`

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Pitch Report In Hindi | सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट

saurashtra cricket association stadium rajkot pitch report
Contents show

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Pitch Report In Hindi | सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ,Mumbai Pitch Report ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट भारत का एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम को राजकोट स्टेडियम ,खंडेरी क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है|
यह स्टेडियम आधुनिक निर्मित क्रिकेट स्टेडियम है, और यह भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित स्टेडियम है। इस स्टेडियम का निर्माण डोमेस्टिक टीमों के लिए बनाया गया था उसके बाद स्थित स्टेडियम को साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खोल दिया गया ।

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Details

Stadium name Saurashtra Cricket Stadium Rajkot
Owner Saurashtra Cricket Association
End Names
Home Team Saurashtra
Establishment : 2008
Seating Capacity : 28000
Hospitality Box  : 60
Media Conf Hall  : 150
Playing Area : 19310 sq. yards
Floodlights : 4
First Test 9–13 NOV 2016: भारत VS इंग्लैंड
First ODI 11 JAN 2013: भारत VS इंग्लैंड
First T20

10 OCT 2013: भारत VS ऑस्ट्रेलिया

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot का इतिहास (History of Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot )

राजकोट क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 2004 में शुरू हुआ था इस स्टेडियम को अनुमति साल 2004 में मिली थी इसके लिए 30 एकड़ भूमि की स्वीकृति प्राप्त हुई थी.

इसके बाद साल 2006 में इस स्टेडियम का काम शुरू हो गया था , इस स्टेडियम को बनाने में लगभग ₹7500000 का खर्चा आया था । इस स्टेडियम के अंदर कई और भी खेल खेलने की सुविधाएं उपलब्ध है जिनमें मुख्य रुप से क्रिकेट,बैडमिंटन, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसे खेल मौजूद है.

साथ में राजकोट क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के दो स्टेडियम है जिनमें प्रमुख स्टेडियम 90 मीटर का है जिसमें मुख्य रुप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले जाते हैं.

वहीं इस स्टेडियम के पास दूसरा स्टेडियम भी है जिसकी लंबाई 70 मीटर है, इस स्टेडियम का उपयोग सामान्य जिला क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए किया जाता है। है|

स्टेडियम सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) के लिए माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड के साथ मेजबान खेलता है।

इस स्टेडियम को साल 2008 में डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए खोल दिया गया था इसके बाद इस स्टेडियम में साल 2013 में पहला एक दिवसीय इंटरनेशनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था, इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था ।

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Capacity

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Capacityकी अगर बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर 28000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं.

साथ ही इस स्टेडियम के अंदर वेस्ट स्टैंड और पवेलियन स्टैंड पर 60 से अधिक हॉस्पिटैलिटी बॉक्स हैं, लेकिन उन्हें केवल अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए किराए पर लिया जाएगा। भविष्य में अकादमी खोलने की भी योजना है।

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Location

9P65+MJX, Saurashtra Cricket Association, Jamnagar – Rajkot Hwy, opp. GETCO, Gujarat 360110Hf

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Boundary Length

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की 90 मीटर की बाउंड्री देखने को मिलती है,इस स्टेडियम की सबसे छोटी बावड़ी 70 मीटर की है वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 82.29 मीटर लंबी है|

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot first match

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot First Test

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot के ऊपर पहला TEST मुकाबला 9–13 नवंबर 2016: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच में खेला गया था |

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot First ODI

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला 11 जनवरी 2013: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच में खेला गया था |

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot First T20

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot के ऊपर पहला T20 मुकाबला 10 अक्टूबर 2013: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था |

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Pitch Report in hindi

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है क्योंकि यहां पर निचले क्रम के बल्लेबाज भी अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

यहां तक कि जहां पर रविंद्र जडेजा ने तिहरा शतक भी लगाया है . कुल मिलाकर इस स्टेडियम पर अब तक हुए सभी इंटरनेशनल मुकाबलों में हमें हाई स्कोर ही मुकाबले देखने को मिले हैं |

इस मैदान से हमें गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता हुआ कम नजर आते हैं जहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहते हैं हालांकि अगर गेंदबाजी में बात करें तो इस स्टेडियम में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है |

यदि तेज गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ से अच्छी गेंद डालते हैं तो वह बल्लेबाजों के विकेट ले सकते हैं, वहीं यदि यहां की पिच सतर्क रहती है कोई यहां पर स्पिनर को किसी भी प्रकार का सपोर्ट नहीं मिलता है .

