Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi | सवाई मान सिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi: चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का 37th मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है|
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर इस सीजन का दूसरा मुकाबला होने वाला है इस स्टेडियम पर पहला मुकाबला राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला गया था इस मुकाबले में लखनऊ ने 10 रन से जीत हासिल की थी|
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से मुकाबला खेलने वाली है दोनों टीमों के लिए यह सीजन अब तक बेहतरीन रहा है, दोनों टीमें पॉइंट टेबल में टॉप 4 पायदान पर मौजूद है|
एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है वही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सात मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है|
जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी पिच देखने को मिलती है बल्लेबाज यहां पर आसानी से रन बना सकते हैं |
हालांकि स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री जरूर चोको छक्कों को रोकती हुई नजर आती है लेकिन फिर भी यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर लगभग 165 वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर लगभग 150 के आसपास रहता है|
वही सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर हरी घास देखने को मिलती है जहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है इस स्टेडियम पर आईपीएल का पिछला मुकाबला राजस्थान और लखनऊ के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में 80% विकेट तेज गेंदबाज ने हासिल किए थे|
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report in IPL 2023
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi: सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का होम ग्राउंड है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर बहुत कम मुकाबले खेलती हुई नजर आती है और आईपीएल के बहुत कम मुकाबले यहां पर हमें देखने को मिले हैं|
इस स्टेडियम पर आईपीएल के अब तक 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं| आई पी एल 2023 में यहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मुकाबले खेलने वाली है|
आईपीएल में इस स्टेडियम पर काफी स्कोर को देखने को मिला है यानी कि हमें यहां पर आईपीएल में बल्लेबाजी फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है साथ ही तेज गेंदबाज भी यहां पर काफी सफल साबित होते हैं|
सवाई मान सिंह स्टेडियम में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at Sawai Mansingh Stadium ?)
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर यदि आईपीएल में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें काफी अच्छा बल्लेबाज स्कोर देखने को मिलता है|
इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 45 आईपीएल मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 160 रन वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 रन देखने को मिला है|
इस स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 197/1 रन बनाया था, सवाईमानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को सपोर्ट करती हुई नज़र आती है इसी स्टेडियम का कोई भी बल्लेबाज आसानी से रुक कर बल्लेबाजी कर सकता है|
सवाई मान सिंह स्टेडियम में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at Sawai Mansingh Stadium ?)
मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर आईपीएल में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर तेज गेंदबाज आसानी से गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं और विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं|
Sawai Mansingh Stadium IPL Toss Factor
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीती है, वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 47 आईपीएल मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मात्र 15 बार जीत हासिल की है |
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 32 बार जीत हासिल की है , इससे साफ जाहिर होता है कि यहां पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी|
IPL records in SMS
IPL | Stats |
Total Match Played | 47 |
Batting First Won | 15 |
Batting Second Won | 32 |
Tie | 0 |
Avg. Score in 1st bat | 158 |
Highest Score | RR 197/1 |
Lowest Score | MI 92/10 |
Score Below 150 | 15 |
Score between 150 and 169 | 18 |
Score between 170 and 189 | 8 |
Score Above 190 | 6 |
SMS Batting Statistics
Statistic | All-time | |
SMS 1st innings Average score | 157.7 | |
SMS 1st innings Average score winning | 175.5 | |
SMS 1st innings winning % | 29.8 | |
|
68.1 | |
SMS powerplay average score | 45.0 | |
sms last 5 over average score | 46.5 |
SMS Bowling Statistics
Statistic | All-time |
Spin bowling average | 32.1 |
Pace bowling average | 29.4 |
Spin bowling economy rate | 7.4 |
Pace bowling economy rate | 7.6 |
Spin bowling strike rat | 26.0 |
Pace bowling strike rate | 23.4 |
IPL 2023 -: Sawai Mansingh Stadium Pitch Report in hindi
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की एक बैलेंस पिच नजर आती है जिससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है|
काश रूप से यहां पर बल्लेबाजी एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, वहीं गेंदबाजी में यहां पर तेज गेंदबाज इसकी गति का फायदा उठाकर विकेट हासिल कर सकते हैं|
हालांकि s.m.s. क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बड़ी आउटफील्ड है जिसको हर बल्लेबाज मध्य नजर रखता है यही कारण है कि इस स्टेडियम पर बल्लेबाज लंबी बाउंड्री खेलने से पहले लंबी बाउंड्रीयों को मध्य नजर सकता है, लंबी बाउंड्री का फायदा स्पिनर गेंदबाजों को मिडिल ओवर में मिलता हुआ नजर आता है |
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report in T20 Cricket
Sawai Mansingh Stadium (SMS) पर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र टी-20 मुकाबला खेला गया है यह T20 मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच में 17 नवंबर 2021 को खेला गया था|
इस टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजों को किस से काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आई थी साथ ही गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में काफी अच्छी मदद मिली थी वही बीच के और उमेश स्पिनर गेंदबाजों ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी |
सवाई मान सिंह स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Sawai Mansingh Stadium ?)
