Sharjah Cricket Stadium Pitch Report In Hindi |Sharjah Cricket Stadium पिच रिपोर्ट इन हिंदी
Sharjah Cricket Stadium संयुक्त अरब अमीरात में शारजाह में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम पर कई ऐतिहासिक और कई इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं|
इस स्टेडियम की शुरुआत 1980 में हुई थी तब से लेकर अब तक यहां पर कई महान खिलाड़ी खेल चुके हैं साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट, कई क्रिकेट लीग का आयोजन भी करवा चुका है, यह दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेट स्टेडियम में शामिल है |
Sharjah Cricket Stadium का इतिहास (History of Sharjah Cricket Stadium )
Sharjah Cricket Stadium की बात करें तो इस स्टेडियम का निर्माण 1980 में किया गया था लेकिन उस वक्त इसमें अधिक सुविधा ना होने के कारण उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नहीं खोला गया था|
लेकिन आगे आने वाले 2 वर्षों में इस स्टेडियम में कई बदलाव किए गए जिसके बाद 1982 में स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खोल दिया गया जहां पर अप्रैल 1984 में इस स्टेडियम में एशिया कप के पहले मैच से अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत की |
इसके अलावा इस स्टेडियम में साल 2021 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाता है वही स्टेडियम पर साल 2020 और साल 2021 में आईपीएल का आयोजन भी हो चुका है इसके अलावा इसमें दुबई प्रीमीयर लीग, और भी कई पाकिस्तान सुपर लीग के इवेंट हो चुके हैं|
Sharjah Cricket Stadium Capacity
Sharjah Cricket Stadium दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेट स्टेडियम में से एक है इस स्टेडियम में मात्र 16000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं साथ ही इसी स्टेडियम में हमें Pavilion End, Sharjah Club End देखने को मिलते हैं |
Sharjah Cricket Stadium Location
Sharjah Cricket Stadium Boundary Length
Sharjah Cricket Stadium की बाउंड्री लेंथ बहुत ही छोटी है, बाउंड्री लेंथ छोटी होने के कारण हमें यहां पर क्रिकेट मुकाबलों के दौरान बड़े-बड़े स्कोर भी देखने को मिलते हैं|
Sharjah Cricket Stadium की बाउंड्री लेंथ 62 metre boundaries in long on and 58 metre in straight. It has 65 metre boundary in mid wicket.
Sharjah Cricket Stadium first match
Sharjah Cricket Stadium First Test
Sharjah Cricket Stadium पर पहला टेस्ट मुकाबला पाकिस्तान vs वेस्ट इंडीज के बीच में 31 जनवरी – 4 फरवरी 2002 को खेला गया था|
Sharjah Cricket Stadium First ODI
Sharjah Cricket Stadium के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला पाकिस्तान vs श्रीलंका के बीच में 6 अप्रैल 1984 को खेला गया था |
Sharjah Cricket Stadium First T20
Sharjah Cricket Stadium के ऊपर पहला T20 मुकाबला अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 3 मार्च 2013 को खेला गया था |
Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in hindi
Sharjah Cricket Stadium कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर पिच से स्पिनर गेंदबाज को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है , अक्सर स्टेडियम पर तेज गर्मी होने के कारण वहां की पीछे की सतह काफी नरम रहती है जिससे पिच काफी धीमी हो जाती है और यह धीमी पिच अक्सर स्पिनर गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है|
जहां पर बल्लेबाज को टाइम करके अच्छे शॉट खेलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां पर गेंद बहुत नीचे और धीमी आती है|
बल्लेबाजों के लिए इस स्टेडियम का सबसे बड़ा एडवांटेज जहां की छोटी बाउंड्री है जिसका फायदा बल्लेबाज उठाते हुए नजर आते हैं|
यदि बल्लेबाज यहां पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो वह यहां की छोटी बाउंड्री का उपयोग कर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं|
Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in T20 Cricket
Sharjah Cricket Stadium कि यदि T20 क्रिकेट में बात करें तो यहां पर T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|
स्पिनर गेंदबाजों को अक्सर पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, वही बल्लेबाज की ट्वेंटी क्रिकेट में जहां पर छोटी बाउंड्रीका फायदा उठाकर आसानी से लंबे शॉट खेल सकता है|
Sharjah Cricket Stadium में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Sharjah Cricket Stadium ?)
Sharjah Cricket Stadium पर अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 की 20 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 141 रन रहा है |
वहीं दूसरी पारी का अरे जिसको 158 रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान की टीम में 215/6 (20 Ov) रन बनाए थे|
वही इस स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में लोएस्ट स्कोर 38/10 (10.4 Ov) by HK vs PAK रहा है इससे बिल्कुल साफ होता है कि जहां पर यदि कोई बल्लेबाज अच्छी तरीके से बल्लेबाजी करता है तो वह एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता है अन्यथा यहां पर स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं |
Sharjah Cricket Stadium में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Sharjah Cricket Stadium ?)