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Pitch Report in T20 Cricket

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot मैं टी20 क्रिकेट में अभी तक 5 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, यह सभी मुकाबले हाई स्कोरिंग मुकाबले थे यहां पर बल्लेबाजी का दबदबा हमें देखने को मिला हालांकि यहां पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजों को काफी कम सपोर्ट मिलता हुआ यहां पर नजर आता है हालांकि इस स्टेडियम की लंबी बाउंड्री के कारण गेंदबाजों को एडवांटेज मिल सकता है ।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ?)

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot मैं टी20 क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए पांच टी-20 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 179 रहा है .

वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 149 रहा है , इस स्टेडियम पर अब तक का हाईएस्ट स्कोर 202 रन 4 विकेट के नुकसान पर है यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था .

वही इस स्टेडियम का सबसे कम स्कोर 86 रन 10 विकेट है यह एक डोमेस्टिक मुकाबला था । इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वही दो बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है ।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ?)

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot मैं टी20 क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो इस पिच के ऊपर गेंदबाजों को काफी कम सपोर्ट मिलता है|

हालांकि यदि तेज गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है तो वह विकेट हासिल कर सकता है इस पिच पर तेज गेंदबाज स्पिनर गेंदबाजों की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं .

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot T20 Toss Factor

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot मैं यदि कोई भी टीम TOSS जीती है तो वह TOSS जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि पहली पारी में यहां पर गेंदबाजी में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|

अब तक खेले गए चार मुकाबलों में यहां पर दो बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है वही दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है ।

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot T20 STATS

Total matches 4
Matches won batting first 2
Matches won bowling first 2
Average 1st Inns scores 179
Average 2nd Inns scores 149
Highest total recorded 202/4 (19.4 Ov) by IND vs AUS
Lowest total recorded 87/10 (16.5 Ov) by RSA vs IND
Highest score chased 202/4 (19.4 Ov) by IND vs AUS
Lowest score defended 196/2 (20 Ov) by NZ vs IND

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Pitch Report in ODI Cricket

राजकोट क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही मुकाबलों में हमें हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं इससे बिल्कुल साफ है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल अनुकूल रहता है और यहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

इस स्टेडियम पर यदि पहली पारी के एवरेज स्कोर की बात करें तो वह 311 में रहता है वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में इस स्टेडियम पर दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 290 रन रहता है ।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ?)

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot मैं यदि एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर ओडीआई क्रिकेट में बल्लेबाजी काफी शानदार देखने को मिलती है|

इस स्टेडियम पर अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए जहां पर पहली पारी एवरेज स्कोर 311 रहा वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 290 रहा ।

इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर 340 रन 6 विकेट के नुकसान पर बने हुए हैं यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था |

वहीं इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 304 रन 10 विकेट के नुकसान पर बने हुए हैं यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था ।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ?)

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot मैं ODI क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो इस पिच के ऊपर गेंदबाजों को काफी कम सपोर्ट मिलता है.