Sawai Mansingh Stadium (SMS) पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर T20 क्रिकेट में अब तक खेले गए एकमात्र टी-20 मुकाबले में पहली पारी का एवरेज स्कोर 164 रन रहा है |
वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 166 रन रहा है| सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी काफी शानदार देखने को मिलती है यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है|
सवाई मान सिंह स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Sawai Mansingh Stadium ?)
Sawai Mansingh Stadium (SMS) का T20 क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर हरी घास देखने को मिलती है जो अक्सर हमें तेज गेंदबाजों को मदद करती हुई नजर आती है|
काश रूप से यहां पर पारी के शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को अच्छी बाउंस मिलती है जिसके कारण उन्हें काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है यदि यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है तो वह शुरुआती ओवरों में विकेट ले सकता है.
वही Sawai Mansingh Stadium (SMS) पर बीच के ओवरों में स्पिनर गेंदबाजी काफी अच्छी गेंदबाजी करने में कारगर साबित होते हैं, हालांकि इस स्टेडियम की आउटफील्ड काफी तेज है, जिसके कारण गेंदबाजों को सतर्क रहकर गेंदबाजी करना होता है |
Sawai Mansingh Stadium T20 Toss Factor
सवाई मान सिंह स्टेडियम के ऊपर T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है |
Sawai Mansingh Stadium T20 STATS
सवाईमानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक T20 मुकाबला खेला गया है इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 164 रन वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 166 रन रहा था|
Total matches | 1 |
Matches won bowling first | 1 |
Average 1st Inns scores | 164 |
Average 2nd Inns scores | 166 |
Highest total recorded | 166/5 (19.4 Ov) by IND vs NZ |
Highest score chased | 166/5 (19.4 Ov) by IND vs NZ |
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report in ODI Cricket
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक 28 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं , इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 362/1 (43.3 Ov) रन रहा है यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था|
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट करती हुई नजर आती है, यहां पर बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में कामयाब रहते हैं|
साथ ही Sawai Mansingh Stadium (SMS) पर तेज गेंदबाज यदि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें भी विकेट मिलती ही नजर आती है |
सवाई मान सिंह स्टेडियम में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Sawai Mansingh Stadium ?)
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 28 वनडे मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 219 रन रहा है|
वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 201 रन रहा है वहीं इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 362/1 (43.3 Ov) रहा है.
वनडे क्रिकेट में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, यह पिच बैटिंग फ्रेंडली है|
सवाई मान सिंह स्टेडियम में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Sawai Mansingh Stadium ?)
Sawai Mansingh Stadium (SMS) का odi क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर हरी घास देखने को मिलती है जो अक्सर हमें तेज गेंदबाजों को मदद करती हुई नजर आती है, काश रूप से यहां पर पारी के शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को अच्छी बाउंस मिलती है|
जिसके कारण उन्हें काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है यदि यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है तो वह शुरुआती ओवरों में विकेट ले सकता है.
Sawai Mansingh Stadium (SMS) पर बीच के ओवरों में स्पिनर गेंदबाजी काफी अच्छी गेंदबाजी करने में कारगर साबित होते हैं, हालांकि इस स्टेडियम की आउटफील्ड काफी तेज है, जिसके कारण गेंदबाजों को सतर्क रहकर गेंदबाजी करना होता है |
Sawai Mansingh Stadium ODI Toss Factor
Sawai Mansingh Stadium (SMS) पर यदि ODI Toss Factor कि यदि बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 28 वनडे मुकाबलों में 10 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |
वही 18 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, इससे साफ जाहिर होता है कि यहां पर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है |
Sawai Mansingh Stadium ODI STATS
Total matches | 28 |
Matches won batting first | 10 |
Matches won bowling first | 18 |
Average 1st Inns scores | 219 |
Average 2nd Inns scores | 201 |
Highest total recorded | 362/1 (43.3 Ov) by IND vs AUS |
Lowest total recorded | 93/10 (44.1 Ov) by SLW vs INDW |
Highest score chased | 362/1 (43.3 Ov) by IND vs AUS |
Lowest score defended | 133/9 (50 Ov) by AUSW vs INDW |
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report in TEST Cricket
सवाईमानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर इकलौता ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबला खेला गया था यह टेस्ट मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में 21 फरवरी 1982 को खेला गया था|
इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम पर कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है हालांकि यह टेस्ट मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, हालांकि इस मुकाबले दोनों ही टीम की तरफ से हमें काफी अच्छा बैटिंग स्कोर देखने को मिले थे|
इस मुकाबले की पहली पारी में 465 रन बने थे वहीं दूसरी पारी में 341 रन बने थे वहीं तीसरी पारी में 114 रन बने थे इसके बाद बारिश के कारण यह मुकाबला खत्म हो गया था, वहीं गेंदबाजी में यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती थी नजर आई थी |
सवाई मान सिंह स्टेडियम में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Sawai Mansingh Stadium ?)
