Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Pitch Report ,Conditions And Records,Stats,Weather Report ,IPL
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर भारत का 1 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है इस स्टेडियम को आमतौर पर नया रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है यह स्टेडियम नया रायपुर , छत्तीसगढ़ , भारत में स्थित है|
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है साथ ही यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है |
स्टेडियम का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ था, जबकि इस स्टेडियम का पूरा निर्माण साल 2008 में पूरा हो गया था इस स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बनाया गया था |
हालांकि साल 2022 22:00 तक इसमें कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया लेकिन छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के लगातार प्रयास के बाद साल 2023 में इसमें पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया |
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur का इतिहास (History of Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur )
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बनाया गया था यह विश्व का चौथा और भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया |
स्टेडियम का निर्माण साल 2006 में शुरू किया गया था इस स्टेडियम को बनाने में 145 करोड रुपए का खर्चा लगा था, इस स्टेडियम को बनाने में काफी फैसिलिटी, और आधुनिक खेल तकनीकी का प्रयोग किया गया है, इस मैदान में दर्शकों की फैसिलिटी के लिए कई सुविधाएं मौजूद है |
इसके बाद यही स्टेडियम साल 2008 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया इस स्टेडियम की कैपेसिटी 65000 थी. इसके बाद इसी स्टेडियम में साल 2010 में डोमेस्टिक क्रिकेट शुरू हो गया जबकि साल 2013 में इस स्टेडियम के अंदर आईपीएल के मुकाबले भी खेले जाने लगे |
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का दूसरा होम ग्राउंड है|
कौन हैं शहीद वीर नारायण सिंह जिनके नाम पर बना है देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्रांउड
शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार भारत के एक स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं वहीं यह छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्र सेनानी थे जिन्होंने अपने भारत देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे|
नारायण सिंह को 10 दिसंबर, 1857 को रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फांसी पर लटका दिया गया था। इन्हें गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ अहम लड़ाई में गरीब व्यक्तियों की काफी मदद की थी |
शहीद वीर नारायण सिंह को बचपन से ही घुड़सवारी, देश भक्ति, बंदूक चलाना तलवारबाजी काफी का शौक था इसके बाद उन्होंने 1850 में अपने देश की सेवा में उतर गए |
जिसके बाद उन्होंने 1856 में भीषण अकाल के दौरान बड़े साहूकारों के गोदामों को गरीब व्यक्तियों लूटकर बांट दिया। 4 oct 1856 में नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर लूट और हत्या मुकदमे के लिए रायपुर जेल में बंद कर दिया गया।
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Capacity
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर के कैपेसिटी की बात करें तो यह स्टेडियम भारत का सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक है , वही यह स्टेडियम भारत का ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है|
जय स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है,नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख) और ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद भारत का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। वही यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर की दर्शकों की कुल क्षमता 65000 है|
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Boundary Length
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur कि अगर बाउंड्री की लंबाई की बात करें तो विकिपीडिया के अनुसार इस क्रिकेट स्टेडियम की ऑक्साइड के अंदर बाउंड्री लेंथ लगभग 66 मीटर है साथ ही ऑन साइड में बाउंड्री लेंथ 60 मीटर मौजूद है, High Court end side 64 meters and Pavilion 71 Meters around the ground.
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur first match
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur First Test
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur के ऊपर अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है |
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur First ODI
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच में 21 जनवरी 2023 को खेला गया था |
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur First T20
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur के ऊपर अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी t20 मुकाबला नहीं खेला गया है|
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Pitch Report in hindi
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur अगर पिच रिपोर्ट की बात करें यहां की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है काश यहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहते हैं|
हालांकि इस स्टेडियम पर अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया था लेकिन डोमेस्टिक और आईपीएल में खेले गए जहां पर टी-20 मुकाबलों में टीमों ने यहां पर 200 से भी ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है, इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच है|
हालांकि इस स्टेडियम से तेज गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट नहीं मिलता है यही कारण है कि यहां पर तेज गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहते हैं लेकिन जैसे-जैसे गेम पुरानी होती जाती है यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छी मदद मिलना शुरू हो जाती है|
इस स्टेडियम पर अभी तक आईपीएल के कुछ मुकाबले खेले गए हैं वही रोड सेफ्टी सीरीज के भी कई मुकाबले इस मैदान पर खेले जा चुके हैं|
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Pitch Report in T20 Cricket
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur अगर T20 क्रिकेट मैं पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह स्टेडियम छत्तीसगढ़ की डोमेस्टिक टीम का होम ग्राउंड है साथ ही है आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड की है|
इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में अब तक आईपीएल, डोमेस्टिक मुकाबले खेले जा चुके हैं| इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में पहली पारी एवरेज स्कोर लगभग 146 रहा है |
इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी होती है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान करने का कार्य करते हैं हालांकि शुरुआत और हमें यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट ले सकते हैं |
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Pitch Report in ODI Cricket
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur मैं अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो यहां पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय ओडीआई मुकाबला नहीं खेला गया है|
लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में खेले गए सभी एकदिवसीय मुकाबलों में जहां पर हमें दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है|
यहां पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है काश रूप से यहां पर गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Pitch Report in TEST Cricket
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur मैं अगर test क्रिकेट की बात करें तो यहां पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय test मुकाबला नहीं खेला गया है, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में खेले गए सभी test मुकाबलों में जहां पर हमें दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है|
यहां पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है काश रूप से यहां पर गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Pitch Report in IPL Cricket
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur मैं आईपीएल के अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं जय स्टेडियम आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान रह चुका है|
इस स्टेडियम पर आईपीएल के अब तक खेले गए छह मुकाबलों में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को काफी अच्छा सपोर्ट मिला है|
स्टेडियम में आईपीएल में पहली पारी का एवरेज स्कोर 146 रन रहा है, इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर Delhi Capitals 164/5 रहा है वही लोएस्ट स्कोर Chennai Super Kings 119/6 रहा है |
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur IPL Toss Factor
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, Raipur मैं जो भी टीम toss जीती है, वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है |
क्योंकि यहां पर अब तक खेले गए छह मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मात्र 2 बार जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है|
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur , India Weather Averages
Month | Day | Night | Rain Days |
---|---|---|---|
January | 29°c | 19°c | 0 |
February | 32°c | 21°c | 0 |
March | 37°c | 24°c | 1 |
April | 40°c | 28°c | 0 |
May | 40°c | 30°c | 1 |
June | 34°c | 26°c | 8 |
July | 29°c | 24°c | 11 |
August | 29°c | 23°c | 9 |
September | 30°c | 23°c | 9 |
October | 30°c | 22°c | 6 |
November | 29°c | 20°c | 1 |
December | 29°c | 18°c | 0 |