Shahbaz Ahmed Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

Contents show

Shahbaz Ahmed Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

आपने 3 ईडियट्स मूवी देखी ही होगी उसने आपको अमीर खान के दोस्त फरहान कुरैशी को भी देखा होगा, जिन की कहानी इस फिल्म में काफी इंटरेस्टिंग रहती है उनके पिताजी उन्हें इंजीनियरिंग बनाना चाहते हैं लेकिन फरहान फोटोग्राफर बनना चाहता है|
अब आप सोच रहे होंगे कि मैं आपको यह कहानी क्यों सुना रहा हूं, वह आपको बता दूं कि आज के इस ब्लॉग में हम जिस क्रिकेटर की बात करने वाले हैं|
उसकी कहानी भी कुछ ऐसी ही है आज किस ब्लॉक में हम बात करने वाले हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले शहबाज अहमद की

Shahbaz Ahmed Biography in Hindi

पूरा नाम शाहबाज अहमद मेवाती
जन्म 12 दिसंबर 1994
जन्म स्थान मेवात, हरियाणा, भारत
आयु/उम्र 27 वर्ष
जन्मदिन 12 दिसंबर
पेशा क्रिकेटर
परिवार N/A
राष्ट्रीयता भारतीय
नेट वर्थ ज्ञात नहीं
कोच ज्ञात नहीं
बल्लेबाजी
शैली
बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी
शैली
धीमे बाएं हाथ के
रूढ़िवादी गेंदबाज
भूमिका ऑलराउंडर
घरेलू टीम बंगाल
प्रमुख टीमें बंगाल, भारत ए, रॉयल
चैलेंजर्स बैंगलोर
वनडे डेब्यू अभी तक नहीं
टेस्ट डेब्यू अभी तक नहीं
T20I डेब्यू अभी तक नहीं

शाहबाज अहमद कौन हैं? (Who is Shahbaz Ahmed?)

शहबाज अहमद एक भारतीय क्रिकेटर है, शहबाज अहमद अपनी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने रहते हैं |

शहबाज अहमद Bowling Allrounder है शहबाज अहमद लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं साथ ही वह गेंदबाजी में Left-arm orthodox करते हुए नजर आते हैं |

शहबाज अहमद ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत बंगाल की तरफ से की थी जबकि उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2022 में की थी, आईपीएल में शहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं।

शाहबाज अहमद का जन्म (Birth of Shahbaz Ahmed)

 भारतीय ऑलराउंडर शहबाज अहमद का जन्म 12 दिसंबर 1994 को मेवात हरियाणा में एक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार में हुआ था, शहबाज अहमद का परिवार का बैकग्राउंड क्रिकेट की रहा है |उनके दादा पिताजी चाचा क्रिकेट देखने के काफी शौकीन थे, शहबाज अहमद का धर्म मुस्लिम है वही उनकी जाति मेवाती है शहबाज अहमद की लंबाई 5 फुट 9 इंच है।

शाहबाज अहमद की उम्र कितनी है?

भारतीय ऑलराउंडर शहबाज अहमद का जन्म 11 दिसंबर 1994 को मेवात हरियाणा में हुआ था वर्तमान में शहबाज अहमद की उम्र 28 वर्ष है।

शाहबाज अहमद की डेट ऑफ बर्थ कितनी है?

भारतीय ऑलराउंडर शहबाज अहमद का जन्म 11 दिसंबर 1994 को मेवात हरियाणा में हुआ था वर्तमान में शहबाज अहमद की उम्र 28 वर्ष है।

शाहबाज अहमद का जर्सी नंबर क्या है?

शाहबाज अहमद हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 47 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही शाहबाज अहमद आईपीएल में हमें 47 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed ) का परिवार

शहजाद अहमद का परिवार एक शिक्षित मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार था जो कि हरियाणा के मेवात में रहता था, उनके परिवार में सभी लोग क्रिकेट देखने के काफी शौकीन रखे थे शहबाज अहमद के पिताजी का नाम अहमद था जो नूंह एसडीएम कार्यालय में डिप्टी सुपरीडेंट के पद पर कार्यरत हैंं।

इससे पहले करीब 15 वर्षों तक हथीन एसडीएम कार्यालय में नौकरी की।, शहबाज अहमद की माता जी का नाम शबनम बेगम,है जो एक हाउसवाइफ है शहजाद अहमद के एक बहन भी है जो जो एक डॉक्टर है|

