Sad Shayari
sad shayari in hindi for girlfriend & boyfriend with images shayari on sad, sad love shayari, zindagi sad shayari
sad shayari in hindi
अरे दोस्त से बातचीत से स्वागत आपका ekaadhar.com मैं आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Sad Shayari In Hindi देने वाले हैं जिसे पढ़कर आप बहुत ही प्रसन्न रहोगी अगर आपको और भी शायरी मोटिवेशनल बायोग्राफी इंफॉर्मेशन किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो ekaadhar .com का विजिट करते रहे|
sad shayari on love
मुझे लगता तो है कि मैं जिंदा हूं, लेकिन शायद मैं जिंदा नहीं हूं | आपको लगता है कि मैं सांस ले रहा हूं | ए जिंदगी खत्म कर सांसों का आना जाना कब तक मुझे बताते रहोगे कि मैं जिंदा|
मुझे मेरे अपनों ने इतना दर्द दिया है कि मुझे अब किसी दुश्मन की जरूरत नहीं||
ए दोस्त मत हो इतना निराश तू अगर अंधेरा है जिंदगी में तुम्हारी . तो उजाला भी होगा अगर जिंदगी रही तो उनसे मुलाकात तुम्हारी जरूर होगी|
हम जो शेरो शायरी लिख रहे हैं यह तो दिल को बहलाने का रास्ता है जनाब| जो कागज पर दिल की बात लिखने से टूटे रिश्ते नहीं जुड़ा करते|
काश वो लोग जो मुझसे प्यार करते थे वह केवल मुझसे प्यार ही करते लेकिन अक्सर देखा गया है कि मोहब्बत होने के बाद वह लोग बदल जाते हैं|
तुम्हारा अलविदा कहना भी कुछ अलग ही था | अक्सर अलविदा कहने के बाद लोगों को भूला जाता है लेकिन वह तुम्हारा चेहरा आज भी हमें याद है|
अगर तुम्हें कोई दुख हो तो हमें बता दिया करो | अगर तुम्हें नींद आए तो सो जाया करो, यूं हर रोज हमें जगा कर हमें चिंता ना दिया करो|
मैं हर रोज एक मुसाफिर की तरह जीता हूं| बस फर्क इतना है कि पहले में तुम्हें ढूंढा करता था| खुद को खुद में ढूंढा करता हूं
किसी को रोने से फर्क नहीं पड़ता, किसी को किसी के दर्द से कोई भी मतलब नहीं है और जो यह लोग कहते हैं कि तू तो अपना है यह कहने से हर कोई उनका अपना नहीं होता|
हम वह व्यक्ति हैं जो अपने प्यार को जाहिर करने के लिए हर रोज रोया करते हैं- लेकिन हम गलत थे हम भी उनके लिए रो रहे थे जो हमारे प्यार की कदर नहीं करते|
हमारा दिल तो जनाब इस तरह तोड़ा गया की हमें सारी उमर लग गई कि हमने गुनाह क्या किया था |
ए खुदा गिरगिट अपना रंग हमेशा अपनी पहचान के लिए बदलता रहता है| लेकिन उनके रंग क्यों नहीं बदले जो इंसान एक वक्त के बाद बदल जाते हैं |
मेरा दिल भी कितना नासमझ है| कितना नादान है कैसे समझाऊं कि जिस इंसान को तुम खोना नहीं चाहते | वह कभी तुम्हारा होना नहीं चाहता
कभी भी अपने मोहब्बत से उम्मीद मत रखना मैंने ऐसे ऐसे दिन देखे हैं| जो इश्क की उम्मीद में तोड़े गए हैं|
एक पल के लिए मेरी जिंदगी थम गई जब उसने बोला कि मुझे प्यार तो है लेकिन तुमसे नहीं किसी और से|
कि मोहतरमा अगर आपकी इजाजत हो तो आपसे एक सवाल पूछो, जो मोहब्बत तुमने हमसे सीखी थी वह आजकल तुम किससे करते हो|
कि हमने अपनी जिंदगी में हजारों धोखे खाए हैं तुमने एक और दे दिया यह भी सह लेंगे, तुम चली जाओ अपनी डोली में हम तो अपने जनाजे को बरात कह लेंगे|
हमारे गम ही कुछ इतने हैं कि हमने अपने सारे गम किताब में लिख दी फिर हम सो गए और किताब रोती रही|
उन्होंने हमें अलविदा कुछ इस प्रकार कहा ना तो कुछ कहा और ना हमने कुछ सुना लेकिन दिल बैठ जा गया हम कुछ इस प्रकार बर्बाद किए थे हमारे पास कुछ भी नहीं बचा|