RR vs PBKS Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, Pitch Report for IPL 2023, Match 8
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग (RR vs PBKS) टीम की टीम के बीच में आज IPL का आठवां मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमें IPL का अपना पहला मुकाबला खेल चुकी है वही दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है दोनों टीम अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए इस मुकाबले में एक दूसरे की मां को टक्कर देती हुई नजर आएगी|
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग की टीम के बीच में आज IPL का आठवां मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाने वाला है यह मुकाबला भारतीय समाचार शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों टीमों के बीच का लाइव मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) की टीम IPL के इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में ही जीत दर्ज कर इस सीजन का आगाज एक अलग ही अंदाज में कर चुकी है हालांकि एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL 2022 की फाइनल लिस्ट टीम रह चुकी है|
वहीं पंजाब की टीम का प्रदर्शन IPL 2022 में थोड़ा फीका नजर आया था, लेकिन जिस प्रकार की शुरूआत IPL 2023 में दोनों टीमों ने की है इस मुकाबले में भी दोनों टीमें अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए जीत हासिल करना चाहिए
RR vs PBKS (RR vs PBKS) Match Details
match | RR vs PBKS |
Federation | Tata IPL |
date | WAD, 5 APR 2023 |
venue | Barsapara Cricket Stadium, Guwahati |
Time | 07:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT) |
RR vs PBKS Dream11 Prediction : RR vs PBKS Dream11 Prediction, RR vs PBKS Dream11 Team Prediction Today Match, Fantasy Cricket Tips
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) की टीम इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में विरोधी टीमों को बड़े ही आसान तरीके से हराया, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) की टीम के बीच में हमेशा से में कांटे की टक्कर देखने को मिली है|
एक तरफ पंजाब किंग्स की टीम 15 साल से IPL के टाइटल का इंतजार कर रही है, वही राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL के पहले सीजन में ही टाइटल जरूर जीत चुकी है, लेकिन उसके बाद उन्हें इंतजार ही करना पड़ रहा है|
Rajasthan Royals (RR) today match preview
राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए IPL 2022 काफी यादगार रहा टीम ने अपने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर क्वालीफाई किया वही सेमीफाइनल मुकाबले में लखनऊ की टीम को हराकर टीम फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम से हार का सामना करना पड़ा|
IPL 2023 के शुरुआती मुकाबलों से ही टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, टीम के बल्लेबाज जोस बटलर, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, सिमरन हिटमायर पहले मुकाबले में ही काफी पावर में नजर आए हैं, वही राजस्थान के गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बौल्ट भी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले में भी राजस्थान के रजवाड़ों का सामना पंजाब के किंग से होने वाला है, हालांकि इस मुकाबले में रजवाड़ों का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है |
राजस्थान का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ खेला गया जहां पर राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों का बड़ा लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सामने रख दिया हालांकि यह लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए काफी बड़ा साबित हुआ|
इस दौरान राजस्थान के जोश बटलर यशस्वी जयसवाल संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली जो आपने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी बिल्कुल सी की नजर आई राजस्थान के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ,यूज़वेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 131 पर ही रोक दिया, और यह मुकाबला राजस्थान 72 रन से जीत गई |
Punjab Kings (PBKS) today match preview
पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में हल्का नजर आया था हालांकि इस सीजन की शुरूआत में भी टीम को काफी शुरुआती झटके लग चुके हैं लेकिन टीम के कप्तान शिखर धवन ने टीम को नई उम्मीद देते हुए अपने पहले मुकाबले में ही टीम को जीत हासिल करवाई है |
इस दौरान पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी शानदार रही IPL 2022 में टीम ने 14 में से सात मुकाबले की तक वाली पाई से बाहर हो गई थी | इस बार पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन है वहीं टीम की कप्तानी और बल्लेबाजी डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है |
वहीं पंजाब की गेंदबाजी में हमें अर्शदीप सिंह सैम करन, राहुल चहर जैसे अनुभवी गेंदबाज देखने को मिलते हैं वहीं बल्लेबाजी में शिखर धवन,B Rajapaksa, सैम करन,Jitesh Sharma (wk) जैसे बल्लेबाज देखने को मिलते हैं|
Rajasthan Royals vs Punjab Kings Playing 11
PBKS Playing 11
1. Shikhar Dhawan(c)
2. Prabsimran Singh
3. Bhanuka Rajapaksa
4. Jitesh Sharma (wk)
5. Sikandar Raza
6. Shahrukh Khan
7. Sam Curran
8. Harpreet Brar
9. Arshdeep Singh
10. Kagiso Rabada
11. Rahul Chahar
RR Playing 11
1. Yashasvi Jaiswal
2. Jos Buttler
3. Sanju Samson (c/wk)
4. Devdutt Padikkal
5. Shimron Hetmyer
6. Riyan Parag
7. Jason Holder
8. Ravichandran Ashwin
9. Trent Boult
10. Yuzvendra Chahal
11. KM Asif
RR vs PBKS Head to Head
Played | Won by PBKS | Won by RR | Tie | No Result |
24 | 10 | 14 | 0 | 0 |
RR vs PBKS Captain and Vice-Captain Choices
- Shikhar Dhawan
- Sam Curran
- Sikandar Raza
- Jos Buttler
- Sanju Samson
RR vs PBKS Small League Must Picks:
RR – Yuzvendra Chahal ,Sanju Samson
PBKS – Arshdeep Singh,Sikandar Raz:
RR – Devdutt Padikkal, Riyan Parag
PBKS – Harpreet Brar , Shahrukh Khan
Rajasthan Royals (RR) Key Players
- Yashasvi Jaiswal
- Trent Boult
- Jos Buttler
- Sanju Samson
- Yuzvendra Chahal
Punjab Kings (PBKS) Key Players
- Rahul Chahar
- Shikhar Dhawan
- Sam Curran
- Bhanuka Rajapaksa
- Sikandar Raza
- Arshdeep Singh
RR vs PBKS Dream11 Prediction Today’s Match Team 1, IPL 2023
- Wicketkeepers : Jos Buttler, Sanju Samson (c), Bhanuka Rajapaksa
- Batters : Shikhar Dhawan (vc), Yashasvi Jaiswal
- All-rounders : Sikandar Raza, Sam Curran
- Bowlers : Yuzvendra Chahal, Trent Boult, Rahul Chahar, Arshdeep Singh
RR vs PBKS Dream11 Prediction Today’s Match Team 2, IPL 2023
- Wicketkeepers : Jos Buttler (c), Sanju Samson, Bhanuka Rajapaksa, Prabhsimran Singh
- Batters : Shikhar Dhawan, Shimron Hetmyer
- All-rounders : Jason Holder, Sam Curran (vc)
- Bowlers : Trent Boult, Rahul Chahar, Arshdeep Singh
RR vs PBKS Pitch Report In Hindi | Barsapara Cricket Stadium, Guwahati
Barsapara Cricket Stadium, Guwahati में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at Guwahati Cricket Stadium ?)
Barsapara Cricket Stadium, Guwahati पर टी20 क्रिकेट मैं यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक मात्र 6 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 150 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज इसको 140 चल रहा है|
इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 237/3 (20 Ov) रहा है, इससे साफ जाहिर होता है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है, जहां पर अक्सर बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
Barsapara Cricket Stadium, Guwahati में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at Guwahati Cricket Stadium ?)
Barsapara Cricket Stadium, Guwahati पर टी20 क्रिकेट मैं यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर मध्यम तेज गति के गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है वहीं दूसरी पारी में यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को भी हल्की मदद मिलती नजर आती है|