अपना T20 डेब्यू किया था|
  • 28 सितंबर 2019 को तिलक वर्मा ने विजय हरजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था|
  •  तिलक वर्मा ने अंडर सिक्सटीन के एक मैच के दौरान अपने टूटे हुए बल्ले से शतक लगाया था क्योंकि उनके पास बैठ खरीदने के लिए इतने पैसे नहीं थे.

 तिलक वर्मा का अंडर-19 वर्ल्ड कप (Tilak Verma’s Under-19 World Cup)

तिलक वर्मा साल 2020 में हुई अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे हालांकि इस वर्ल्ड कप के दौरान तिलक वर्मा का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में मात्र 86 रन बनाई|

तिलक वर्मा डेब्यू (Tilak Varma Debut)

प्रारूप डेब्यू
फर्स्ट क्लास Hyderabad vs Andhra- dec 30, 2018 –
लिस्ट ए डेब्यू Hyderabad vs Saurashtra – sept 28, 2019
टी-20 डेब्यू Hyderabad vs Services – feb 28, 2019

तिलक वर्मा का आईपीएल करियर (IPL career of Tilak Verma)

तिलक वर्मा के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा को साल 2022 में आईपीएल ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 .70 करोड रुपए ने अपनी टीम में शामिल कर लिया, जो कि एक बहुत बड़ी प्राइस थी क्योंकि तिलक वर्मा ने अभी तक कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला था और ना ही कोई आईपीएल का मुकाबला खेला था|

आई पी एल 2022 में 14 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 397 रन बनाई जहां पर उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए, इसके बाद आई पी एल 2023 ऑप्शन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने तिलक वर्मा को रिटर्न कर लिया|

तिलक वर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Tilak Verma)

तिलक वर्मा को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे|

तिलक वर्मा का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (tilak verma t20 international cricket career)

तिलक वर्मा को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे|

तिलक वर्मा का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (odi international cricket career of tilak verma)

तिलक वर्मा को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे|

तिलक वर्मा का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Tilak Verma test international cricket career)

तिलक वर्मा को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेट फॉर्मेट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन वह कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे|

तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड ( Tilak Verma’s girlfriend )

तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी हमें कोई भी जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने कभी इस बात का जिक्र किया है |

तिलक वर्मा की नेट वर्थ (tilak verma net worth)

तिलक वर्मा की टोटल नेट वर्थ लगभग 5 cr रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में ₹1.2 cr कमाते हैं|

तिलक वर्मा FAQ

तिलक वर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद आंध्र प्रदेश में हुआ था तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था |

तिलक वर्मा की उम्र कितनी है? (How old is Tilak Verma?)

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में तिलक वर्मा की उम्र 20 वर्ष है

तिलक वर्मा की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Tilak Verma?)

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था वर्तमान में तिलक वर्मा की उम्र 20 वर्ष है

तिलक वर्मा का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Tilak Verma?)

तिलक वर्मा का जर्सी नंबर 9 है|

Leave a Comment