Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी

Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी

Table of Contents

Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी

Sydney Cricket Ground ऑस्ट्रेलिया की पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड में से एक है जिसने सामान्यतः टेस्ट क्रिकेट वनडे क्रिकेट 20-20 क्रिकेट खेला जाता है साथ ही इसमें क्रिकेट के अलावा ऑस्ट्रेलियाई रुलेस फुटबॉल, रग्बी लीग फुटबॉल, रग्बी यूनियन और एसोसिएशन फुटबॉल जैसे खेल खेले जाते हैं|

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1848 में हुई थी यानी कि आज से 174 साल पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना क्यों हुई थी|

 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास (History of Sydney Cricket Ground)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास काफी पुराना रहा है इस स्टेडियम के निर्माण का कार्य 1811 में न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर, लचलन मैक्वेरी के द्वारा कर दी गई थी इसके बाद लगातार इस स्टेडियम में बदलाव किए गए |

जिसके बाद इस स्टेडियम में अब तक कई बदलाव किए जा चुके हैं , और इस स्टेडियम में 1811 के बाद में कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है तथा दर्शकों को काश रूप से सुविधा देने की कोशिश की गई है|

Sydney Cricket Ground Capacity & Size | sydney cricket ground boundary length

Sydney Cricket Ground Capacity & Size बात करें तो इस स्टेडियम की कैपेसिटी 48000 है यानी कि इसमें 48000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं वही इस स्टेडियम की लंबाई और चौड़ाई की बात करें तो यह 156 मीटर लंबा , 154 मीटर चौड़ा है|

Sydney Cricket Ground Pitch Report | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट स्टेडियम कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच मानी जाती है यहां पर बल्लेबाज हमेशा वापसी करते हुए नजर भी आते हैं साथ ही अगर गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजी जरूर पास नहीं रहती है लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता जाता है यहां पर स्पीड और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिल सकती है|

 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है? (What is the pitch at Sydney Cricket Ground for batting?)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है यहां पर गेम आसानी से bat पर आती है |

जिससे बल्लेबाज को आसानी से रन प्राप्त हो सकते हैं, साथ ही यहां पर खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज के लिए भी यह पीछे एक वरदान पिच होती है ,इस पिच पर हमेशा बल्लेबाज वापसी करने की सोचता है|

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड टेस्ट की बात करें तो यहां पर पहली पारी का स्कोर 318 रन होता है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 252 रन होता है यानी कि इससे साफ है कि जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता जाता है यह होती जाती है, और बल्लेबाजों को कम सपोर्ट और गेंदबाजों को अधिक सपोर्ट मिलता जाता है|

वहीं अगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक दिवसीय क्रिकेट की बात करें तो यहां पर पहली पारी का उच्चतम स्कोर 223 रन वहीं दूसरी पारी का स्कोर 189 रन है, यानी की दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है जिसके कारण बल्लेबाजी करने में मुश्किलों का सामना होता है |

वही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में T20 क्रिकेट में पहली पारी का ऑप्शन इसको 160 वहीं दूसरी पारी का स्कोर 140 रन रहता है|

 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है? (What is the pitch at Sydney Cricket Ground for bowling?)

जैसा कि हम आपको पहले ही ऊपर बता चुके हैं कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए एक शानदार पीस है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां पर केवल बल्लेबाजी ही चलती है|

जहां पर बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी काफी अच्छी रहती है. लेकिन शुरुआत में बल्लेबाजों को सपोर्ट मिलता है लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता चला जाता है यहां पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों को कुछ अतिरिक्त गति और उछाल मिलता हुआ नजर आता है और जैसे-जैसे गेम आगे चलता जाता है यहां पर इस स्पिनर को अतिरिक्त टर्न मिलता हुआ नजर आता है|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Sydney Cricket Ground Test Stats and record

Total matches 110
Matches won batting first 47
Matches won bowling first 41
Average 1st Inns scores 318
Average 2nd Inns scores 312
Average 3rd Inns scores 252
Average 4th Inns scores 171
Highest total recorded 705/7 (187.3 Ov) by IND vs AUS
Lowest total recorded 42/10 (37.3 Ov) by AUS vs ENG

Sydney Cricket Ground ODI Stats and record

Total matches 161
Matches won batting first 91
Matches won bowling first 63
Average 1st Inns scores 223
Average 2nd Inns scores 189
Highest total recorded 408/5 (50 Ov) by RSA vs WI
Lowest total recorded 63/10 (25.5 Ov) by IND vs AUS
Highest score chased 334/8 (49.2 Ov) by AUS vs ENG
Lowest score defended 101/9 (30 Ov) by AUS vs WI

Sydney Cricket Ground T20 Stats and record

Total matches 12
Matches won batting first 6
Matches won bowling first 5
Average 1st Inns scores 160
Average 2nd Inns scores 140
Highest total recorded 221/5 (20 Ov) by AUS vs ENG
Highest score chased 200/3 (20 Ov) by IND vs AUS
Lowest score defended 134/5 (20 Ov) by AUSW vs RSAW

Sydney Cricket Ground map

Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी
Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी

 

Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी
Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी

 

Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी
Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी

 

Sydney Cricket Ground Ticket Prices

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड अगर टिकट प्राइस की बात करें तो यहां पर टिकट प्राइस अलग-अलग प्रकार की सिचुएशंस के अनुसार अलग-अलग होती है | यहां पर बच्चों की टिकट $5 में जबकि एडल्ट भी टिकट $20 में होती है टिकट की प्राइस टूर्नामेंट, फाइनल,सेमीफाइनल मुकाबले, फैसिलिटी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है|

sydney cricket ground ticket booking

अगर आप सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं|
https://premier.ticketek.com.au/shows/show.aspx?sh=SCGT
https://www.cricket.com.au/tickets
https://www.sydneycricketground.com.au/events

IPL 2023 All Stadium & Pitch Report & Record

  1. M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report 
  2. Sawai Mansingh Stadium Pitch Report
  3. Mohali Cricket Stadium Pitch Report
  4. M.A Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report 
  5. Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Pitch Report
  6. Visakhapatnam cricket Stadium Pitch Report
  7. Wankhede Stadium Pitch Report
  8. Narendra Modi Stadium Pitch Report 
  9. Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report
  10. Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report
  11. ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW PITCH REPORT
  12. Narendra Modi Stadium Pitch Report
  13. Today Match Pitch Report In Hindi

 

Follow on Google News
4.5/5