वही शहबाज अहमद के चाचा का नाम फारूख सुखपुरी है, जिन्होंने शहबाज अहमद को क्रिकेटर बनने में काफी सहायता की थी उनके चाचा जी एक सरकारी अध्यापक है शहबाज अहमद के दादा ईसाक मुख्याध्यापक के पद से सेवानिवृत हैं।

शहबाज अहमद को क्रिकेट खेलने का जन्म उनके दादाजी से ही आया था उनके दादाजी रेडियो में क्रिकेट की कमेंट्री सुनना करते थे बस यही से शहबाज अहमद को क्रिकेट की लत लग गई वहीं उनके चाचा जी उन्हें रोज प्रैक्टिस करवाया करते थे|

शाहबाज अहमद का करियर (Career of Shahbaz Ahmed)

शाहबाज अहमद ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में कर दी थी हालांकि वह शुरू में क्रिकेट केवल शौक के लिए खेला करते थे बचपन में उनके साथ उनके पिताजी, चाचा जी भी खेला करते थे लेकिन उस समय शहबाज अहमद ने क्रिकेट को अपना प्रोफेशन बनाकर नहीं खेला था और कभी उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह क्रिकेटर बनेंगे|

शहबाज अहमद अपने स्कूल के दिनों में भी क्रिकेट खेला करते थे इसके बाद उनका ध्यान 12 साल की उम्र के बाद क्रिकेट में और भी ज्यादा लगने लगा जैसे ही शहबाज अहमद ने दसवीं क्लास पास की वह क्रिकेट को और भी अधिक जाने लगे और वह अपने घर वालों को क्रिकेटर बनने के बारे में बताने लगे|

हालांकि उनके पिताजी चाहते थे कि वह पढ़ लिखकर इंजीनियर बने, क्योंकि शहबाज अहमद जिस इलाके में रहते थे वहां सभी लोग पढ़े लिखे थे साथ ही उनके परिवार में सभी लोग पढ़ रहे थे.

उनकी एक बहन भी है जो कि डॉक्टर है, इससे जाहिर सी बात है कि शहबाज अहमद के ऊपर भी पढ़ाई का काफी प्रेशर रहता था और उनके पिताजी चाहते थे कि वह इंजीनियर बने|

इसके लिए शहबाज अहमद के पिताजी ने उनका एडमिशन फरीदाबाद इंजीनियरिंग कॉलेज में करवा दिया था लेकिन वहां पर शहबाज अहमद का मन नहीं लगता था वह केवल क्रिकेट में ही बनना चाहते थे वह क्रिकेट खेलने के लिए क्लास भी छोड़ दिया करते थे .

इसके कुछ समय बाद ही उनके पिताजी को इस बात का पता चला तो उन्होंने शहबाज अहमद से बात की और कहा कि या तो वह क्रिकेट खेले या फिर इंजीनियरिंग करें .

इसके बाद शहबाज अहमद ने पूरी तरह डिसाइड कर लिया कि वह क्रिकेटर ही बनेंगे इसके बाद शहबाज अहमद गुड़गांव की एक क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए चले गए जहां पर उन्होंने जी तोड़ मेहनत की ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी जारी रखें.

ट्रेनिंग के दौरान उनके दोस्त प्रमोद चंदीला के कहने पर शहबाज अहमद बंगाल चले गए यहीं से शहबाज अहमद को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला |

शाहबाज अहमद का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Shahbaz Ahmed)

साल 2017 में शहबाज अहमद तमन मेमोरियल क्‍लब बंगाल चले गए जहां पर इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू किया शहबाज अहमद ने 20 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी के साथ lis A क्रिकेट करियर की शुरुआत की.

उन्होंने अपना पहला विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला था इसके बाद शहबाज अहमद ने 14 दिसंबर 2018 को अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत बंगाल के साथी शहबाज अहमद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेला था |

इसके बाद शहर बाद अहमद ने अपने डोमेस्टिक T20 क्रिकेट की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से की जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला 24 फरवरी 2019 को हरियाणा के खिलाफ खेला था ।

शाहबाज अहमद का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (shahbaz ahmed international cricket career)

शहबाज अहमद भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं शहबाज अहमद के डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2022 में उन्हें भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर शहबाज अहमद ने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था |

शाहबाज अहमद का t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

शहबाज अहमद ने अभी तक कोई भी T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है |