हालांकि यदि तेज गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है तो वह विकेट हासिल कर सकता है इस पिच पर तेज गेंदबाज स्पिनर गेंदबाजों की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं |

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ODI Toss Factor

एकदिवसीय क्रिकेट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट के ऊपर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है,क्योंकि इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए तीन एकदिवसीय मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीनों ही बार जीत हासिल की है ।

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ODI STATS

Total matches 3
Matches won batting first 3
Average 1st Inns scores 311
Average 2nd Inns scores 290
Highest total recorded 340/6 (50 Ov) by IND vs AUS
Lowest total recorded 304/10 (49.1 Ov) by AUS vs IND
Lowest score defended 270/7 (50 Ov) by RSA vs IND

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Pitch Report in TEST Cricket

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot में अगर टेस्ट क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट में पहले शुरू के 2 दिन में बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, यही कारण है कि जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में यहां पर पहुंचती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है|

इसके बाद 2 दिन के बाद इसे पिच से स्पिनर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है, और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते चले जाते हैं ।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ?)

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot के ऊपर यदि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर 2 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें पहली पारी का औसतन स्कोर 593 रन रहा है |

दूसरी पारी का औसतन स्कोर 334 रन रहा है, तीसरी पारी का औसत स्कोर 228 रन रहा है चौथी पारी का औसतन स्कोर 172 रन रहा है ।

जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आती है इस स्टेडियम के ऊपर हाईएस्ट स्कोर 649/9 विकेट के नुकसान पर रहा है|

यह मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था जहां पर भारत की टीम ने 631 रन बनाए थे|

वही स्टेडियम के ऊपर सबसे कम स्कोर 181/10 (48 ओवर) रहा है यह मुकाबला वेस्टइंडीज और भारत के बीच में खेला गया था जहां पर न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई थी|

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot ?)

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot में यदि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर शुरू के 2 दिन में गेंदबाजों को कोई भी मदद नहीं मिलती है लेकिन तीसरे दिन के बाद यहां पर गेंदबाज गेम में आने लगते हैं और उनको वानखेड़े की पिच से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है.

तीसरे दिन इस पिच के ऊपर हमें अधिक दरारे देखने को मिलती है, जिससे स्पिनर गेंदबाज को भी अच्छा सपोर्ट मिलता है।

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot TEST Toss Factor

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि बल्लेबाज पहले और दूसरे दिन रहने वाली पिच का फायदा उठाना चाहते हैं |

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot पर खेले गए 2 टेस्ट मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 1 बार जीती है|

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot TEST STATS

Total matches 2
Matches won batting first 1
Average 1st Inns scores 593
Average 2nd Inns scores 334
Average 3rd Inns scores 228
Average 4th Inns scores 172
Highest total recorded 649/9 (149.5 Ov) by IND vs WI
Lowest total recorded 181/10 (48 Ov) by WI vs IND

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Weather Report

Month Min (°C) Max (°C) Mean (°C)
January 13 28.5 20.7
February 15.5 31.4 23.4
March 19.6 35.9 27.7
April 23.1 39.4 31.3
May 25.7 40.8 33.3
June 26.6 37.6 32.1
July 25.5 32.7 29.1
August 24.6 31.6 28.1
September 23.9 33.4 28.6
October 22.7 35.9 29.3
November 18.8 33.4 26.1
December 14.5 30 22.3
Year 21.2 34.2 27.6

Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, Rajkot )

City Khandheri, Rajkot
Country India
Also or previously Known as Khandheri Cricket Stadium
First T20 Match 10/10/2013
Last T20 Match 17/06/2022
Matches Played 4
Matches Won by Home Side 3 (75.00%)
Matches Won by Touring Side 1 (25.00%)
Matches Won by Neutral Side 0 (0.00%)
Matches Won Batting First 2 (50.00%)
Matches Won Batting Second 2 (50.00%)
Matches Won Winning Toss 3 (75.00%)
Matches Won Losing Toss 1 (25.00%)
Matches Tied 0 (0.00%)
Matches with No Result 0 (0.00%)
Highest Individual Innings 109*
Best Bowling 4/18
Highest Team Innings 202/4 (India)
Lowest Team Innings 87 (South Africa)
Highest Run Chase Achieved 202/4 (Australia)
Average Runs per Wicket 29.95
Average Runs per Over 8.66
Average Score Batting First 180
dream11 टीम