Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय Dhaka क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी
इस दौरान दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबले 21 सितंबर को खेला गया था जहां पर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया था लेकिन दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को 86 रन से हराया था|
वही दोनों टीमों के बीच 26 सितंबर को निर्णायक मुकाबला खेला जाने वाला है यदि यह मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम जीती है तो वह इस वनडे सीरीज को अपने नाम कर लेगी वहीं बांग्लादेश की टीम की पूरी कोशिश इस मुकाबला को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की होगी.
दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला बांग्लादेश शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका के में खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबले दोपहर के 1:30 से शुरू होने वाला है|
Shere Bangla National Stadium, Dhaka राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है, जो बांग्लादेश के मीरपुर में स्थित है इस स्टेडियम को मीरपुर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, वही स्टेडियम को ढाका क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है जय स्टेडियम बांग्लादेश के मीरपुर ढाका में स्थित है|
History of Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium
स्टेडियम का नाम बंगाल के राजनेता बंगाली राजनेता एके फजलुल हक के नाम पर रखा गया था जिसे बाद में शेर-ए-बांग्ला (“बंगाल का टाइगर”) बदल दिया गया इस स्टेडियम का निर्माण साल 2006 में किया गया था.
यह स्टेडियम 1980 में मुख्य रूप से क्रिकेट के लिए बनाया गया था जहां पर क्रिकेट के कई बड़े मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन पहली बारिश में दिसंबर 2006 में क्रिकेट स्टेडियम के रूप में स्थानांतरण कर दिया गया.
इस स्टेडियम के अंदर से 2011 विश्व कप , 2012 और 2014 एशिया कप , 2016 एशिया कप ,बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) ,2014 आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 और महिला विश्व ट्वेंटी-20 के फाइनल जैसे कई बड़े आईसीसी के टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं इसके अलावा इसी स्टेडियम में और भी कई बड़े मुकाबले खेले जा चुके हैं|
Dhaka Cricket Stadium Opening Match
पहला टेस्ट | 25–27 मई 2007: बांग्लादेश बनाम भारत |
---|---|
पहला वनडे | 8 मार्च 2006: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे |
पहला टी20ई | 11 अक्टूबर 2011: बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज |
पहला वनडे | 17 फरवरी 2009: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका |
पहला मटी20ई | 11 सितंबर 2012: बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका |
Shere Bangla Dhaka Cricket Stadium Capacity
Shere Bangla National Stadium, Dhaka के कुल कैपेसिटी की बात करें तो इसी स्टेडियम में एक साथ 26000 दर्शक बैठकर क्रिकेट का मुकाबला देख सकते हैं इसके अलावा इस स्टेडियम में कई अन्य फैसिलिटी में मौजूद है|
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium Size and Boundary Length
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium का क्षेत्रफल 186 मीटर X 136 मीटर है।) है, तथा इस स्टेडियम की Surface Synthetic stabilized turf से निर्मित है|
Shere Bangla National Cricket Stadium Pitch Report
Shere Bangla National Stadium, Dhaka अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां के स्टेडियम की पिच स्लो है, जिसके कारण यहां पर अक्सर स्पिनर गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है.
हालांकि यहां पर शुरुआत की और उन्हें तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलता हुआ नजर आता है लेकिन जैसे जैसे मैं आगे बढ़ता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं.
हालांकि यहां पर बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ा संभल कर चलना होता है लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता है, लेकिन यहां पर बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों से खेलना होता है, यहां पर बल्लेबाज अक्सर तेज गेंदबाजों को टारगेट करते हुए नजर आते हैं|
शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय Dhaka क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाजी कैसी रहेगी ? (How the batting going at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium Dhaka cricket stadium?)
Shere Bangla National Stadium, Dhaka पर अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर शुरुआत में बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करने में थोड़ी कठिनाई आती है.
क्योंकि यहां पर शुरू में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे वैसे बल्लेबाज तेज गेंदबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं.
लेकिन जैसे ही बीच के ओवर में स्पिनर आते हैं वह फिर बल्लेबाजों को परेशान करते हैं और अक्सर स्पिन गेंदबाज इस पिच पर शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|
शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय Dhaka क्रिकेट स्टेडियम पर गेंदबाजी कैसी रहेगी ? (How will the bowling be at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium Dhaka?)
Shere Bangla National Stadium, Dhaka मैं अगर गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, साथ ही यहां पर तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में अच्छे मूवमेंट के कारण विकेट लेने में कामयाब रहते हैं लेकिन यहां की धीमी पिच होने के कारण यहां पर अक्सर स्पिन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को सतर्क रहकर बल्लेबाजी करनी होती है|
Shere Bangla National Stadium, Dhaka में टॉस की भूमिका क्या रहती है ? (What is the role of the toss in Shere Bangla National Stadium, Dhaka?)
Shere Bangla National Stadium, Dhaka मैं जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि यहां पर स्कोर को चेंज करना बहुत आसान होता है|
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium Test Stata and Record
Total matches | 23 |
Matches won batting first | 12 |
Matches won bowling first | 8 |
Average 1st Inns scores | 341 |
Average 2nd Inns scores | 317 |
Average 3rd Inns scores | 231 |
Average 4th Inns scores | 180 |
Highest total recorded | 730/6 (187.5 Ov) by SL vs BAN |
Lowest total recorded | 87/10 (32 Ov) by BAN vs PAK |
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium ODI Stata and Record
Total matches | 113 |
Matches won batting first | 53 |
Matches won bowling first | 59 |
Average 1st Inns scores | 228 |
Average 2nd Inns scores | 197 |
Highest total recorded | 370/4 (50 Ov) by IND vs BAN |
Lowest total recorded | 58/10 (17.4 Ov) by BAN vs IND |
Highest score chased | 330/4 (47.5 Ov) by IND vs PAK |
Lowest score defended | 105/10 (25.3 Ov) by IND vs BAN |
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium t20 Stata and Record
Total matches | 59 |
Matches won batting first | 29 |
Matches won bowling first | 30 |
Average 1st Inns scores | 144 |
Average 2nd Inns scores | 124 |
Highest total recorded | 211/4 (20 Ov) by BAN vs WI |
Lowest total recorded | 60/10 (16.5 Ov) by NZ vs BAN |
Highest score chased | 194/4 (16.4 Ov) by SL vs BAN |
Lowest score defended | 127/9 (20 Ov) by BAN vs AUS |
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium map
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium Ticket Prices
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium , Perth अगर टिकट प्राइस की बात करें तो यहां पर टिकट प्राइस अलग-अलग प्रकार की सिचुएशंस के अनुसार अलग-अलग होती है |
यहां पर बच्चों की टिकट $5 में जबकि एडल्ट भी टिकट $20 में होती है टिकट की प्राइस टूर्नामेंट, फाइनल,सेमीफाइनल मुकाबले, फैसिलिटी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है|
Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium ticket booking
अगर आप Shere Bangla National, Dhaka Cricket Stadium , की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं|