SuperSport Park, Centurion Pitch Report In Hindi |SuperSport Park, Centurion पिच रिपोर्ट इन हिंदी
SuperSport Park Centurion साउथ अफ्रीका का एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1980 के दशक में बना हुआ,SuperSport Park Centurion को मुख्य रूप से सुपरस्पोर्ट पार्क के नाम से भी जाना जाता है|
यह क्रिकेट स्टेडियम सेंचुरियन, गौतेंग , दक्षिण अफ्रीका में स्थित है साथ ही यह साउथ अफ्रीका की टाइटन्स क्रिकेट टीम टीम का होम ग्राउंड भी है|
SuperSport Park, Centurion Capacity
SuperSport Park Centurion क्रिकेट ग्राउंड की अगर दर्शकों की कुल क्षमता की बात करें तो यहां पर 22000 दर्शक बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं इसके अलावा इस स्टेडियम में Pavilion End, Hennops River End देखने को मिलते हैं|
SuperSport Park, Centurion Location
283 West Ave, Die Hoewes, Centurion, 0046, South Africa
SuperSport Park, Centurion first match
SuperSport Park, Centurion First Test
SuperSport Park, Centurion पर पहला टेस्ट मुकाबला दक्षिण अफ्रीका VS इंगलैंड के बीच में 16-20 नवंबर 1995 को खेला गया था|
SuperSport Park, Centurion First ODI
SuperSport Park, Centurion के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका VS भारत के बीच में 11 दिसंबर 1992 को खेला गया था |
SuperSport Park, Centurion First T20
SuperSport Park, Centurion के ऊपर पहला T20 मुकाबला दक्षिण अफ्रीका VS ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था यह मुकाबला टी20 मैच 29 मार्च 2009 को खेला गया था |
SuperSport Park, Centurion Pitch Report in hindi
SuperSport Park, Centurion कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर पिच की बात करें तो यहां पर अक्सर बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |
जहां पर अक्सर दर्शक एक बड़े स्कोर की उम्मीद रखते हैं , हालांकि यहां पर शुरुआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को काफी स्विंग मिलता हुआ नजर आते हैं |
यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो वह सफल साबित हो सकते हैं हालांकि यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है|
SuperSport Park, Centurion Pitch Report in T20 Cricket
SuperSport Park, Centurion कि अगर T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर T20 क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाजों को काफी अच्छा एडवांटेज मिलता है साथ ही हमें यहां पर काफी बड़े-बड़े T20 स्कोर भी देखने को मिले हैं |
t20 क्रिकेट में यहां पर बल्लेबाज काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, हालांकि शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज को तेज गेंदबाजों से सतर्क रहकर खेलने की आवश्यकता है|
SuperSport Park, Centurion में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at SuperSport Park, Centurion ?)
SuperSport Park, Centurion पर अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 172 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 151 रन रहा है |
इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए सभी टी-20 मुकाबलों में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 241/6 (20 Ov) रहा था|
इन सभी रिपोर्ट को मध्य नजर रखते हुए बिल्कुल साफ है कि यहां पर T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|
SuperSport Park, Centurion में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at SuperSport Park, Centurion ?)
SuperSport Park, Centurion की पिच एक बल्लेबाजी पिच है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यहां पर गेंदबाजों को सपोर्ट नहीं मिलता है यहां पर अक्सर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं|
SuperSport Park, Centurion T20 Toss Factor
T20 क्रिकेट में यहां पर जो भी टीम TOSS जीती है, वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है यहां पर अब तक खेले गए 14 की 20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आठ बार मुकाबले जीते |
SuperSport Park, Centurion T20 STATS
Total matches | 14 |
Matches won batting first | 8 |
Matches won bowling first | 5 |
Average 1st Inns scores | 172 |
Average 2nd Inns scores | 151 |
Highest total recorded | 241/6 (20 Ov) by RSA vs ENG |
Lowest total recorded | 100/10 (12.2 Ov) by RSA vs PAK |
Highest score chased | 226/5 (19.1 Ov) by ENG vs RSA |
Lowest score defended | 126/5 (10 Ov) by RSA vs SL |
SuperSport Park, Centurion Pitch Report in ODI Cricket
SuperSport Park, Centurion मैं यदि वनडे क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो जहां पर पिक से वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है लेकिन यहां पर वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है यहां पर गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों को तो सपोर्ट मिलता है साथ ही मिडिल ओवर में स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |
SuperSport Park, Centurion में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at SuperSport Park, Centurion ?)
SuperSport Park, Centurion मैं यदि वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है हालांकि यहां पर अब तक खेले गए 34 वनडे मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 244 रन रहा है |
वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 206 रन रहा है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए सभी वनडे मुकाबलों में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 392/6 (50 Ov) रहा है|
SuperSport Park, Centurion में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at SuperSport Park, Centurion ?)
SuperSport Park, Centurion की पिच एक बल्लेबाजी पिच है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यहां पर गेंदबाजों को सपोर्ट नहीं मिलता है |
यहां पर अक्सर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं|
SuperSport Park, Centurion ODI Toss Factor
SuperSport Park, Centurion पर वनडे क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना काफी अच्छा विकल्प होता है रिकॉर्ड के मुताबिक यहां पर अब तक खेले गए 64 मुकाबलों में 25 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 35 बार मुकाबले जीते हैं|
SuperSport Park, Centurion ODI STATS
Total matches | 64 |
Matches won batting first | 25 |
Matches won bowling first | 35 |
Average 1st Inns scores | 244 |
Average 2nd Inns scores | 206 |
Highest total recorded | 392/6 (50 Ov) by RSA vs PAK |
Lowest total recorded | 117/10 (46 Ov) by INDW vs AUSW |
Highest score chased | 319/3 (46.2 Ov) by RSA vs ENG |
Lowest score defended | 198/10 (44.3 Ov) by AFRICAXI vs ASIAXI |
SuperSport Park, Centurion Pitch Report in TEST Cricket
SuperSport Park, Centurion टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है यहां पर बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए काफी आसान होता है वही यहां पर खेल के 5 दिन हमें समान रुप की पिच दिखाई देती है साथ ही यहां पर स्पिनर और तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती ही नजर आती है|
SuperSport Park, Centurion में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at SuperSport Park, Centurion ?)
SuperSport Park, Centurion पर यदि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें अच्छी बल्लेबाजी और टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छे स्कोर देखने को मिलते हैं यहां पर अब तक खेले गए 28 टेस्ट मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 329 रन रहा है |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 316 रन रहा है तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 230 रन रहा है चौथी पारी का एवरेज स्कोर 162 रन रहा है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए सभी टेस्ट मुकाबलों में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम के बीच में हुए एक टेस्ट मुकाबले के दौरान 621/10 (142.1 Ov) रहा था |
SuperSport Park, Centurion में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the SuperSport Park, Centurion ?)
SuperSport Park, Centurion पर टेस्ट क्रिकेट में काफी हाईएस्ट स्कोर देखने को मिले हैं, जहां पर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को कम सपोर्ट मिलता है लेकिन इस स्पिनर गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|
SuperSport Park, Centurion TEST Toss Factor
SuperSport Park, Centurion के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
SuperSport Park, Centurion TEST STATS
Total matches | 28 |
Matches won batting first | 13 |
Matches won bowling first | 11 |
Average 1st Inns scores | 329 |
Average 2nd Inns scores | 316 |
Average 3rd Inns scores | 230 |
Average 4th Inns scores | 162 |
Highest total recorded | 621/10 (142.1 Ov) by RSA vs SL |
Lowest total recorded | 101/10 (34.4 Ov) by ENG vs RSA |