शाहबाज अहमद का odi अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

शहजाद अहमद ने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्टूबर 2022 को की थी अपने पहले मुकाबले में शहबाज अहमद ने एक विकेट हासिल किया था ।

शाहबाज अहमद का test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

शहबाज अहमद ने अभी तक कोई भी test अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला नहीं खेला है |

शहबाज अहमद डेब्यू (Shahbaz Ahmed Debut)

प्रारूप डेब्यू
शहबाज अहमद टी-20 डेब्यू Haryana vs Bengal – February 24, 2019
शहबाज अहमद List A J + K vs Bengal – September 20, 2018
शहबाज अहमद First class Bengal vs Hyderabad – DeC 14 – 17, 2018
शहबाज अहमद IPL RCB vs RR , Oct 17, 2020
शहबाज अहमद वनडे डेब्यू India vs South Africa – October 09, 2022
शहबाज अहमद टेस्ट डेब्यू
शहबाज अहमद T20I डेब्यू

शाहबाज अहमद का आईपीएल करियर (IPL career of Shahbaz Ahmed)

शहबाज अहमद ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शहबाज अहमद को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था|

इस साल शहबाज अहमद को दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था जहां पर उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे इसके बाद साल 2021 आईपीएल में शहबाज अहमद को बेंगलुरु की तरफ से ही खेलने का मौका मिला साल 2021 में शहबाज अहमद को 11 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 7 विकेट हासिल किए साथ ही 15 रन बनाए |

इसके बाद आई पी एल 2022 में शहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2 .4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया इस साल शहबाज अहमद का प्रदर्शन शानदार रहा इस साल शहबाज अहमद ने 16 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 4 विकेट हासिल किए साथ ही 219 रन बनाए ।
साल 2023 में शहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2 .4 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया

Shahbaz Ahmed IPL Fees

Year Team Salary
2023 Royal Challengers Bangalore 2 .4 करोड़ रुपए
2022 Royal Challengers Bangalore 2 .4 करोड़ रुपए
2021 Royal Challengers Bangalore 20 लाख
2020 Royal Challengers Bangalore ₹20 लाख

शाहबाज अहमद की वाइफ (wife of shahbaz ahmed)

भारतीय क्रिकेटर शहबाज अहमद का अभी विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई उचित जानकारी है

शाहबाज अहमद की नेट वर्थ (Shahbaz Ahmed net worth)

Estimated Net worth Rs. 6 Crore INR
Annual Average income Rs. 2 to 3 Crore INR
Personal Properties Rs. 9 Crore INR
IPL salary 2023 Rs. 2.5 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1 Crore INR
ODI Match fee
Test Match Fee

Shahbaz Ahmed Social Media Link

————-Shahbaz Ahmed FAQ—————

शहबाज अहमद की उम्र कितनी है? (How old is Shahbaz Ahmed ?)

भारतीय ऑलराउंडर शहबाज अहमद का जन्म 11 दिसंबर 1994 को मेवात हरियाणा में हुआ था वर्तमान में शहबाज अहमद की उम्र 28 वर्ष है।

शहबाज अहमद की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Shahbaz Ahmed ?)

भारतीय ऑलराउंडर शहबाज अहमद का जन्म 11 दिसंबर 1994 को मेवात हरियाणा में हुआ था वर्तमान में शहबाज अहमद की उम्र 28 वर्ष है।

शहबाज अहमद का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Shahbaz Ahmed ?)

शाहबाज अहमद हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में 47 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं वही शाहबाज अहमद आईपीएल में हमें 47 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

शहबाज अहमद का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

भारतीय ऑलराउंडर शहबाज अहमद का जन्म 12 दिसंबर 1994 को मेवात हरियाणा में एक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार में हुआ था, शहबाज अहमद का परिवार का बैकग्राउंड क्रिकेट की रहा है |

शहबाज अहमद की पत्नी का क्या नाम है?

 शहबाज अहमद का अभी विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई उचित जानकारी है |

शहबाज अहमद की नेट वर्थ कितनी है?

शहबाज अहमद की टोटल नेट वर्थ लगभग Rs. 6 -10 Crore INR है, साथ ही वह IPL से हर साल में ₹ 2.4 Crore INR कमाते हैं |

शहबाज अहमद की IPL सैलरी कितनी है?

वह IPL से हर साल में ₹ 2.4 Crore INR कमाते हैं |

READ MORE..

Tushar Deshpande Biography And Profile, Stats ,Records ,Averages ,Cricket News ,IPL

Leave a Comment