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर इकलौता टेस्ट मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में 1983 में खेला गया था इसके अलावा इस स्टेडियम पर कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है इस मुकाबले में जहां पर दोनों ही टीमों को बल्लेबाजी में काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आई थी|
इस मुकाबले की पहली पारी में 465 रन बने थे वहीं दूसरी पारी में 341 रन बने थे वहीं तीसरी पारी में 114 रन बने थे इसके बाद बारिश के कारण यह मुकाबला खत्म हो गया था, वहीं गेंदबाजी में यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती थी नजर आई थी|
सवाई मान सिंह स्टेडियम में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Sawai Mansingh Stadium ?)
सवाईमानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को काफी कम मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन यदि तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें सफलता जरूर हासिल होती है साथ अंतिम 2 दिन यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है|
Sawai Mansingh Stadium TEST Toss Factor
सवाई मान सिंह स्टेडियम के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
Sawai Mansingh Stadium TEST STATS
Total matches | 1 |
Average 1st Inns scores | 465 |
Average 2nd Inns scores | 341 |
Average 3rd Inns scores | 114 |
Highest total recorded | 465/8 (163.3 Ov) by IND vs PAK |
Lowest total recorded | 341/10 (128.5 Ov) by PAK vs IND |
SMS Upcoming Matches
Wed Apr 19 (20 ovs) | RR v LSG | 7:30 pm |
Thu Apr 27 (20 ovs) | RR v CSK | 7:30 pm |
Fri May 5 (20 ovs) | RR v GT | 7:30 pm |
Sun May 7 (20 ovs) | RR v SRH | 7:30 pm |
Sun May 14 (20 ovs) | RR v RCB | 7:30 pm |
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम के बारे में पूरी जानकारी | Complete Information About Sawai Mansingh Cricket Stadium
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम भारत का एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है, जो राजस्थान का होम ग्राउंड है, साथ ही है आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की मेजबानी भी करता है |
हालांकि इस स्टेडियम पर अधिक इंटरनेशनल मुकाबले हमें देखने को नहीं मिलते हैं, सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम को Sawai Mansingh Stadium स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है|
यह क्रिकेट स्टेडियम 1964 मैं बनाया गया था, सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम भारत और पाकिस्तान के बीच में खेले गए इकलौते टेस्ट मुकाबले की मेजबानी कर चुका है|
सवाई मान सिंह स्टेडियम का इतिहास (History of Sawai Mansingh Stadium )
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम भारत के राज्य राजस्थान के राजधानी जयपुर गुलाबी नगरी में स्थित है, यह क्रिकेट स्टेडियम 1963 में बनाया गया था सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम को जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय के शासनकाल में बनाया गया था.
जिसके कारण इस स्टेडियम का नाम भी सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम उन्हीं के नाम पर रख दिया गया इस क्रिकेट स्टेडियम को राजस्थान स्पॉट काउंसलिंग के द्वारा बनाया गया था.
इस स्टेडियम में सबसे बड़ा इतिहास यह रहा है कि इस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला गया इकलौता टेस्ट मुकाबला खेला गया था |
हालांकि यह टेस्ट मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था , लेकिन यहां पर हमें काफी बड़े स्कोर देखने को मिले थे|
Sawai Mansingh Stadium Capacity
जयपुर के क्रिकेट स्टेडियम सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की अगर दर्शकों की कुल क्षमता की बात करें तो वर्तमान में इस क्रिकेट स्टेडियम की कुल क्षमता 30,000 है|
साल 2006 से पहले इस स्टेडियम की कुल क्षमता 26000 हुआ करती थी लेकिन साल 2006 में इस स्टेडियम का पुणे निर्माण किया गया साल 2006 में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम के पुनर्निर्माण में लगभग 400 करोड रुपए की लागत आई |
During this time many more facilities were built in this stadium, which has 28 appointed rooms, a gym, a restaurant, 2 conference rooms and a swimming pool.
Sawai Mansingh Stadium Location
Sawai Mansingh Stadium is basically located in Rambagh circle of Jaipur in Rajasthan, this cricket stadium is located at a distance of about 15 kilometers from the airport of Jaipur as well as about 6 kilometers from the railway station of Jaipur.
Sawai Mansingh Stadium Boundary Length
If we talk about the boundary of Sawai Man Singh Stadium, then we will get 66 sq. meters from the leg side and 70 meters from the offside, while the longest boundary of this stadium is 73 meters long.
Sawai Mansingh Stadium first match
Sawai Mansingh Stadium First Test
The first Test match at Jaipur’s Sawai Mansingh Cricket Stadium was played between India and Pakistan on 21 February 1982, although this Test match was cancelled, apart from this, no Test match has been played at this stadium so far.
Sawai Mansingh Stadium First ODI
सवाई मान सिंह स्टेडियम के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत vs पाकिस्तान के बीच में 2 अक्टूबर 1983 को खेला गया था |