Sharjah Cricket Stadium पर अक्सर धीमी पिच होने के कारण स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है यहां पर बल्लेबाज को स्पिनर गेंदबाजों को खेलने में काफी परेशानी होती है क्योंकि यहां तक गेंद काफी नीचे और धीमी आती है|
Sharjah Cricket Stadium T20 Toss Factor
Sharjah Cricket Stadium पर जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 40 इस टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 22 मुकाबले जीते हैं वही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 18 बार मुकाबले जीते हैं |
Sharjah Cricket Stadium T20 STATS
Total matches | 16 |
Matches won batting first | 6 |
Matches won bowling first | 9 |
Average 1st Inns scores | 135 |
Average 2nd Inns scores | 130 |
Highest total recorded | 202/6 (20 Ov) by IND vs ENG |
Lowest total recorded | 99/10 (19.3 Ov) by RSAW vs NZW |
Highest score chased | 194/3 (19.4 Ov) by AUS vs IND |
Lowest score defended | 114/7 (20 Ov) by SLW vs RSAW |
Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in ODI Cricket
Sharjah Cricket Stadium दुनिया का एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर सबसे अधिक एक दिवसीय इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं|
Sharjah Cricket Stadium पर अब तक एक दिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में 252 से भी ज्यादा इंटरनेशनल वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं Sharjah Cricket Stadium पर यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है |
Sharjah Cricket Stadium में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Sharjah Cricket Stadium ?)
Sharjah Cricket Stadium पर वनडे क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर खेले गए 252 वनडे मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 223 रन रहा है|
वहीं दूसरी पारी का एवरेज इसको 191 लग रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट वनडे स्कोर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 364/7 (50 Ov) रहा था|
वहीं इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 54/10 (26.3 Ov) रहा था |
इन सभी वनडे रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए बिल्कुल स्पष्ट है कि जहां पर अक्सर बल्लेबाजों को पिच से काफी कम मदद मिलती ही नजर आती है |
Sharjah Cricket Stadium में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Sharjah Cricket Stadium ?)
Sharjah Cricket Stadium पर अक्सर धीमी पिच होने के कारण स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है .यहां पर बल्लेबाज को स्पिनर गेंदबाजों को खेलने में काफी परेशानी होती है क्योंकि यहां तक गेंद काफी नीचे और धीमी आती है|
Sharjah Cricket Stadium ODI Toss Factor
Sharjah Cricket Stadium पर जो भी टीम जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी कर सकती है यह उस टीम के खिलाड़ियों की स्ट्रेंथ पर निर्भर करता है|
वैसे इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 252 वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 132 मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 118 मुकाबले जीते है|
Sharjah Cricket Stadium ODI STATS
Total matches | 252 |
Matches won batting first | 132 |
Matches won bowling first | 118 |
Average 1st Inns scores | 223 |
Average 2nd Inns scores | 191 |
Highest total recorded | 364/7 (50 Ov) by PAK vs NZ |
Lowest total recorded | 54/10 (26.3 Ov) by IND vs SL |
Highest score chased | 285/2 (47.5 Ov) by AUS vs PAK |
Lowest score defended | 138/9 (50 Ov) by PAKW vs SLW |
Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in TEST Cricket
हालांकि अभी तक Sharjah Cricket Stadium पर अधिक टेस्ट मुकाबले नहीं खेले गए हैं लेकिन यहां पर टेस्ट क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है गेंदबाजों को यहां पर पिच से काफी कम मदद मिलती ही नजर आती है |
Sharjah Cricket Stadium में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Sharjah Cricket Stadium ?)
Sharjah Cricket Stadium पर यदि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अक्सर पिच से बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|
इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 9 टेस्ट मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 352 रन रहा है ,दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 352 रन रहा है ,तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 212 रन रहा है|
चौथी पारी का एवरेज स्कोर 176 रन रहा है .वहीं इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 690/10 (143.1 Ov) रहा था .
Sharjah Cricket Stadium में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Sharjah Cricket Stadium ?)
Sharjah Cricket Stadium पर टेस्ट क्रिकेट में काफी हाईएस्ट स्कोर देखने को मिले हैं, जहां पर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को कम सपोर्ट मिलता है लेकिन इस स्पिनर गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|
Sharjah Cricket Stadium TEST Toss Factor
Sharjah Cricket Stadium के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
Sharjah Cricket Stadium TEST STATS
Total matches | 40 |
Matches won batting first | 22 |
Matches won bowling first | 18 |
Average 1st Inns scores | 141 |
Average 2nd Inns scores | 118 |
Highest total recorded | 215/6 (20 Ov) by AFG vs ZIM |
Lowest total recorded | 38/10 (10.4 Ov) by HK vs PAK |
Highest score chased | 179/6 (19.1 Ov) by SL vs AFG |
Lowest score defended | 142/7 (20 Ov) by WI vs BAN |